How do you trade bullish engulfing patterns in Hindi
बुलिश इंगुलफिंग का नाम दो शब्दों से मिलकर बना है, पहला Bullish जिसका अर्थ है तेजी तथा दूसरा शब्द है Engulfing, जिसका अर्थ है निगलना जाना या किसी वस्तु को पूरी तरह ढक लेना। बुलिश एंगल्फिंग एक candlestick pattern है, जिसका नाम जापान के लोगों ने सूर्य ग्रहण के ऊपर रखा है।
जिस प्रकार सूर्य ग्रहण के समय धरती को अँधेरा ढक लेता है। उसी प्रकार इस पैटर्न में एक कैंडल दूसरी कैंडल को ढक लेती है। आइये विस्तार से जानते हैं- आप बुलिश एंगुलफिंग कैंडलस्टिक पैटर्न के अनुसार ट्रेड कैसे लें? How do you trade bullish engulfing patterns in Hindi.
यदि आप शेयर मार्केट के टेक्निकल एनालिसिस में एक्सपर्ट बनना चाहते हैं तो आपको जगन्नाथ पटैत द्वारा लिखित बुक गाइड टू चार्ट पैटर्न्स जरूर पढ़नी चाहिए।
Bullish engulfing pattern एक डबल कैंडलस्टिक पैटर्न है यानी कि यह दो कैंडलस्टिक से मिलकर बना है। यह तेजी को प्रदर्शित करने वाला पैटर्न है, इसका मतलब यह है कि अब शेयर में मंदी का समय समाप्त हो गया हैऔर आगे तेजी की शुरुआत होने वाली है।
इस पैटर्न में पहली कैंडल छोटी तथा लाल या काले रंग की मंदी की (bearish ) कैंडल होती है तथा दूसरी लम्बी, तेजी की कैंडल (Long bullish candle) होती है। जो कि हरे या सफेद रंग की होती है । कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न
Bullish engulfing candlestick pattern
इसमें दूसरी कैंडल, पहली कैंडल के नीचे यानी gap down open होनी चाहिए या ओपन प्राइस पहली कैंडल के low के नीचे होना चाहिए। इसका क्लोजिंग प्राइस, पहली कैंडल के हाई के बराबर या उससे ऊपर होना बहुत जरूरी है। बुलिश एंगल्फिग पैटर्न चार्ट में हमेशा लम्बी गिरावट के बाद बनता है। यानी कि चार्ट के बॉटम पर बनता है।
इस पैटर्न के बनने के बाद मंदी की आशंका ख़त्म हो जाती है। Bullish engulfing pattern में सबसे जरूरी बात यह है कि पहली कैंडल, दूसरी कैंडल की रियल बॉडी के अंदर ही होनी चाहिए। यानी कि दूसरी कैंडल की रियल बॉडी के द्वारा पहली कैंडल को पूर्णरूप से ढक लेना चाहिए। जैसा कि सूर्य ग्रहण के समय होता है ।
दूसरी बुलिश कैंडल को हम तेजी का ग्रहण भी कह सकते हैं क्योंकि इसके बनने के बाद स्टॉक में तेजी होती है। इसमें Trading volume का भी बहुत अधिक महत्व है क्योंकि पहली स्माल बीयरिश कैंडल से ज्यादा दूसरी बुलिश कैंडल में वॉल्यूम अधिक होना चाहिए। यानी दोनों कैंडल्स में बढ़ते क्रम में वॉल्यूम होना चाहिए।
जिस दिन Bullish engulfing pattern चार्ट पर बनता है। उसके अगले दिन बाजार या शेयर का प्राइस gap up ओपन होना चाहिए। जिस दिन ऐसा हो उसे कन्फर्मेशन समझना चाहिए। इस पैटर्न में पहली कैंडल डोजी हो सकती है तथा दूसरी कैंडल बुलिश मारबाज़ू भी हो सकती है।
बुलिश एंगुलफिंग कैंडलस्टिक पैटर्न के बनने के बाद बायर्स की पकड़ स्टॉक्स पर बन जाती है। यह पैटर्न Intarday chart, Daily chart, weekly chart तथा मंथली चार्ट पर बहुत अच्छी तरह से काम करता है। अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग करते हैं तो आप इसे चार्ट पर पाँच मिनट के टाइम फ्रेम में देखकर काम में लें। तो आप इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
बुलिश एंगुलफिंग कैंडलस्टिक पैटर्न के बनने के बाद बायर्स की पकड़ स्टॉक्स पर बन जाती है। यह पैटर्न Intarday chart, Daily chart, weekly chart तथा मंथली चार्ट पर बहुत अच्छी तरह से काम करता है। अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग करते हैं तो आप इसे चार्ट पर पाँच मिनट के टाइम फ्रेम में देखकर काम में लें। तो आप इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
यदि आप positionl trading करते हैं तो आप इसे daily chart daily chart में देखकर काम में ले तो आप इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा कि Bullish engulfing candlestick पैटर्न कैसे बनता है तथा कैसे काम करता है ?
Bullish engulfing pattern से ट्रेड कैसे करें?
जब आपको चार्ट पर एक दिन पहले बना हुआ बुलिश एंगल्फिंग पैटर्न दिखायी दे तथा वर्तमान के दिन आपको Gap Up की कैंडल दिखाई दे। यानी शेयर अच्छी तेजी के साथ खुले तो आपको शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। आप ऐसा तभी कर सकते हैं, जब तक की प्राइस बुलिश एंगल्फिंग पैटर्न की दूसरी कैंडल के हाई के ऊपर नहीं चला जाता।
तब तक आपको बाजार में खरीदारी नहीं करना है। जब प्राइस bullish engulfing pattern की दूसरी कैंडल के हाई के ऊपर चला जाय, तब आपको शेयर खरीदना है तथा बुलिश एंगल्फिंग पैटर्न की दूसरी कैंडल के नीचे stop loss लगाना है।
ध्यान देने योग्य बातें
Bullish engulfing pattern में दूसरी कैंडल की रियल बॉडी के द्वारा, पहली कैंडल को पूरी तरह ढ़क लेना चाहिए तथा दूसरी कैंडल Gap Down Open होना चाहिए। पहली कैंडल Doji तथा दूसरी कैंडल bullish Marubozu candlestick भी हो सकती है। यह पैटर्न ज्यादातर लम्बी गिरावट के बाद बनता है। प्रॉफिट बुकिंग के लिए आपको कोई ऐसा सिग्नल देखना है। जिससे ट्रेंड रिवर्सल के संकेत मिलें, तब आपको तुरंत प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए।
दोस्तों, इस पोस्ट में आपने Bullish engulfing pattern के बारे में विस्तार से सीखा। उम्मीद है, आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। मेरी यही कोशिश रहती जो भी लिखूँ ज्ञानवर्धक लिखूँ। ऐसी ही ही इन्फॉर्मेशनल पोस्ट पढ़ने लिए इस साइट को सब्सक्राइब जरूर सब्स्क्राइब करें।
इस पोस्ट से सम्बन्धित को सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं यदि यह पोस्ट आपको पसंद आये तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों भी जरूर शेयर करें। आप मुझे फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं