Rich Dad Poor Dad : अमीर बनना है तो रिच डैड पुअर डैड बुक खुद पढ़ें, अपने बच्चों को पढ़ाएं
किसी भी व्यक्ति के द्वारा दुनिया में फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल करने के लिए उसकी फाइनेंशियल एजुकेशन का मजबूत होना ज्यादा जरूरी होता है। यदि एक्सपर्ट की मानें तो फाइनेंशियल एजुकेशन को बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका किताबें पढ़ना है। रिच डैड पुअर डैड बुक इस गलतफहमी को दूर करती है कि अमीर बनने के लिए ज्यादा कमाना जरूरी है।
आइए जानते हैं, रॉबर्ट कियोस्की द्वारा लिखित बुक का सारांश। अमीर बनना है तो Rich Dad Poor Dad बुक खुद पढ़ें, अपने बच्चों को पढ़ाएं। Rich Dad Poor Dad (Robert Kiyosaki) book Summary in Hindi
“रिच डैड पुअर डैड बुक हर उस व्यक्ति के लिए एक शुरूआत की तरह है। जो अपने वित्तीय भविष्य पर नियंत्रण चाहता है। अगर आप रिच डैड पुअर डैड बुक को सम्पूर्ण रूप से पढ़ना चाहते हैं। तो आप नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें।
Rich Dad Poor Dad बुक के बारे में
दुनिया में बहुत सी किताबें फाइनेंशियल फ्रीडम कैसे प्राप्त करें? इस टॉपिक पर लिखी गई है, अमेरिकी लेखक Robert Kiyosaki द्वारा लिखित पुस्तक रिच डैड पुअर डैड बुक भी के टॉपिक पर ही लिखी गई है। इस टॉपिक पर लिखी गई यह बुक बेस्ट सेलर बुक में शामिल है।
इसे लोग अपने जीवन में गोल अचीव करने और कामयाबी हासिल करने के लिए पढ़ते हैं। Rich Dad poor Dad बुक को फाइनेंसियल एजुकेशन के मामले में दुनिया की सर्वश्रेष्ष्ठ किताबों में शामिल किया जाता है। इस आर्टिकल में इस बुक की समरी सरल भाषा में बताई गई है। ज्यादा डिविडेंड देने वाले स्टॉक्स
अगर आप शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करके अमीर बनना चाहते है और आप शेयर मार्केट में नुकसान नहीं उठाना चाहते। तो आपको बेंजामिन ग्राहम द्वारा लिखित बुक 'द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर बुक (हिंदी) को एक बार जरूर पढ़ना चाहिए। इस बुक को शेयर मार्केट की बाइबिल भी कहा जाता है।
रिच डैड पुअर डैड की कहानी Robert Kiyosaki की, अपनी खुद की जिंदगी पर आधारित है. इसमें वे अपने दो पिताओं के बारे में लिखते हैं। इसमें एक उनके असली पिता हैं, जिन्हे लेखक ने Rich Dad Poor Dad बुक में, पुअर डैड का टाइटल दिया है। दूसरे उनके मुँह बोले पिता हैं, जो असल में उनके एक दोस्त के पिता हैं।
उन्हें रिच डैड का खिताब दिया है, लेखक के असली पिता बहुत ही पढ़े लिखे और मेहनती इंसान हैं। वह पैसे से शिक्षक हैं, उनकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है। इसीलिए लेखक उन्हें पुअर डैड कहकर बुलाते हैं। लेखक के दूसरे पिता आठवीं कक्षा तक पढ़े हैं, लेकिन उनकी फाइनेंसियल नॉलेज अच्छी होने के कारण वह अपने शहर के सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं। स्टॉक चार्ट कैसे पढ़ें?
Rich Dad Poor Dad बुक में लेखक ने उन फाइनेंसियल जानकारियों को बताया है। जो उसके रिच डैड ने उसे तीस वर्ष की उम्र तक, जीवन के विभिन्न पड़ावों पर छः (six) ऐसी शिक्षाएं दी। जो कि जिंदगी में कामयाबी हासिल करके, अमीर बनने और हमेशा अमीर बने रहने के लिए बहुत ही जरूरी हैं।
लेखक के रिच डैड के द्वारा बताए गए 6 लेसन दुनिया के किसी भी इंसान को अमीर और कामयाब बना सकते हैं। फिर चाहे वह इंसान कितना ही कम पढ़ा लिखा क्यों ना हो। रॉबर्ट कियोसकी के रिच डैड के द्वारा बताए गए 6 लेसन निम्नलिखित हैं-
उसके बाद शादी करना और फिर अपनी सैलरी से घर चलाना। घर और कार के लोन भरते रहना ही उनका उद्देश्य बन गया है। लोगों को इस बात का एहसास ही नहीं होता कि इस तरह की जिंदगी में वह मेहनत तो बहुत ज्यादा करते हैं। लेकिन उनकी मेहनत का फायदा दूसरे लोग ही उठाते हैं। SIP के जादू
बहुत से लोग इस चूहा दौड़ में खुश भी नहीं रहते हैं लेकिन वह अपने मन के डर और लालच तथा जिम्मेदारियों की वजह से मजबूरी में इस दौड़ में फंसे रहते हैं। लेखक के रिच डैड कहते हैं कि इंसान को सबसे पहले अपने मन के डर को खत्म करना चाहिए।
उसके बाद इस चूहा दौड़ से बाहर निकलना चाहिए। ऐसा काम करना चाहिए, जिससे उसको पैसों के लिए काम नहीं करना पड़े। बल्कि पैसा उसके लिए काम करें। एक पुरानी कहावत है कि पैसा ही पैसे को खींचता है। इस तरह आपको भी जिंदगी में ऐसा कुछ करने की जरूरत होती है जिससे कि आपका पैसा ही आपको कमा कर दे। अंडरवैल्यूड शेयरों से अथाह धन कमाएं
ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उनमें फाइनेंशियल एजुकेशन की कमी थी। उनमे पैसे को मेंटेन करने और ग्रो करने का हुनर नहीं था। Rich Dad Poor Dad बुक के लेखक के रिच डैड इस फाइनेंसियल अज्ञानता का उदाहरण देते हुए कहते हैं। डब्बा ट्रेडिंग
पूरी दुनिया में घर को एक ऐसेट माना जाता है, जबकि उनके अनुसार घर एक ऐसेट नहीं बल्कि एक लायबिलिटी होता है। ऐसेट वह होता है, जो कि समय के साथ-साथ आपके पैसे को और भी ज्यादा बढ़ा सके। जबकि घर के मामले में आपको सालों तक उसका लोन EMI के रूप में चुकाना पड़ता है। ग्रो एप
जिसकी वजह से आपकी जेब में पैसा आता नहीं बल्कि जाता है। यानी कि Rich Dad सिर्फ उन चीजों को ऐसेट मानते हैं। जो आपको घर बैठे पैसा कमा कर देती हैं। वह कहते हैं कि अमीर बनने के लिए सिर्फ पैसा कमाना ही काफी नहीं है। बल्कि कमाए हुए पैसे को कैसे मेंटेन और ग्रो किया जाए। यह भी एक कला है और यह सीखना ज्यादा महत्व होता है।
बिना अपनी जॉब को छोड़े वह अपना बिजनेस एंपायर भी खड़ा कर सकता है। इसे समझाने के लिए बुक में मैकडोनाल्ड के फाउंडर रे क्रोक का उदाहरण दिया गया है। ज्यादातर लोग यही जानते हैं कि रे क्रॉक फास्ट फूड चेन मैकडोनाल्ड से ही सबसे ज्यादा पैसा कमाते हैं। यही इनका मुख्य बिजनेस है। 90% ट्रेडर्स नुकसान करते हैं?
उम्मीद है, यह अमीर बनना है तो Rich Dad Poor Dad बुक खुद पढ़ें, अपने बच्चों को पढ़ाएं आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इस आर्टिकल में आपने जाना की अमीर कैसे बना जाता है?
यदि आपको यह Rich Dad Poor Dad (Robert Kiyosaki) book Summary in Hindi आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। ऐसे ही ज्ञानवर्धक लेख पढ़ने के लिए इस साइट को सब्सक्राइब जरूर करें। आप मुझे facebook भी फॉलो कर सकते हैं। इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो प्लीज कमेंट जरूर करें।
इसे लोग अपने जीवन में गोल अचीव करने और कामयाबी हासिल करने के लिए पढ़ते हैं। Rich Dad poor Dad बुक को फाइनेंसियल एजुकेशन के मामले में दुनिया की सर्वश्रेष्ष्ठ किताबों में शामिल किया जाता है। इस आर्टिकल में इस बुक की समरी सरल भाषा में बताई गई है। ज्यादा डिविडेंड देने वाले स्टॉक्स
अगर आप शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करके अमीर बनना चाहते है और आप शेयर मार्केट में नुकसान नहीं उठाना चाहते। तो आपको बेंजामिन ग्राहम द्वारा लिखित बुक 'द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर बुक (हिंदी) को एक बार जरूर पढ़ना चाहिए। इस बुक को शेयर मार्केट की बाइबिल भी कहा जाता है।
रिच डैड पुअर डैड की कहानी Robert Kiyosaki की, अपनी खुद की जिंदगी पर आधारित है. इसमें वे अपने दो पिताओं के बारे में लिखते हैं। इसमें एक उनके असली पिता हैं, जिन्हे लेखक ने Rich Dad Poor Dad बुक में, पुअर डैड का टाइटल दिया है। दूसरे उनके मुँह बोले पिता हैं, जो असल में उनके एक दोस्त के पिता हैं।
उन्हें रिच डैड का खिताब दिया है, लेखक के असली पिता बहुत ही पढ़े लिखे और मेहनती इंसान हैं। वह पैसे से शिक्षक हैं, उनकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है। इसीलिए लेखक उन्हें पुअर डैड कहकर बुलाते हैं। लेखक के दूसरे पिता आठवीं कक्षा तक पढ़े हैं, लेकिन उनकी फाइनेंसियल नॉलेज अच्छी होने के कारण वह अपने शहर के सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं। स्टॉक चार्ट कैसे पढ़ें?
Rich Dad Poor Dad बुक में लेखक ने उन फाइनेंसियल जानकारियों को बताया है। जो उसके रिच डैड ने उसे तीस वर्ष की उम्र तक, जीवन के विभिन्न पड़ावों पर छः (six) ऐसी शिक्षाएं दी। जो कि जिंदगी में कामयाबी हासिल करके, अमीर बनने और हमेशा अमीर बने रहने के लिए बहुत ही जरूरी हैं।
लेखक के रिच डैड के द्वारा बताए गए 6 लेसन दुनिया के किसी भी इंसान को अमीर और कामयाब बना सकते हैं। फिर चाहे वह इंसान कितना ही कम पढ़ा लिखा क्यों ना हो। रॉबर्ट कियोसकी के रिच डैड के द्वारा बताए गए 6 लेसन निम्नलिखित हैं-
1. अमीर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते, पैसा उनके करता है
यह हकीकत है कि अमीर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते बल्कि पैसा उनके करता है। लेखक के रिच डैड बताते हैं कि दुनिया के ज्यादातर लोग एक सर्किल में फंसे हुए हैं। वह इस सर्किल को चूहा दौड़ कहते हैं। दरअसल आजकल दुनिया में ज्यादातर लोगों का मकसद अच्छे कॉलेज में पढ़ाई करना और फिर अच्छी नौकरी ढूंढना है।उसके बाद शादी करना और फिर अपनी सैलरी से घर चलाना। घर और कार के लोन भरते रहना ही उनका उद्देश्य बन गया है। लोगों को इस बात का एहसास ही नहीं होता कि इस तरह की जिंदगी में वह मेहनत तो बहुत ज्यादा करते हैं। लेकिन उनकी मेहनत का फायदा दूसरे लोग ही उठाते हैं। SIP के जादू
बहुत से लोग इस चूहा दौड़ में खुश भी नहीं रहते हैं लेकिन वह अपने मन के डर और लालच तथा जिम्मेदारियों की वजह से मजबूरी में इस दौड़ में फंसे रहते हैं। लेखक के रिच डैड कहते हैं कि इंसान को सबसे पहले अपने मन के डर को खत्म करना चाहिए।
उसके बाद इस चूहा दौड़ से बाहर निकलना चाहिए। ऐसा काम करना चाहिए, जिससे उसको पैसों के लिए काम नहीं करना पड़े। बल्कि पैसा उसके लिए काम करें। एक पुरानी कहावत है कि पैसा ही पैसे को खींचता है। इस तरह आपको भी जिंदगी में ऐसा कुछ करने की जरूरत होती है जिससे कि आपका पैसा ही आपको कमा कर दे। अंडरवैल्यूड शेयरों से अथाह धन कमाएं
2. पैसा कमाने से ज्यादा उसे बचाए रखना जरूरी है
keeping money is more important than making it. आपको दुनिया में बहुत से ऐसे सेलिब्रिटी फिल्म स्टार और खिलाड़ी मिल जाएंगे। जो किसी समय बहुत अमीर हुआ करते थे। किंतु आज उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है। ऐसा इसलिए है क्योंकि वह अपने धन का प्रबंध अच्छे से नहीं कर सके।ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उनमें फाइनेंशियल एजुकेशन की कमी थी। उनमे पैसे को मेंटेन करने और ग्रो करने का हुनर नहीं था। Rich Dad Poor Dad बुक के लेखक के रिच डैड इस फाइनेंसियल अज्ञानता का उदाहरण देते हुए कहते हैं। डब्बा ट्रेडिंग
पूरी दुनिया में घर को एक ऐसेट माना जाता है, जबकि उनके अनुसार घर एक ऐसेट नहीं बल्कि एक लायबिलिटी होता है। ऐसेट वह होता है, जो कि समय के साथ-साथ आपके पैसे को और भी ज्यादा बढ़ा सके। जबकि घर के मामले में आपको सालों तक उसका लोन EMI के रूप में चुकाना पड़ता है। ग्रो एप
जिसकी वजह से आपकी जेब में पैसा आता नहीं बल्कि जाता है। यानी कि Rich Dad सिर्फ उन चीजों को ऐसेट मानते हैं। जो आपको घर बैठे पैसा कमा कर देती हैं। वह कहते हैं कि अमीर बनने के लिए सिर्फ पैसा कमाना ही काफी नहीं है। बल्कि कमाए हुए पैसे को कैसे मेंटेन और ग्रो किया जाए। यह भी एक कला है और यह सीखना ज्यादा महत्व होता है।
3. नौकरी के साथ-साथ बिजनेस भी करना चाहिए
Get in your business is along with your job. जब भी किसी व्यक्ति को उसकी मनपसंद जॉब मिल जाती है, तो वह पूरी जिंदगी उसी जॉब को करने का मन बना लेता है। बिना कुछ सोचे समझे वह अपनी पूरी जिंदगी उसी जॉब को करने में बिता देता है। Rich Dad Poor Dad बुक के लेखक के रिच डैड कहते हैं कि अगर कोई भी व्यक्ति चाहे तो बड़ी ही आसानी से अपनी जॉब के साथ दूसरा काम भी कर सकता है।बिना अपनी जॉब को छोड़े वह अपना बिजनेस एंपायर भी खड़ा कर सकता है। इसे समझाने के लिए बुक में मैकडोनाल्ड के फाउंडर रे क्रोक का उदाहरण दिया गया है। ज्यादातर लोग यही जानते हैं कि रे क्रॉक फास्ट फूड चेन मैकडोनाल्ड से ही सबसे ज्यादा पैसा कमाते हैं। यही इनका मुख्य बिजनेस है। 90% ट्रेडर्स नुकसान करते हैं?
जबकि रे क्रॉक का मु.ख्य बिजनेस फास्ट फूड नहीं बल्कि रियल एस्टेट है। मैकडोनाल्ड के बिजनेस को बड़ा करते-करते वह आज पूरी दुनिया में सबसे बड़े रियल एस्टेट टायकून बन चुके हैं। फास्ट फूड के साथ-साथ ही उन्होंने रियल एस्टेट का बहुत बड़ा एंपायर खड़ा कर दिया है।
जो उन्हें सचमुच में ही अमीर बनाता है, इसी तरह एक आम आदमी भी अपनी जॉब के साथ कुछ ऐसे इनकम के स्रोत बना सकता है। जो उसको पैसे कमा कर भी दे। रिच डैड पुअर डैड बुक में लेखक Robert Kiyosaki ने इसके कुछ उदाहरण भी दिए हैं। जैसे बिजनेस शुरू करना, शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करना, रियल एस्टेट में पैसा लगाना और मुनाफा देने वाली प्रॉपर्टीज को खरीदना शामिल है।
यदि आप शेयर मार्केट के बारे में जानते हैं तो आप प्रॉपर्टीज और रियल एस्टेट को फिजिकल रूप में खरीदने के बजाय। आप उनकी कंपनियों के शेयरों में लंबे समय के लिए इन्वेस्ट करके भी रियल एस्टेट और प्रॉपर्टीज से होने वाले फायदे का लाभ उठाकर अमीर बन सकते हैं।
इनमें से कोई भी एक तरीका अपनाकर आप इन्हें अपने लिए आमदनी का स्रोत बना सकते हैं। रिच डैड पुअर डैड बुक के, रिच डैड प्रत्येक व्यक्ति को ऐसा करने की सलाह देते हैं। क्योंकि ऐसा करने वाला व्यक्ति ही सच में अमीर बनता है। डोव थ्योरी
4. टेक्स केवल मध्यम वर्ग और गरीबों के लिए है
Taxes are for only middle class and poors. इस अध्याय में रिच डैड, टैक्स का इतिहास बताते हुए कहते हैं कि शुरुआत में टेक्स् को अमीर और गरीब के बीच में फर्क को कम करने के लिए लगाया गया था। यानी की शुरुआत में सिर्फ अमीर लोगों पर ही टैक्स लगता था।(IPO) से पैसे कैसे कमायें?टैक्स से संकलित पैसों को गरीब लोगों के उत्थान पर खर्च किया जाता था। धीरे-धीरे अपर मिडिल क्लास और मिडिल क्लास लोगों पर भी टैक्स लगना शुरू हो गया। वर्तमान समय की बात की जाए तो यह मामला बिल्कुल उल्टा हो चुका है।
अमीर लोग अपने दिमाग का इस्तेमाल करके खुद को चालाकी से टैक्स देने से बचा लेते हैं। सरकार के खजाने में सबसे ज्यादा टैक्स अपर मिडिल क्लास और मिडिल क्लास के द्वारा ही जमा किया जाता है। IPO में invest
बड़े-बड़े अमीर व्यक्ति और बिजनेस मैन पहले पैसा कमाते हैं और फिर अपनी ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए पैसों को खर्च करते हैं। आखिर में जो बचता है, उस पैसे से वह टैक्स भरते हैं। वही अपर मिडिल क्लास और मिडिल क्लास के लोग पैसा कमाने के साथ-साथ टैक्स भी भरते हैं अंत में जो पैसा बचता है उसे वह अपने ऊपर खर्च करते हैं
5. अमीर लोग पैसा इन्वेस्ट करते हैं
The Rich Invest Money. वारेन बुफेट, एलन मस्क, जैफ बेजॉस भारत में धीरूभाई अंबानी, HCL Tech के शिव नाडर, विप्रो के अजीम प्रेमजी, इंफोसिस के नारायण मूर्ति आदि एक ऐसा आईडिया लेकर आए। जिसके बारे में किसी को भी पहले से पता नहीं था।अपने इसी क्रांतिकारी विचार से पैसे को उन्होंने इन्वेंट किया है। इन्होंने सबसे पहले अवसर को खोजा और उस पर कार्य किया। इसलिए कहा जाता है कि इन्होंने पैसा कमाया नहीं, उसे इन्वेंट किया। ट्रेड कैसे स्टार्ट करूं?
यह दुनिया में उन चीजों को लेकर आए जो पहले से मौजूद नहीं थी। इसी तरह आपको भी पैसा कमाने के बारे में नहीं बल्कि पैसों को इन्वेंट करने के बारे में सोचना चाहिए।
6. अमीर लोग हमेशा सीखते रहते है और अपने आईडिया को बेचना जानते हैं
Rich Learns All the Time and Know how to Sell Their Idea. रिच डैड पुअर डैड बुक में लेखक Robert kiyoski ने बताया है कि अमेरिका में जाने कितने ही ऐसे लोग मौजूद हैं। जो कि मैकडोनाल्ड के ही प्राइस में उससे भी अच्छा बर्गर बना कर बेचते हैं और अच्छी सर्विस देते हैं।अपने विचार और प्रोडक्ट को बड़े स्तर पर कैसे बेच जाता है? इसकी समझ उन्हें नहीं है, तभी तो वह मैकडोनाल्ड से भी अच्छा बर्गर बनाने के बावजूद उसे वे एक लिमिटेड एरिया और लिमिटेड मात्रा में ही बेच पाते हैं। जबकि मैकडोनाल्ड पूरी दुनिया के अंदर अनलिमिटेड बर्गर बेचता है। अच्छे स्टॉक्स
इस आखिरी अध्याय के जरिए लेखक Robert Kiyoski यह समझाने की कोशिश करते हैं कि अमीर व्यक्ति कभी भी नई चीजें और नई स्किल्स को सीखना बंद नहीं करते हैं। इसी आदत की वजह से वह यह जान पाते हैं कि अपने प्रोडक्ट और विचार को बड़े स्तर पर कैसे बेचना है? अमीर कैसे बनना है और अमीरी को कैसे बनाए रखना है?
इस आखिरी अध्याय के जरिए लेखक Robert Kiyoski यह समझाने की कोशिश करते हैं कि अमीर व्यक्ति कभी भी नई चीजें और नई स्किल्स को सीखना बंद नहीं करते हैं। इसी आदत की वजह से वह यह जान पाते हैं कि अपने प्रोडक्ट और विचार को बड़े स्तर पर कैसे बेचना है? अमीर कैसे बनना है और अमीरी को कैसे बनाए रखना है?
उम्मीद है, यह अमीर बनना है तो Rich Dad Poor Dad बुक खुद पढ़ें, अपने बच्चों को पढ़ाएं आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इस आर्टिकल में आपने जाना की अमीर कैसे बना जाता है?
यदि आपको यह Rich Dad Poor Dad (Robert Kiyosaki) book Summary in Hindi आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। ऐसे ही ज्ञानवर्धक लेख पढ़ने के लिए इस साइट को सब्सक्राइब जरूर करें। आप मुझे facebook भी फॉलो कर सकते हैं। इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो प्लीज कमेंट जरूर करें।
कोई टिप्पणी नहीं