ट्रेंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न्स (Trend reversal Candlestick Patterns) कौन-कौन से हैं?
कैंडलस्टिक पैटर्न्स महत्वपूर्ण टेक्निकल टूल्स हैं। जिनका उपयोग ट्रेडर्स के द्वारा स्टॉक्स के ट्रेंड्स की पहचान करने के लिए व्यापक रूप से किया जाता है। ये बार चार्ट का ही दूसरा रूप हैं लेकिन ये प्राइस मूवमेंट के बारे में ज्यादा खुलासे करते हैं।
कैंडलस्टिक्स, सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न में स्टॉक के ओपनिंग प्राइस, क्लोजिंग प्राइस, हाई प्राइस और लो प्राइस का खुलासा कर देते हैं। इसी वजह से स्टॉक्स के प्राइस मूवमेंट को समझने के लिए अलग-अलग चार्ट्स को देखने की जरूरत नहीं पड़ती है।
इसके अलावा कैंडलस्टिक पैटर्न्स ट्रेंडलाइन पर होने वाले संभावित ट्रेंड रिवर्सल को पहचानने मदद करते हैं। कई Trend reversal Candlestick patterns हैं लेकिन सभी की अलग-अलग विशेषताएं हैं। इस आर्टिकल में मैं सबसे शक्तिशाली और समझने में आसान ट्रेंड रिवर्सल पैटर्न्स के बारे में बातें करूंगी। चलिए विस्तार से जानते हैं- ट्रेंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न्स (Trend reversal Candlestick Patterns) कौन-कौन से हैं? Trend reversal Candlestick Patterns in Hindi.
यदि आप ट्रेडिंग चार्ट पैटर्न्स के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको जगन्नाथ पटैत द्वारा लिखित बुक गाइड टु ट्रेडिंग चार्ट पैटर्न्स अवश्य पढ़नी चाहिए। आजकल ऑडियोबुक सुनने का काफी चलन है अगर आप भी ऑडियोबुक सुनना पसंद करते हैं तो आप को 30 दिन में शेयर मार्केट में सफल निवेशक बनें ऑडियोबुक को जरूर सुनना चाहिए।
Trend Reversal Candlestick Patterns क्या हैं?
ट्रेंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न्स एक या इससे अधिक कैंडल्स से बनने वाली संरचनाएँ हैं, जो स्टॉक्स प्राइस की दिशा में होने वाले रिवर्सल (बदलाव) का संकेत देती हैं। स्टॉक्स के प्राइस में बदलाव बुलिश या बेयरिश में से कोई सा भी हो सकता है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि स्टॉक्स का प्राइस डाउनट्रेंड में है या अपट्रेंड में।
यदि स्टॉक वर्तमान समय में अपट्रेंड में है तो रिवर्सल आने पर ट्रेंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न डाउनट्रेंड के संकेत देगा। इसके विपरीत यदि स्टॉक वर्तमान समय में डाउनट्रेड में है तो रिवर्सल आने पर ट्रेंड रिवर्सल कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न्स अपट्रेंड के संकेत देगा।
कैंडलस्टिक पैटर्न चार्ट पर दिखायी देने वाले पैटर्न्स हैं। जिन्हें देखकर ट्रेडर्स यह समझ सकते हैं कि मार्केट सेंटीमेंट किधर शिफ्ट हो रहा है। इसलिए बहुत से ट्रेडर्स कैंडलस्टिक चार्ट को दूसरे टेक्निकल टूल्स की तुलना में अधिक महत्व देते हैं। यदि कैंडलस्टिक चार्ट पर ट्रेंड रिवर्सल दिख रहा हो फिर भी कन्फर्मेशन के लिए आपको दूसरे टेक्निकल टूल्स का उपयोग अवश्य करना चाहिए।
पश्चिमी देशों में Steve Nison ने कैंडलस्टिक रिवर्सल पैटर्न्स को प्रसिद्ध किया था। उन्होंने सात कैंडलस्टिक रिवर्सल पैटर्न्स के बारे में लिखा था जो दूसरे पैटर्न्स की तुलना में अधिक प्रभावशाली हैं। उन्होंने अपनी पुस्तक जापानी कैंडलस्टिक चार्टिंग तकनीक में कुछ विशेष रिवर्सल पैटर्न्स का उल्लेख किया था।
मुख्य Trend reversal Candlestick Patterns निम्नलिखित हैं-
Morning & Evening, Star Pattern
मॉर्निंग एंड इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न तीन कैंडल्स से मिलकर बनता है। इसे आप ऊपर दिए गए चित्र में देख सकते हैं। यह पैटर्न अपट्रेंड और डाउनट्रेंड दोनों में बनता है। इवनिंग स्टार एक बेयरिश पैटर्न है और मॉर्निंग स्टार एक बुलिश पैटर्न है।
मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न है, जो तीन कैंडल्स से मिलकर बनता है। यह डाउनट्रेंड के बॉटम (अंत) में बनता है। इसमें पहली कैंडल लाल/काले रंग की होती है। दूसरी कैंडल बहुत छोटी डोजी या स्पिनिंग टॉप कैंडल होती है। जो लाल या हरे किसी भी रंग की हो सकती है।
पहली लाल कैंडल और दूसरी छोटी कैंडल के बीच में कोई ओवरलैप नहीं होता जिससे पता चलता है। कि बिकवाली का दबाव कम हो रहा है। यह बुलिश रिवर्सल का संकेत होता है। यदि इस समय हाई ट्रेडिंग वॉल्यूम होता है तो इसे बुलिश रिवर्सल पैटर्न का कन्फर्मेशन ही समझना चाहिए।
इवनिंग स्टार पैटर्न एक बेयरिश रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है, इसमें पहली कैंडल हरे/सफेद रंग की बुलिश कैंडल होती है। इस पैटर्न में दूसरी कैंडल डोजी होती है जोकि Gap up ओपन होती है। तीसरी कैंडल लाल/काले रंग की बेयरिश कैंडल होती है। जो पहली कैंडल के मिड पॉइंट से नीचे बंद होती है।
तीसरी कैंडल ट्रेंड रिवर्सल का संकेत देती है, अन्य Trend reversal Candlestick Patterns की तरह। आप अन्य टेक्निकल टूल्स आरएसआई, एटीआर आदि का उपयोग करके ट्रेंड रिवर्सल की पुष्टि कर सकते हैं।
Doji (डोजी)
डोजी फॉर्मेशन एक यूनिक संरचना है क्योंकि इसमें रीयल बॉडी नहीं होती लेकिन शेडो होती है। यह ट्रेंड रिवर्सल कैंडल होती हैं। डोजी कैंडलस्टिक कई प्रकार की होती हैं जैसे-
- Long-legged Doji
- Gravestone Doji
- Doji Star
- Dragonfly Doji etc.
जब मार्केट में ट्रेंड रिवर्सल आता है तो उससे पहले ट्रेडर्स कंफ्यूज रहते हैं कि स्टॉक्स को लॉन्ग करें या शार्ट। इस अनिर्णय की स्थिति में डोजी कैंडल बनती है। डोजी स्टार, ड्रैगनफ्लाई डोजी और ग्रावेस्टन डोजी ट्रेंड रिवर्सल का संकेत देती हैं।
इसके अनुसार ट्रेडिंग के निर्णय लेने से पहले आपको कन्फर्मेशन के लिए टेक्निकल टूल्स जैसे आरएसआई, एटीआर, एमएसीडी आदि का यूज भी अवश्य करना चाहिए। डोजी फॉर्मेशन में अक्सर कोई रियल बॉडी नहीं होती यानि की ओपनिंग और क्लोजिंग प्राइस एक समान होते हैं।
इसका मतलब मार्केट में खरीदार और बेचने वाले ट्रेडर्स के बीच कांटे का मुकाबला है। कोई भी मार्केट ट्रेंड को बदलने की स्थिति में नहीं होता है। ड्रैगनफ्लाई डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसका उपयोग ट्रेडर्स स्टॉक्स के शक्तिशाली trend reversal candlestick pattern के संकेत के लिए करते हैं। यह स्टॉक्स के पुराने प्राइस एक्शन के आधार पर होता है। रिवर्सल अपसाइड या डाउनसाइड किधर भी हो सकता है।
Engulfing Pattern (एंगुलफिंग पैटर्न)
एंगुलफिंग पैटर्न दो कैंडल से बनने वाला पैटर्न है, जो trend reversal के सिग्नल देता है। एंगुलफिंग पैटर्न दो प्रकार के होते हैं-
- Bullish Engulfing Pattern
- Bearish Engulfing Pattern
इसका मतलब होता है कि बेयरिश ट्रेंड स्टार्ट होने से पहले बुल्स (तेजड़िये) पूरा जोर आजमाकर थक चुके हैं। अतः अब trend reversal होने वाला है। बेयरिश एंगुलफिंग पैटर्न चार्ट पर हमेशा लम्बे अपट्रेंड के बाद बनता है।
बुलिश एंगुलफिंग पैटर्न बेयरिश पैटर्न का बिल्कुल विपरीत पैटर्न होता है। यह डाउनट्रेंड के आखिरी भाग में दिखाई देता है। इसमें पहली कैंडल छोटी लाल/काले रंग की बनती है जो डाउनट्रेंड में होती है। दूसरी कैंडल हरे/सफेद रंग की लम्बी और तेजी की कैंडल होती है। जो पहली कैंडल के नीचे या गैप डाउन ओपन होनी चाहिए।
यह कैंडल पहली कैंडल के हाई प्राइस या उससे भी ऊपर क्लोज होती है। इसका मतलब बेयर्स (मंदड़िये) अब जोर आजमाकर थक चुके हैं और अब अपट्रेंड स्टार्ट होने वाला है। फिर भी आपको मार्केट में पोजीशन बनाने से पहले टेक्निकल इंडिकेटर को लगाकर ट्रेंड रिवर्सल का कन्फर्मेशन जरूर कर लेना चाहिए।
Abandoned Baby Candlestick Pattern (अबन्डोनेड बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न)
यह पैटर्न तीन कैंडल्स से बनने वाला निर्णायक ट्रेंड रिवर्सल पैटर्न है, यह bullish और bearish दोनों तरह का होता है। यह एक दुर्लभ फॉर्मेशन है, अगर यह पैटर्न बनता है तो यह ट्रेंड रिवर्सल का बहुत स्ट्रांग सिग्नल माना जाता है। जिसके अनुसार ट्रेडर्स मार्केट में अपनी ट्रेडिंग पोजीशन बनाते हैं। Lot Size
अबन्डोनेड बेबी Trend reversal Candlestick Patterns अपट्रेंड और डाउनट्रेन दोनों में बन सकता है। अबन्डोनेड बेबी एक डोजी स्टार कैंडल होता है जो दो कैंडल्स के बीच में दिखाई देता है।
बुलिश अबन्डोनेड बेबी रिवर्सल पैटर्न डाउनट्रेंड के समय बनता है, इसमें डाउनट्रेंड को फॉलो करती हुई तीन कैंडल्स बनती हैं। पहली कैंडल स्ट्रांग बेयरिश लाल कैंडल होती है। उसके बाद पहली कैंडल के नीचे दूसरी कैंडल गैपडाउन डोजी बनती है।
यह बायर और सेलर के असंजस (confusion) को दर्शाती है। तीसरी कैंडल गैपअप बुलिश हरे रंग की कैंडल होती है जो डाउनट्रेंड के अंत का संकेत देती है। इसे बहुत शक्तिशाली ट्रेंड रिवर्सल सिग्नल माना जाता है। इसके बाद स्टॉक्स के प्राइस में बढ़ोतरी की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है। क्रिप्टोकरेंसी
बेयरिश अबन्डोनेड बेबी रिवर्सल पैटर्न अपट्रेंड के दौरान बनता है, इसमें भी अपट्रेंड को फॉलो करती हुई तीन कैंडल्स बनती हैं। इस पैटर्न की पहली कैंडल हरे रंग की बुलिश कैंडल बनती है, दूसरी कैंडल गैपअप डोजी कैंडल बनती है। जो ट्रेडर्स के असमंजस को दर्शाती है यानि कि बियर्स और बुल्स में काटे का मुकाबला है। ट्रेडर्स स्टॉक प्राइस में निर्णायक बढ़त या गिरावट करने में सक्षम नहीं हो पा रहे है।
बेयरिश अबन्डोनेड पैटर्न में तीसरी कैंडल गैपडाउन लाल रंग की बेयरिश कैंडल बनती है। जो शक्तिशाली trend reversal का संकेत होता है। इसके बनने के बाद स्टॉक्स के प्राइस गिरने की आशंका बढ़ जाती है। इस समय ट्रेडर्स से शार्ट सेलिंग की उम्मीद की जाती है।
Harami Candlestick Patterns
हारामी कैंडलस्टिक पैटर्न्स भी दो प्रकार के होते हैं।
- बुलिश हारामी कैंडलस्टिक पैटर्न
- बेयरिश हारामी कैंडलस्टिक पैटर्न
जो पहली कैंडल के ओपन और क्लोजिंग प्राइस के अंदर यानि रियल बॉडी के अंदर ही समाहित हो जाती है। इसके बाद ट्रेंड रिवर्सल के चांस काफी बढ़ जाते हैं लेकिन इस पैटर्न को बहुत मजबूत reversal pattern नहीं माना जाता है इसलिए कन्फर्मेशन के लिए आपको RSI, MACD या ATR आदि इंडीकेटर्स का उपयोग अवश्य करना चाहिए।
बेयरिश हारामी कैंडलस्टिक पैटर्न लम्बे अपट्रेंड के अंत में बनता है, यह भी दो कैंडल्स से बनने वाला पैटर्न है। इसमें पहली कैंडल हरे रंग की बड़ी बुलिश कैंडल होती है। दूसरी कैंडल लाल रंग की लेकिन छोटी कैंडल बनती है। जो पहली बुलिश कैंडल की रियल बॉडी के अंदर समाहित हो जाती है।
यानि दूसरी कैंडल का हाई पहली कैंडल के हाई प्राइस तथा लो प्राइस से कम होता है। इस पैटर्न के बनने के बाद trend reversal के चांस बहुत बढ़ जाते हैं लेकिन हारामी कैंडलस्टिक पैटर्न को बहुत ज्यादा स्ट्रांग ट्रेंड रिवर्सल पैटर्न नहीं माना जाता है।
इसलिए आपको कन्फर्मेशन के लिए ATR,MACD या RSI इंडीकेटर्स का उपयोग अवश्य करना चाहिए। यदि आप हारामी पैटर्न को सही समय पर पकड़ लेते है तो इसके सफल होने के चांस भू ज्यादा बढ़ जाते हैं।
Hammer Candlestick Pattern
हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न एक शक्तिशाली बुलिश Trend reversal candlestick pattern है। जो डाउनट्रेंड के समय बनता है, इस पैटर्न के बनने के बाद मार्केट के और नीचे जाने की आशंका बहुत कम हो जाती है। इसके बाद अपट्रेंड शुरू होने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।
इस पैटर्न में सामान्यतः रियल बॉडी छोटी और लोअर शेडो लम्बी होती है। इसका अर्थ होता है कि शेयर का प्राइस नीचे की तरफ जा रहा है। लेकिन खरीदारों की ताकत शेयर के प्राइस को ऊपर की तरफ धकेल रही है। जिसके परिणाम स्वरूप छोटी बुलिश कैंडल बनती है जिसकी लोअर शेडो लम्बी होती है।
ट्रेंड रिवर्सल की कन्फर्मेशन के लिए हैमर कैंडल के बाद बनने वाली कैंडल को देखना चाहिए। यदि यह कैंडल बुलिश कैंडल है तो इसे trend reversal का कन्फर्मेशन समझना चाहिए। वीवैप इंडिकेटर
Inverted Hammer
इनवर्टेड हैमर का हैमर पैटर्न का बिल्कुल विपरीत पैटर्न होता है जो कि अपट्रेंड के दौरान बनने वाला ट्रेंड रिवर्सल पैटर्न है। इनवर्टेड हैमर पैटर्न की कैंडल का रंग कोई मायने नहीं रखता है। लेकिन इसकी रियल बॉडी छोटी और अपर शैडो लम्बी होती है। लोअर शैडो छोटी या बिल्कुल नहीं होती है।
यह पैटर्न तब बनता है जब सेलर स्टॉक्स के प्राइस को नीचे खींचने की कोशिश करते हैं। लेकिन प्राइस नीचे जाकर सेशन के एंड तक वापस ऊपर आ जाता है इसलिए प्राइस ओपन प्राइस के आसपास क्लोज होता है। अतः रियल बॉडी बहुत छोटी बनती है या बिल्कुल ही नहीं बनती है। इसका कन्फर्मेशन तब समझना चाहिए जब अगले दिन शेयर का ओपन प्राइस इनवर्टेड हैमर बॉडी के ऊपर बंद हो। पिवोट पॉइंट
निष्कर्ष
कैंडलस्टिक पैटर्न्स उन ट्रेडर्स के लिए उपयोगी है जो यह जानना चाहते हैं कि market trend revers कब हो रहा है। एक ही कैंडल से ट्रेडर्स को मार्केट/स्टॉक्स के ओपनिंग प्राइस, क्लोजिंग प्राइस, लो और हाई प्राइस का पता चल जाता है।
जिससे ट्रेडर्स को कन्फर्मेशन के लिए अलग -अलग चार्ट्स को देखने की जरूरत नहीं पड़ती। रिवर्सल पैटर्न्स ट्रेडर्स को संभावित trend reversal के बारे में पहले ही सतर्क कर देते हैं। ट्रेडिंग सेटअप
जिससे ट्रेडर्स नए मार्केट ट्रेंड के अनुसार पोजीशन बना सकते हैं और पहले बनी हुई पोजिशंस को एडजस्ट भी कर सकते हैं। ट्रेडर्स अन्य टेक्निकल टूल्स जैसे RSI, MACD, ATR आदि के साथ कन्फर्मेशन के लिए कैंडलस्टिक पैटर्न जा उपयोग भी कर सकते हैं।
Double Top and Double Bottom Patterns
डबल टॉप एंड डबल बॉटम सबसे ज्यादा शक्तिशाली trend reversal candlestick patterns हैं।
डबल टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न
अंग्रेजी के अक्षर M के आकार का होता है एयर यह बेयरिश ट्रेंड रिवर्सल पैटर्न है। इसे ट्विजर टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न भी कहा जाता जाता है। यह अपट्रेंड के दौरान बनता है चार्ट के टॉप पर बनता है। इसकी पहली कैंडल बुलिश यानि हरे रंग की होती है जबकि दूसरी कैंडल लाल रंग की बेयरिश कैंडल होती है।
इस पैटर्न के बनने के बाद मार्केट में मंदी (डाउनट्रेंड) की आशंका बहुत बढ़ जाती है। इस पैटर्न की पहली कैंडल लॉन्ग बुलिश, स्मॉल बुलिश या कोई भी सिंगल कैंडलबुलिश हो सकती है। डबल टॉप पैटर्न की दूसरी कैंडल लॉन्ग बेयरिश, स्मॉल बेयरिश या कोई भी सिंगल बेयरिश कैंडल हो सकती है।
दूसरी कैंडल, पहली कैंडल के क्लोजिंग प्राइस के बराबर या उससे ऊपर कहीं भी खुल सकती है। दूसरी कैंडल भी पहली कैंडल के बराबर का या उससे थोड़ा कम का हाई बनाती है। जैसे कि पहली कैंडल ने 100 रूपये का हाई प्राइस बनाया तो दूसरी कैंडल भी 99 - 100 रूपये के बीच के प्राइस का हाई बनाएगी।
दूसरी कैंडल, पहली कैंडल लो प्राइस पर या उसके आसपास कहीं भी क्लोज हो सकती है। लेकिन इसमें ध्यान रखने वाली बात यह है कि दूसरी कैंडल बेयरिश (लाल) ही होनी चाहिए और पहली कैंडल हरे रंग की बुलिश कैंडल होनी चाहिए। तभी इसे डबल टॉप कैंडलस्टिक रिवर्सल पैटर्न माना जायेगा।
इस पैटर्न में ट्रेडिंग वॉल्यूम का बड़ा महत्व होता है, पहली कैंडल में समय जितना वॉल्यूम होता है। दूसरी कैंडल में उससे ज्यादा वॉल्यूम होना चाहिए। यानि कि ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ते क्रम में होना चाहिए। कभी-कभी कम वॉल्यूम के बावजूद भी यह पैटर्न अच्छा परिणाम दे देता है। बुल और बेयर
डबल बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न
यह पैटर्न अंग्रेजी के अक्षर W के आकार का Bullish Reversal Pattern है। जोकि लॉन्ग-टर्म डाउनट्रेंड के दौरान चार्ट के बॉटम बनता है। यह पैटर्न तब बनता है जब सेलर प्राइस को नीचे की तरफ पुश कर रहे होते हैं। लेकिन सेलर प्राइस को सेशन के एंड में प्राइस को नीचे नहीं रख पाते हैं। इस पैटर्न के बनने के बाद मार्केट/स्टॉक के प्राइस में गिरावट की (डाउनट्रेंड)की आशंका खत्म हो जाती है।
जिसकी वजह से अगली कैंडल बुलिश कैंडल बनती है, यह पैटर्न दो कैंडल्स से मिलकर बना बना है। इस पैटर्न में पहली कैंडल लॉन्ग बेयरिश, स्मॉल बेयरिश या कोई भी बेयरिश लाल रंग की कैंडल हो सकती है। जबकि दूसरी कैंडल लॉन्ग बुलिश, स्मॉल बुलिश या कोई भी बुलिश हरे रंग की कैंडल हो सकती है।
दूसरी कैंडल, पहली कैंडल के क्लोजिंग प्राइस या उससे भी नीचे खुल सकती है। यानि कि Gap Down ओपन हो सकती है और पहली कैंडल से कम या उसके बराबर का लो प्राइस बनाती है। जैसे कि पहली कैंडल 100 रूपये का लो बनाती है तो दूसरी कैंडल 99 - 100 रूपये एक ला लो बना सकती है।
इससे ज्यादा नीचे का लो प्राइस नहीं होना चाहिए अन्यथा इसे डबल बॉटम पैटर्न नहीं माना जायेगा। दूसरी कैंडल खिन भी क्लीज हो सकती है पहले कैंडल के हाई प्राइस पर या उससे भी ऊपर किन्तु कैंडल बुलिश ही होनी चाहिए। आपको यह ध्यान रखना है कि डबल बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न में पहली कैंडल बेयरिश तथा दूसरी कैंडल बुलिश कैंडल ही होनी चाहिए। तभी यह पैटर्न डबल बॉटम पैटर्न माना जायेगा।
उम्मीद है, आपको यह ट्रेंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न्स (Trend reversal Candlestick Patterns) कौन-कौन से हैं? आर्टिकल अवश्य पसंद आया होगा। अगर आपको यह Trend reversal Candlestick Patterns in Hindi. आर्टिकल पसंद आये तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
आप किस टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं कमेंट बॉक्स में लिखें। ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस साइट को जरूर सब्स्क्राइब करें। आप मुझे फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं