Stock market failure: शेयर मार्केट ट्रेडिंग में ज्यादातर लोग सफल क्यों नहीं हो पाते?
स्टॉक मार्केट में बहुत कम लोग ही मुनाफा कमा पाते हैं, ज्यादातर को नुकसान ही होता है। ऐसा कहा जाता है कि शेयर बाजार में केवल पाँच प्रतिशत लोग ही प्रोफिट कमा पाते हैं, शेष 95% को नुकसान ही होता है। इसके क्या कारण हैं? आइए विस्तार से जानते हैं- Stock market में ज्यादातर लोग सफल क्यों नहीं हो पाते? Stock market me jyadatar log safal kyon nhi ho pate?
2. अच्छी तरह रिसर्च नही करना
3. ब्रोकर की ट्रेडिंग कॉल्स पर ट्रेडिंग
4. स्टॉप लॉस का उपयोग नही करना
4. रिस्क-रिवार्ड रेश्यो का ध्यांन नही रखना
यदि आप स्टॉक मार्केट से वेल्थ क्रिएट करने का सही तरीका सीखना चाहते हैं तो आप वारेन बफेट के निवेश के रहस्य बुक को अवश्य पढ़े।
शेयर मार्केट में नुकसान क्यों होता है?
शेयर बाजार में ज्यादातर उन्ही लोगों को नुकसान होता है। जो शेयर बाजार को गंभीरता से नहीं लेते या दूसरों ने बताये अनुसार निवेश या ट्रेडिंग करते हैं। शेयर बाजार में अपनी किस्मत अपने हाथ में रखनी चाहिए।
कभी भी फ्री के टिप्स सोशल मीडिया, बिजनेस मैगजीन, बिजनेस चैनल आदि से लेकर शेयर बाजार में investment तथा trading नही करना चाहिये क्योंकि उनकी आपके प्रति कोई जिम्मेदारी नही होती हैं। वह तो डिस्क्लेमर देकर बच निकलते हैं, नुकसान आप ही को भुगतना पड़ेगा।
नुकसान से बचने के लिए यह बहुत जरूरी है कि आप stock market के बारे मे अच्छी तरह से सीखे। कभी भी किसी stock मे निवेश या trade करने पहले उसके बारे मे रिसर्च कर ले। अगर आपको नुकसान हो रहा है तो उसके जिम्मेदार आप हैं क्योंकि हर नुकसान के पीछे कोई कारण होता है।
आपने कोई ना कोई गलती जरूर की होगी जिसकी वजह से नुकसान हुआ। Stock market मे ज्यादातर दो तरह की गलतियों की वजह से नुकसान होता है।
- धैर्य की कमी
- अच्छी तरह रिसर्च नहीं करना।
शेयर मार्केट में नुकसान होने के निम्नलिखित कारण होते हैं -
1. धैर्य की कमी
मानलो आपने किसी stock में इन्वेस्ट किया, उसके बाद उस शेयर की कीमत गिरने लग जाती है। जैसे ही आपके शेयर की कीमत बीस-पच्चीस प्रतिशत गिर जाती है। आपका उस शेयर से विश्वास उठ जाता है तथा आपको उस शेयर में कमियां ही कमियां नजर आने लगती हैं।
इसके बाद आप घबराकर उस stock को बेच देते हैं। लेकिन कुछ महीनों बाद वह शेयर आपने जिस प्राइस पर खरीदा उससे ऊपर चला जाता है। इस तरह आपको अपने धैर्य की कमी की वजह से नुकसान उठाना पड़ता है। Stock market मे नुकसान का एक कारण ज्यादा लालच करना तथा जल्दी पैसा कमाने की इच्छा भी है। इसे फियर एंड ग्रीड भी कहा जाता है।
2. अच्छी तरह रिसर्च नही करना
अगर आप शेयर बाजार के बारे में सीखना नही चाहेंगे तथा आप महेनत नही करेगे। साथ ही आप इधर-उधर से टिप्स लेकर पैसे कमाना चाहेंगे तो इस तरह आप stock market से कभी पैसे नही कमा पायगे । शेयर बाजार में नुकसान के यही दो मुख्य कारण हैं-जल्दबाजी और आलस्य।
कोई भी व्यक्ति शेयर बाजार से सम्बंधित बुक द इंटेलीजेंट इन्वेस्टर पढ़कर इसमें इन्वेस्ट तथा ट्रेडिंग करना सीख सकता है। लेकिन इसके लिए काफी महेनत करनी पड़ती है, इसका कोई शार्टकट नही है। यहाँ मै एक सलाह देना चाहूंगी कि कभी भी Intraday trading नही करनी चाहिए क्योंकि इसमें ज्यादातर नुकसान ही होता है।
यदि आप अच्छी तरह रिसर्च कर के आठ-दस अच्छी कंपनियों को चुनकर उनमें लम्बे समय के लिए पैसा इन्वेस्ट करते हैं। SIP के द्वारा निवेश करने का भी एक अच्छा तरीका है, इसमें कम्पाउंडिंग का लाभ भी मिलता है। यकीन मानिए उनमें से पांच-छः कंपनियां आपको बहुत ही अच्छा रिटर्न देंगी।
आपके पोर्टफोलियो का रिटर्न अपने आप अच्छा हो जायेगा। भारतीय शेयर बाजार में पाँच हजार के करीब कंपनियां लिस्टेड हैं। उनमें से आपको सबसे अच्छी सात-आठ कंपनियों को चुनकर उनमें invest करना चाहिए। बाकी का काम stock market अपने आप कर देगा।
3. ब्रोकर की ट्रेडिंग कॉल्स पर ट्रेडिंग
स्टॉक ब्रोकर के ट्रेडिंग ऐप पर बहुत सारी ट्रेडिंग कॉल्स आती रहती हैं। उन्हें देखकर अंधाधुंध ट्रेडिंग करने से भी ज्यदातर नुकसान ही होता है। ट्रेडिंग बहुत ही सोच समझकर तथा सावधानी पूर्वक करना चाहिये।
हेलो सर
जवाब देंहटाएंमैं आपकी site के लिए guest post लिखना चाहता हुं यदि आप intrested हो तो please reply दे आप हमारी इस guest post के बदले सिर्फ हमे backlink देदीजयेगा ।
आप अधिक जानकारी के लिए हमारी site को भी visit कर सकते हैं हमारी site का नाम - stockmarket786.com है ।