क्या एनएचपीसी (NHPC) का शेयर प्राइस धमाका कर सकता है?
एनएचपीसी (NHPC) लिमिटेड सार्वजनिक क्षेत्र की हाइड्रोपावर (जलविधुत) कंपनी है। जिसकी स्थापना 1975 में हुई थी। हाल ही में इसका विस्तार सोलर, टाइडल, जियोथर्मल और विंड एनर्जी में किया गया है। वर्तमान में एनएचपीसी भारत सरकार का एक नवरत्न उपक्रम है।
यह कंपनी इन्वेस्टमेंट आधार के मामले में भारत सरकार के टॉप उपक्रमों में शामिल है। आइए विस्तार से जानते हैं- क्या एनएचपीसी (NHPC) का शेयर प्राइस धमाका कर सकता है? NSE, NHPC Limited Share price rate in Hindi.
अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करना सीखना चाहते हैं तो आपको वॉरेन बफेट के गुरु बेंजामिन ग्राहम द्वारा लिखित द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर बुक पढ़ना चाहिए। यदि आपको बुक पसंद नहीं आती है तो आप कंपनी की रिटर्न पॉलिसी का लाभ उठा सकते हैं।
NHPC के बारे में
एनएचपीसी का पूरा नाम नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन है। यह कंपनी 1 सितम्बर 2009 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई थी। एनएचपीसी NSE & BSE दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट है। फिलहाल इसका शेयर 95-96 के करीब ट्रेड कर रहा है। कंपनी के प्रमोटर के रूप में भारत सरकार और राज्यों के पास इसकी 67:40% हिस्सेदारी है। बाकी 13:36% रिटेल इन्वेस्टर्स के पास और 8:97% फॉरेन इन्वेस्टर्स के पास है।
31 मार्च, 2024 की स्थिति के अनुसार एनएचपीसी की पावर जेनरशन कुल संस्थापित क्षमता 7144.20 Mega watt (MW) है। जिसमें संयुक्त उद्यम में 1593 मेगावाट शामिल है। जिसमें 22 Hydro power स्टेशनों से 6971.20 मेगावाट क्षमता के प्रोजेक्ट हैं। मिड कैप स्टॉक्स
ये तो आपको मालूम ही होगा कि हाल ही में NHPC को नवरत्न कंपनी का दर्जा दया गया है। कंपनी ने हाल ही में अपनी सोलर, टाइडल और विंड एनर्जी उत्पादन की क्षमता को बढ़ाया है।
एनएचपीसी के MD राज कुमार जी ने एक चैनल से बातचीत करते हुए बताया था कि वे महाराष्ट्र सरकार के पास 2028 में महारत्न कंपनी का दर्जा प्राप्त करने के लिए आवेदन करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि 2032 तक कंपनी में एक लाख करोड़ रूपये से ज्यादा इन्वेस्टमेंट का प्लान है। जिससे कंपनी की पावर जेनरेशन और स्टोरेज क्षमता का विस्तार होगा। इरेडा रिन्यूएबल
2047 में जब देश की आजादी को 100 वर्ष पूरे होंगे तब तक कंपनी का 50000 Mega watt की पावर जेनरेशन क्षमता बढ़ाने का प्लान है। जिसके लिए कंपनी का दो लाख करोड़ रूपये से ज्यादा इन्वेस्टमेंट का प्लान है। NHPC का रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी बढ़ाने का भी प्लान है।
जिसके लिए कंपनी का अपने आंतरिक स्रोतों से ही फंडिंग करने का विचार है। बाढ़ जैसी आपदा की वजह से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए कंपनी ने अपने प्रोजेक्टों के लिए न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी से इंश्योरेंस लिया है। जिससे बाढ़ आदि प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी को करनी होती है।
NHPC को नवरत्न कंपनी का दर्जा मिलने से फायदा
एनएचपीसी को Navratna company का दर्जा मिलने से निम्नलिखित फायदे होंगे-
- कैपेक्स और इन्वेस्टमेंट प्लान को मजबूती मिलेगी।
- नए जॉइंट वेंचर और विदेशों में ऑफिस खोलने में मदद मिलेगी।
- कंपनी अब ज्यादा मजबूती से ग्रोथ करेगी और मार्केट का विस्तार होगा। जिससे लॉन्ग-टर्म में कंपनी को फायदा होगा। मार्केट से पैसे कैसे कमाएँ?
- कंपनी की नए मार्केट्स तक पहुँच बढ़ेगी, जिससे वहाँ की लोकल एक्सपर्टीज का फायदा कंपनी को मिलेगा।
- Navratna company का दर्जा प्राप्त कंपनी के मैनेजमेंट को सरकार की तरफ से कंपनी के हित में निर्णय लेने के ज्यादा अधिकार मिलते हैं।
- जिससे नए प्रोजेक्टों को कंपनी का मैनेजमेंट जल्दी शुरू कर सकते हैं।
- नवरत्न कंपनी में इन्वेस्टमेंट की कोई लिमिट नहीं होती है।
- अगर अब NHPC किसी अन्य कंपनी को खरीदना चाहती है तो इसके लिए उसे सरकार के इजाजत लेने की जरूरत नहीं है।
- अगर कंपनी अपनी किसी सब्सिडयरी कंपनी को अपने में मर्ज करना चाहती है तो इसका डिसीजन भी कंपनी का मैनेजमेंट अपने स्तर पर ही ले सकता है। सरकार से अप्रूवल लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- उपर्युक्त सभी तरह के निर्णय अब एनएचपीसी का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ले सकता है। पहले इनके लिए सरकार से अनुमति लेनी पड़ती थी। जिससे कंपनी अपने प्रोजेक्ट को जल्दी पूरा कर सकती है। पैनी शेयर
NHPC का क्षमता विस्तार पर फोकस
Solar power पावर प्रोजेक्ट से 123 मेगावाट और विंड एनर्जी प्रोजेक्ट से 50 मेगावाट शामिल हैं। एनएचपीसी का 7144.20 Mega watt का हाइड्रो पावर जेनरेट करती है। यह शेयर देश की कुल स्थापित हाइड्रोपावर क्षमता 46928.17 मेगावाट का लगभग 15% है।
इसकी 2928 तक डबल होने की पूरी संभावना है क्योंकि क्षमता विस्तार के लिए NHPC के कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं। अभी कंपनी का प्रॉफिट 3700 करोड़ के आस-पास है, इसके भी 2028 तक बढ़कर 7000 करोड़ रूपये तक पहुंचने की संभावना है। स्टॉक चार्ट्स को पढ़कर
एनएचपीसी ने 2032 तक 23000 MW और 2047 तक 50000 MW पावर उत्पादन क्षमता प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है। इस कंपनी की नेटवर्थ 38000 (अड़तीस हजार करोड़) करोड़ रुपयों से ज्यादा है। कंपनी ने महाराष्ट्र सरकार के साथ 7350 MW रिन्यूएबल स्टोरेज के लिए सिस्टम MoU साइन किया है।
NHPC अपनी संयुक्त उद्यमों/सहायक कंपनियों सहित वर्तमान में कुल 10443 मेगावाट संस्थापित क्षमता की 15 परियोजनाओं के निर्माण में लगी हुई है। जिसमें तीन Hydro power project अरुणाचल प्रदेश में सुबनसिरी लोअर हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट (2000 MW), दिबांग बहु उद्देशीय परियोजना (2880 मेगावाट) एवं हिमाचल प्रदेश में पार्वती-II हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट (800 MW) शामिल हैं। अडानी पावर
साथ ही तीन सौर परियोजनाएं एमएनआरई सीपीएसयू योजना के तहत कुल 1000 MW Solar power प्रोजेक्ट भी हैं। जिसमे गुजरात (600 मेगावाट), राजस्थान (300 मेगावाट) और आंध्र प्रदेश में (100 मेगावाट) का प्रोजेक्ट है। इसी तरह 40 MW का प्रोजेक्ट गंजम उड़ीसा मे एनएचपीसी द्वारा निष्पादित किया जा रहा है।
जबकि छह Hydro power प्रोजेक्ट और दो सौर परियोजनाएं NHPC की सहायक कंपनियों अर्थात् CVPPL द्वारा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पाकल दुल हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट (1000 MW) के नाम से संचालित की जा रही हैं। टाटा पावर
कीरू हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट (624 मेगावाट) और क्वार हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट (540 मेगावाट), आरएचपीसीएल द्वारा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संचालित की जा रही हैं। इसी तरह रातले हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट (850 मेगावाट), एलटीएचपीएल द्वारा सिक्किम में संचालित की जा रही हैं।
तीस्ता-VI जलविद्युत परियोजना (500 MW) जेपीसीएल द्वारा सिक्किम में रंगित-IV जलविद्युत परियोजना (120 मेगावाट) और एनएचडीसी द्वारा 88 मेगावाट फ्लोटिंग Solar PV प्रोजेक्ट ओंकारेश्वर परियोजना के जलाशय में संचालित की जा रही हैं। केंद्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान, अजमेर में ग्राउंड माउंटेड Solar Energy प्रोजेक्ट (0.70 मेगावाट) निष्पादित की जा रही हैं । सुजलॉन एनर्जी
उम्मीद है, आपको NHPC के बारे में डिटेल में जानकारी मिल गयी होगी। इस जानकारी के आधार पर आप सहज ही अनुमान लगा सकते हैं कि क्या एनएचपीसी (NHPC) का शेयर प्राइस धमाका कर सकता है? अगर आपको यह NSE, NHPC Limited Share price rate in Hindi. आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
शेयर मार्केट के बारे में ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस साइट को सब्स्क्राइब जरूर करें। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं। आप कमेंट जरूर करें क्योंकि कमेंट करना बहुत ही आसान है। आप मुझे फेसबुक पर भी जरूर फॉलो करें। वहाँ में शेयर मार्केट के बारे में नई-नई जानकारियाँ शेयर करती रहती हूँ।
कोई टिप्पणी नहीं