Candlestick pattern - Hammer Hanging man, Inverted hammer and Shooting star का use Stock trading कैसे करें
कैंडलस्टिक पैटर्न एक टेक्नीकल टूल है, जो स्टॉक्स के कई टाइम फ्रेम के प्राइस डेटा को एक ही कैंडल में पैक कर देता है। इनका अविष्कार जापान में हुआ था। इन जापानी कैंडलस्टिक पैटर्न कई प्रकार के होते हैं। सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न के मारूबाज़ू, डोजी और स्पिनिंग टॉप पैटर्न के बारे में भी मैं आर्टिकल लिख चुकी है।
यह आर्टिकल सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न के अंतर्गत आने वाले Hammer & Hanging Man, Inverted Hammer और Shooting Star के बारे में है। आइए विस्तार से जानते हैं- हैमर, हैंगिंग मैन, इनवर्टेड हैमर और शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न से ट्रेड कैसे करें?
![]() |
यदि आप टेक्निकल चार्ट पैटर्न में एक्सपर्ट बनना चाहते हैं तो आपको चार्ट पैटर्न्स बुक एक बार जरूर पढ़ना चाहिए। Hammer Candlestick Patternहैमर एक शक्तिशाली रिवर्सल पैटर्न है। हैमर ग्रीन या सफेद रंग का होता है। इसमें लॉन्ग लोअर शैडो होती है अपर शैडो या बहुत छोटी होती है या होती ही नहीं है। हैमर एक बुलिश रिवर्सल पैटर्न होता है, जो कि ज्यादातर डाउन ट्रेंड के दौरान आता है। इसके बाद मार्केट की और नीचे जाने की ज्यादा आशंका नहीं रहती है। इससे यह सन्देश मिलता है कि बॉटम आस-पास ही है। शेयर की दोबारा से कीमत ऊपर की तरफ बढ़ सकती है। ? लॉन्ग लोअर शैडो यह इंडिकेट करती है कि सेलर प्राइस को फिर से नीचे खींचने की कोशिश करेंगे लेकिन बायर्स इसके सेलिंग प्रेशर को कम कर देंगे। जिससे stock का प्राइस वापस ओपन प्राइस के आस-पास बंद होगा। यह देखकर कि Hammer डाउन ट्रेंड के समय आया है। आपको शेयर की खरीदारी में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। कन्फर्मेशन के लिए आप दूसरे टेक्निकल टूल MACD, MA RSI आदि का भी आप यूज़ कर सकते हैं। Hanging Man Candlestick Patternहैंगिंग मैन एक बेयरिश रिवर्सल पैटर्न है, यह ज़्यदातर अपट्रेंड के स्ट्रांग रेजिस्टेंस के दौरान आता है। यह संदेश देता है कि selling प्रेशर शुरू हो चुका है। एक अपट्रेंड रैली के बाद Hanging Man pattern का बनना एक गंभीर वार्निग सिग्नल है।ड्रेगनफ्लाई डोजी एक बुलिश रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है। लेकिन हैंगिंग मैन उससे भी ज्यादा bearish pattern है। इसकी लॉन्ग लोअर शैडो यह संकेत देती है कि seller सेशन के दौरान शेयर के प्राइस को नीचे की तरफ खीचेंगे। और buyers प्राइस को ऊपर की तरफ खींचने की कोशिश करेंगे। लेकिन वो सेशन के आखिर तक प्राइस को ओपन प्राइस के आस-पास ही पंहुचा पाएंगे इसलिए यहां पर stock खरीदने की गलती नहीं करनी चाहिए। Hanging man pattern में ऊपर की शैडो या तो बिल्कुल ही नहीं होती या फिर बहुत छोटी होती है। इसका कलर कुछ खास मायने नहीं रखता, वैसे ग्रीन कलर की कैंडल से रेड कैंडल ज्यादा बेयरिश होती है। ट्वीज़र्स बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न Inverted Hammer Candlestick Patternइनवर्टेड हैमर एक बुलिश रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है। इसमें रियल बॉडी छोटी होती है तथा अपर शैडो लम्बी होती है। लोअर शैडो होती ही नहीं है या बहुत छोटी होती है। Inverted Hammer candlestick ग्रीन या सफेद रंग की होती है। सेलर्स प्राइस को नीचे खींचने की कोशिश करते हैं लेकिन प्राइस को नीचे बंद नहीं करवा पाते हैं। शेयर का प्राइस ओपन price के पास बंद होता है। इसका कन्फर्मेशन तब समझना चाहिए जब अगले दिन ओपनिंग प्राइस इनवर्टेड हैमर के रियल बॉडी से ऊपर खुले। इससे प्राइस के ऊपर जाने के चांस बहुत ज्यादा रहते है। Shooting Star Candlestick patternशूटिंग स्टार एक bearish revarsal pattern है। यह पैटर्न तब बनता है जब शेयर का प्राइस काफी हद तक बढ़ चूका होता है। यानि शेयर का प्राइस टॉप बनाने के करीब होता है।तब शूटिंग स्टार पैटर्न आपको बताता है कि मार्केट हाई के आस-पास खुलेगा तथा प्राइस स्ट्रोंगली ऊपर की तरफ जायेगा।सेशन के अंत में प्राइस ओपनिंग प्राइस के आस-पास बंद होगा दूसरे शब्दों में रैली सस्टेन नहीं करेगी। यानि इस पत्तेर्नके बनने के बाद शेयर के प्राइस गिरने की आशंका बहुत गहरा जाती है। अतः शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न बनने के बाद आप शार्ट सेलिंग की पोजीशन बनाकर प्रॉफिट कमा सकते हैं। उम्मीद है, आपको यह Hammer & Hanging Man, Inverted Hammer और Shooting Star का यूज शेयर ट्रेडिंग के लिए कैसे करें? आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि जो भी लिखू ज्ञानवर्धक लिखू। ऐसे ही इन्फर्मेशनल आर्टिकल पढ़ने के लिए इस साइट को subscribe जरूर कीजिये। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आये तो इसे सोशल मीडिया में भी शेयर कर सकते हैं। यदि आपके मन में शेयर मार्केट से सम्बन्धित कोई सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। आप मुझे फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते हैं। |
https://tradeyukti.com/hammer-candlestick-pattern-in-hindi/
जवाब देंहटाएंकैंडलस्टिक पैटर्न के इस हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में अपना अनुभव शेयर करने के लिए आपका धन्यवाद !
जवाब देंहटाएंBahut badiya soting star ka details pick ke saath samjaiye
जवाब देंहटाएं