IPO allotment status चैक करने वाली टॉप थ्री वेबसाइट कौन सी हैं?

शेयर मार्केट में अक्सर नए -नए आईपीओ आते रहते हैं। जो लोग इनमें अप्लाई करते हैं, उन्हें चिंता रहती है कि उन्हें आईपीओ में Share अलॉट हुए या नहीं। आप आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस कई वेबसाइट से चैक कर सकते हैं-
  1. बीएसई की वेबसाइट bseindia.com से 
  2. आईपीओ को मैनेज करने वाली वेबसाइट linkintime.co.in से  
  3. kfintech.com से। 
अन्य और भी कई वेबसाइट हैं,जहाँ से आप IPO allotment status check कर सकते हैं। आने वाले समय में जब यूक्रेन-रूस युद्ध खत्म हो जायेगा, उसके बाद LIC का मेगा आईपीओ आएगा। इसलिए आप सबके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस को कैसे चैक करें? आइए विस्तार से जानते हैं- आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चैक करने वाली टॉप थ्री वेबसाइट कौन सी हैं? How to check IPO allotment status in India. 

                                                                  
How to check IPO allotment status in India.


अगर आप शेयर मार्केट में सफल होना चाहते हैं तो आप महेशचंद्र कौशिक द्वारा लिखित शेयर मार्केट से पैसों का पेड़ कैसे लगाएं बुक पढ़ सकते हैं। 

IPO के बारे में 

बहुत सारे लोग आईपीओ में invest करके शेयर मार्केट से पैसे कमाना चाहते हैं। Initial Public Offering (IPO) वह प्रक्रिया है, जिसके द्वारा प्राइवेट कंपनियां जनता से पूँजी जुटाने के उद्देश्य से Share market में अपने शेयर बेचती हैं और स्टॉक  एक्सचेंजों पर लिस्ट होती हैं। 

यूँ तो इंडिया में कई आईपीओ रजिस्ट्रार वेबसाइट हैं, परन्तु इस आर्टिकल में टॉप थ्री वेबसाइट के बारे में बताया गया है। आप कैसे पता लगाएंगे कि आपने जिस आईपीओ में अप्लाई किया है। उसमें आपको शेयर अलॉट हुए हैं या नहीं। बीएसई इंडिया की वेबसाइट पर ज्यादातर ज्यादातर आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चैक किया जा सकता है।

लेकिन लोग IPO allotment status check करने के लिए रजिस्ट्रार की  प्रयोग करते हैं। रजिस्ट्रार एक ऐसी संस्था होती है, जो आईपीओ का रेग्युलेशन और मैनेजमेंट का काम देखती है। Lic के (IPO) से पैसे कैसे कमायें? 

आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चैक करने वाली टॉप थ्री वेबसाइट निम्नलिखित हैं- 

bseindia.com से IPO allotment status कैसे चैक करें?

बीएसई की वेबसाइट से आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चैक करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल सर्च बार में Bse IPO allotment status डालकर सर्च करना है। अब आपको बीएसईइंडिया के Investor सेक्शन पर क्लिक करना है। यहां पर आपको Status of Issue Application पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा, इसमें आपको Issue Type में Equity  सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपको Issue Name में आपने जिस आईपीओ में अप्लाई किया है। उसका नाम सेलेक्ट करना है। अब इसके बाद आपको दो ऑप्शन दिए जायगे।

आपको उनमे से कोई एक Application No या दूसरा PAN No, आपको इनमें से किसी एक में उसका नंबर डालना है। आपको एप्लीकेशन नंबर में अपने आईपीओ एप्लीकेशन का नंबर डालना है और पैन नंबर में अपना पैन कार्ड नंबर डालना है। इसके बाद आपको कैप्चा फिल करना है।

अब आप नीले कलर के बॉक्स में लिखे Search पर क्लिक करके अपना आईपीओ स्टेटस पता कर सकते हैं। इस तरह आप भी इस लिंक BSE से अपना आईपीओ एलॉटमेंट स्टेटस बहुत आसानी से पता कर सकते हैं।

linkintime.com से अपना IPO allotment status कैसे पता करें?

linkintime.com में अपने आईपीओ एलॉटमेंट स्टेटस को चेक करने के लिए, आपको सबसे पहले गूगल सर्च बार में Linkintime IPO Allotment status डालकर सर्च करना है। साथ ही आपके सामने जो सबसे पहले लिंक आएगी, आपको उस पर क्लिक करना है। अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।

इस पेज पर आप अपना PAN number (पैन नंबर) Application number ( एप्लीकेशन नंबर) और DP Client ID के तीन ऑप्शन आएगे। आपको इनमें से किसी एक को सलेक्ट करके नीचे दिए कॉलम में उसका नंबर डालना है। इसका कॉलम आईपीओ सलेक्ट करने के लिए दिए गए सर्च बार के नीचे होता है।

आईपीओ किस कंपनी का है, उसे सलेक्ट करने के लिए एक सर्च बार है। आपको जिस IPO का allotment status check करना है, उसे सर्च करके सलेक्ट करना है। इसके बाद नीचे लिखे Search पर क्लिक करना है। जैसे ही आप search पर क्लिक करेंगे आपके आईपीओ की डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी। 

यदि आपने आईपीओ के लिए अप्लाई नहीं किया है तो No Record Found लिखा हुआ आएगा !! इस तरह आप अपना आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चैक कर सकते हैं। यदि ग्रे मार्केट में आईपीओ का प्राइस ज्यादा चल रहा है तो आप अपना आईपीओ स्टेटस चैक करके ग्रे मार्केट प्रीमियम से लाभ कमा सकते हैं। 

इस कॉलम में रीसेंट आईपीओ का नाम पहले से दिया होता है। जब में इस आर्टिकल को लिख रही हूँ, तब इसमें Richa Info Systems Limited का नाम दिया हुआ है। आप अपने डीमैट अकाउंट का क्लाइंट आईडी नंबर डालकर भी IPO allotment status check कर सकते हैं। 

ज्यादातर लोगों को अपना पैन कार्ड नंबर रहता है, इसलिए पैन कार्ड पर क्लिक करके अपना आईपीओ एलॉटमेंट स्टेटस आसानी से चैक कर सकते हैं। जिन अन्य आईपीओ को Link in time ने मैनेज किया है। उनके भी नाम आपको यहां पर मिल जाएंगे। सिक्योरिटी एप्लाइड कॉलम में जितने शेयरों के लिए आपने अप्लाई किया है, वह बताया जाएगा।

साथ ही किस ऐप पर अप्लाई किया है, यह भी बताया जाएगा। कट ऑफ प्राइस सिक्योरिटी अलॉटमेंट में आपको कितने शेयर अलॉट हुए हैं। उनकी संख्या बताई जाएगी। यदि आपको शेयर एलॉटेड नहीं हुए हैं तो यहां पर 0 (जीरो) लिखा हुआ आएगा। इसी तरह अमाउंट एडजेस्टेड में आपके बैंक अकाउंट से जितने रुपए काटे गए हैं। उन्हें दिखाया जाएगा।

यदि आपको शेयर अलॉट नहीं होते हैं, तब अमाउंट एडजेस्टेड में जीरो रूपये  लिखा हुआ आएगा। यदि आपको शेयर अलॉट नहीं हुए हैं, तो आपका अमाउंट रिफंड कर दिया जाएगा। अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा। यदि आपने आईपीओ में यूपीआई का यूज करते हुए अप्लाई किया है। तब रिफंड आने में थोड़ा ज्यादा टाइम लग जाता है। स्टॉक चार्ट्स

यदि आप इंटरनेट बैंकिंग का यूज़ करते हुए आईपीओ में अप्लाई करते हैं। तो आपको रिफंड तुरंत मिल जाता है। यानी जिस दिन शेयरों की अलॉटमेंट होगी, उसी दिन आपको रिफंड मिल जायेगा। यदि आपको stocks अलॉट नहीं होते हैं, तो भी आपका रिफंड उसी दिन आ जाता है।

Kfintech की वेबसाइट पर आईपीओ अलॉटमेंट कैसे चैक करें?

KFINTECH की वेबसाइट में आईपीओ एलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए आपको गूगल सर्च बार में Kfintech IPO Allotment Status  डालकर सर्च करना है। जैसे ही आप इसे सर्च करेंगे, आपके सामने पहली लिंक kfintech IPO status की ही आएगी। आपको इस पर क्लिक करके इसे ओपन कर लेना है। आपके सामने नई टैब ओपन हो जाएगा।

अब आपको Select IPO  के कॉलम से, आपने जिस आईपीओ के लिए अप्लाई किया है। उसे यहां से देखकर सेलेक्ट कर लेना है। इसके बाद Query By में दिए गए तीनों ऑप्शन Application No, DPID/Client ID या PAN में से किसी एक पर क्लिक करना है। इसके बाद नीचे दिए गए कॉलम में उसका नंबर डालना है। इसके बाद आपको कैप्चा भरना है। 

इस तरह आप kfintech.com से अपना IPO Allotment status check कर सकते हैं। यहां पर भी आप जिसके द्वारा आईपीओ एलॉटमेंट स्टेटस चैक करना चाहते हैं, एप्लीकेशन नंबर,डीपी क्लाइंट आईडी से या फिर पैन कार्ड नंबर से उसके द्वारा अपना आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चैक कर सकते हैं।

इसके बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना है। अब आपके सामने आपके आईपीओ अलॉटमेंट से संबंधित इंफॉर्मेशन का कॉलम खुल जाएगा। इसमें आप देख सकते हैं कि आपको शेयर हुए हैं या नहीं। अब आप अच्छे से समझ गए होंगे कि आप किस तरह आईपीओ एलॉटमेंट स्टेटस चैक कर सकते हैं। भारतीय फाइनेंसियल मार्केट की संरचना

अब आप आसानी से गूगल सर्च बार में उपर्युक्त तीनों में से किसी एक वेबसाइट का लिंक डाल कर अपना आईपीओ एलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। आशा है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। आपके मन में आईपीओ या शेयर मार्केट से संबंधित कोई सवाल हो तो मुझे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।   

ऐसी ही share market से संबंधित ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए इस साइट को जरूर सब्सक्राइब करें। इस साइट पर शेयरों कोई खरीदने या बेचने के लिए टिप्स नहीं दी जाती है। इस साइट पर आपको केवल शेयर मार्केट के बारे में शिक्षित किया जाता है जिससे आप अपने शेयर इन्वेस्टिंग और शेयर ट्रेडिंग निर्णय खुद लेने में सक्षम बन सके। आप मुझे facebook पर भी फॉलो जरूर करें। 

कोई टिप्पणी नहीं

Jason Morrow के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.