भारतीय शेयर मार्केट ( NSE, BSE ) के खुलने और बंद होने का समय 2024
सामान्य ट्रेडिंग सेशन को सतत ट्रेडिंग सत्र के रूप में जाना जाता है। भारत में ट्रेडिंग का समय सुबह 9.15 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक चलता है। Stock market traders इस दौरान बिना किसी रोक-टोक के शेयर खरीद और बेच सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं- भारतीय शेयर मार्केट ( NSE, BSE ) के खुलने और बंद होने का समय। Opening and closing time of stock market in India.
यदि आप कम समय में शेयर मार्केट एक्सपर्ट बनना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में महेशचंद्र कौशिक द्वारा लिखित शेयर मार्केट पर लिखी बुक्स पढ़ना चाहिए। यदि आपको बुक पसंद नहीं आती है तो आप कंपनी की रिटर्न पॉलिसी का लाभ उठा सकते हैं।
स्टॉक मार्केट के ओपनिंग एंड क्लोजिंग टाइम के बारे में
अभी तक पूरे देश में केश और फ्यूचर्स & ऑप्शंस का ट्रेडिंग टाइम एक ही है। किन्तु अब नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( NSE ) इसे बढ़ाने पर विचार कर रहा है। जिससे यह इंटरनेशनल मार्केट के साथ सामजस्य बिठा सके क्योंकि इंटरनेशनल Stock market में देर रात तक ट्रेडिंग होती है।
किन्तु भारतीय शेयर मार्केट जल्दी बंद हो जाते हैं। इसलिए भारतीय स्टॉक एक्सचेंज फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस trading के लिए शाम 6 pm से 9 pm तक एक और सेशन बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं। इंडेक्स फ्यूचर्स & ऑप्शंस के लिए NSE के प्रस्ताव को स्टॉक ब्रोकर्स ने मान लिया है। अगर सेबी इस प्रस्ताव को मंजूर करता है। तो इसे अमल में लाया जा सकता है। इसमें नया अपडेट यह है कि 07-05-2024 को इस प्रस्ताव को सिक्युरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ( SEBI ) ने एनएसई के इस प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया है, यानि ठुकरा दिया है।
भारतीय शेयर बाजार के खुलने तथा बंद होने के समय को तीन भागो में बांटा गया है। इस आर्टिकल में आप भारतीय शेयर बाजार के opening and closing time के बारे में विस्तार से जानेंगे।
Opening and closing time of stock market in India, Stock market की टाइमिंग को तीन भागों डिवाइड किया गया है।
- प्री ओपनिंग सेशन
- नार्मल सेशन या रेग्युलर सेशन
- पोस्ट क्लोजिंग सेशन
1.प्री ओपनिंग सेशन
Market Opening की शुरुआत प्रीओपनिग सेशन से होती है। प्रीओपनिंग सेशन का समय सुबह नौ बजे से नौ बजकर पंद्रह मिनट तक होता है। इस दौरान share खरीदने और बेचने का ऑर्डर दिया जा सकता है। Pre-opening session में तीन स्लॉट होते है।
पहला स्लॉट सुबह नौ बजे से नौ बजकर आठ मिनट तक होता है। इसे ऑर्डर एंट्री पीरियड कहते हैं। इस पीरियड में शेयर खरीद तथा बिक्री के ऑर्डर दे सकते है। अगर आपको अपना आर्डर रद्द करना है तो वो भी कर सकते है। नौ बजकर सात या आठ मिनट के दौरान यह स्लॉट खत्म हो जाता है। नार्मल सेशन ओपन होने पर इस दौरान लगे ऑर्डर को प्राथमिकता दी जाती है। Lic के (IPO) से पैसे कैसे कमायें?
दूसरा स्लॉट सबह नौ बजकर आठ मिनट से नौ बजकर बारह मिनट तक होता है। इस स्लॉट में ऑर्डर मैचिंग की प्रक्रिया की जाती है तथा डिमांड एंड सप्लाई के आधार पर नार्मल सेशन की opening price निकाली जाती है। इस सेशन में शेयर खरीदने तथा बेचने के आर्डर केंसिल या मॉडिफाई नहीं कर सकते। (IPO) क्या है?
तीसरा स्लॉट नौ बजकर बारह मिनट से नौ बजकर पंद्रह मिनट तक होता है। यह प्री ओपनिंग और नार्मल सेशन के बीच का समय होता है, इसे बफर पीरियड कहते है। इस सेशन में प्रीओपनिंग सेशन का स्मूथली ट्रांसफर होता है। इस दौरान कोई नए ऑर्डर नहीं दिए जा सकते हैं। जिस प्राइस पर ज्यादातर buy/sell आर्डर मैच होते है, वह equilibrium price कहलाती है और वही नॉर्मल सेशन की ओपनिंग प्राइस होती है।
Bilateral Matching System में जब शेयर खरीदने तथा बेचने के प्राइस मैच हो जाते हैं। तो आर्डर ऑटोमेटिक रूप से पूरा हो जाता है। अगर शेयर खरीदने तथा बेचने वाले ज्यादा हो, तो कीमत तथा समय की प्रायोरिटी के हिसाब से सारे ऑर्डर पूरे किये जाते है। उम्मीद है आपको Opening and closing time of stock market in India पर यह लेख पसंद आ रहा होगा।
2.नॉर्मल सेशन (continuous session)
नॉर्मल सेशन की शरूआत सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:15 AM से होकर 3:30 PM तक लगातार चलता है। इसे continuous session भी कहते है। इस सेशन में आप सुबह के सवा नौ बजे से शाम के साढ़े तीन बजे तक आप जब भी चाहे शेयर खरीद तथा बेच सकते है।
नॉर्मल सेशन में bilateral matching system का उपयोग किया जाता है, यानी कि जब buyer तथा seller की प्राइस मैच हो जाती है, तब वह सौदा अपने आप पुरा हो जाता है। अगर शेयर खरीदने तथा बेचने वाले ज्यादा हो, तब टाइम की प्रायोरिटी के हिसाब से सारे सौदे पूरे किये जाते है। इस सेशन में भी Share के प्राइस डिमांड और सप्लाई के अनुसार तय होते हैं।
Bilateral Matching System की वजह से stock market opening प्राइस बहुत volatile रहती है। इसी volatility को कम करने के लिए प्रीओपनिंग सेशन लाया गया। जिसमे मल्टी लेयर्ड मैचिंग सिस्टम यानी जिस प्राइस पर ज्यादातर आर्डर मैच होते हैं।
उस प्राइस को नॉर्मल सेशन की ओपनिंग प्राइस बनाकर, स्टॉक एक्सचेंज ने ओपनिंग प्राइस वोलेटिलिटी को कम करने का प्रयास किया है। लेकिन नार्मल सेशन के Indian stock market में होने वाले उतार-चढ़ाव का प्रभाव शेयर के price पर भी पड़ता है। मार्केट सेंटीमेंट का प्रभाव भी स्टॉक मार्केट पर पड़ता है।
इंडिया में बहुत कम ट्रेडर्स प्रीओपनिंग सेशन में पार्टिसिपेट करते है, ज्यादातर ट्रेडर्स नॉर्मल ट्रेडिंग सेशन की शुरुआत में ही ट्रेडिंग करते हैं। इसलिए नॉर्मल ट्रेडिंग सेशन के शुरू के दस, पंद्रह मिनट बहुत ही वोलेटाइल रहते है। नार्मल सेशन के शुरुआत में आपको बहुत सोच समझ कर ट्रेड करना चाहिए।
इंडिया में बहुत कम ट्रेडर्स प्रीओपनिंग सेशन में पार्टिसिपेट करते है, ज्यादातर ट्रेडर्स नॉर्मल ट्रेडिंग सेशन की शुरुआत में ही ट्रेडिंग करते हैं। इसलिए नॉर्मल ट्रेडिंग सेशन के शुरू के दस, पंद्रह मिनट बहुत ही वोलेटाइल रहते है। नार्मल सेशन के शुरुआत में आपको बहुत सोच समझ कर ट्रेड करना चाहिए।
नॉर्मल सेशन खत्म होने के बाद यानि साढ़े तीन बजे के बाद के दस मिनट का टाइम क्लोजिंग प्राइस के कैलकुलेशन के लिए होता है। इस दस मिनट में यानी साढ़े तीन बजे से तीन बजकर चालीस मिनट तक क्लोजिंग प्राइस का कैलकुलेशन होता है क्योंकि साढ़े तीन बजे जब नॉर्मल सेशन ट्रेडिंग बंद हो जाती है।
तब stocks तथा index का जो बंद होने का भाव होता है वह closing price नहीं होता है। शेयरों तथा इंडेक्स की क्लोजिंग प्राइस उनकी आखिरी आधे घंटे यानि तीन से साढ़े तीन के बीच के ट्रेडिंग प्राइस का औसत होता है।
इंडेक्स जैसे निफ़्टी इंडेक्स, फिननिफ्टी इंडेक्स, निफ्टी बैंक इंडेक्स आदि का क्लोजिंग प्राइस इनके इंडेक्स में जो भी शेयर शामिल हैं। उनके आखिरी आधे घंटे के ट्रेडिंग प्राइस का वेटेड एवरेज होते है। जिसे वॉल्यूम वेटेड एवरेज प्राइस कहते है। ज्यादातर closing price दो या तीन मिनट में ही आ जाते है यानि की तीन बजकर बत्तीस या तैंतीस मिनट पर।
तब stocks तथा index का जो बंद होने का भाव होता है वह closing price नहीं होता है। शेयरों तथा इंडेक्स की क्लोजिंग प्राइस उनकी आखिरी आधे घंटे यानि तीन से साढ़े तीन के बीच के ट्रेडिंग प्राइस का औसत होता है।
इंडेक्स जैसे निफ़्टी इंडेक्स, फिननिफ्टी इंडेक्स, निफ्टी बैंक इंडेक्स आदि का क्लोजिंग प्राइस इनके इंडेक्स में जो भी शेयर शामिल हैं। उनके आखिरी आधे घंटे के ट्रेडिंग प्राइस का वेटेड एवरेज होते है। जिसे वॉल्यूम वेटेड एवरेज प्राइस कहते है। ज्यादातर closing price दो या तीन मिनट में ही आ जाते है यानि की तीन बजकर बत्तीस या तैंतीस मिनट पर।
Post Closing Session
Indian share market के बंद होने का समय 3:30 बजे है। इसके बाद शेयरों की खरीद और बिक्री बंद हो जाती है। पोस्ट क्लोजिंग सेशन 3:40 PM से 4:00 PM तक होता है। यानी कि सिर्फ बीस मिनट के लिए यह सेशन होता है। आप इस सेशन में नार्मल सेशन के क्लोजिंग प्राइस पर शेयर खरीद तथा बेच सकते है।
जैसे मान लीजिये इंफोसिस के शेयर का क्लोजिंग प्राइस 600 रूपये है तथा कोई ट्रेडर इंफोसिस के शेयर खरीदना या बेचना चाहता है। वह post closing session में 600 रूपये के भाव पर खरीद या बेच सकता है। प्रीओपनिंग सेशन तथा पोस्ट क्लोजिंग सेशन सिर्फ cash segment में ही होते है। फ्यूचर एंड ऑप्शन में ये दोनों सेशन नहीं होते है।संक्षेप में Stock market opening and closing in India इस प्रकार है -
- 9, 00 AM To 9 ; 15 AM , Price Opening Session.
- 9, 15 AM To 3 ; 30 PM Normal Session ( Regular Session ).
- 3, 30 PM To 3 ; 40 PM Closing Price Calculation.
- 3, 40 PM To 4 ; 00 PM Post Closing Session.
अलग-अलग ब्रोकर्स के आफ्टर मार्केट ऑर्डर का समय अलग हो सकता है। कुछ स्टॉक ब्रोकर आफ्टर मार्केट ऑर्डर कि सुविधा नहीं प्रदान करते है। Stock market में एक स्पेशल ट्रेडिंग सेशन भी होता है, जिसे दीपावली पर किया जाता है। इसे मुहूर्त ट्रेडिंग भी कहते है। इसमें दीपावली के दिन एक घंटे के लिए ट्रडिंग होती है। मुहूर्त ट्रडिंग ज्यादातर शाम के समय होती है। रिस्क/रिवार्ड रेश्यो
भारत के प्रमुख Stock Exchange कौन-कौन से हैं?
भारत में निम्नलिखित प्रमुख दो स्टॉक एक्सचेंज हैं-
- NSE नेशनल स्टॉक एक्सचेंज: NSE, India का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है। इसकी स्थापना हर्षद मेहता स्कैम के बाद 1992 में हुई थी। यह BSE का प्रमुख प्रतिस्पर्धी स्टॉक एक्सचेंज है।
- BSE बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज: यह एशिया का सबसे पुराना और पहला स्टॉक एक्सचेंज है। इसकी स्थापना मुंबई में 1885 में की गई थी। यह मुंबई में दलाल स्ट्रीट पर स्थित है, यह India के सबसे महत्वपूर्ण दो स्टॉक एक्सचेंजों में से एक है।
उम्मीद है, आपको यह भारतीय शेयर मार्केट के खुलने और बंद होने के समय के बारे में आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। अगर आपको यह Opening and closing time of stock market in India.आर्टिकल पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
अगर आप शेयर मार्केट के बारे में ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस साइट को जरूर सब्स्क्राइब करें। यदि आपके मन में इस आर्टिकल के बारे में आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो उसे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। आप मुझे फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Hi, I do believe this is a great web site. I stumbledupon it ;) I'm going to return once again since I book marked
जवाब देंहटाएंit. Money and freedom is the greatest way to change, may you
be rich and continue to guide others. Woah!
I'm really loving the template/theme of this website. It's simple, yet effective.
A lot of times it's tough to get that "perfect balance" between superb usability and visual appearance.
I must say you've done a amazing job with this.
In addition, the blog loads very quick for me
on Opera. Exceptional Blog! This is a topic that is
close to my heart... Take care! Where are your contact details though?
http://www.cspan.net
Thank you please keep sharing.Contact our contact us page.
हटाएंNote: Due to unneccessary use of the word "steel" in a article
जवाब देंहटाएंabout steel I have replaced the term "steel" with s-metal.
There is not a finish all and become all knife steel as it's
an ever-changing arena. Also, other details such as the quality of the output and the
precision are also being discussed upon within the same stage.
I really appreciate your work which you have shared here about the Business. The article you have shared here is very informative and the points you have mentioned are very helpful. Thank you so much. best share trading app
जवाब देंहटाएंThanks for sharing the best information, I am really enjoying reading your blog thanks
जवाब देंहटाएं👉Tech Baba