What is Stock Broker and Brokrage fee-in Hindi. 2024
Stock broker एक फाइनेंशियल प्रोफेशनल और स्टॉक मार्केट विशेषज्ञ होता है। जो अपने ग्राहकों द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार स्टॉक खरीदता और बेचता है। स्टॉक ब्रोकर मूल रूप से स्टॉक एक्सचेंज और मार्केट पार्टिसिपेंट्स के लिए बिचौलिये के काम करता है।
इनके पास स्टॉक एक्सचेंज पर स्टॉक्स खरीदने और बेचने का लाइसेंस होता है। आइए जानते हैं- स्टॉक ब्रोकर क्या है और ये क्या काम करते है? What is Stock broker and Brokrage Fee के बारे में विस्तार से जानेगे।
यदि आप कम समय में शेयर मार्केट एक्सपर्ट बनना चाहते हैं तो आपको स्टॉक मार्केट गाइड बुक जरूर पढ़नी चाहिए। यदि आपको बुक पसंद नहीं आती है तो आप कंपनी की रिटर्न पॉलिसी का लाभ उठा सकते हैं। Stockbroker के बारे में
स्टॉक ब्रोकर एक रजिस्टर्ड फाइनेंसियल रिप्रजेंटेटिव पेशेवर होते हैं। जो शेयर ब्रोकर एक इन्वेस्टमेंट सलाहकार और साधारण ब्रोकर का कार्य करता है। इन्हीं के यहाँ शेयर मार्केट ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स शेयर मार्केट अकाउंट खोलते हैं। Stock broker शेयर और दूसरी securities के स्टॉक मार्केट में अपने ग्रहकों की ओर से उनके स्टॉक्स buy और sell के ऑर्डर पूरे करते हैं।
स्टॉक ब्रोकर ब्रोकरेज फर्म से जुडे होते हैं तथा वह इन्टीटूशनल और रिटेल कस्टमर के ट्रांजेक्शन हैंडल करते हैं। स्टॉक ब्रोकर को एक निवेश सलाहकार के रूप में भी जाना जाता है। स्टॉक ब्रोकर व्यकिगत रूप से फर्म के हिस्से के रूप में कार्य करते हैं।
स्टॉक ब्रोकर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( NSE ) या बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( BSE ) जैसे किसी मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज में पंजीकरण कराने के बाद ब्रोकरेज फर्म के रूप में कार्य करने का दायित्व सौंपा जाता है। कुछ ब्रोकर एक निश्चित ब्रोकरेज फीस लेते हैं।
जबकि अन्य ब्रोकर्स आपके द्वारा ट्रैड किये गए स्टॉक्स की संख्या के आधार पर ब्रोकरेज फीस लेते हैं। आजकल डिस्काउंट ब्रोकर्स का बोलबाला है क्योंकि ये प्रति ट्रेड के हिसाब से फीस लेते हैं। फिर चाहे ट्रेड कितना ही बड़ा या छोटा क्यों ना हो।
एक डिस्काउंट ब्रोकर और एक नियमित Stock broker के बीच मुख्या अंतर ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग की सलाह देने का है। डिस्काउंट ब्रोकर्स अपने क्लाइंट्स को इन्वेस्टिंग से सम्बन्धित सलाह नहीं देते हैं। जबकि नियमित ब्रोकर अपने क्लाइंट्स को नियमित रूप से ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग की सलाह देते रहते हैं।
Stock broker निम्नलिखित दो तरह के होते है- - Full-service broker
- Discount broker
Full-service broker
फुल सर्विस ब्रोकर लइसेंसयुक्त बड़ी ब्रोकर डीलर फर्म होती है। जो अपने क्लाइंटो को रिसर्च रिपोर्ट आधारित निवश सलाह, ट्रेडिंग टिप्स, टेक्स प्लानिंग सलाह आदि मुहैया कराती है। Full-service broker की ब्रोकरेज फीस Discount broker की तुलना में ज्यादा होती है। इनकी Brokrage fee 0.50 % से 0.75 % तक हो सकती है। फुलसर्विस स्टॉक ब्रोकर उन लोगो के लिए ठीक है, जिन्हे निवेश तथा ट्रेडिंग के लिए सलाहकार की जरूरत होती है। जिन्हे शेयर मार्केट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती। ऐसे इन्वेस्टर जिनका बड़ा पोर्टफोलियो होता है। उनके लिए फुलसर्विस ब्रोकर सही होते है।Discount broker
टेक्नोलॉजी के उत्थान से पहले केवल धनी लोग ही Share market में ट्रेडिंग का कर पाते थे। इंटरनेट के आगमन के बाद कोई भी सामान्य पढ़ा लिखा व्यक्ति, जिसे शेयर बाजार का ज्ञान हो छोटी सी धन-राशि से Discount broker के यहां बहुत कम Brokrage fee में इन्वेस्ट तथा ट्रेडिंग कर सकता है।
आजकल डिस्काउंट या ऑनलाइन stock borkers बहुत अधिक लोकप्रिय हो रहे हैं। डिस्काउंट ब्रोकिंग सर्विस में शेयर ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करने पहले, आपको शेयर मार्केट ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करना सीख लेना चाहिए। इधर-उधर से टिप्स लेकर और उधार के पैसों से शेयर मार्केट में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग नहीं चाहिए। इससे आपको नुकसान हो सकता है।
डिस्काउंट शेयर ब्रोकर के यहाँ स्टॉक्स के buy और sell के ऑर्डर को फूलसर्विस ब्रोकर की तुलना में कम ब्रोकरेज पर पूरा करते हैं। ये 0.10 % से 0. 01% तक हो सकती है। लेकिन डिस्काउंट ब्रोकर स्टॉक ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग के लिए सलाह नहीं देते तथा ना ही रिसर्च रिपोर्ट प्रकाशित करते है।
यदि आप शेयर मार्केट में नुकसान नहीं उठाना चाहते तो आपको बेंजामिन ग्राहम द्वारा लिखित बुक 'द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर बुक (हिंदी) को एक बार जरूर पढ़ना चाहिए। इस बुक को शेयर मार्केट की बाइबिल भी कहा जाता है। The intelligent investors book को आप इस लिंक द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर पर क्लिक करके बहुत आसानी से खरीद सकते हैं।
डिस्काउंट ब्रोकर अपने कस्टमर के लिए टेक्स प्लानिंग भी नहीं करते है। Discount stock broker उन इन्वेस्टर तथा ट्रेडर दोनों के लिए उपयोगी है। एक्टिव ट्रेडर जो लगातार ट्रेड करते हैं, उन्हें डिस्काउंट ब्रोकर के यहाँ खाता खुलवाना चाहिए। क्योकि ब्रोकरेज उनके प्रॉफिट को नहीं खाती और इससे उनको कम ब्रोकरेज से ज्यादा प्रॉफिट होता है।
ऐसे इन्वेस्टर तथा ट्रेडर जो शेयर बाजार के जानकर होते है। जिनका छोटा पोर्टफोलियो होता है, उनके लिए Discount stock broker फायदे का सौदा है। जो लोग Share market के जानकर हैं और अपने शेयर ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग के निर्णय खुद लेते हैं। उन्हें डिस्काउंट ब्रोकर के यहाँ खाता खुलवाने में ही फायदा है।
सही Brokrage fee वाला Stockbroker कैसे चुनें?
शेयर खरीदने तथा बेचने की लागत बहुत ही पेचीदा होती है। अतः डीमैट अकाउंट खुलवाने से पहले ब्रोकिंग हाउस के रिलेशनशिप मैनेजर से कमीशन (Brokrage ) के बारे पूछे। ज्यादातर मैनेजर आपको ब्रोकरेज .05% इंट्राडे के लिए तथा .50% डिलीवरी के लिए बतायगे। यदि आप इसे नहीं मानेगे या दूसरी जगह ट्राई करेंगे तो ये कम हो सकती है। जैसे कि .01% इंट्राडे के लिए तथा .10% डिलीवरी बेस खरीदारी करने के लिए आदि।
जब आप एक ब्रोकर चुन लेते है, तो यह पक्का करे कि क्या वो वही ब्रोकरेज ले रहा है। जिसकी उसने आपसे शुरू में पेशकश की थी। समय-समय पर Brokrage fee को चेक करते रहे। आप एल्गो ट्रेडिंग भी सीख सकते हैं। Stock broker आपके अकाउंट के अमाउंट से एनुअल मेंटेनेंस चार्ज करते है। इसे AMC भी कहते है।
यदि इसे आपका ब्रोकर मंथली चार्ज करेगा तो यह आपकी बेलेंश शीट को खाता रहेगा। इसका बेस्ट ऑप्शन इसे लम्प्शम्प पे करना चाहिए। यह लाइफटाइम के लिए 600-700 /- रूपये के आसपास होना चाहिए। निवेश के दौरान ध्यान देने योग्य बातें
Stockbroker के बारे में
स्टॉक ब्रोकर एक रजिस्टर्ड फाइनेंसियल रिप्रजेंटेटिव पेशेवर होते हैं। जो शेयर ब्रोकर एक इन्वेस्टमेंट सलाहकार और साधारण ब्रोकर का कार्य करता है। इन्हीं के यहाँ शेयर मार्केट ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स शेयर मार्केट अकाउंट खोलते हैं। Stock broker शेयर और दूसरी securities के स्टॉक मार्केट में अपने ग्रहकों की ओर से उनके स्टॉक्स buy और sell के ऑर्डर पूरे करते हैं।
स्टॉक ब्रोकर ब्रोकरेज फर्म से जुडे होते हैं तथा वह इन्टीटूशनल और रिटेल कस्टमर के ट्रांजेक्शन हैंडल करते हैं। स्टॉक ब्रोकर को एक निवेश सलाहकार के रूप में भी जाना जाता है। स्टॉक ब्रोकर व्यकिगत रूप से फर्म के हिस्से के रूप में कार्य करते हैं।
स्टॉक ब्रोकर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( NSE ) या बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( BSE ) जैसे किसी मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज में पंजीकरण कराने के बाद ब्रोकरेज फर्म के रूप में कार्य करने का दायित्व सौंपा जाता है। कुछ ब्रोकर एक निश्चित ब्रोकरेज फीस लेते हैं।
जबकि अन्य ब्रोकर्स आपके द्वारा ट्रैड किये गए स्टॉक्स की संख्या के आधार पर ब्रोकरेज फीस लेते हैं। आजकल डिस्काउंट ब्रोकर्स का बोलबाला है क्योंकि ये प्रति ट्रेड के हिसाब से फीस लेते हैं। फिर चाहे ट्रेड कितना ही बड़ा या छोटा क्यों ना हो।
एक डिस्काउंट ब्रोकर और एक नियमित Stock broker के बीच मुख्या अंतर ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग की सलाह देने का है। डिस्काउंट ब्रोकर्स अपने क्लाइंट्स को इन्वेस्टिंग से सम्बन्धित सलाह नहीं देते हैं। जबकि नियमित ब्रोकर अपने क्लाइंट्स को नियमित रूप से ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग की सलाह देते रहते हैं।
Stock broker निम्नलिखित दो तरह के होते है-
- Full-service broker
- Discount broker
Full-service broker
फुल सर्विस ब्रोकर लइसेंसयुक्त बड़ी ब्रोकर डीलर फर्म होती है। जो अपने क्लाइंटो को रिसर्च रिपोर्ट आधारित निवश सलाह, ट्रेडिंग टिप्स, टेक्स प्लानिंग सलाह आदि मुहैया कराती है। Full-service broker की ब्रोकरेज फीस Discount broker की तुलना में ज्यादा होती है। इनकी Brokrage fee 0.50 % से 0.75 % तक हो सकती है।
फुलसर्विस स्टॉक ब्रोकर उन लोगो के लिए ठीक है, जिन्हे निवेश तथा ट्रेडिंग के लिए सलाहकार की जरूरत होती है। जिन्हे शेयर मार्केट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती। ऐसे इन्वेस्टर जिनका बड़ा पोर्टफोलियो होता है। उनके लिए फुलसर्विस ब्रोकर सही होते है।
Discount broker
टेक्नोलॉजी के उत्थान से पहले केवल धनी लोग ही Share market में ट्रेडिंग का कर पाते थे। इंटरनेट के आगमन के बाद कोई भी सामान्य पढ़ा लिखा व्यक्ति, जिसे शेयर बाजार का ज्ञान हो छोटी सी धन-राशि से Discount broker के यहां बहुत कम Brokrage fee में इन्वेस्ट तथा ट्रेडिंग कर सकता है।
आजकल डिस्काउंट या ऑनलाइन stock borkers बहुत अधिक लोकप्रिय हो रहे हैं। डिस्काउंट ब्रोकिंग सर्विस में शेयर ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करने पहले, आपको शेयर मार्केट ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करना सीख लेना चाहिए। इधर-उधर से टिप्स लेकर और उधार के पैसों से शेयर मार्केट में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग नहीं चाहिए। इससे आपको नुकसान हो सकता है।
डिस्काउंट शेयर ब्रोकर के यहाँ स्टॉक्स के buy और sell के ऑर्डर को फूलसर्विस ब्रोकर की तुलना में कम ब्रोकरेज पर पूरा करते हैं। ये 0.10 % से 0. 01% तक हो सकती है। लेकिन डिस्काउंट ब्रोकर स्टॉक ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग के लिए सलाह नहीं देते तथा ना ही रिसर्च रिपोर्ट प्रकाशित करते है।
यदि आप शेयर मार्केट में नुकसान नहीं उठाना चाहते तो आपको बेंजामिन ग्राहम द्वारा लिखित बुक 'द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर बुक (हिंदी) को एक बार जरूर पढ़ना चाहिए। इस बुक को शेयर मार्केट की बाइबिल भी कहा जाता है। The intelligent investors book को आप इस लिंक द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर पर क्लिक करके बहुत आसानी से खरीद सकते हैं।
डिस्काउंट ब्रोकर अपने कस्टमर के लिए टेक्स प्लानिंग भी नहीं करते है। Discount stock broker उन इन्वेस्टर तथा ट्रेडर दोनों के लिए उपयोगी है। एक्टिव ट्रेडर जो लगातार ट्रेड करते हैं, उन्हें डिस्काउंट ब्रोकर के यहाँ खाता खुलवाना चाहिए। क्योकि ब्रोकरेज उनके प्रॉफिट को नहीं खाती और इससे उनको कम ब्रोकरेज से ज्यादा प्रॉफिट होता है।
ऐसे इन्वेस्टर तथा ट्रेडर जो शेयर बाजार के जानकर होते है। जिनका छोटा पोर्टफोलियो होता है, उनके लिए Discount stock broker फायदे का सौदा है। जो लोग Share market के जानकर हैं और अपने शेयर ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग के निर्णय खुद लेते हैं। उन्हें डिस्काउंट ब्रोकर के यहाँ खाता खुलवाने में ही फायदा है।
सही Brokrage fee वाला Stockbroker कैसे चुनें?
शेयर खरीदने तथा बेचने की लागत बहुत ही पेचीदा होती है। अतः डीमैट अकाउंट खुलवाने से पहले ब्रोकिंग हाउस के रिलेशनशिप मैनेजर से कमीशन (Brokrage ) के बारे पूछे। ज्यादातर मैनेजर आपको ब्रोकरेज .05% इंट्राडे के लिए तथा .50% डिलीवरी के लिए बतायगे। यदि आप इसे नहीं मानेगे या दूसरी जगह ट्राई करेंगे तो ये कम हो सकती है। जैसे कि .01% इंट्राडे के लिए तथा .10% डिलीवरी बेस खरीदारी करने के लिए आदि।
जब आप एक ब्रोकर चुन लेते है, तो यह पक्का करे कि क्या वो वही ब्रोकरेज ले रहा है। जिसकी उसने आपसे शुरू में पेशकश की थी। समय-समय पर Brokrage fee को चेक करते रहे। आप एल्गो ट्रेडिंग भी सीख सकते हैं। Stock broker आपके अकाउंट के अमाउंट से एनुअल मेंटेनेंस चार्ज करते है। इसे AMC भी कहते है।
यदि इसे आपका ब्रोकर मंथली चार्ज करेगा तो यह आपकी बेलेंश शीट को खाता रहेगा। इसका बेस्ट ऑप्शन इसे लम्प्शम्प पे करना चाहिए। यह लाइफटाइम के लिए 600-700 /- रूपये के आसपास होना चाहिए। निवेश के दौरान ध्यान देने योग्य बातें
Discount broker
टेक्नोलॉजी के उत्थान से पहले केवल धनी लोग ही Share market में ट्रेडिंग का कर पाते थे। इंटरनेट के आगमन के बाद कोई भी सामान्य पढ़ा लिखा व्यक्ति, जिसे शेयर बाजार का ज्ञान हो छोटी सी धन-राशि से Discount broker के यहां बहुत कम Brokrage fee में इन्वेस्ट तथा ट्रेडिंग कर सकता है।
आजकल डिस्काउंट या ऑनलाइन stock borkers बहुत अधिक लोकप्रिय हो रहे हैं। डिस्काउंट ब्रोकिंग सर्विस में शेयर ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करने पहले, आपको शेयर मार्केट ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करना सीख लेना चाहिए। इधर-उधर से टिप्स लेकर और उधार के पैसों से शेयर मार्केट में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग नहीं चाहिए। इससे आपको नुकसान हो सकता है।
डिस्काउंट शेयर ब्रोकर के यहाँ स्टॉक्स के buy और sell के ऑर्डर को फूलसर्विस ब्रोकर की तुलना में कम ब्रोकरेज पर पूरा करते हैं। ये 0.10 % से 0. 01% तक हो सकती है। लेकिन डिस्काउंट ब्रोकर स्टॉक ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग के लिए सलाह नहीं देते तथा ना ही रिसर्च रिपोर्ट प्रकाशित करते है।
यदि आप शेयर मार्केट में नुकसान नहीं उठाना चाहते तो आपको बेंजामिन ग्राहम द्वारा लिखित बुक 'द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर बुक (हिंदी) को एक बार जरूर पढ़ना चाहिए। इस बुक को शेयर मार्केट की बाइबिल भी कहा जाता है। The intelligent investors book को आप इस लिंक द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर पर क्लिक करके बहुत आसानी से खरीद सकते हैं।
डिस्काउंट ब्रोकर अपने कस्टमर के लिए टेक्स प्लानिंग भी नहीं करते है। Discount stock broker उन इन्वेस्टर तथा ट्रेडर दोनों के लिए उपयोगी है। एक्टिव ट्रेडर जो लगातार ट्रेड करते हैं, उन्हें डिस्काउंट ब्रोकर के यहाँ खाता खुलवाना चाहिए। क्योकि ब्रोकरेज उनके प्रॉफिट को नहीं खाती और इससे उनको कम ब्रोकरेज से ज्यादा प्रॉफिट होता है।
ऐसे इन्वेस्टर तथा ट्रेडर जो शेयर बाजार के जानकर होते है। जिनका छोटा पोर्टफोलियो होता है, उनके लिए Discount stock broker फायदे का सौदा है। जो लोग Share market के जानकर हैं और अपने शेयर ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग के निर्णय खुद लेते हैं। उन्हें डिस्काउंट ब्रोकर के यहाँ खाता खुलवाने में ही फायदा है।
आजकल डिस्काउंट या ऑनलाइन stock borkers बहुत अधिक लोकप्रिय हो रहे हैं। डिस्काउंट ब्रोकिंग सर्विस में शेयर ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करने पहले, आपको शेयर मार्केट ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करना सीख लेना चाहिए। इधर-उधर से टिप्स लेकर और उधार के पैसों से शेयर मार्केट में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग नहीं चाहिए। इससे आपको नुकसान हो सकता है।
डिस्काउंट शेयर ब्रोकर के यहाँ स्टॉक्स के buy और sell के ऑर्डर को फूलसर्विस ब्रोकर की तुलना में कम ब्रोकरेज पर पूरा करते हैं। ये 0.10 % से 0. 01% तक हो सकती है। लेकिन डिस्काउंट ब्रोकर स्टॉक ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग के लिए सलाह नहीं देते तथा ना ही रिसर्च रिपोर्ट प्रकाशित करते है।
यदि आप शेयर मार्केट में नुकसान नहीं उठाना चाहते तो आपको बेंजामिन ग्राहम द्वारा लिखित बुक 'द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर बुक (हिंदी) को एक बार जरूर पढ़ना चाहिए। इस बुक को शेयर मार्केट की बाइबिल भी कहा जाता है। The intelligent investors book को आप इस लिंक द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर पर क्लिक करके बहुत आसानी से खरीद सकते हैं।
डिस्काउंट ब्रोकर अपने कस्टमर के लिए टेक्स प्लानिंग भी नहीं करते है। Discount stock broker उन इन्वेस्टर तथा ट्रेडर दोनों के लिए उपयोगी है। एक्टिव ट्रेडर जो लगातार ट्रेड करते हैं, उन्हें डिस्काउंट ब्रोकर के यहाँ खाता खुलवाना चाहिए। क्योकि ब्रोकरेज उनके प्रॉफिट को नहीं खाती और इससे उनको कम ब्रोकरेज से ज्यादा प्रॉफिट होता है।
ऐसे इन्वेस्टर तथा ट्रेडर जो शेयर बाजार के जानकर होते है। जिनका छोटा पोर्टफोलियो होता है, उनके लिए Discount stock broker फायदे का सौदा है। जो लोग Share market के जानकर हैं और अपने शेयर ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग के निर्णय खुद लेते हैं। उन्हें डिस्काउंट ब्रोकर के यहाँ खाता खुलवाने में ही फायदा है।
सही Brokrage fee वाला Stockbroker कैसे चुनें?
शेयर खरीदने तथा बेचने की लागत बहुत ही पेचीदा होती है। अतः डीमैट अकाउंट खुलवाने से पहले ब्रोकिंग हाउस के रिलेशनशिप मैनेजर से कमीशन (Brokrage ) के बारे पूछे। ज्यादातर मैनेजर आपको ब्रोकरेज .05% इंट्राडे के लिए तथा .50% डिलीवरी के लिए बतायगे। यदि आप इसे नहीं मानेगे या दूसरी जगह ट्राई करेंगे तो ये कम हो सकती है। जैसे कि .01% इंट्राडे के लिए तथा .10% डिलीवरी बेस खरीदारी करने के लिए आदि।
जब आप एक ब्रोकर चुन लेते है, तो यह पक्का करे कि क्या वो वही ब्रोकरेज ले रहा है। जिसकी उसने आपसे शुरू में पेशकश की थी। समय-समय पर Brokrage fee को चेक करते रहे। आप एल्गो ट्रेडिंग भी सीख सकते हैं। Stock broker आपके अकाउंट के अमाउंट से एनुअल मेंटेनेंस चार्ज करते है। इसे AMC भी कहते है।
यदि इसे आपका ब्रोकर मंथली चार्ज करेगा तो यह आपकी बेलेंश शीट को खाता रहेगा। इसका बेस्ट ऑप्शन इसे लम्प्शम्प पे करना चाहिए। यह लाइफटाइम के लिए 600-700 /- रूपये के आसपास होना चाहिए। निवेश के दौरान ध्यान देने योग्य बातें
इंडिया के कुछ मुख्य Stockbroker
स्टॉक ब्रोकर को SEBI (सेबी ) में रजिस्टर्ड होना चाहिए। आप सेबी की वेबसाइट पर जाकर ब्रोकर की रजिस्ट्रेशन डिटेल चेक कर सकते। प्रत्येक Stock broker की वेबसाइट पर उसका रजिस्ट्रेशन नम्बर लिखा होता है। उस रजिस्ट्रेशन नंबर को सेबी की वेबसाइट पर डालकर स्टॉक ब्रोकर के बारे में डिटेल जान सकते है। आपको अपने इन्वेस्टमेंट में डायवर्सिफिकेशन भी रखना चाहिए।
Clear explanation of Stock Broker and Brokerage fees! Your breakdown in Hindi provides valuable insights for those seeking to understand these crucial aspects. Thank you for the informative content! if you're interested in details on Zerodha vs m.Stock, feel free to explore more.
जवाब देंहटाएं