What is Demat Account and how to open Demat Account -in Hindi
डीमैट अकाउंट (dematerialized account) एक ऐसा अकाउंट है। जिसमे फाइनेशियल एसेट्स को (equities, securities) को इलेक्ट्रॉनिक रूप रखा जाता है। Stock Market में ट्रेडिंग तथा इन्वेस्टमेंट करने के लिए डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट का होना बहुत जरूरी है।
इस आर्टिकल में Demat account के बारे में विस्तार से बताया गया है। चलिए जानते हैं- डीमैट अकाउंट क्या है और इसे कैसे ओपन कराते हैं? What is Demat Account and how to open Demat Account.
यदि आप कम समय में शेयर मार्केट एक्सपर्ट बनना चाहते हैं तो आपको शेयर मार्केट गाइड जैसी बुक्स ज्यादा से ज्यादा बुक्स पढ़ना चाहिए। यदि आपको बुक पसंद नहीं आती है तो आप कंपनी की रिटर्न पॉलिसी का लाभ उठा सकते हैं।
Demat Account क्या है?
इंडिया में stocks और securities को इलेक्ट्रॉनिक तरीक़े से Dematerialized account (Demat account) में रखा जाता है। पहले इन्हे कागज के सर्टिफिकेट में रखा जाता था। डीमैट अकाउंट के साथ ही एक ट्रेडिंग अकाउंट भी खोला जाता है। इसी के द्वारा आप इंट्राडे ट्रेडिंग कर पाते हैं।
Demat account शेयर खरीदने तथा बेचने के लिए एक खाता नम्बर भी दिया जाता है। जिसकी एक login id होती है। प्रत्येक खताधारक की युनीक लॉगिन आईडी होती है। इसे Clint id भी कहते है। Demat account को एक्सेस करना काफी आसान है। कोई भी सामान्य पढ़ा लिखा व्यक्ति जो इंटरनेट उपयोग करना जनता हो। वो आसानी से डीमैट अकाउंट को हैंडल कर सकता है।
इंडिया में Demat account सिस्टम को 1996 से अपनाया गया। इससे पहले अगर Stock market से किसी कम्पनी के शेयर खरीदते थे। तो वह कम्पनी कागज के सर्टिफिकेट भेजती थी और जब शेयर बेचे जाते थे। फिर उन कागज के सर्टिफिकेट को कम्पनी के ऑफिस भेजना पड़ता था।
Demat account शेयर खरीदने तथा बेचने के लिए एक खाता नम्बर भी दिया जाता है। जिसकी एक login id होती है। प्रत्येक खताधारक की युनीक लॉगिन आईडी होती है। इसे Clint id भी कहते है। Demat account को एक्सेस करना काफी आसान है। कोई भी सामान्य पढ़ा लिखा व्यक्ति जो इंटरनेट उपयोग करना जनता हो। वो आसानी से डीमैट अकाउंट को हैंडल कर सकता है।
इंडिया में Demat account सिस्टम को 1996 से अपनाया गया। इससे पहले अगर Stock market से किसी कम्पनी के शेयर खरीदते थे। तो वह कम्पनी कागज के सर्टिफिकेट भेजती थी और जब शेयर बेचे जाते थे। फिर उन कागज के सर्टिफिकेट को कम्पनी के ऑफिस भेजना पड़ता था।
फिर कम्पनी देखती थी कि आपने जिस दिन शेयर बेचे थे। उस समय शेयर की कीमत क्या थी। उसके बाद कम्पनी शेयर के पैसे भेजती थी। इस प्रक्रिया में काफी वक्त लगता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब यह काम उसी दिन, बल्कि तुरंत हो जाता है।
आजकल शेयर खरीदने और बेचने की पूरी प्रकिया ऑनलाइन कम्पूटरो तथा मोबाइल द्वारा होती है। आप जैसे ही शेयर खरीदते है तो वह तुरंत ही आपके अकाउंट में दिखाने लगता है। आप जैसे ही शेयर बेचते है, तो तुरंत आपका पैसा आपके Demat account में आ भी जाता है। आप डीमैट अकाउंट से शेयर, Mutual funds खरीद-बेच सकते है तथा IPO में आवेदन भी कर सकते है।
Demat Account के फायदे
Demat account में stocks को सुरक्षित रखना आसान है। इससे शेयरो को आसानी से खरीदा और बेचा जा सकता है। ट्रांसफर भी बहुत आसानी से किया जा सकता है। इसमें स्टाम्प ड्यूटी भी नहीं लगती तथा ट्रांजेक्शन कॉस्ट भी काफी कम लगती है। Demat account में stocks तथा securities के खोने का खतरा भी नहीं रहता है। इसमें हस्ताक्षर मिलाने का झंझट भी नहीं रहता है। AMC Stocks
यदि कम्पनी बोनस देती है या शेयर split होता है अथवा कम्पनी डिविडेंड देती है। तब भी शेयर तथा रूपये आपके डीमैट अकाउंट में अपने आप आ जाते है। आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है। डीमैट अकाउंट online ऑपरेट होता है इसलिए आप चाहे कहीं भी हो, वही से एंड्रॉयड फोन अथवा लैपटॉप के द्वारा शेयर खरीद तथा बेच सकते है। Online trading software के ध्यान देने योग्य बिंदु
ऑनलाइन ट्रेडिंग परम्परागत रूप से Stock broker के द्वारा कम्पलीट की जाती है। आप उसे टेलीफोन के द्वारा या व्यक्तिगत रूप से मिलकार निर्देश दे सकते है। इसमें कई परेशानियां आती है जैसे- कॉल ड्राप आदि। लेकिन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के ने अब इन समस्याओ को काफी कम कर दिया है। market terms
अब Stock broker इन्वेस्टर को Online trading software उपलब्ध करवाते है तथा कम्प्यूटर में टर्मिनल इंस्टॉल करते है। एंड्रॉयड फोन में Stock broker के ऐप को डाउनलोड कर के भी घर से या बाहर कहीं से भी शेयर बाजार में काम कर सकते है। कैंडलस्टिक पैटर्न एक अच्छे Demat Account की विशेषताएं
Investor का अपने पोर्टफोलियो पर पूरा नियंत्रण होना चाहिए। कई मार्केट (BSE, NSE) में तथा प्रॉडक्ट में ट्रेडिंग करने की सुविधा होनी चाहिए। Trade execution बहुत तेज होना चाहिए। Demat account आसानी से ऑपरेट तथा मैनेज होना चाहिए। Real time data आपके टर्मिनल में दिखना चाहिए।
आपके ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर में Technical analysis के एडवांस टूल्स होने चाहिए। आपके डीमैट अकाउंट Trading software को fully automatic होना चाहिए तथा इसमें भौगोलिक सीमा की पाबंदी नहीं होनी चाहिए। यानि चाहे आप विदेश में हो तब भी ऑनलाइन ट्रैड कर सके। भारतीय फाइनेंसियल
ऊपर बतायी गई सभी विशेषताएं डीमैट अकाउंट के Trading software की सामान्य फीचर है। जो एक अच्छे Online trading software में होनी ही चाहिए। इसलिए आप अपना Demat account खुलवाते समय स्टॉक ब्रोकर से बोलकर ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर की क़्वालिटी तथा स्पीड जरूर चेक कर लेनी चाहिए।
Demat Account के लॉगिन आईडी और पासवर्ड
आपका डीमैट अकाउंट आपकी login id तथा आपके पसंद के password तथा pin number से सुरक्षित रहता है। ज्यादातर trading software में इसे चौदह दिन बाद बदलना पड़ता है। यदि इसे बदलेंगे नहीं तो चौदह दिन बाद आपका trading account लॉक हो जायेगा। ये सब इसकी सुरक्षा के लिए होता है। चार्ट के प्रकार
आपके trading account के साथ आपका फोन नम्बर भी जुड़ा रहता है। यदि कभी आपका ट्रेडिंग अकाउंट लॉक हो जाये और जब आप उसे अनलॉक करेंगे। तब आपके मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड आएगा। ये कुछ इस तरह होता है, जैसे बैंक अकाउंट से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते समय मोबाइल पर OTP आता है। आपको अपने ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर की स्क्रीन को समझने के लिए एक-दो दिन का समय लेना चाहिए। उसके बाद ही investment तथा ट्रेडिंग की शुरुआत करनी चाहिए। शेयर मार्केट में नुकसान से कैसे बचें?
Demat Account खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज
आजकल डीमैट अकाउंट घर बैठे ऑनलाइन खुलवाए जा सकते हैं आपको कहीं बाहर जाने की जरूर नहीं है। इसे खोलने के लिए वर्तमान में Broking farm के साथ-साथ बैंको द्वारा भी सेवाऐ दी जा रही हैं। डिपोजिटरी सेवाऐ देने वाली एंटिटी को डिपोजिटरी पार्टिसिपेंट (DP) कहते है। इंडिया में NSDL तथा CSDL दो depository participant है। डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए आपको दो पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ती है।
साथ ही पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, आईटी रिटर्न, आधारकार्ड, पासपोर्ट, बिजली या पानी का बिल (दो महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए) बैंक पासबुक आदि दस्तावेजों की भी जरूरत होती है। इनमे से दो पासपोर्ट साइज फोटो तथा पैनकार्ड जरूरी है। बाकी के दस्तावेज की जरूरत पहचान तथा पते के प्रमाण-पत्र के लिए जरूरत होती है। जिसके लिए इनमे से कोई भी एक ही काफी है। बीएसई सेंसेक्स
उम्मीद है, अब आप What is Demat Account and how to open Demat Account के बारे में अच्छे जान गए होंगे। इस तरह आप अपना Demat Account खुलवाकर उसे मैनेज कर सकते है। यदि आपके मन में इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई सवाल या सुझाव हो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
अगर आप किसी अन्य टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें कि किस टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो। तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे। आप मुझे facebook भी फॉलो कर सकते हैं।
उम्मीद है, अब आप What is Demat Account and how to open Demat Account के बारे में अच्छे जान गए होंगे। इस तरह आप अपना Demat Account खुलवाकर उसे मैनेज कर सकते है। यदि आपके मन में इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई सवाल या सुझाव हो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
अगर आप किसी अन्य टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें कि किस टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो। तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे। आप मुझे facebook भी फॉलो कर सकते हैं।
thanks for the information
जवाब देंहटाएंbest demat account in india
Your wellcome.
हटाएंThanks for sharing this information. I have shared this link with others to keep posting such information to provide the best in class assignment help online at very affordable prices.
जवाब देंहटाएंcomputer science project help
Do my computer science assignment
computer science assignment help online
programming language assignment help
programming assignment help
Informative article.ITC share price </a
जवाब देंहटाएंIf you are holding any shares in physical form, you may need to convert them into demat (dematerialisation) for selling them on any stock exchange in India. Activiststocks
जवाब देंहटाएंbahut accha lekh likha hai maim, ek hi artikal me demet khate ke bare me sab kuch cliear ho gaya, mam kharidane ke liye badhiya stocks ke bare me kuch bataye thanks to all,
जवाब देंहटाएंThanku
हटाएं