ऑनलाइन शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएँ? Online Earn Money |
वैसे तो ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। जैसे फ्रीलांसिंग, एफिलेटमार्केटिंग, ब्लॉगिंग, यूट्यूब चैनल आदि । लेकिन मैं इस आर्टिकल में आपको Share market से ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में बताऊँगी। आप घर बैठे शेयर मार्केट से online पैसे earn सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं- ऑनलाइन शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएँ? Earn money online form Share market in Hindi.
यह पुस्तक खासकर उन लोगो के लिये लिखी गई है जो ऑनलाइन कमाई करना चाहते है। आज के समय में ऑनलाइन कमाई करने के बहुत सारे रास्ते है जिसमे से कुछ रास्ते ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ इस पुस्तक में बताये है कि आप ऑनलाइन कैसे कमाई कर सकते है।
Online money कैसे कमा सकते हैं?
शेयर मार्केट से online money कमाना कोई रॉकेट साइंस नहीं हैं। कोई भी सामान्य व्यक्ति ऐसे बड़ी आसानी से शेयर मार्केट से पैसे कमाना सीख सकता है। आप भी सीख सकते हैं, इसे शुरू करने के लिए बहुत ज्यादा पैसों की जरूरत भी नहीं होती है। आजकल घर बैठे फ्री में ऑनलाइन ही शेयर मार्केट में अकाउंट भी खुल जाता है।
शेयर ट्रेडिंग, लॉन्ग-टर्म मनी इन्वेस्टमेंट, ऑप्शन ट्रेडिंग इन सब फाइनेंसियल चीजों के बारे में अक्सर आपने सुना होगा। अगर आप सीख लेते हैं तो ये चीजें आपको वास्तव में online money कमाने में मदद करती हैं। इससे बहुत सारे लोग पैसा कमाते है। ट्रेडिंग से 63 करोड़ रूपये से अधिक कमाए?
इस संसार में प्रत्येक व्यक्ति पैसा कमाना चाहता है और धनवान बनना चाहता है। पैसों की दुनिया में बहुत सी फर्जी चीजें भी होती हैं और बहुत सी असली चीजें भी होती हैं। जो आपको पैसा कमाने में मदद कर सकती हैं।
अब ऐसा जमाना आ गया है, जब आप पांच मिनट में घर बैठे किसी भी stockbroker के यहाँ अकाउंट खोलकर stock market ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकते हैं। आप अपने पैसे को किसी कंपनी में इन्वेस्ट भी कर सकते हैं। पहले इन्हीं चीजों के लिए हजारों पेज का पेपर वर्क हुआ करता था। अब सब कुछ आपके मोबाइल से online घर बैठे और बहुत कम समय में हो जाता है।
Stock market से online पैसे कैसे कमा सकते हैं?
स्टॉक मार्केट, शेयर मार्केट या शेयर बाजार कुछ भी कहिये। अगर आप एक बार इसके बारे में जान गए तो जिंदगी भर आप इसी के होकर रह जायेंगे। इसके बारे में कहा जाता है कि "शेयर मार्केट एक ऐसा कुआँ है जो सबकी प्यास बुझा सकता है"
आप भी यहाँ से बहुत पैसा earn कर सकते हैं, कोई भी व्यक्ति जब कोई काम या बिजनेस सीखता है। तब उसकी सबसे फेवरेट चीज प्रॉफिट होती है। इसी को earn के लिए लोग Stock market में आते हैं। शेयर मार्केट के बारे में बहुत सी भ्रामक जानकारियां फैली हुई हैं। जैसे यह एक जुआ है, इसमें पैसे डूब जाते हैं, शेयर मार्केट में स्कैम होते हैं आदि।
अगर आप किसी भी काम को बिना सीखें करोगे तो वह जुए की तरह ही हैं। अगर काम प्रॉपर सीखकर किया जाय तो उसमें सफलता के चांस बहुत बढ़ जाते हैं।
Stock market क्या है और इससे पैसा कैसे कमाते हैं?
इस आर्टिकल का उद्देश्य आपको शेयर मार्केट के बारे में फाइनेंसियल एजुकेशन देना हैं। जिस तरह सब्जी मंडी में सब्जियों को खरीदा और बेचा जाता है। उसी तरह Share market में स्टॉक एक्सचेंज पर (NSE & BSE) कंपनियों के stocks को खरीदा और बेचा जाता है।
मान लो आपने किसी कंपनी के स्टॉक को ख़रीदा और कुछ समय बाद उसकी कीमत बढ़ जाती हैतो आपको उससे बेचकर उससे प्रॉफिट कमा सकते हैं। उदाहरणस्वरूप मान लो आप ने ZYZ कंपनी के 2000 रूपये के स्टॉक खरीदे। यदि कुछ समय बाद आपके stocks का प्राइस बढ़कर 10000 रूपये हो जाता है। ऑप्शंस में ट्रेड कैसे स्टार्ट करूं?
तो इसमें आप दो चीजें कर सकते हैं- पहला आप सभी स्टॉक्स को बेचकर प्रॉफिट बुक कर सकते हैं। दूसरा अगर आप को लगता है कि शेयर का प्राइस अभी बढ़ेगा तो आप और अधिक तक उस स्टॉक को होल्ड कर सकते हो। यह स्टॉक मार्केट से पैसे earn करने का सबसे बेसिक तरीका है।
इसी तरह यदि आपने किसी कंपनी के स्टॉक्स खरीदे और उनका प्राइस गिर जाता है तो आपका पैसा डूब जायेगा। Stock market में सारा खेल इसी चीज का है। इसे प्रडिक्शन कहते हैं, यानि शेयर के भविष्य के प्राइस का अनुमान लगाना। शेयर मार्केट में online money कमाने के मौके तलाशना। ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग
शेयर मार्केट की चाल का अनुमान लगाना बहुत मुश्किल होता है। इसे इंडिविजुअल स्टॉक इन्वेस्टिंग कहते हैं, यानि अपनी पसंद की कंपनियों के स्टॉक्स को चुनकर उनमें पैसा लगाना। इसमें सम्पूर्ण रिस्क आपका होता है। यदि आप स्टॉक मार्केट trading & investing के बारे में सही से नहीं सीखोगे तो आप पैसे गंवा भी सकते हो।
म्युचुअल फंड्स से online earnings
अगर आप सही stocks में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करते हैं तो आप इसमें बहुत ज्यादा पैसा कमा भी सकते हैं। अगर आप खुद रिस्क नहीं लेना चाहते तो आप online म्यूचअल फंड्स में भी इन्वेस्टिंग कर सकते हैं। एलआईसी, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और अन्य बहुत सी म्युचुअल फंड्स की कंपनियां हैं।
म्युचुअल फंड्स कंपनियों का काम ही होता है आपके पैसे को अच्छे-अच्छे स्टॉक्स में डिवाइड करके इन्वेस्ट करना। मान लो आपने म्युचुअल फंड कंपनी को 1000 रूपये दिए तो उसका काम है, किसी अच्छे शेयर में आपका पैसा लगाना। ये उस म्युचुअल फंड कंपनी का डिसीजन होता है कि किस कंपनी के शेयर खरीदने हैं और किसके बेचने हैं। आपके पैसे को ये बखूबी ग्रो करते हैं।
उसमें से कुछ फीस लेते हैं। इसे इनडायरेक्ट इन्वेस्टिंग कहते हैं, इसमें आप अपने पैसे प्रोफेशनल लोगों को मैनेज करने के लिए देते हैं। अगर आप खुद शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करते हैं। तो हमारे शेयर मार्केट में 6 हजार से ज्यादा कंपनियां लिस्ट हैं। जिनमे से आप रिसर्च करके अपने लिए सही कंपनियां चुन सकते हैं।
अगर आप online stock trading करना चाहते हैं तो इसके लिए अलग कंपनियां चुने। अगर आप स्टॉक्स में ऑनलाइन इन्वेस्टिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए अलग कंपनियां चुने। लेकिन ये आपको पहले सीखना चाहिए। किस स्टॉक में आपको ट्रेडिंग करनी है और किस में इन्वेस्टिंग करनी है। स्टॉक मार्केट में करियर कैसे बनाएं?
Stock market से online money earn करने के तरीके
आप शेयर मार्केट से निम्नलिखित प्रकार से ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं-
स्कैलपिंग ट्रेडिंग: Scalping trading, एक स्टॉक ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी है। जो स्टॉक price में बहुत मामूली परिवर्तनों से प्रॉफिट कमाने के उद्देश्य से बनाई गयी है। इसमें ट्रेडर्स बहुत कम समय के लिए ट्रेडिंग पोजीशन बनाते हैं।
इस स्ट्रेटेजी में ट्रेडर्स एक दिन में दस से ज्यादा online ट्रेड लेते हैं। स्कैलपिंग ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी इस विश्वास के साथ बनाई जाती है कि बड़े प्राइस मूवमेंट के बजाय छोटे प्राइस मूवमेंट को पकड़ना आसान है।
इंट्राडे ट्रेडिंग: स्टॉक एक्सचेंज पर एक ही दिन में शेयर खरीदना और बेचना Intraday trading कहलाता है। चूंकि शेयरों की buying & selling एक ही दिन होती है। अतः इसे डे ट्रेडिंग भी कहते हैं।
दिन भर शेयरों की कीमतें ऊपर-नीचे होती रहती हैं, शेयर की कीमत में होने वाले उतार-चढ़ाव से ट्रेडर को मुनाफा होता है। इंट्राडे ट्रेडिंग से आप शेयर मार्केट से रोज online earning कर सकते हैं।
स्विंग ट्रेडिंग: Swing trading एक इंवेस्टिंग कम ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी है। इसमें स्टॉक्स में कई सप्ताह से लेकर महीनों तक के लिए पोजीशन बनाई जाती है। स्विंग ट्रेडर्स स्टॉक प्राइस पैटर्न का विश्लेषण करके प्राइस के बढ़ने के अनुमान के साथ, उसमें पोजीशन बनाते हैं। शेयर के कम प्राइस पर उसे खरीदना और ज्यादा प्राइस पर उसे बेचना स्विंग ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी का मुख्य हिस्सा होता है। इस तरह आप भी Stock market से ऑनलाइन पैसे earn सकते हैं।
फ्यूचर्स एंड ऑप्शन ट्रेडिंग: फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस दो डेरिवेटिव इंस्ट्रूमेंट हैं। जहाँ ट्रेडर्स पहले से तय प्राइस पर किसी अंडरलाइंग स्टॉक को खरीदते या बेचते हैं। यदि ऑप्शन ट्रेडर्स बाय करता है तो अंडरलाइंग स्टॉक का प्राइस बढ़ने पर उसे प्रॉफिट होता है। अगर वह ऑप्शन बेचता है तो प्राइस गिरने पर ऑप्शन ट्रेडिंग में प्रॉफिट होता है।
इस तरह आप अपने स्वभाव के हिसाब से स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करके online earning कर सकते हैं। अगर आप पूरे दिन स्क्रीन के सामने बैठकर ट्रेडिंग कर सकते हैं। तो आप स्कैलपिंग और इंट्राडे ट्रेडिंग के द्वारा Stock market प्रतिदिन पैसे कमा सकते हैं। अगर आप दूसरा कोई काम करते हैं तो आप स्विंग ट्रेडिंग कर सकते हैं।
अगर आप कम पैसों में बड़ी पोजीशन बनाना चाहते हैं तो आप फ्यूचर्स एंड ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते हैं। लेकिन पहले आपको शेयर मार्केट में काम कैसे होता है। यह जरूर सीखना पड़ेगा, अगर आप जल्दबाजी में शेयर ट्रेडिंग स्टार्ट करते हैं तो आपको भरी नुकसान भी हो सकता है।
अतः आपको स्टार्ट करने से पहले शेयर ट्रेडिंग जरूर सीखनी चाहिए। आप मेरे ब्लॉग को पढ़कर भी Share market ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग सीख सकते हैं। आप स्टॉक मार्केट से सम्बन्धित यूट्यूब चैनल से भी स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग करना सीख सकते हैं।
उम्मीद है, आपको यह ऑनलाइन शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएँ? आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको यह Earn money online form Share market in Hindi.आर्टिकल पसंद आये तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
अगर आप शेयर मार्केट के बारे में ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस साइट को जरूर सब्स्क्राइब करें। यदि आपके मन में इस आर्टिकल के बारे में कोई सवाल या सुझाव है तो प्लीज कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। आप मुझे फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं