एलोन मस्क (Elon Musk) ट्विटर (Twitter) के मालिक और सीईओ कैसे बनें?

ट्विटर पर एक बड़ा बदलाव हो चुका है Elon Musk ट्विटर के मालिक और सीईओ बन चुके हैं। Twitter में बदलाव करेंगे Elon Musk क्योंकि दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेस्ला एंड स्पेसएक्स कंपनी के मालिक और सीईओ एलोन मस्क ट्विटर के भी सबसे बड़े शेयरहोल्डर बन गए हैं। यानि मास्क ट्विटर के मालिक और सीईओ बन गए हैं। 

अब तो उन्हें ट्विटर काम बदलकर "एक्स"कर दिया है। अब वे इसके बोर्ड में भी शामिल हो गए हैं। आइए विस्तार से जानते है- एलोन मस्क (Elon Musk) ट्विटर (Twitter) के मालिक और सीईओ कैसे बनें? How did Elon Musk become the owner and CEO of Twitter?
                                                                   
How did Elon Musk become the owner and CEO of Twitter?

अगर आप एलोन मास्क के जीवन के बारे में सबकुछ यानि वह वर्ल्ड के रिचेस्ट पर्सन कैसे बनें। तो आप एलोन मस्क की बायोग्राफी पढ़ सकते हैं। 

ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने ट्वीट करके, इस बात की जानकारी दी कि एलन मस्क को ट्विटर के बोर्ड में शामिल किया गया है और वह हमारे बोर्ड में शानदार वैल्यू लेकर आएंगे। 

पराग अग्रवाल के ट्वीट को टैग करते हुए एलोन मस्क ने भी ट्वीट किया कि वह ट्विटर बोर्ड के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं। ताकि आने वाले महीनों में ट्विटर मैं महत्वपूर्ण सुधार किए जा सकें।

Elon Musk के बारे में

एलन मस्क इस सदी के नए-नए अविष्कारों के पथप्रदर्शक माने जाते हैं। Elon Musk, Twitter के सबसे बड़े शेयरहोल्डर बन गए हैं। एलोन मस्क ने ट्विटर में 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है और अब वह इसके सबसे बड़े शेयर होल्डर बन गए हैं। इन्होंने ट्विटर के करीब 7 करोड़ 33 लाख शेयर खरीद लिए हैं। आप सभी जानते होंगे कि एलन मस्क ट्विटर की नीतियों की आए दिन आलोचना करते रहते हैं।

कुछ दिन पहले भी एलोन मस्क ने एक पोल में पूछा था कि क्या Twitter बोलने की आजादी के सिद्धांतों का पालन कर रहा है। जिसमें करीब 70% यूजर्स ने इसका जवाब नहीं दिया था।  किंतु अब मस्क द्वारा ट्विटर में इतनी बड़ी हिस्सेदारी खरीदने पर सभी को हैरान कर दिया है।

मस्क के इस फैसले ने Stock market में हलचल मचा दी है जैसे ही मस्क द्वारा ट्विटर के शेयर खरीदने की जानकारी मीडिया में आई। उस दिन ट्विटर के शेयर करीब 27% ऊपर चढ़ गये। ऐसे ही कुछ दिन पहले एलन मस्क में एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने की बात पर गंभीरता पूर्वक विचार करने की बात कही थी। 

जब उनसे एक ट्विटर यूजर ने पूछा था कि क्या आप एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाएंगे। जिस पर ओपन सोर्स एल्गोरिदम हो और कम से कम प्रोपेगेंडा के साथ बोलने की आजादी को प्राथमिकता दी जाए। मस्के ट्विटर के सबसे बड़े शेयरहोल्डर बनने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि ट्विटर पर अब मस्क की मनमानी चलेगी। आपको क्या लगता है, कमेंट करके जरूर बताएं। आपको Warren Buffet की बायोग्राफी भी अवश्य पढ़नी चाहिए। 

Twitter में क्या बदलाव हो सकते हैं

टि्वटर के यूजर इसमें एडिट बटन लगाने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं। अब इन्हें इसमें एडिट बटन मिल सकता है, जिससे टि्वटर यूजर्स अपने ट्विटर को चाहे तो एडिट भी कर सकें। एलोन मस्क ने ट्विटर पर पोल करते हुए इसके यूजर्स से पूछा कि क्या आप एडिट बटन चाहते हैं? 

Elon Musk के पोल वाले ट्वीट को टैग करते हुए, पराग अग्रवाल ने ट्विटर यूजर से कहा कि इस पोल का परिणाम आगे चलकर काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है इसलिए कृपया ध्यान से वोट करें। इस पोल में 73.6% लोगों ने हां में जवाब दिया और 26.4 प्रतिशत लोगों ने नहीं में जवाब दिया। आईपीओ अलॉटमेंट चैक करने वाली वेबसाइट  एलोन मस्क के ट्विटर के बोर्ड में शामिल होने का मतलब है कि कंपनी के कामकाज में उनका सीधा हस्तक्षेप होगा जिससे ट्विटर ने काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 


Elon Musk, Twitter से फेक फॉलोअर्स को हटाएंगे? 

जब से एलोन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है, तब से वह इसमें बड़े-बड़े बदलाव कर रहे हैं। जैसे एडिट बटन लगाना आदि, साथ ही मस्त Twitter में एक बड़ा बदलाव जो करने जा रहे हैं। वह यह है कि वे ट्विटर से फेक फॉलोअर्स को हटाने जा रहे हैं। इसी कारण यूएस के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के तीन और सिंगर कैटी पेरी के दो फॉलोवर्स कम हो गए हैं। 

ऐसा भी कहा जाता है कि बड़े-बड़े राजनेता और सेलिब्रिटीज के फेक फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है तो देखें आगे क्या-क्या होता है? आने वाले समय में ट्विटर में और क्या बदलाव होते हैं। यह तो आने वाला समय ही बताएगा? ऐसी भी संभावना है कि मस्क अपने धमाकेदार ट्वीट की बदौलत, आगे चलकर शेयर मार्केट और Digital currency के मार्केट को कंट्रोल करने की कोशिश भी कर सकते हैं? पैसे कमाने का तरीका

Eion Musk, Twitter के निदेशक मंडल में शामिल नहीं होंगे  

एलन मस्क के ट्विटर के सबसे बड़े शेयर होल्डर बनने के बाद इनके ट्विटर बोर्ड में शामिल होने को भी ट्विटर में एक बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा था। लेकिन एलन मस्क ने  ट्विटर के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स मैं शामिल नहीं होने का फैसला किया है। ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है। 

पराग अग्रवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि एलन ने हमारे बोर्ड में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। मैंने कंपनी को एक छोटा नोट भेजा है, जिसको हम सभी के साथ साझा कर रहे हैं। हमने हमेशा शेरहोल्डर्स के सुझावों को अहमियत दी है और आगे भी देते रहेंगे। एल्गो ट्रेडिंग

चाहे वह हमारे बोर्ड में शामिल हो या ना हो एलन हमारे सबसे बड़े शेयर होल्डर हैं और हम उनके सुझावों का खुले दिल से स्वागत करेंगे। एक बार फिर से बता दूं कि एलन मस्क ने ट्विटर में 9.2 प्रतिशत पैसिव हिस्सेदारी खरीदी है।  पैसिव हिस्सेदारी का मतलब है कि एलन मस्क का ट्विटर के बोर्ड और मैनेजमेंट में कोई दखल नहीं होगा। एलोन मस्क ने ट्वीटर में 9.2% हिस्सेदारी 2.89 billion-dollar में खरीदी है। Penny Stocks 

ट्विटर के अधिग्रहण में मस्क के लिए कई जोखिम है 

ट्विटर के सौदे में मस्क के लिए कई जोखिम इसलिए हैं क्योंकि इस सोशल मीडिया साइट का सौदा सामान्य नियमों से हटकर हो रहा है। विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क का कहना है कि वह ट्विटर को खरीदने के लिए 3. 36 लाख करोड रुपए चुकाएंगे। अगर यह सौदा होता है तो यह कंपनियों की खरीद का, अमेरिका का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा सौदा होगा। 

इससे पहले 2007 में कोलबर्ग केविम रॉबर्टस सहित प्राइवेट इक्विटी कंपनियों ने टेक्सास की पीएक्सक्यू (PXQ) एनर्जी कंपनी को 3. 4 4 लाख करोड़ रुपए में खरीदा था। एलन मस्क प्राइवेट इक्विटी के परंपरागत रूल्स से अलग, इसमें अपना खुद का पैसा लगा रहे हैं।क साथ ही मस्क 99480 करोड रुपए का लोन भी ले रहे हैं। फांग शेयर 

यह लोन Twitter के खातों में ट्रांसफर होगा, Elon Musk इसकी की खरीद में सामान्य सौदों की अपेक्षा अधिक नगद राशि दे रहे हैं। साथ ही ट्विटर पर लोन का बोझ भी बढ़ा रहे हैं, जो कि ट्विटर के कम प्रॉफिट के कारण आगे चलकर कंपनी के लिए दिक्क्त पैदा कर सकता  है। 

मस्क के फ्री स्पीच ( free speech) को सपोर्ट करने की वजह से भी आगे चलकर ट्विटर को दिक्कत हो सकती है क्योंकि साइट पर कंटेंट के मामले में ज्यादा छूट देने से अफवाहें फैलने का खतरा भी है। जिसके कारण कंपनी की आमदनी का मुख्य स्रोत विज्ञापन, भी प्रभावित हो सकते हैं क्योंकि विज्ञापनदाता ब्रांड अपने कंटेंट को किसी पक्षपात पूर्ण कंटेंट से नहीं जोडना चाहेंगे। इंट्राडे ट्रेडिंग 

Elon Musk ट्विटर की खरीद के लिए इस तरह भुगतान करेंगे 

मस्क ने Twitter के 90% शेयरों की खरीद के लिए 4147 रूपये प्रति शेयर का ऑफर दिया है। उन्होंने इसके लिए 3. 5 5 लाख करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी कर रखी है। मस्क 1.60 लाख करोड रुपए नगद देंगे। वह इसमें से कुछ नगद राशि टेस्ला के शेयर बेचकर जुटाएंगे। 

सिक्योरिटी फाइलिंग के अनुसार मस्क ने कुछ दिन पहले 61278 करोड रुपए के Tesla  कंपनी के शेयर बेचे हैं। मस्क 95654 करोड रुपए का लोन, लोन पर्सनल के रूप में भी लोन लेंगे, जिसे ट्विटर को चुकाना पड़ेगा, पर्सनल लोन पर 5 से 10% ब्याज लगती है। यदि आप एलोन मस्क के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं, तो आप इस बुक एलोन मस्क की बायोग्राफी को पढ़ सकते हैं।  

Twitter की सालाना इनकम 7652 करोड़ रुपए है। जो कि इस के कर्ज के मुकाबले बहुत मामूली है अतः आगे चलकर ट्विटर को लोन चुकाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। Elon Musk नगद राशि जुटाने के लिए टेस्ला के शेयर बेच रहे हैं इसलिए टेस्ला का मूल्य भी ट्विटर के साथ जुड़ जाएगा। अब देखना यह है कि बड़े बड़े जोखिम लेने वाले एलोन मस्क ट्विटर को कितना आगे बढ़ा पाते हैं। 

ट्विटर के द्वारा कमर्शियल व सरकारी यूजर्स पर चार्ज लगाने की तैयारी 

टि्वटर के मालिक एलन मस्क ने ऐसे संकेत दिए हैं कि इसके कमर्शियल वह सरकारी यूजर्स को ट्विटर की सेवाओं के बदले पैसों का भुगतान करना पड़ सकता है। यदि ट्विटर पे-टू-पोस्ट नीति लागू करता है तो ऐसा करने वाली यह पहली बड़ी सोशल मीडिया कंपनी होगी। जो अपने यूजर्स से उसके प्लेटफार्म को यूज करने की फीस लेगी। ओएनजीसी

मस्त ट्विटर की आय 2 लाख करोड रुपए करने का लक्ष्य रखा 

एलन मस्क ने ट्विटर की आय को 2 लाख  करोड रुपए से ज्यादा करने का लक्ष्य रखा है। ऐसा उन्होंने निवेशकों को दिए प्रेजेंटेशन में बताया है। जो निम्नलिखित है- 

1.  2028  तक ट्विटर की आय 39 हजार करोड़ से बढ़ाकर 2 लाख करोड रुपए करेंगे। 2028 में विज्ञापन से 92 हजार करोड रुपए और सब्सक्रिप्शन से 77 हजार करोड रुपए की इनकम हासिल की जाएगी,डाटा लाइसेंस से भी कमाई होगी। 2028 में पेमेंट बिजनेस से 13851 करोड रुपए सालाना कमाने का लक्ष्य रखा है। यदि आप भी इलोन मस्क की तरह धनवान बनना चाहते हैं। तो आप रिच डैड पुअर डैड बुक का सारांश पढ़ सकते हैं। 

मस्क को उम्मीद है कि वह ट्विटर की प्रति यूज़र आमदनी 456 रूपये तक बढ़ा सकते हैं।  मस्क का अनुमान है कि ट्विटर के यूजर 2028 तक 93 करोड़ 10 लाख हो जाएंगे। अधिकतर बढ़ोतरी टि्वटर ब्लू और विज्ञापनों से जुड़े बिजनेस में होगी, यूजर्स के इसके लिए 200 रूपये प्रतिमाह चुकाते हैं। अब इंडिया में ट्विटर ब्लू टिक का प्राइस 900 रूपये प्रतिमहीना है। 

 Elon Musk ट्विटर के मालिक बनें

वर्तमान समय में एलोन मस्क ट्विटर के मालिक बन गए हैं। उन्होंने जून 2023 में पराग अग्रवाल को हटाकर लिंडा याकारिनों को ट्विटर का नया CEO बनाया है। साथ ही मस्क ने ट्विटर का नाम बदलकर एक्स (X) कर दिया है। अडानी इंटरप्राइजेज

उम्मीद है, आपको यह एलोन मस्क (Elon Musk) ट्विटर (Twitter) के मालिक और सीईओ कैसे बनें? आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको  Elon Musk became Twitter's largest shareholder आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। 

ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए इस साइट को जरूर सब्स्क्राइब जरूर करें। यदि इस आर्टिकल के बारे में आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो प्लीज कमेंट जरूर करें। आप मुझे facebook पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं

Jason Morrow के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.