Intraday Trading कैसे करें और शेयर मार्केट से रोज पैसे कमायें?
इंट्राडे ट्रेडिंग में जिस दिन शेयर को खरीदा जाता है, उसी दिन बेच भी दिया जाता है। क्या शेयर मार्केट से रोज पैसा कमाया जा सकता है? आपने सुना होगा लोगों से कि वह रोज 5 से 10 हजार रूपये या इससे भी ज्यादा रोज share market से कमा रहे हैं।
अगर आपको यह जानना है कि लोग शेयर मार्केट से रोज पैसे कैसे कमा रहे हैं? तो इसके लिए आपको intraday trading को सीखना पड़ेगा। इस आर्टिकल में इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में विस्तार से बताया गया है आइये विस्तार से जानते हैं- इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें और शेयर मार्केट से रोज पैसे कमायें? Intraday tarding kaise kare in Hindi.
अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग में एक्सपर्ट बनाना चाहते हैं तो आपको अंकित गाला और जितेंद्र गाला द्वारा लिखित इंट्राडे ट्रेडिंग की पहचान बुक जरूर पढ़नी चाहिए।
इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है?
जब आप स्टॉक एक्सचेंज पर एक दिन के अंदर शेयर खरीदकर, उसी दिन उस शेयर को बेच देते हैं तो वह इंट्राडे ट्रेडिंग कहलाती है। चूँकि buying & selling एक ही दिन के अंदर होती है इसलिए इसे डे ट्रेडिंग भी कहा जाता है। ट्रेडिंग सेशन के दौरान stocks के प्राइस ऊपर-नीचे होते रहते हैं।शेयरों के प्राइस में होने वाले उतार -चढ़ाव से Share market ट्रेडर्स प्रॉफिट कमाने की कोशिश करते हैं, इसी को शेयर ट्रेडिंग कहा जाता है। Intraday trading हाई रिस्क और हाई रिवॉर्ड वाली ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी है। यदि इंट्राडे ट्रेडिंग में आपकी strategy सही नहीं बैठती है तो आपको भारी नुकसान भी हो सकता है। रिच डैड पुअर डैड
इसमें मार्केट बंद होने से पहले सभी ओपन पोजीशन बंद कर दी जाती हैं। फिर चाहे वे प्रॉफिट में हो या नुकसान में बंद करनी पड़े। हर हाल में अगले दिन के जोखिम से बहने के लिए ट्रेडिंग पोजीशन को उसी दिन बंद कर दिया जाता है। इसमें फास्ट trade निष्पादन की जरूरत होती है। कभी-कभी स्केल्पिंग में मिली-सेकंड जितनी तेजी से, इसलिए अक्सर डायरेक्ट-पहुंच वाले डे ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है
Intraday Trading करने के कुछ फायदे के साथ ही कुछ नुकसान भी होते हैं। इंट्राडे ट्रेडिंग को समझने से पहले इसके नुकसान और फायदे भी जान लेने चाहिए। जिससे कि इसे Intraday trding kaise kare को अच्छे से समझा जा सके।
Intraday Trading के फायदे
Intraday trading के निम्नलिखित फायदे होते हैं।- इंट्राडे ट्रेडिंग ने मार्जिन का फायदा मिलता है, मार्जिन का मतलब यह है कि आपके डीमैट अकाउंट में यदि 1000 रूपये का बैलेंस है। तो आप उससे 4000 या 5000 रूपये की इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते हैं। Intraday trading मैं आप बड़ी पोजीशन ले सके, जिससे कि आपको ज्यादा प्रॉफिट हो पाए। इसलिए स्टॉक ब्रोकर्स द्वारा मार्जिन दिया जाता है।
- इंट्राडे ट्रेडिंग का दूसरा फायदा यह है कि आप एक ही दिन में मुनाफा कमाते हैं। इसके लिए लंबे समय की जरूरत नहीं होती है, जैसा कि लॉन्ग लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में होता है। इंट्राडे ट्रेडिंग में आप जिस दिन पैसा शेयर मार्केट में लगाते हैं, उसी दिन उससे मुनाफा भी कमा लेते हैं।
- Intraday trading से कभी-कभी तो मिनटों में भी शेयर ट्रेडिंग करके पैसे कमा लेते हैं। जैसे कि आपने अभी किसी शेयर में पोजीशन ली और पांच-दस मिनट में उसका price बढ़ गया और आपने profitbook कर लिया। इस तरह आप शेयर मार्केट में इंट्राडे ट्रेडिंग करके मिनटों में प्रॉफिट कमा सकते हैं। स्टॉक चार्ट्स
- Intraday trading का तीसरा फायदा यह है कि आप इसमें शॉर्ट सेलिंग करके भी पैसा कमा सकते हैं। यदि आपको लगता है कि आज फलां शेयर का प्राइस गिरने वाला है। तो आप उस शेयर को शार्ट सेल कर सकते हैं और उसका प्राइस गिरने पर उसे खरीद कर प्रॉफिट बुक कर सकते हैं।
- शॉर्ट सेलिंग में यदि आपको लगता है कि इस शेयर का प्राइस आज गिरेगा तो अपने पास उस शेयर के न होते हुए भी आप उन शेयरों को बेच देते हैं, इसी को शॉर्ट सेलिंग कहते हैं। मान लो आपने किसी शेयर को 100 रुपए के प्राइस पर शेयर को बेच दिया और उसका प्राइस 95 तक गिरने पर आपने उसे वापस खरीद कर इस पोजीशन को बंद कर दिया। तो इस केस में आपको 5 रुपए प्रति शेयर का प्रॉफिट हुआ।
- Intraday trading का फायदा यह है यदि आप चाहे तो इंट्राडे ट्रेडिंग को, इनकम का रेगुलर स्रोत बना सकते हैं। आजकल बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिनकी इनकम का अन्य कोई स्रोत नहीं है। वह रेगुलर इंट्राडे ट्रेडिंग से लाखों रुपए महीने के कमा रहे हैं।
- यदि आप कोई जॉब नहीं करना चाहते और शेयर मार्केट से ही रेगुलर इनकम जेनरेट करना चाहते हैं तो आपको पहले शेयर मार्केट के बारे में सीखना चाहिए। अगर आप बिना सीखे ही शेयर ट्रेडिंग स्टार्ट कर देंगे तो पैसे कमाना तो दूर की बात है। आप अपने सारे पैसे शेयर मार्केट में डुबो देंगे।
- ऐसा बहुत से लोगों के साथ हो चुका है, वैसे भी ऐसा कहा जाता है कि शेयर मार्केट में केवल 5% लोग ही पैसे कमाते हैं। 95% लोग शेयर मार्केट में पैसे कमाते गंवाते हैं। यदि आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें तो आप बफे & ग्राहम से सीखे Share Market में Invest करना बुक को पढ़ सकते हैं।
- Intraday trading का एक फायदा यह भी है कि इसके लिए आपको कंपनी के फंडामेंटल जानने की कोई जरूरत नहीं है। आपको केवल यह पता होना चाहिए कि आज कंपनी का शेयर कैसा प्रदर्शन करेगा। साथ ही आपको टेक्निकल एनालिसिस का भी ज्ञान होना चाहिए
Day Trading के नुकसान
इंट्राडे ट्रेडिंग के फायदे के साथ-साथ कुछ निम्नलिखित नुकसान भी हैं-- इंट्राडे ट्रेडिंग का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इसके आप एक दिन में पैसा कमाते हैं तो एक ही दिन में पैसा गंवा भी देते हैं। ऐसा कभी नहीं होगा कि आप रोज-रोज share market पैसा कमा पाओगे। अक्सर आपको नुकसान भी हो सकता है, इसके लिए आपको पहले से तैयार रहना होगा। आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि आप ज्यादातर दिन प्रॉफिट कमाए तथा नुकसान वाले दिन कम होने चाहिए। जिससे अंतोगत्वा आप प्रॉफिट में ही रहे।
- Intraday trading बहुत ज्यादा रिस्की होता है क्योंकि इंट्राडे में शेयर बहुत ज्यादा वोलेटाइल होते हैं और आपका अनुमान गलत भी साबित हो सकता है। इसमें ज्यादा रिस्क इसलिए भी है कि आपने आज ही शेयर खरीदा है और आपको हर हाल में आज ही इसे बेचना पड़ेगा। इनसाइडर ट्रेडिंग
- अगर आप इसे आज नहीं भी बेचेंगे तो आपका ब्रोकर 3:30 पर इसे बेच देगा। अगर आप रिस्क लेने से डरते हैं तो इंट्राडे ट्रेडिंग आपके लिए नहीं है। 'यदि आपको भी रिस्क है तो इश्क है' वाली कहावत पसंद है तो आप भी इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते हैं। शेयर बाजार का सबसे कड़वा सच
Intraday Trading करते समय ध्यान देने योग्य बातें
Intraday trading के लिए डिसिप्लिन और सेल्फ कंट्रोल भी बहुत ज्यादा जरूरी होता है। कई बार प्राइस बढ़ रहा होता है यहां तक कि 10 से12% तक बढ़ जाता है । आप फिर भी लालच में पड़े रहते हैं कि प्राइस और ज्यादा बढ़ जाए। तब मैं प्रॉफिट बुकिंग बुक करूं और कई बार इसी चक्कर में नुकसान हो जाता है।प्राइस बढ़ने के बाद प्रॉफिट बुकिंग के कारण या अन्य किसी कारण से प्राइस वापस नीचे आ जाता है। सच बात तो यह है कि शुरुआत में मैंने भी इसी चक्कर में काफी नुकसान किया है और बाद में अपने ऊपर इंट्राडे ट्रेडिंग में सेल्फ कंट्रोल करना सीखा। पंप एंड डंप स्कीम
रियल इंट्राडे ट्रेडिंग करने से पहले इसकी प्रैक्टिस बहुत जरूरी है। प्रैक्टिस के लिए आपको इतना ( थोडा ) अमाउंट रखना चाहिए। जिसका नुकसान होने पर आपको दुख ना हो। प्रैक्टिस से आप सीखेंगे, जब आप सीखेंगे तभी आप पैसा कमा पाएंगे।
इंट्राडे ट्रेडिंग को एक उदाहरण के द्वारा इस तरह समझ सकते हैं मान लीजिए आपका Groww app पर डीमैट अकाउंट है। आप पंजाब नेशनल बैंक के शेयर में इंट्राडे ट्रेडिंग करना चाह रहे हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले Groww app पर लॉगइन करना होगा।
इसके के बाद पीएनबी (PNB) के टिकर पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने PNB का चार्ट और उसके नीचे Buy और Sell का ऑप्शन आएगा। आपको शेयर Buy या Sell करने से पहले शेयर का चार्ट देखना चाहिए। Types of charts
आप चाहे तो लाइन चार्ट देखें या कैंडलेस्टिक चार्ट यह आप की पसंद के ऊपर निर्भर करता है। चार्ट देखने के बाद शेयर खरीदने और बेचने का निर्णय लेना चाहिए। यदि आपको लगता है कि आज शेयर का प्राइस गिर सकता है तो आप शॉर्ट सेलिंग करें।
अगर यदि आपको लगता है कि आज शेयर का प्राइस ऊपर की तरफ चढ़ेगा तो आपको Buy करना चाहिए । शेयर खरीदने के लिए आपको Buy के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा। ज्यादा डिविडेंड देने वाले स्टॉक्स
उसके बाद आपके सामने Buy PNB का कॉलम खुल जाएगा और उसके नीचे आपको Type intraday और Type delivery का ऑप्शन आएगा। आपको सामने दिए कॉलम में इंट्राडे टाइप करना है। इसके बाद उसके नीचे Qty BSE और Qty NSE का ऑप्शन आएगा।
इसमें आपको जितने शेयर खरीदने हैं और जिस एक्सचेंज (NSE & BSE)से खरीदने हैं। उसको सेलेक्ट करके सामने दिए कॉलम में शेयरों की संख्या लिखनी है। इसके बाद इसके नीचे price limit और price market का ऑप्शन है। इसमें आपको प्राइस लिमिट में अपने पसंद के प्राइस, पर शेयर खरीदने का सुझाव दूंगी।
इसके बाद प्राइस लिमिट में अपना प्राइस टाइप करने के बाद आपको नीचे दिए Buy के ऑप्शन पर क्लिक करना है इस तरह आपके शेयर खरीद जाएंगे। इसी तरह आप Groww app में शार्ट सेल की पोजीशन भी बना सकते हैं।
शॉर्ट सेलिंग लिए आपको पीएनबी के टिकर पर पहले ही की तरह Sell के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपके सामने Sell PNB का कॉलम खुल जाएगा। इसमें भी आपको पहले की ही तरह टाइप इंट्राडे और टाइप डिलीवरी के ऑप्शन मिलेंगे।
इसमें भी आपको सामने दिए कॉलम में इंट्राडे टाइप करना है। इसके बाद इसके नीचे दिए Qty BSE और Qty NSE के ऑप्शन में से आपको अपने पसंद का एक्सचेंज एनएसई और बीएसई सलेक्ट करना है और जितने शेयर आप खरीदना चाहते हैं उनकी संख्या भरें।
इसके बाद आपको इसके नीचे दिए गए मार्केट ऑर्डर या लिमिट ऑर्डर के कॉलम में यदि आप लिमिट ऑर्डर सिलेक्ट करते हैं तो अपना प्राइस डालना पड़ेगा। इसके बाद नीचे दिए गए Sell के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा। इस तरह आप शेयर शार्ट सेल कर पाएंगे।
यदि आपके पास पहले से डीमैट अकाउंट है तो कोई बात नहीं, अगर आपके पास डीमैट अकाउंट नहीं है तो आप Groww app पर अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं।
जैसे ही आप शेयर buy या sell कर लेंगे, यह आपके पोर्टफोलियो में नजर आ जाएंगे। आपको अपनी पोजीशन पर कितना मुनाफा या नुकसान हो रहा है वह आपके पोर्टफोलियो में दिखने लग जाएगा।
यदि आपने पीएनबी के 200 शेयर खरीदे या बेचे होते तो आपको शेयर के प्राइस के 50 पैसे ऊपर चढ़ने या नीचे गिरने पर आपको आपकी पोजीशन के हिसाब से 100 रुपए का प्रॉफिट होता। यदि प्राइस आपके अनुमान के विपरीत चलता है तो इस पोजीशन में प्राइस के 50 पैसे, आपके अनुमान के विपरीत जाने पर आपको 100 रुपए का नुकसान होता। इसी तरह आप अपनी पोजीशन में होने वाले मुनाफे और नुकसान का हिसाब लगा सकते हैं।
उपर्युक्त उदाहरण मैंने आपको केवल Intraday trading करना सिखाने के उद्देश्य से बताया है। इंट्राडे में पोजीशन बनाने के साथ ही आपको अपना टारगेट भी फिक्स कर लेना चाहिए। टारगेट अचीव होते ही आपको प्रॉफिट भी बुक कर लेना चाहिए।
इंट्राडे में कभी भी ज्यादा लालच नहीं करना चाहिए क्योंकि ज्यादा लालच बुरी बला है। इससे आपको मुनाफे के बजाय नुकसान भी हो सकता है। साथ ही stoploss लगाना भी नहीं भूलना चाहिए। स्टॉपलॉस लगाने से आप बहुत ज्यादा नुकसान करने से बच जाएंगे।
उम्मीद है, आपको यह Intraday Trading कैसे करें और शेयर मार्केट से रोज पैसे कमायें? आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आपको यह Intraday tarding kaise kare in Hindi.आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें। यदि आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या सुझाव देना हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
शेयर मार्केट से संबंधित ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस वेबसाइट को जरूर सब्सक्राइब करें। आप मुझे facebook पर भी फॉलो कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं