Online Stock Trading:ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग के टॉप फाइव स्टेप

सभी लोगों को पैसा कमाने की इच्छा होती है, अपनी सामर्थ्य के अनुसार सभी लोग पैसा कमाते भी हैं। लेकिन stock market एक ऐसा मार्केट है। जहाँ से अथाह पैसा कमाया जा सकता है। लेकिन शेयर मार्केट से पैसा तभी कमाया जा सकता है। 

जब Stock Trading और Stock Investing की सही जानकारी प्राप्त की जाय। आइए विस्तार से जानते हैं- ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग के टॉप फाइव स्टेप्स। Online stock trading karne ke top five steps in Hindi.

                                                                               
Online stock trading kaise kre


अगर आप शेयर मार्केट ट्रेडिंग के एक्सपर्ट बनना चाहते है तो आप महेशचंद्र कौशिक द्वारा लिखित ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसों का पेड़ कैसे लगाएं बुक पढ़ सकते हैं। 

जितने अधिक समय तक आप शेयर मार्केट में इंवेस्टेड रहेंगे। उतने ही ज्यादा आपके प्रॉफिट कमाने के चांस होंगे। सबसे अच्छी कंपनियों के प्रॉफिट में लगातार वृद्धि होती रहती है। जिससे उनके शेयर का प्राइस भी बढ़ता रहता है।

यदि आप online stock trading करना चाहते हैं तो इसके लिए इस आर्टिकल में महत्वपूर्ण गाइड लाइन बताई गई हैं। जिसका उपयोग करके आप शेयर मार्केट पैसा कमा सकते हैं। Online stock Trading ke  Top five steps निम्नलिखित हैं- Share/stocks कितने प्रकार के होते हैं?

1. सही Trading Strategy चुनें? 

आपको अपना ट्रेडिंग प्लानर खुद  बनना चाहिए, आपको किसी अन्य की stock trading सलाह का अंधानुकरण नहीं करना चाहिए। क्योंकि सबका अपना-अपना तरीका होता है। जरूरी नहीं है, दूसरों का तरीका आपके लिए भी ठीक से काम करे। सभी की परिस्थतियाँ अलग-अलग होती है। सभी लोगों का share market का अनुभव और  मार्केट पर द्रष्टिकोण भी अलग-अलग होता है। 

अलग-अलग लोगों की रिस्क उठाने की क्षमता भी अलग-अलग होती है। किसी एक का शेयर ट्रेडिंग का तरीका, दूसरों पर भी लागू हो यह जरूरी नहीं है। आपको लिटिल पिग्गी नहीं बनना चाहिए। सफल ट्रेडर बनने के लिए सख्त ट्रेडिंग प्लान होना चाहिए और प्लान का सख्ती से पालन होना चाहिए। यदि आप अपने ट्रेडिंग प्लान को फॉलो करेंगे, तो आपसे stock trading में गलतियाँ कम होगी। 

जिससे आपको नुकसान भी कम होगा। यदि आपका ट्रेडिंग प्लान फेल हो जाता है, तो इसका मतलब आपका  trading plan गलत था। ट्रेडिंग प्लान आपको ट्रेडिंग के दौरान भावनाओं में बहकर डिसीजन लेने से बचाता है। ट्रेडिंग प्लान आपको यह बताता है कि आपको कब  ट्रेड में एंटर करना है और कब ट्रेड से बाहर निकलना है।

इसकी वजह से आप trade के एंट्री पॉइंट और एग्जिट पॉइंट पहले से ही तय कर पाते हैं। साथ ही आपको यह भी पता होना चाहिए कि आप प्रति दिन, प्रति सप्ताह या प्रति माह कितना प्रोफिट कमाना चाहते हैं? आपका लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिए। आपकी जितना नुकसान उठाने की क्षमता है। आपको उतनी ही मनी के साथ stock trading करना चाहिए। मिडकैप स्टॉक 

आपके पास शेयर मार्केट को देने के लिए जितना समय हो आपको उसी के अनुसार ट्रेडिंग का तरीका भी अपनाना चाहिए। क्योंकि यदि आप शोर्ट-टर्म ट्रेडर हैं, तो आपके पास चार्ट देखने के लिए ज्यादा समय होना चाहिए। यदि आप इंट्राडे ट्रेडर हैं तो आपको इंट्राडे में एंटी और एग्जिट के लिए पूरे दिन स्क्रीन के सामने बैठना पड़ेगा। 

लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर को स्टॉक मार्केट को ज्यादा गौर से देखने की जरूरत नहीं पड़ती है। साधारण रूप से टाइम टू टाइम अपने ट्रेड को चेक कर सकते हैं, उसी से काम चल जाता है। इसमें कोई शक नहीं है कि प्रत्येक ट्रेडर, स्टॉक मार्केट में प्रॉफिट कमाने के लिए आता है। ज्यादा रिटर्न के लिए ज्यादा जोखिम उठाना पड़ता है, इससे आप ड्रॉडाउन (drawdown) का शिकार भी हो सकते हैं।

स्टॉक ट्रेडिंग में आप तभी सफल होंगे, जब आप अपने stock trading प्लान का सख्ती से पालन करेंगे। आपको हमेशा सीखते रहना चाहिए साथ ही समय के साथ और जरूरत के अनुसार आप अपने ट्रेडिंग के तरीके में बदलाव भी कर सकते हैं। शार्ट-टर्म ट्रेडिंग के लिए आपको टेक्निकल एनालिसिस और लांग-टर्म इनवेस्टिंग के लिए फंडामेंटल एनालिसिस सीखना चाहिए।

2. Stock Trading करना सीखें

स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करने से पहले इनके बारे में आपको सीखना चाहिए। क्योंकि शेयर मार्केट में गलतियों की बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। शेयर मार्केट के बारे में इंटरनेट से फ्री जानकारी हासिल कर सकते हैं।  यूट्यूब चैनल और ब्लॉग  के द्वारा आप घर बैठे फ्री में शेयर मार्केट के बारे में सीख सकते हैं। 

मेरे ब्लॉग से भी आप फ्री में शेयर मार्केट के बारे सीख सकते हैं। आपको टेक्निकल एनालिसिस और फंडामेंटल एनालिसिस संपूर्ण रूप से सीखना चाहिए साथ ही stock market से रिलेटिड बुक्स भी जरूर पढ़नी चाहिए। रियल ट्रेडिंग स्टार्ट करने से पहले आपको पेपर ट्रेडिंग करके प्रक्टिस जरूर करनी चाहिये। यह बिना पैसे और जोखिम उठाये प्रेक्टिस करने का एक शानदार तरीका है। 

सबसे पहले एक ट्रेडर के रूप में आपको यह जानना चाहिए कि स्टॉक ट्रेडिंग का कौन सा मैथड आपके ऊपर फिट बैठता है। कोई भी trading strategy, सिस्टम और मैथड आपके प्रोफाइल स्टाइल के बिना पूरा नहीं होगा। इनका कॉम्बिनेशन सफलता की दर बहुत ज्यादा बढ़ा देता है। 

आपको stock trading शुरू करने से पहले अपने आप से कुछ सवाल करने चाहिए। इससे आप एक बेहतर ट्रेडिंग प्लान बना सकते हैं। आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि आप किस चीज से प्रेरित होते हैं। डब्बा ट्रेडिंग

3. सही ऑनलाइन Stockborker चुने 

अपनी जरूरतों के हिसाब से अपने लिए Online Stockbroker चुने। नए स्टॉक  ट्रेडर के लिए ऐसा स्टॉक होना चाहिए। जो कस्टमर सपोर्ट को प्रायोरिटी दे। साथ ही अपने ग्राहकों को शेयर मार्केट के बारे में शिक्षित करे। उसका  ब्रोकरेज प्राइस भी न्यूनतम होना चाहिए। आपको स्टॉक ब्रोकर के ऑनलाइन  ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को समझने की कोशिश करें। ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म सुव्यवस्थित और समझने में आसान होना चाहिए।

4. Stocks के बारे में रिसर्च करना सीखें 

जब अपना डीमैट अकाउंट खोल लेते हैं तो Stock trading शुरू करने से पहले आपको शेयरों के बारे में रिसर्च करना चाहिए। फिर अपने लिए सही शेयर चुनना चाहिए। ज्यादातर शेयर ट्रेडर कंपनी का विश्लेषण उससे सम्बन्धित सार्वजनिक सूचनाओं के आधार पर और उसकी वित्तीय रिपोर्ट, अर्निग्स के आधार पर करते हैं। आपको समय-सयय पर रेटिंग एजेंसीज द्वारा जारी रिसर्च रिपोर्ट को भी देखते रहना चाहिए। 

धीरे-धीरे शुरू करें, पहले ट्रेडिंग के लिए एक या दो शेयर सलेक्ट करें और एक निश्चित रकम ही लगाएं। जिसे आप खोने के लिए तैयार हो लेकिन एक ही कंपनी में अधिक पैसा नहीं लगाना चाहिए। जब तक आप यह नहीं जानते कि आप क्या कर रहे हैं। चाहे आपको मुनाफा ही क्यों न हो रहा हो। आपको अन्य और कंपनियों के बारे में भी रिसर्च करते रहना चाहिए। Stoploss


 5. Trading Journal जरूर रखें 

आपको हमेशा अपने ट्रेड का हिसाब रखना चाहिए, हमेशा प्रत्येक ट्रेड का डिटेल में रिकॉर्ड रखना चाहिए। आपने ट्रेड क्यों लिया और उससे क्यों बाहर हुए। प्राइस जिस दिशा में जाना चाहिए था उस दिशा में क्यों नहीं गया आदि।सफल ट्रेड के लिए तीन निम्नलिखित चीजें होना बहुत जरूरी है - 
  1. एक अच्छा ट्रेडिंग प्लान और उसका सही तरीके से एग्जीक्यूट होना।
  2. एक अच्छा Trading System भी एक अच्छे ट्रेडिंग प्लान का हिस्सा होता है।
  3. आपको अपनी ट्रेडिंग परफारमेंस का पुनरावलोकन करते रहना चाहिए और अपने ट्रेडिंग प्लान का भी, प्रत्येक ट्रेडर को अपने पिछले पेज पर दिए गए, एलिमेंट पर भी फोकस करना चाहिए।
ट्रेडिंग जर्नल आपकी ट्रेडिंग एक्टीविटी का आईना होता है जो आपकी परफॉर्मेंस को बताता है। ट्रेडिंग जनरल से आपको यह भी पता चलता है कि आपने कितने ट्रेड एकाग्र होकर किए और अपनी ट्रेडिंग प्लान को कितना एग्जीक्यूट किया।

ट्रेडिंग जनरल राइटिंग को नियम के साथ मेंटेन करना चाहिए क्योंकि जब कभी भी आप उसको पढ़ कर देखेंगे तो अपने बारे में तथा अपनी ट्रेडिंग साइकोलॉजी के बारे में बहुत कुछ जानेंगे स्टॉक ऑपरेटर्स की चाल

 इसके द्वारा आप यह भी जान पाएंगे कि आपकी कौन सी ट्रेडिंग स्ट्रेटजी अच्छी है। और आपके लिए ट्रेडिंग का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है? यह आप किसी किताब, सेमिनार या वीडियो से नहीं सीख सकते हैं । आपके पास अपना अनुभव होगा जो कि आपको एक सफल ट्रेडर बनाएगा।

ट्रेडिंग जनरल आपको ट्रेड लेने से पहले लिखना शुरू करना चाहिए तथा ट्रेड करने के बाद उसे कंप्लीट करना चाहिए। ट्रेडिंग जंगल में अपने ऑब्जरवेशन को दिखना चाहिए। अपने बारे में अपनी ट्रेडिंग के बारे में तथा स्टॉक मार्केट के बारे में भी लिखना चाहिए।

ट्रेड करने से पहले आपको अपनी चार्ट का इंट्राडे स्क्रीनशॉट लेना चाहिए तथा उसका थोड़ा सा वर्णन भी ट्रेडिंग जनरल में करना चाहिए। आप जो चार्ट पैटर्न देख रहे हैं। कुछ महीने बाद आप उस चार्ट पैटर्न को हकीकत में घटित होते हुए देखेंगे।  

उम्मीद है, आपको यह ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग के टॉप फाइव स्टेप? आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि यह Top Five Steps Online Stock Market Trading आर्टिकल आपको पसंद आए तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। 

शेयर मार्केट के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस साइट को सब्सक्राइब जरूर करें। आप मुझे facebook पर भी फॉलो कर सकते हैं। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं। 

1 टिप्पणी:

Jason Morrow के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.