AMC Stocks क्या होते हैं? Asset management compny
AMC (Asset Management Company) कंपनियां वह होती है, जो आप और मेरे जैसे रिटेल इन्वेस्टर्स से पैसा इकट्ठा करते हैं। उस पैसे को इन्वेस्टर्स की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग एसेट में इन्वेस्ट करती हैं। यह AMC ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी की सिंपल परिभाषा है। आइये विस्तार से जानते हैं- AMC Stocks क्या होते हैं? Asset management compny की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में। AMC stocks in India in Hindi
एएमसी जो काम अपने निवेशकों के बिहाफ पर करती हैं। उसके लिए वह अपने ग्राहकों से कुछ पैसे फीस के रूप में चार्ज भी करती है। एएमसी अपने ग्राहकों से जो फीस लेती हैं उसे एक्सपेंशन रेश्यो (expansion ratio) के नाम से जाना जाता है।
अगर आप शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट के एक्सपर्ट बनना चाहते हैं। जिससे आप अपने पैसे को खुद इन्वेस्ट कर सकें तो आपको वॉरेन बफेट के गुरु बेंजामिन ग्राहम द्वारा लिखित द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर बुक जरूर पढ़नी चाहिए।
AMC Company के कार्य
एएमसी स्टॉक्स के बारे में जानने से पहले AMC कंपनियां क्या कार्य करती है? यह भी जानना बहुत जरूरी है।एएमसी कंपनियां के ग्राहक बहुत ज्यादा होते हैं इसलिए वह प्रत्येक ग्राहक से व्यक्तिगत रूप से पूछकर उसके अनुसार, उसका पोर्टफोलियो नहीं बना सकती है। शेयर मार्केट में सीएमपी (CMP)
इसी वजह से AMC खुद के म्यूच्यूअल फंड्स निकालती हैं। यह कंपनियां अपने ग्राहकों से कहती हैं कि आप अपनी जरूरत के हिसाब से म्यूचुअल फंड चुनकर उसमें पैसा निवेश करिए। जैसे कि आईसीआईसीआई बैंक की अपनी खुद की एएमसी है।
निवेशक आईसीआईसीआई बैंक की या अन्य किसी बैंक की एएमसी में जाकर ऑनलाइन जाकर चेक कर सकता है कि उसे किस म्यूच्यूअल फंड में अपना पैसा निवेश करना है।
आपने आईसीआईसीआई या जिस भी किसी AMC के बारे में आपने सर्च किया है। उसके म्यूचुअल फंडस के, कई तरह के विकल्प आपके सामने होते हैं। आप अपनी जरूरत और रिस्क उठाने की क्षमता के अनुसार, निवेश करने के लिए म्यूच्यूअल फंड चुन सकते हैं।
अपने लिए सही Mutual Fund कैसे चुने?
अगर कोई निवेशक ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहे और स्टेबल रिटर्न चाहता हो। तो वह Large-cap mutual funds में अपना पैसा निवेश कर सकता है। इसके विपरीत यदि कोई निवेशक जिसकी रिस्क उठाने की क्षमता ज्यादा है और वह अपने निवेश पर ज्यादा रिटर्न चाहता है। ऐसे निवेशक को स्मॉल कैप म्यूच्यूअल फंड में अपना पैसा निवेश करना चाहिए।
Small-Cap फंड्स इस पूरी तरह स्टॉक मार्केट के ऊपर निर्भर होते हैं। जब शेयर बाजार गिरता है, तब ये फंड्स अन्य फंड्स के मुकाबले ज्यादा गिरावट होती है। यानी ज्यादा नुकसान होता है। जब स्टॉक मार्केट बुल रन में होता है, तब स्माल-कैप म्यूच्यूअल फंड्स अन्य सभी फंड्स से ज्यादा अच्छा रिटर्न देते हैं।
बैलेंस म्यूच्यूअल फंड (Balance mutual funds) यदि कोई निवेशक रिस्क कम लेना चाहता है और ज्यादा रिटर्न भी नहीं चाहता। तो ऐसे निवेशक को बैलेंस म्यूच्यूअल फंड में अपना पैसा निवेश करना चाहिए।
इस तरह AMC अपने ग्राहकों को उनकी जरूरत के हिसाब से अलग-अलग तरह के म्यूच्यूअल फंड्स के विकल्प प्रोवाइड करती है। अब यह निवेशक के ऊपर निर्भर करता है कि वह किस एएमसी के, किस म्यूच्यूअल फंड् अपना पैसा निवेश करना चाहता है। इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें
Investment के लिए सही AMC कैसे चुने?
अपना पैसा निवेश करने के लिए आपको, एएमसी की रेपुटेशन यानी साख को ध्यान में रखना चाहिए। अच्छी फार्म में ही अपने पैसे को निवेश करना चाहिए AMC, सेबी में रजिस्टर्ड है या नहीं यह भी चेक करना चाहिए। साथ ही एएमसी कितने सालों से इस क्षेत्र में काम कर रही है। यह भी आपको जानना चाहिए। इससे आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि आप अपना पैसा निवेश करने के लिए सही हाथों में दे रहे हैं या नहीं।
फंड मैनेजर
आप को एएमसी के फंड मैनेजर का बैकग्राउंड जरूर चेक करना चाहिए क्योंकि आपका म्यूच्यूअल फंड कैसे परफॉर्मेंस करेगा? यह फंड मैनेजर के ऊपर ही निर्भर करता है क्योंकि फंड मैनेजर ही फंड के शेयर खरीदने और बेचने का निर्णय करते हैं। फंड मैनेजर की परफॉर्मेंस देखने के लिए आपको उसके पिछले रिकॉर्ड को चेक करना चाहिए। ताकि आपको पता चल सके कि आप को इस फंड में निवेश करने पर कितना रिटर्न मिल सकता है।
AMC की फीस
एएमसी एक्सपेंशन रेश्यो के नाम पर आपसे फीस वसूल करती है। आमतौर पर एक्सपेंशन रेश्यो एक से कम होता है। इसी को अच्छा माना जाता है। एक्सपेंस रेश्यो एक से कम होने पर, आपके प्रॉफिट में से जो पैसा कटेगा, वह कम कटेगा।
जब भी आप एएमसी का चुनाव करें, तो उसकी साख और फंड मैनेजर के पिछले परफॉर्मेंस पर भी जरूर ध्यान देंना चाहिए। एएमसी की फीस (एक्सपेंशन रेश्यो) हो जरूर ध्यान में रखना चाहिए। इसके बाद ही अपने पैसे को इन्वेस्ट करना चाहिए।
अब आपके मन में एक सवाल उठ रहा होगा, क्या AMC के द्वारा म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर आपका पैसा सुरक्षित रहेगा? इसका जवाब हां है, क्योंकि Asset management company का सेबी रजिस्टर्ड होती है और यह उनके लिए अनिवार्य होता है।
जो एएमसी सेबी में रजिस्टर्ड होती है। उसके माध्यम से अपना पैसा निवेश करना सुरक्षित रहता है क्योंकि सेबी स्टॉक मार्केट और AMC की निगरानी करने वाली सरकारी संस्था है। जिसकी वजह से आपका पैसा सुरक्षित रहता है।
AMC stocks in India (एमसी स्टॉक्स इन इंडिया)
जो एएमसी (ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी) स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होती है। उनके स्टॉक्स को एएमसी स्टॉक्स कहा जाता है। यह तो आप जानते ही होंगे कि स्टॉक मार्केट में कंपनियां आईपीओ के द्वारा लिस्ट होती है।
भारतीय शेयर बाजार में बहुत सारी एएमसी कंपनियां लिस्ट हैं। जिनके शेयरों में आप चाहे लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करें या शार्ट के लिए, यह आपकी मर्जी पर निर्भर करता है। भारतीय स्टॉक मार्केट में बहुत सारी AMC लिस्ट हैं, कुछ सबसे अच्छी एएमसी निम्नलिखित हैं-
- ICICI prudential,
- HDFC AMC,
- Bajaj finserv,
- AB Capital,
- ABSL AMC,
- SBI Mutual Fund,
- UTI AMC,
- Nippon India,
- IDFC Mutual Fund
- kotak Mahendra Mutual Fund.
उम्मीद है, अब आप जान गए होंगे कि AMC Stocks क्या होते हैं? AMC की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में। अगर आपको यह AMC stocks in India in Hindi आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें। शेयर मार्केट के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इस साइट को जरूर सब्सक्राइब करें। अगर इस आर्टिकल के बारे में कोई सुझाव हो तो प्लीज कमेंट जरूर करें। आपके कमेंट का मुझे जवाब देकर बहुत ख़ुशी होगी। आप मुझे fackebook पर भी जरूर फॉलो करें।
कोई टिप्पणी नहीं