शेयर मार्केट में सीएमपी (CMP) current market price क्या होता है?

जब Stock market खुले होते हैं, तब लाइव ट्रेडिंग के दौरान, जिस प्राइस पर शेयरों की ट्रेडिंग होती है। उसे CMP (current market price) कहा जाता है। इसे शेयर के वर्तमान मार्केट प्राइस नाम से भी जाना जाता है। CMP शेयर का वह प्राइस होता है, जिस पर आप stocks को खरीद और बेच सकते हो।

आइए विस्तार से जानते हैं- शेयर मार्केट में सीएमपी (CMP) current market price क्या होता है? CMP current market price in stock market kya hota hai?    
                                                               
CMP current market price in stock market in Hindi


अगर आप शेयर मार्केट एक्सपर्ट बनना चाहते हैं तो आपको महेशचंद्र कौशिक द्वारा लिखित शेयर मार्केट से पैसों का पेड़ कैसे लगाएं बुक जरूर पढ़नी चाहिए। 

CMP क्या है?  

CMP (current market price) इसे शेयर के वर्तमान मार्केट प्राइस के नाम से भी जाना जाता है। यह शेयर के उस प्राइस को बताता है। जिस जिस प्राइस पर वर्तमान Share market में काम  हो रहा है। सीएमपी यानि stocks के वर्तमान मार्केट प्राइस को आप अक्सर स्टॉक्स और फाइनेंसियल वेबसाइट्स, फाइनेंसियल न्यूज़ वेबसाइट और ब्रोकरेज हाउस की वेबसाइट आदि पर देख सकते हैं। 

अगर आप अपने स्टॉक के लिए, उसका वर्तमान बाजार मूल्य जानना चाहते हैं। आपको पहले यह निर्धारित करना चाहिए कि आप शेयर buy or sell करना चाहते हैं। इसके बाद आप अपने शेयर का Ticker symbol किसी फाइनेंसियल इनफार्मेशन देने वाली साइट, स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट या किसी ब्रोकरेज हाउस की वेबसाइट से खोजकर, उसका सही प्राइस जानकर उस शेयर को खरीद या बेच सकते हैं। 

इस तरह आप स्टॉक मार्केट में शेयर का सही प्राइस जानकर उसमे काम कर सकते हैं।  यदि आप यह निर्णय करते हैं कि आपको वर्तमान Current market price पर ही अपने stocks को बेचना है, तो आपको अपने ब्रोकर को Market order लगाने का आदेश देना चाहिए। यदि आप ऑनलाइन ट्रडिंग करते हैं तो आप खुद ही मार्केट आर्डर लगा सकते हैं। 

Stock market में शेयर खरीदने और बेचने के लिए दो तरह के आर्डर लगाए जाते हैं-
  1. Market Order 
  2. Limit Order

Market Order 

मार्केट आर्डर में सिक्यूरिटी को तुरंत खरीदने और बेचने का आदेश दिया जाता है। यह आर्डर गारंटी देता है कि आदेश तुरंत पूरा किया जायेगा लेकिन execution किस किस प्राइस पर होगा इसकी गारंटी नहीं देता। Market order सामान्यतः अपनी सबसे पास वाली बिड प्राइस पर एक्सीक्यूट होते हैं। मार्केट आर्डर  ट्राजेक्शन बहुत ही जल्दी CMP (current market price) पर होता है। 

मार्केट आर्डर मौजूदा प्राइस (Current Market Price) पर शेयर खरीदने और बेचने का आर्डर होता है। जब तक आप कोई विशेष निर्देश ना दें। आपका Stockbroker आपके आर्डर को मार्केट ऑर्डर में ही दर्ज करेगा। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब तक इच्छुक buyer & seller उपलब्ध है। तब तक आपका सौदा पूरा होने की गारंटी दी जाती है। 

मार्केट आर्डर पर शेयर तभी खरीदने या बेचने चाहिए। जब आप किसी भी कीमत पर अपना सौदा पूरा करना चाहते हो। अन्यथा लिमिट आर्डर ही लगाना चाहिए इसमें आप अपनी मनचाही कीमत पर सौदा करते हैं। परन्तु इसमें सौदा होने की गारंटी नहीं होती है।

Limit Order 

लिमिट आर्डर को कम से कम और ज्यादा  प्राइस पर सेट किया जाता है। जिस प्राइस पर आप शेयर खरीदने और बेचने के लिए तैयार हैं। चाहे उसमे कितना ही समय क्यूँ न लगे। Limit order के अंतर्गत शेयरों को अधिक कीमत पर बेचने और कम कीमत पर खरीदने की कोशिश की जाती है। इसी तरह एक Stoploss order भी होता है। 

इस आर्डर के पूरा होने की कोई गारंटी नहीं होती है। लिमिट आर्डर शायरों को ट्रडर्स के द्वारा अपनी पसंद के पूर्वनिर्धारित प्राइस पर ख़रीदने और बेचने के लिए लगाया जाता है। उदाहरण स्वरूप जैसे किसी XYZ शेयर की CMP (current market price) 96.85 रूपये  पर चल रही है और आप उसे 96.50 रूपये में ख़रीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए लिमिट आर्डर लगाना पड़ेगा। 

डीमैट अकाउंट में CMP (Current market price) क्या है? 

जब शेयरों को खरीदा-बेचा जाता है, तब Stock market में सीएमपी का अर्थ, शेयर का वर्तमान बाजार भाव होता है। इसे stocks के वर्तमान बाजार भाव के रूप में भी जाना जाता है। डीमैट अकाउंट में रखे शेयरों का वैल्यूएशन उनकी वर्तमान CMP के हिसाब से ही किया जाता है। 

इसमें ध्यान देने योग्य बात या है कि मार्केट प्राइस थोड़ा-बहुत बदल सकता है। जब आप market order लगा रहे हो या जब trade executes हो रहा हो। यदि आपका आर्डर पर्याप्त रूप से बड़ा है तो share price ऊपर या नीचे स्थानांतरित कर सकता है। 

विशेषकर अधिक volatile market में कम Trading Volume वाले स्टॉक्स के प्राइस में अधिक उतार-चढ़ाव हो सकते हैं। ऐसी पोजीशन में ट्रेडिंग के दौरान ट्रेडर्स को ज्यादा नुकसान होने की आशंका रहती है। इसलिए अधिक वोलेटाइल और कम वॉल्यूम वाले stocks में ट्रेडिंग करने से बचना चाहिए।   

अब आप शेयर मार्केट में सीएमपी (CMP) current market price क्या होता है? के बारे में जान गए होंगे। उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल CMP current market price in stock market kya hota hai? पसंद आया होगा। यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। 

अगर आप शेयर मार्केट के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप इस साइट को जरूर सब्स्क्राइब करें। यदि इस आर्टिकल के संबंध में आप कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं आपके प्रश्न का जवाब देने में मुझे अति प्रसन्नता होगी आप मुझे facebook पर भी जरूर फॉलो करें।

कोई टिप्पणी नहीं

Jason Morrow के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.