Stock market cruel truth-शेयर बाजार का सबसे कड़वा सच -in Hindi. 2024
स्टॉक मार्केट एक ऐसी जगह है, जहाँ कोई भी व्यक्ति धन-संपत्ति अर्जित कर सकता है। दुनिया में ऐसे बहुत से व्यक्ति हुए हैं जिन्होंने शेयर बाजार से अपार धन कमाया है। इसके साथ ही बहुत से लोगों ने इसमें अपना धन गंवाया भी है। शेयर बाजार से कोई कितना भी धन कमा ले।
लेकिन इसकी कड़वी सच्चाई भी है, जिसके बारे में कोई भी निवेशक तथा विश्लेषक बात नहीं करना चाहता। यह आर्टिकल इसी बारे में है- Stock market cruel truth in Hindi. शेयर बाजार का सबसे कड़वा सच क्या है?
यदि आप शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएँ? सीखना चाहते हैं तो आपको वॉरेन बफेट के गुरु बैंजामिन ग्राहम द्वारा लिखित बुक द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर जरूर पढ़नी चाहिए।
ऐसी बहुत सी निम्नलिखितआदतें हैं, जिनकी वजह से रिटेल इन्वेस्टर्स और ट्रेडर्स शेयर मार्केट में नुकसान करते हैं
90% से ज्यादा लोग Stock market में पैसा गवांते हैं
Stock market की यह सबसे कड़वी सच्चाई यह है कि यहाँ 90% से ज्यादा लोगों को नुकसान उठना पड़ता है। इसका मुख्य कारण यह है कि ज्यादातर लोग ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग करने से पहले अच्छी तरह से रिसर्च अथवा विश्लेषण नहीं करते,किसी अन्य की सलाह से ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग करते हैं।
Stocks को उनके मूल्य से अधिक पर खरीदना
ज्यादातर investors ये गलती करते हैं कि वे ऐसे शेयर में निवेश कर देते है। जो अपने मूल्य से कई गुना बढ़ चुका होता है, उसके बाद वह शेयर नीचे आने लगता है और इन्वेस्टर को हानि होने लगती है। अतः किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले उसके बारे में रिसर्च तथा विश्लेषण जरूर करना चाहिए।
भेड़-चाल वाली मानसिकता से Stocks में invest करना
Stock market`scruel truth यह भी है कि ज्यादातर लोग किसी भी शेयर के ट्रेडिंग वॉल्यूम को देखकर buy & sell करते हैं। जैसे ही किसी शेयर के बारे में न्यूज़ आती है ट्रेडर उसके हिसाब stocks को खरीदने या बेचने लग जाते हैं तथा कभी -कभी वह न्यूज़ झूठी भी होती है। इस वजह से भी कई निवेशकों को नुकसान हो जाता है।
यह भी शेयर बाजार का एक बड़ा कड़वा सच है कि जब अर्थव्यवस्था अच्छी चल रही होती है। जब गवर्नमेंट अच्छे निर्णय ले रही होती है, तब लोग बहुत ज्यादा आशावादी हो जाते हैं। और वह ऐसे stocks में भी निवेश कर देते हैं, जो अपनी book value से बहुत ज्यादा बढ़ चुके होते हैं।
Stock market`scruel truth यह भी है कि ज्यादातर लोग किसी भी शेयर के ट्रेडिंग वॉल्यूम को देखकर buy & sell करते हैं। जैसे ही किसी शेयर के बारे में न्यूज़ आती है ट्रेडर उसके हिसाब stocks को खरीदने या बेचने लग जाते हैं तथा कभी -कभी वह न्यूज़ झूठी भी होती है। इस वजह से भी कई निवेशकों को नुकसान हो जाता है।
कोई भी Stock निश्चित profit नहीं दे सकता
कितनी भी अच्छी से अच्छी कम्पनी के शेयर में पैसा इन्वेस्ट करें,उसमे भी खतरा रहता ही है क्योंकि शेयरों के मूल्य के गिरने के बहुत से कारण होते हैं जैसे-कम्पनी के सम्बन्ध में कोई बुरी खबर आना,टेक्स के नए नियम,सामाजिक और आर्थिक खतरे इत्यादि,जैसेकि आजकल कोरोना वायरस की वजह से सारे विश्व के शेयर बाजार गिर रहे हैं।
स्टॉक मार्केट fear and greed की वजह से चलता है
यह भी शेयर बाजार का एक बड़ा कड़वा सच है कि जब अर्थव्यवस्था अच्छी चल रही होती है। जब गवर्नमेंट अच्छे निर्णय ले रही होती है, तब लोग बहुत ज्यादा आशावादी हो जाते हैं। और वह ऐसे stocks में भी निवेश कर देते हैं, जो अपनी book value से बहुत ज्यादा बढ़ चुके होते हैं।
जब शेयर अपनी बुक वेल्यू से बहुत ज्यादा बढ़ चुके होते हैं। तब स्मार्ट इन्वेस्टर अपना profit book करके शेयर से बाहर हो जाते हैं और रिटेल इन्वेस्टर को नुकसान उठाना पड़ता है। जब शेयर गिरने लगता है, तो रिटेल investors घबराकर अपने share sell कर देते हैं क्योंकि वह महगें stocks में भी शार्ट टर्म के लिए निवेश करते है।
Stock market cruel truth यह भी है कि वह अपने हिसाब से ही चलती है। कोई भी बड़े से बड़ा इन्वेस्टर उसे अपने हिसाब से नहीं चला सकता। Intraday trading में ज्यादातर ट्रेडर के स्टॉप लॉस हिट हो जाते है और उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ता है। अतः कहा भी गया है कि-Trend is our friend.
Stock market जितना पैसा देता है, उतना उसे लेना भी आता है
Stock market cruel truth यह भी है कि वह अपने हिसाब से ही चलती है। कोई भी बड़े से बड़ा इन्वेस्टर उसे अपने हिसाब से नहीं चला सकता। Intraday trading में ज्यादातर ट्रेडर के स्टॉप लॉस हिट हो जाते है और उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ता है। अतः कहा भी गया है कि-Trend is our friend.
इस नीति का प्रयोग करने वाले ही ट्रेडर शेयर बाजार में ज्यादातर पैसा बना पाते हैं। शेयर बाजार में लगातार उतार-चढाव जारी रहता है। यानि वोलेटिलिटी बनी रहती है इसलिए शार्ट टर्म में जयादातर निवेशकों को नुकसान होता है। हमेशा लॉन्ग-टर्म के लिए शेयर बाजार में निवेश करना चाहिए।
किसी भी कम्पनी के मालिक उसके profit & loss को छुपा सकते हैं
सभी इन्वेस्टर चाहते हैं कि उनकी कंपनी लगातार अच्छी ग्रोथ करे तथा जब ऐसा नहीं होता तब कंपनी के शेयर की कीमत गिरने लगाती है। इससे कभी-कभी किसी कंपनी के प्रमोटर दबाव में आ जाते हैं तथा वह कम्पनी के तिमाही रिजल्ट में उसके नतीजे बढ़ा-चढ़ा कर दिखाने लगते हैं कि कम्पनी अच्छे फायदे में है।
किसी भी कम्पनी के मालिक उसके profit & loss को छुपा सकते हैं
सभी इन्वेस्टर चाहते हैं कि उनकी कंपनी लगातार अच्छी ग्रोथ करे तथा जब ऐसा नहीं होता तब कंपनी के शेयर की कीमत गिरने लगाती है। इससे कभी-कभी किसी कंपनी के प्रमोटर दबाव में आ जाते हैं तथा वह कम्पनी के तिमाही रिजल्ट में उसके नतीजे बढ़ा-चढ़ा कर दिखाने लगते हैं कि कम्पनी अच्छे फायदे में है।
जब इसका भंडा फूटता तब उस कम्पनी के शेयर की कीमत कुछ भी नहीं रहती तथा उसमे इन्वेस्ट करने वाले इन्वेस्टर बर्बाद हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ Satyam Computers नाम की कंपनी के केस में भी हुआ था। जिसे बाद में टेक महिंद्रा ने खरीद लिया था।
Company का भविष्य कोई नहीं जनता
Share market में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव रहता है इसलिए भविष्य में शेयर बाजार कैसा रहने वाला है। इसका अनुमान लगाना बहुत ही मुश्किल होता है। अतः यह जरूरी नहीं है कि आप अपने इन्वेस्टमेंट पर मुनाफा ही कमा पाए आपको नुकसान भी हो सकता है। शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव से बचने के लिए आप सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान ( SIP ) कर सकते है।
उम्मीद है आपको यह शेयर बाजार का सबसे कड़वा सच आर्टिकल पसंद आया होगा। अब आप अच्छी तरह Stock market cruel truth के बारे में समझ गये होंगे। यही शेयर बाजार की कड़वी सच्चाई है। अतः निवेश करने से पहले इसके बारे में जान लेना बहुत जरुरी है।
उम्मीद है आज का प्रेरणादायी आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही प्रेरणादायी आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी साइट को जरूर सब्सक्राइब कीजिये। इस आर्टिक से सम्बन्धित कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर भेजें तथा यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। आप मुझे फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं