शेयर मार्केट (Learn Stock Market) ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग कैसे सीखें?

शेयर मार्केट हमारी अर्थव्यव्स्था का एक बहुत ही आकर्षक शब्द है, समाचार चैंनल हो या ऑफिस आदि सभी जगह अक्सर शेयर मार्केट की चर्चा चलती रहती है। अक्सर यह सुनने में आता रहता है कि कैसे लोग शेयर मार्केट में निवेश करके करोड़पति बन गए। 

इस तरह की बातों को सुनकर आपका भी मन शेयर मार्केट में हाथ आजमाने का जरूर करता होगा। आइए विस्तार से जानते हैं- शेयर मार्केट (Learn Stock Market) ट्रेडिंग और  इन्वेस्टिंग कैसे सीखें? How to Learn Stock market Trading and Investing in Hindi. 
                                                                                
Learn Stock market

यदि आप शेयर मार्केट में सफल होना चाहते हैं तो आपको सौरभ मुखर्जी द्वारा लिखित बुक शेयर बाजार के सक्सेस मंत्र जरूर पढ़नी चाहिए। आजकल बुक्स को ऑडियो के रूप में सुनने का चलन है। यदि आप भी ऑडियोबुक्स सुनना पसंद करते हैं तो आपको सुधा श्रीमाली द्वारा लिखित शेयर मार्केट गाइड ऑडियोबुक जरूर सुननी चाहिए।

प्रत्येक वर्ष लाखों नये लोग Stock Market में किस्मत आजमाने आते हैं। लेकिन उनमे से केवल दस या ग्यारह प्रतिशत लोग ही शेयर मार्केट से पैसा कमा पाते हैं। असफल होने वाले लोगों में एक बात एक समान होती है, वह यह है कि वे शेयर मार्केट की बेसिक स्किल में महारत हांसिल नहीं कर पाते हैं। यदि लोग सीखने (Learn Stock market) के लिए पर्याप्त समय दे तो वे शेयर मार्केट ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग में महारत हांसिल कर सकते हैं। एडवांस/डिक्लाइन रेश्यो

दुनिया भर के मार्केट पूँजी को अपनी तरफ बड़ी मात्रा में आकर्षित करते हैं। ज्यादातर लोग यह समझे बिना की स्टॉक्स के प्राइस चढ़ते और गिरते कैसे हैं? लोग शेयर मार्केट एक्सपर्ट से मिलने वाले टिप्स के अनुसार शेयर ट्रेडिंग करते हैं और binary बेट लगते हैं। लेकिन यह सब गलत है, आपको शेयर ट्रडिंग करने से पहले इसमें महारत हांसिल करना चाहिए। 
 
लोग Stock Market में इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग करने से केवल इसलिए डरते हैं क्योंकि उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं होती है। लेकिन आज के ज़माने में इसे बहुत ही आसानी से सीखा जा सकता है। आज लोग ऑनलाइन भी शेयर मार्केट के बारे में जान सकते हैं। जब से इंटरनेट सभी को आसानी से उपलब्ध हो गयी, तब से लोग बहुत ही आसानी से घर से ही शेयर ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग कर रहे हैं। स्टॉक्स ट्रेडिंग कैसे करें?

आपको फाइनेंसियल मार्केट में (Learn Stock market) ट्रेडिंग करने से पहले बुक्स पढ़कर, चार्ट देकर प्राइस एक्शन को समझना चाहिए। प्राइस एक्शन को समझने के लिए आपको टेक्निकल एनालिसिस और फ़ण्डामेंटल एनालिसिस को भी सीखना चाहिए। प्रक्टिस व्यक्ति को परफेक्ट बनती है इसलिए आपको पहले पेपर ट्रेडिंग करके प्रक्टिस करना चाहिए। Price Action

बहुत सारे ऐसे तरीक़े हैं जिनकी मदद से आप भी शेयर मार्केट ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग सीख सकते हैं। आप निम्नलिखित तरीकों से Share Market ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग सीख सकते हैं- 

पढ़कर सीखें 

किसी भी सब्जेक्ट में खुद को शिक्षित करने का सबसे अच्छा तरीका है उससे सम्बन्धित किताबे पढ़ना। इसी तरह आप वित्तीय आर्टिकल, शेयर मार्केट से सम्बंधित किताबें, वेबसाइट टुटोरियल्स पढ़ें ये काफी सस्ते भी हैं। किसी एक टॉपिक पर ज्यादा ध्यान देने के बजाय मार्केट-वाइज प्रत्येक चीज का अध्ययन करें। जिसमे अलग-अलग स्ट्रेटजी शामिल हों। आप सफल निवेशकों की बायोग्राफी पढ़कर भी शेयर मार्केट के बारे में बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। शेयर मार्केट में सफल कैसे हों? आप इन बुक्स को पढ़कर भी शेयर मार्केट एक्सपर्ट बन सकते हैं। 

मेंटर को फॉलो करें 

आप एक अच्छे सलाहकार के मार्गदर्शन में शेयर मार्केट (Learn Stock Market) सीख सकते हैं। एक अनुभवी और अच्छा जानकर मेंटर आपको शेयर मार्केट की मूल बातें समझने में मदद कर सकता है। इनसे आप शेयर शेयर मार्केट की जटिल चीजें भी आसानी से समझ सकते हैं। 

आपका मेंटर फाइनेंसियल मार्केट का कोई प्रमुख व्यक्ति, आपका कोई पड़ोसी या कोई रिश्तेदार भी हो सकता है।किन्तु उसकी इस विषय पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। टेक्निकल एनालिसिस आप प्रत्येक दिन मार्केट को फॉलो करना शुरू करें। 

जल्दी सोकर उठे और ग्लोबल मार्केटस को देखे कि वहां क्या हो रहा है क्योंकि अक्सर सभी मार्केट एक ही ट्रेंड को फॉलो करते हैं। इंटरनेशनल न्यूज का सभी मार्केट पर एक जैसा नेगेटिव या पॉजिटिव प्रभाव पड़ता है। आपको बिजनेस अख़बार भी पढ़ना चाहिए। 

डीमैट एकाउंट खोलें 

एक अच्छा ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकर खोजें और अपना डीमैट अकाउंट खोलें। फ्री में अपना डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोले Share Trading and Investing के लिए अलग-अलग अकाउंट खोलने चाहिए। डीमैट अकाउंट के इंटरफ़ेस को यूज करना सीखें। 

उसमे मुफ्त में दिए जाने वाले टेक्निकल टूल्स और स्टॉक रिसर्च को समझे और अपने प्रॉफिट के लिए उनका यूज करना सीखें। कई स्टॉक ब्रोकर पेपर ट्रेडिंग भी ऑफर करते हैं उसका यूज करके भी शेयर मार्केट ट्रडिंग और इन्वेस्टिंग करना सीख सकते हैं। Demat Account एक अच्छा स्टॉक ब्रोकर खोजने के लिए विभिन्न वेबसाइट पर दिए गए रिव्यू को पढ़कर अपने लिए सही स्टॉक ब्रोकर चुन सकते हैं। 

विश्लेषण करना सीखें 

टेक्निकल एनालिसिस की मूल बातों को सीखें और प्राइस चार्ट को सभी टाइम फ्रेम में देखें। फंडामेंटल एनालिसिस प्रॉफिट कमाने के लिए एक अच्छा रास्ता बताता है। लेकिन शेयर ट्रेडिंग के लिए टेक्निकल एनालिसिस और प्राइस एक्शन को देखना चाहिए। आपको कंपनियों की स्प्रेडशीट को जरूर पढ़ना चाहिए। 

इससे आप उन लोगों पर बढ़त बना सकते हैं जो स्प्रेडशीट नहीं पढ़ते हैं। चार्ट और टेक्नीकल एनालिसिस सीखने से मिलने वाला अनुभव आपको प्राइस में होने वाले परिवर्तन का सही अनुमान लगाना सिखा देगा। सैद्धांतिक रूप से शेयर का प्राइस कम या ज्यादा हो सकता है। जो लॉन्ग साइड या शार्ट सेल के ट्रेड लेने के लिए ट्रेडर्स को प्रोत्साहित करता है। प्राइस कई सप्ताह तक साइडवे रह सकता है या दोनों तरफ वोलेटाइल रह सकता है। फंडामेंटल एनालिसिस 

मार्केट ट्रेंड और ट्रेडिंग रेंज में ही  ज्यादातर समय घूमता रहता है। जो शार्ट-टर्म, इंटरमीडिएट-टर्म और लॉन्ग-टर्म में अलग-अलग प्राइस मूवमेंट करता है। स्टॉक्स और इंडेक्स एक ही समय जैसे लॉन्ग-टर्म में अपट्रेंड, इंटरमीडिएट-टर्म में डाउनट्रेंड और शार्ट-टर्म में साइडवे ट्रेंड बना सकता है। इसी वजह से ट्रेडिंग अपॉर्च्युनिटी बनती हैं लेकिन इन्हें पहचानना बहुत ही कठिन होता है। 

शार्ट-टर्म में जब  शेयर के प्राइस में गिरावट हो तब खरीदना चाहिए और जब प्राइस ऊपर की तरफ चढ़े तब बेचना चाहिए। अच्छे परिणाम के लिए प्रत्येक चार्ट को तीन टाइम फ्रेम (आवरली, डेली और वीकली) में देखना चाहिए।  Buy and Sell Stocks

ट्रेडिंग की प्रक्टिस करें 

शेयर ट्रेडिंग में रियल मनी लगती है इसलिए आपको  Stock market Trading and Investing Learn करते समय पेपर ट्रेडिंग या वर्चुअल ट्रेडिंग करना चाहिए। कई ब्रोकर रियल टाइम मार्केट क्रियाओं को करने की अनुमति देते हैं। इसे आप अपने प्रदर्शन रिकॉर्ड रेखा तैयार करने के लिए शेयर खरीदने और बेचने के निर्णय ले सकते हैं। 

इसमें आमतौर पर मार्केट सिम्युलेटर का प्रयोग किया जाता है। जिसमे वास्तविक स्टॉक एक्सचेंज के प्रदर्शन का आभास होता है। आपको इसमें अलग-अलग टाइम फ्रेम में स्ट्रेटजी का प्रयोग करके ट्रेड करने चाहिए। आपको अपने ट्रेडिंग डिसीजन का विश्लेषण भी करना चाहिए। Stock Broker

पेपर ट्रेडिंग और रियल में अंतर् होता है।  जब आप अच्छी तरह से ट्रेडिंग करना सीख जाये, तब आपको रियल ट्रेडिंग में उतरना चाहिए। ट्रेडर्स को अपने इमोशंस पर कंट्रोल करना आना चाहिए। मार्केट में ज्यादा लालच और भय (fear and greed) नहीं करना चाहिए।

सीखने के अन्य तरीके (Other Way to Learn Stock Market)

हालाँकि अनुभव भी एक अच्छा शिक्षक है लेकिन एक प्रोफेशनल ट्रेडर बनने के लिए आप चाहें तो ऑनलाइन या व्यक्तिगत कक्षाएं ले सकते हैं। प्रोफेशनल ट्रेडर्स के द्वारा ली जाने वाली स्पेशलाइज़्ड कक्षाएं आप जॉइन कर सकते हैं। वे आपको मार्केट की आंतरिक निवेश रणनीतियों के बारे में मूलयवान शिक्षा दे सकते हैं। 

आप मेरी साइट से भी सीखकर शेयर मार्केट एक्सपर्ट बन सकते हैं। साथ ही अन्य बहुत सारी ऑनलाइन वेबसाइट हैं जैसे कि जिरोधा वर्सिटी और मनीकंट्रोल आदि। आप इनसे भी Stock Market Learn कर सकते हैं। इसी तरह यूट्यूब पर भी कई ऐसे चैनल हैं, जो बहुत अच्छा सिखाते हैं। 

जोखिम का प्रबंधन करना सीखें  

शेयर ट्रडिंग और इन्वेस्टिंग में जोखिम बहुत होता है इसलिए जब आप रियल मनी से ट्रडिंग शुरू करें। तब आपको जोखिम का प्रबंधन भी करना सीखना चाहिए। इसके लिए आपको यह पहले से  तय कर लेना चाहिए कि आप मार्केट में लगाए पैसे पर  कितने प्रतिशत रिटर्न चाहते है और उस पर कितने प्रतिशत का जोखिम (स्टॉप लॉस) उठा सकते हैं। 

जोखिम प्रबंधन के लिए आपको स्टॉप लॉस का यूज करना चाहिए। आपको कब पोजीशन बनानी है और कब पोजीशन से बाहर आना है। यह आपको ट्रेड लेने से पहले पता होना चाहिए। आपका अपनी भावनाओं पर नियंत्रण करना आना चाहिए और पेनिक नहीं करना चाहिए। यदि  आप स्टॉक्स को लॉन्ग-टर्म के लिए खरीद रहे हैं तो आपका पोर्टफोलियो डायवर्सिफाइड होना चाहिए। 

आपको रोज बिजनेस न्यूज पेपर भी जरूर पढ़ना चाहिए। आपको अपना ट्रेडिंग जर्नल भी जरूर बनाना चाहिए, जिसमे आपको अपने सभी ट्रेड को लिखना चाहिए। साथ ही आपने क्या गलतियाँ की और उनसे क्या सबक सीखा इसको भी जरूर अपने ट्रेडिंग जर्नल में लिखना चाहिए। आपको ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग में अंतर् भी जरूर पता होना चाहिए। 

उम्मीद है, आपको यह Stock Market Trading and Investing Kaise Sikhen in Hindi आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। अगर आपको यह  How to Learn Stock market Trading and Investing in Hindi. आर्टिकल पसंद आये तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। 

यदि आप और भी ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस साइट को जरूर सब्स्क्राइब करें। आप मुझे Facebook पर भी फॉलो कर सकते हैं। यदि आपके मन में इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल और सुझाव हो तो कॉमेट बॉक्स में पूछ सकते हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं

Jason Morrow के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.