हीरो या जीरो ( Hero Zero trade ) एक्सपायरी डे ट्रेडिंग स्ट्रेटजी क्या है?
सबसे पहली बात, हीरो टू जीरो और जीरो टू हीरो ट्रेडिंग स्ट्रेटजी एक ही हैं। साथ ही इसे जीरो-हीरो ट्रेड भी कहा जाता है। यह ऑप्शंस ट्रेडिंग स्ट्रेट्जी एक अलग दृष्टिकोण को बताती है। इसमें एक ट्रेडर का लक्ष्य ऑप्शन ट्रेडिंग के द्वारा बहुत कम पैसों से पर्याप्त प्रॉफिट कामना होता है। यह हाई रिस्क ऑप्शन ट्रेडिंग स्ट्रॅटजी है, इसमें कई गुना प्रॉफिट भी हो सकता है या फिर ट्रेड में लगाया गया पैसा शून्य ( Zero ) हो जाता है। इसलिए इसे Hero Zero trade कहा जाता है। चलिए विस्तार से जानते हैं- एक्सपायरी डे पर होने वाली हीरो या जीरो ( Hero Zero trade ) ट्रेडिंग स्ट्रेटजी क्या है? Hero Zero trade strategy in Hindi.
यदि आप ऑप्शंस ट्रेडिंग में एक्सपर्ट बनना चाहते हैं तो आप महेशचंद्र कौशिक द्वारा लिखित ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसो का पेड़ कैसे लगाएं बुक जरूर पढ़ें।
स्टॉक मार्केट की दुनिया में ट्रेडर्स अक्सर ऐसी ट्रेडिंग स्ट्रेट्जी की तलाश करते रहते हैं। जिनमे प्रॉफिट तो अधिकतम होने की संभावना रहे लेकिन नुकसान कम से कम हो। Hero Zero trading strategy ऐसी ही स्ट्रेटेजी है। ऐसे स्टॉक मार्केट ट्रेडर्स की तलाश हीरो-जीरो ट्रेडिंग स्ट्रेट्जी पर समाप्त होती है।
Hero Zero Trade क्या है?
आउट ऑफ़ द मनी यानि OTM ऑप्शन की कोई इंस्ट्रिक्ट वैल्यू नहीं होती है बल्कि इसकी टाइम वैल्यू होती है। इसलिए एक्सपायरी के दिन जब ऑप्शन समाप्त ( 0 ZERO ) हो रहे होते हैं। तब एटीएम ( एट द मनी ) और आईटीएम ( इन द मनी ) ऑप्शंस की तुलना में ओटीएम ऑप्शन में ट्रेड लेने के लिए बहुत कम पैसे की जरूरत पड़ती है। आमतौर पर 'आउट ऑफ़ द मनी' ऑप्शन को Hero Zero trade कहा जाता है। इस स्ट्रेट्जी में एक्सपायरी डेट के दिन ट्रेड लिया जाता है।
हीरो जीरो ट्रेड एक तरह से जुआ ही है क्योंकि इसमें या तो आपका पैसा कई गुना हो जाता है। या फिर पूरा डूब जाता है यह एक मोमेंटम ट्रेड है। इसमें ज्यादातर ट्रेडर्स का पैसा डूबता ही है, यानि जीरो हो जाता है। यह एक सिंगल ट्रेड होता है, इसमें ट्रेडर्स कई गुना प्रॉफिट भी कमा लेते हैं। और अपना पूरा पैसा ( कैपिटल ) वाइपआउट भी कर लेते हैं।
जीरो या हीरो ट्रेडिंग स्ट्रटेजी में कई ऐसी स्ट्रेट्जी भी हैं जिनमे नुकसान होने की आशंका बहुत कम होती है। और प्रॉफिट होने के चांस बहुत ज्यादा होते हैं। जीरो या हीरो में ट्रेड लेने का समय तीन बजे के आसपास होता है। उस समय स्टॉक मार्केट बहुत ज्यादा वोलेटाइल होता है और ज्यादातर ट्रेडर्स को पता ही नहीं होता है कि अब मार्केट किधर ( अपसाइड या डाउनसाइड ) जायेगा।
यदि मार्केट आपके ट्रेड की दिशा में चला गया तो आपकी बल्लेबल्ले हो जाएगी। यदि मार्केट आपके अनुमान के अनुसार नहीं चला तो आपका पूरा कैपिटल खत्म हो जाता है। इसके बाद आपको बहुत ज्यादा मानसिक पीड़ा से गुजरना पड़ता है। इस आर्टिकल में आगे मैं आपको एक ऐसी Hero Zero trading strategy बताउगीं जिसमे नुकसान होने की आशंका बहुत कम रहती है और प्रॉफिट होने के चांस बहुत ज्यादा रहते हैं।
फिर आप चाहे बैंकनिफ्टी, निफ़्टी या फिननिफ़्टी में ऑप्शन ट्रेडिंग करें। परन्तु आपको यह अच्छे से समझना पड़ेगा कि आपको कब और कैसे ट्रेड लेना है? कब ट्रेड में एंटर करना है और कब ट्रेड से एग्जिट होना है? चलिए जानते हैं सबसे अच्छी हीरो जीरो ट्रेडिंग स्ट्रेट्जी।
Hero Zero trade best strategy
इस स्ट्रेट्जी के कुछ नियम हैं जिन्हें आपको प्रत्येक जीरो हीरो ट्रेड में जरूर लागू करना चाहिए। तभी आप प्रॉफिट कमा पाएंगे, अन्यथा जैसा अक्सर होता है। वही आपके साथ भी होगा, यानि आप अपनी पूरी कैपिटल गवां बैठेगें। क्योंकि एक्सपायरी के दिन मार्केट इतना तेजी से ऊपर-नीचे होता है और लोग घबराहट में छोटा-मोटा प्रॉफिट लेकर अपनी पोजीशन से बाहर निकल जाते हैं। ऑप्शंस ग्रीक्स
लेकिन जब आपका ट्रेड जीरो होने की स्थिति में में आता है, तब आप टेंशन की वजह से अपनी पोजीशन से बाहर ही नहीं हो पाते हैं, यहाँ तक की स्टॉपलॉस भी नहीं लगा पाते हैं। और आपकी पूँजी जीरो हो जाती है, यानि आपकी वो ट्रेड 0.05 पैसे में सेल होती है। कहने का मतलब यह है कि जब आप Zero Hero trade लेने जाते हैं तब आपको लॉस होने की आशंका ज्यादा होती है।
अगर प्रॉफिट की बात करें तो आप बहुत ही छोटा-मोटा प्रॉफिट ही निकाल पाते हैं। यदि आप मेरे अनुसार ट्रेड लेंगे तो आपका एक ट्रेड जोरो हो जायेगा और दूसरे में आपको प्रॉफिट हो। मैं इसे फिननिफ्टी के ऊपर लागू करके बताउंगी। लेकिन यह स्ट्रेटेजी बैंकनिफ्टी और निफ्टी पर भी समान रूप से काम करती है।
इस Hero-Zero strategy में आपको एक्सपायरी डेट के दिन सबसे पहले टाइम सलेक्ट करना है। टाइम आपको 2:45 pm के आसपास का सलेक्ट करना है क्योंकि उस समय तक एक्सपायरी के कारण पुट-कॉल के प्रीमियम बहुत ज्यादा कम ( गल ) हो जाते हैं। इसलिए इस टाइम पर आपको यह ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी बनानी है। आपको उस दिन का मार्केट ट्रेंड ( trend ) क्लियर पता होना चाहिए कि आज मार्केट अपट्रेंड में है या डाउनट्रेंड में।
वैसे एक्सपायरी के दिन ज्यादातर समय मार्केट वोलेटाइल ही होता है और आप क्लियर समझ ही नहीं पाते हैं कि अब मार्केट किधर जा सकता है। फिर भी आपको आज के मार्केट ट्रेंड का सटीक अनुमान लगाने की कोशिश जरूर करनी चाहिए।
इस Zero Hero trading strategy के निम्नलिखित कुछ नियम हैं-
- इस स्ट्रेटेजी में आपको एंट्री सुबह या दोपहर को नहीं लेनी है। आपको यह Hero-Zero ट्रेड 2.45 pm ( दो बजकर पैतालीस मिनट ) के बाद का ही होना चाहिए। क्योंकि इस टाइम पर पुट-कॉल ऑप्शन के प्रीमियम एक समान प्राइस के आसानी से मिल जाते हैं। दो-चार या दस-पाँच रूपये ऊपर-नीचे हो सकते हैं। इस स्ट्रेटेजी में आपको किसी भी हालत में 2:45 pm से पहले ट्रेड में एंट्री नहीं करनी है। यदि आप इस समय से पहले ट्रेड ले लेते हैं तो आप इस ट्रेड में अपना नुकसान कर लेंगे।
- अब आपको स्ट्राइक प्राइस को चुनना है, आपको कौन सी स्ट्राइक प्राइस चुननी चाहिए। उदाहरण स्वरूप बैंकनिफ्टी 43855.00 पर चल रहा है और बैंकनिफ्टी अपट्रेंड में है। यानि बाय इन द डिप है और कभी ऊपर जा रहा है और कभी नीचे यानि मार्किट वोलेटाइल रहा है। तो फिर आपको इसमें 'इन द मनी' ( आईटीएम ) की कॉल साइड की ट्रेड देखना चाहिए।
- यानि की आपको 43800.00 स्ट्राइक प्राइस का एक कॉल ऑप्शन खरीदना चाहिए। और दूसरा आपको इसी स्ट्राइक प्राइस ( 43800.00 ) का पुट भी खरीदना है। लेकिन दोनों का प्रीमियम एक समान होना चाहिए। इसे इसलिए लेना है क्योंकि मार्केट बाय इन द डिप और सेल ऑन द राइज का है। स्ट्राइक प्राइस अभी जो बैंकनिफ्टी चल रहा है, उसी के अनुसार बता रही हूँ। यहाँ पर आपको एक straddle बनाना है, आप इसे हेजिंग भी कह सकते है।
TIME- 2:45 PM
BANKNIFTY STRIKE PRICE 43800.00
CE- 43800.00
PE- 43800.00
BOTHE PREMIUM SHOULD BE SAME
EXAMPLE- 40-45 RS CE PREMIUM
40-45 RS PE PREMIUM
LOT SHOULD BE SAME
EXAMPLE- 12 LOTS CE
12 LOTS PE
- आपको बस एक बात का ध्यान रखना है, अगर मार्केट बाय इन द डिप का है। तो आपको इन द मनी ( आईटीएम ) स्ट्राइक प्राइस को चुनना चाहिए। जैसे कि अभी 2:45 pm पर बैंकनिफ्टी का स्पॉट प्राइस 43855.00 पर ट्रेड कर रहा है। और मार्केट बाय ों डिप का है, तो आपको 43800.00 स्ट्राइक प्राइस का CE और इतने ही स्ट्राइक प्राइस का PE का ऑर्डर लगा देना है। प्रीमियम दोनों का लगभग एक समान होना चाहिए, दो चार पॉइंट का अंतर हो सकता है। इतना अंतर कोई मायने नहीं रखता है लेकिन प्रीमियम में ज्यादा अंतर नहीं होना चाहिए। टाइम डिके
- स्ट्राइक प्राइस जिस दिन आप ट्रेड ले रहे हैं उसी दिन का होना चाहिए। इस आर्टिकल में जो स्ट्राइक प्राइस दिया गया है वह केवल उदाहरण के लिए दिया गया है। आप जितने लॉट कॉल ( CE ) के हैं, उतने ही लॉट आपको पुट (PE ) के खरीदने चाहिए। अगर आपको Hero-Zero trading strategy से प्रॉफिट निकलना चाहते हैं। तो आपको कॉल-पुट के लॉट बिलकुल बराबर-बराबर खरीदने चाहियें। किसी के लॉट ज्यादा और किसी के लॉट कम नहीं होने चाहियें।
- अगर दोनों के प्रीमियम में अंतर है तो आपको थोड़ा इंतजार करना चाहिए। केवल 5-10 मिनट में ही आपको आपके रेट मिल जायेंगे।
- इस Zero Hero trade में आपको 3:10 pm तक आपको इंतजार करना है। यह इस स्ट्रेटेजी का सबसे महत्वपूर्ण भाग है। अगर आप तीन बजकर दस मिनट तक इंतजार नहीं करेंगे तो आप पूरा प्रॉफिट बुक नहीं कर पाएंगे। अतः आपको अपनी भावनाओं पर पूर्ण नियंत्रण रखना चाहिए। अगर आप तीन बजकर दस मिनट तक इंतजार करते है तो आप ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट घर ले जाने में सफल हो पाएंगे। ऑप्शन चैन
यह स्ट्रेटेजी Hero-Zero कब फेल हो सकती है?
इस स्ट्रेटेजी में नुकसान तब होता है जब आप भावनाओं पर काबू नहीं रख पाते हैं और नियमों का पालन नहीं कर पाते हैं। इस स्ट्रेटेजी में नुकसान नहीं होगा, अगर आप 3:10 pm तक अपनी भावनाओं पर काबू रख पाते हैं। भावनाओं पर काबू रखने के लिए आपको लगातार स्क्रीन के सामने नहीं रहना चाहिए। बीच-बीच में स्क्रीन से दूर रहकर आप अपनी भावनाओं को कंट्रोल में रख पाएंगे। वैसे ये तो सभी ट्रेडर्स को मालूम है कि शेयर मार्केट में भावनाओं पर कंट्रोल रखना कितना मुश्किल काम है।
इस ट्रेड में भावनाओं पर कंट्रोल रखना इसलिए मुश्किल होगा क्योंकि कभी आपको एक पोजिशन प्रॉफिट में दिखाई देगा तो दूसरी लॉस। कभी-कभी दोनों ही पोजीशन नुकसान में होगी। अतः आप घबराकर कोई गलत निर्णय भी ले सकते हैं। इसलिए सही निर्णय के लिए मार्केट में भावनाओं पर नियंत्रण बहुत जरूरी है।
Hero-Zero trade के परिणाम
इस स्ट्रेटेजी में फाइनल परिणाम यह होगा कि आपकी एक पोजीशन जीरो हो जाएगी और दूसरी में आपको चार-पाँच गुना प्रॉफिट होगा। जिससे आपके जीरो वाली पोजीशन के नुकसान की भी भरपाई प्रॉफिट वाली पोजीशन से हो जाएगी। इसे एक उदाहरण के द्वारा समझ सकते हैं जैसे आपने 15 हजार रूपये के कॉल ऑप्शन खरीदे और 15 हजार रूपये के ही पुट ऑप्शन खरीदे। इस तरह आपने टोटल 30 हजार रूपये का Zero Hero trade लिया। अडानी ग्रुप
अब सवाल उठता है कि इस स्ट्रेटेजी में आप प्रॉफिट कैसे कमाएंगे? इस स्ट्रेटेजी में आपको प्रॉफिट तब होगा, जब आपके द्वारा खरीदे गए पुट और कॉल ऑप्शंस में से किसी एक ऑप्शन का प्रीमियम 30 तीस हजार रूपये से ज्यादा हो जायेगा। तो आपके ट्रेड का प्रॉफिट में आना स्टार्ट हो जायेगा। जैसे ही आपके पुट या कॉल में से किसी एक का प्रीमियम 30 हजार पर पहुँचेगा आपकी लागत निकल जाएगी।
इसके ऊपर आप प्रॉफिट में ही रहेंगे। आपकी पुट और कॉल दोनों ट्रेड चल रही होंगी, लेकिन आपकी एक ट्रेड जीरो हो जाएगी। यानि उसमे आपको नुकसान होगा और दूसरी ट्रेड हीरो हो जाएगी जो आपको कम से कम तीन से चार गुना प्रॉफिट देकर जाएगी। हीरो ट्रेड आपके लॉस वाले ट्रेड के नुकसान की भरपाई कर देगा और आपको प्रॉफिट भी कमाकर देगा।
लेकिन आपको वोटिंग टाइम 3.10 मिनट तक इंतजार जरूर करना चाहिए तभी आप सफल हो सकते हैं। अगर आपका एक ट्रेड तीन गुना भी होता है तो वह 90 हजार रूपये का हो जायेगा। और आपने लगाए थे 30 हजार रूपये, इस तरह इस Hero Zero trade में आपको कम से कम 60 हजार रूपये का प्रॉफिट हो सकता है। ट्रेडिंग शेयरों
यह स्ट्रेटेजी फेल कब होती है?
Stock market में कोई भी ऐसी स्ट्रेटेजी नहीं है जो सौ प्रतिशत काम करती हो रिस्क तो शेयर मार्केट में हमेशा रहता ही है। इसमें भी है लेकिन इसमें नुकसान अक्सर तब होता है, जब मार्केट साइडवे यानि फ्लेट हो जाता है। उस समय पुट और कॉल दोनों में से किसी के भी प्रीमियम इतने नहीं बढ़ पाते कि वो दूसरे ट्रेड में होने वाले नुकसान की भरपाई भी करें और आपको प्रॉफिट कमाकर भी दे सकें।
अतः इस स्ट्रेटेजी के सफल होने के लिए मार्केट का वोलेटाइल होना बहुत जरूरी है। तभी इस स्ट्रेटेजी में आपको प्रॉफिट हो सकता है। वैसे एक्सपायरी के दिन मार्केट ज्यादातर समय वोलेटाइल ही रहता है। विशेषकर तीन बजे के आसपास मार्केट एक झटका जरूर देता है। वह ऊपर या नीचे किसी तरफ भी हो सकता है और उसी में ट्रेडर्स का काम हो जाता है। मार्केट सेंटीमेंट
इस स्ट्रेटेजी में नुकसान इस तरह होता है, जब कभी तीन बजे के आसपास मार्केट साइडवे हो जाती है। आपने हेजिंग के साथ पुट और कॉल दोनों में जीरो हीरो पोजीशन बना ली है। तो मार्केट साइडवे होने की वजह से आपके पुट और कॉल दोनों का प्रीमियम डिके होगा। जब आपके दोनों प्रीमियम डिके होंगे तो आपको लगेगा कि यह स्ट्रेटेजी तो बेकार है इसमें कुछ भी पैसा नहीं बन रहा है। लेकिन इसमें पैसा इसलिए नहीं बन रहा क्योंकि मार्केट साइडवे हो गया है। लेकिन एक्सपायरी डेट के दिन ज्यादातर मार्केट वोलेटाइल ही रहता है। अतः ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है, आप थोड़ा सा जोखिम लेकर हीरो जीरो ट्रेड कर सकते हैं।
आशा है आपको यह स्ट्रेटेजी अच्छे से समझ आयी होगी। उम्मीद है,आपको यह एक्सपायरी डे हीरो या जीरो ( Hero Zero trade ) ट्रेडिंग स्ट्रेटजी क्या है? आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको यह Hero Zero trade strategy in Hindi. आर्टिकल पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस साइट को जरूर सब्स्क्राइब करें। यदि इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल या सुझाव आपके पास हो तो प्लीज कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। आप मुझे फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते हैं।
is strategy me otm le skte hai ya nahi matlab 4,5 rupaye ka otm
जवाब देंहटाएंस्ट्राइक प्राइस के बिलकुल पास का OTM लेना चाहिए। ज्यादा दूर का OTM नहीं लेना चाहिए। इसमें प्राइस कम बढ़ता है और इस स्ट्रेटजी में टाइम भी कम मिलता है।
हटाएंये आपका जो समझाने का तरीका है बहुत ही अच्छा इस आर्टिकल से आज बहुत कुछ सीखा हु आपका बहुत बहुत धन्यवाद 🙏
जवाब देंहटाएंThankyou
हटाएं