Rakesh Jhunjhunwala' biogaraphy in Hindi
आज के इस आर्टिकल में हम Sree Rakesh Jhunjhunwala Ji की बहुत ही प्रेरणाप्रद स्टोरी बतायगे। उन्होने कैसे पाँच हजार रुपयों से massive बीस हजार करोड़ रूपए कमाए। Rakesh Jhunjhunwala Ji भारतीय शेयर बाजार के किंग थे। उन्हें The big bull of stock market तथा इंडिया का Warren Buffet भी कहा जाता है।
अब वे इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन शेयर मार्केट में वे हमेशा अमर रहेंगे। आइए विस्तार से जानते हैं- भारत के सबसे बड़े शेयर मार्केट इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला की बायोग्राफी हिंदी में। Rakesh Jhunjhunwala' biography in Hindi.
यदि आप भी share market से राकेश झुनझुनवाला जी की तरह ही अपार वेल्थ क्रिएट करना चाहते हैं तो आपको भारत का वारेन बफेट राकेश झुनझुनवाला बुक जरूर पढ़नी चाहिए।
Rakesh Jhunjhunwala जी के बारे में
राकेश झुनझुनवाला की सफलता लाखों भारतीयों को शेयर बाजार में भाग लेने के लिए प्रेरित करती है। इनकी कहानी बिज़नेस स्कूलों में एक केस स्टडी के रूप में पढ़ाई जाती है। पढ़ाई भी जानी चाहिए क्योंकि राकेश झुनझुनवाला 2018 मे फोर्ब्स मैगज़ीन के अनुसार भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची में 61 वे नम्बर पर थे। वारेन बुफेटइनकी जीवनी लोगों के लिए बहुत ही प्रेरणादायक है क्योंकि राकेश झुनझुनवाला का जन्म टाटा या बिड़ला की तरह बहुत अमीर परिवार में नहीं हुआ। वह एक self made अरबपति थे, इनमे ऐसी क्या विशेषताएं थी तथा आप इनसे क्या सीख सकते हैं? आज के इस आर्टिकल में में इन्हीं सब बातों का जिक्र होगा।
Rakesh Jhunjhunwala का जन्म 5 July 1960 को मुंबई में हुआ था। जहाँ उनके पिताजी इनकम टेक्स ऑफिसर थे। राकेश जी को बचपन से share market में दिलचस्पी थी। क्योंकि उनके पिताजी जब अपने दोस्तों के साथ stock market के बारे में चर्चा किया करते थे। तब राकेश जी उनको बड़े ध्यान से सुना करते थे।
Rakesh Jhunjhunwala अक्सर अपने पिताजी से stock market के बारे में सवाल पूछा करते थे। जैसे stocks क्या होते है? इनकी कीमत कभी ऊपर तथा कभी नीचे क्यों होती रहती है? आदि। राकेश जी के पिताजी उनके सभी सवालों के जवाब विस्तृत रूप से दिया करते थे।
राकेश जी ने अपनी पढ़ाई मुंबई के SYDENHAM कॉलेज से की तथा 1985 में चार्टड अकॉउन्टेंट (CA ) की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होने अपने पिता से कहा कि उन्हें stock market में अपना केरियर बनाना है। इसके बाद उन्हें उनके पिताजी ने कुछ बातें कहीं। जैसे उन्होंने कहा कि तुम कभी भी मुझ से या मेरे दोस्तों से पैसे नहीं माँगना। वही काम करो जिसे करने में तुम्हे अच्छा लगे। बिना डरे काम करो। एलोन मस्क
Stock Market में शुरूआत
शुरुआत में Rakesh Jhunjhunwala Ji के पास पाँच हजार रुपये थे। उनका भाई CA की प्रेक्टिस कर रहा था तथा उनके पास एक क्लाइंट थी। उस लेडी के पास अच्छा-खासा पैसा था। उस लेडी को अपने पैसे पर अच्छा रिटर्न चाहिए थे। उस समय बैंक डिपॉजिट पर दस परसेंट का वार्षिक return मिलता था।
राकेश जी ने उस लेडी क्लाइंट को अठारह परसेंट वार्षिक रिटर्न का वादा किया था। इस तरह राकेश जी को उस लेडी क्लाइंट से ढाई लाख रूपये निवेश करने के लिए मिले।
उस लेडी के अलावा एक और व्यक्ति से उन्हें पाँच लाख रुपये मिले थे। इस तरह उन्होंने अपना शुरूआती funds जुटाये थे।कहते है, केरियर के शुरुआती दिनों में Rakesh Jhunjhunwala Ji ने stock trading करके आठ -दस लाख रूपये का प्रॉफिट कमाया। उसके अगले दो तीन साल राकेश जी के लिए थोड़े कठिन रहे।
1989 में जब विश्वनाथ प्रताप सिंह प्रधानमंत्री थे, उस समय मधु दंडवते वित्त मंत्री थे। 1989 का आम बजट Rakesh Jhunjhunwala Ji के केरियर का टर्निग पॉइंट था। उस समय सभी को लग रहा था कि इस बार का आम बजट बिज़नेस पर नहीं सोशल चीजों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करेगा। इसलिए stock market में भय का वातावरण था।
ज्यादातर लोगों का रुझान शेयर बाजार पर bearish था। लकिन राकेश जी को लग रहा था कि प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह को बिज़नेस की अच्छी समझ है इसलिए बजट ऐसा नहीं आएगा जो बिसनेस को नुकसान पहुँचाये और हुआ भी ऐसा ही।
मधु दंडवते जी ने बहुत अच्छा बजट पेश किया जो बिज़नेस को सपोर्ट करता था। आम बजट के पहले राकेश जी की नेटवर्थ दो करोड़ रूपये थी, जो बजट के छः-सात महीनें बाद चालीस से पचास करोड़ के आस-पास हो गयी। राकेश झुनझुनवाला का निधन
इसके बाद Rakesh Jhunjhunwala जी ने RARE Enterprises की स्थापना की। जिसके पहले दो अक्षर RA राकेश जी के नाम के पहले दो ward है तथा आखिरी दो अक्षर RE उनकी पत्नी रेखा जी के नाम अक्षर है। RARE Enterprises एक एसेट मेनेजमेंट फर्म है, जहां से वो अपना पोर्टफोलियो मैनेज करते हैं।
Rakesh Jhunjhunwala ने 2003 और 2004 के दौरान टाइटन कम्पनी के शेयर साढ़े चार रूपये के हिसाब से खरीदे थे। जो कि आज ज्वेलरी का बहुत बड़ा ब्राण्ड है। Titan के शेयर खरीदने के कुछ सालों बाद इसके शेयर की कीमत अस्सी रूपये तक पहुंचने के बाद वापस गिर कर तीस रूपये तक आ गयी। तब भी राकेश जी ने अपने शेयर नहीं बेचे। डॉव थ्योरी
आज Titan के शेयर की कीमत 1335 रूपये के आस-पास है। मई-जून 2018 के दौरान करीब 900 रूपये के भाव पर उन्होंने टाइटन के कुछ शेयर बेचकर प्रॉफिट बुक किया था। जोकि करना भी चाहिए क्योंकि आख़िरकार लोग प्रॉफिट कमाने के लिए ही तो शेयर खरीदते हैं। आज भी राकेश जी के पास टाइटन कम्पनी के शेयर है।
ऐसा कहा जाता है कि इन्वेस्टर के पास धैर्य का होना बहुत जरूरी है। राकेश जी का उपर्युक्त उदाहरण हमें यह बताता है कि इन्वेस्टर के लिए अपने निवेश को किसी शेयर में लम्बे समय तक बनये रखने के लिए धैर्य कितना जरूरी होता है। वारेन बुफेट पोर्टफोलियो
Stock Market से Big Return कमायें
Rakesh Jhunjhunwala Ji ने 1988 में ढाई लाख शेयर सेसा गोवा के stocks 28 रूपये की कीमत पर खरीदे थे और ढाई लाख शेयर पैतीस रूपये की कीमत पर खरीदे थे। उसके छः महीने के अन्दर ही सेसा गोवा के शेयर की कीमत पैंसठ रूपये हो गई थी, इस तरह उन्होने पहला बड़ा रिटर्न कमाया।1989 में जब विश्वनाथ प्रताप सिंह प्रधानमंत्री थे, उस समय मधु दंडवते वित्त मंत्री थे। 1989 का आम बजट Rakesh Jhunjhunwala Ji के केरियर का टर्निग पॉइंट था। उस समय सभी को लग रहा था कि इस बार का आम बजट बिज़नेस पर नहीं सोशल चीजों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करेगा। इसलिए stock market में भय का वातावरण था।
ज्यादातर लोगों का रुझान शेयर बाजार पर bearish था। लकिन राकेश जी को लग रहा था कि प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह को बिज़नेस की अच्छी समझ है इसलिए बजट ऐसा नहीं आएगा जो बिसनेस को नुकसान पहुँचाये और हुआ भी ऐसा ही।
मधु दंडवते जी ने बहुत अच्छा बजट पेश किया जो बिज़नेस को सपोर्ट करता था। आम बजट के पहले राकेश जी की नेटवर्थ दो करोड़ रूपये थी, जो बजट के छः-सात महीनें बाद चालीस से पचास करोड़ के आस-पास हो गयी। राकेश झुनझुनवाला का निधन
इसके बाद Rakesh Jhunjhunwala जी ने RARE Enterprises की स्थापना की। जिसके पहले दो अक्षर RA राकेश जी के नाम के पहले दो ward है तथा आखिरी दो अक्षर RE उनकी पत्नी रेखा जी के नाम अक्षर है। RARE Enterprises एक एसेट मेनेजमेंट फर्म है, जहां से वो अपना पोर्टफोलियो मैनेज करते हैं।
Rakesh Jhunjhunwala ने 2003 और 2004 के दौरान टाइटन कम्पनी के शेयर साढ़े चार रूपये के हिसाब से खरीदे थे। जो कि आज ज्वेलरी का बहुत बड़ा ब्राण्ड है। Titan के शेयर खरीदने के कुछ सालों बाद इसके शेयर की कीमत अस्सी रूपये तक पहुंचने के बाद वापस गिर कर तीस रूपये तक आ गयी। तब भी राकेश जी ने अपने शेयर नहीं बेचे। डॉव थ्योरी
आज Titan के शेयर की कीमत 1335 रूपये के आस-पास है। मई-जून 2018 के दौरान करीब 900 रूपये के भाव पर उन्होंने टाइटन के कुछ शेयर बेचकर प्रॉफिट बुक किया था। जोकि करना भी चाहिए क्योंकि आख़िरकार लोग प्रॉफिट कमाने के लिए ही तो शेयर खरीदते हैं। आज भी राकेश जी के पास टाइटन कम्पनी के शेयर है।
ऐसा कहा जाता है कि इन्वेस्टर के पास धैर्य का होना बहुत जरूरी है। राकेश जी का उपर्युक्त उदाहरण हमें यह बताता है कि इन्वेस्टर के लिए अपने निवेश को किसी शेयर में लम्बे समय तक बनये रखने के लिए धैर्य कितना जरूरी होता है। वारेन बुफेट पोर्टफोलियो
2005 में Rakesh Jhunjhunwala ने अपने CRISIL के 27 करोड़ के stock बेचकर मुंबई के मालाबार हिल्स में एक फ्लेट खरीदा था। जिसे उन्होनेआगे चलकर अच्छी कीमत पर बेच दिया। उसके बारे में राकेश जी कहते है, कि उस फ्लेट की कीमत आज 80-90 करोड़ के आस-पास होती और यदि उन्होने CRISIL के शेयर नहीं बेचे होते तो उनकी कीमत आज कई गुना ज्यादा होती।
राकेश झुनझुनवाला जी कभी अपनी गलतियों से पछताते नहीं वरन कुछ न कुछ सीखते ही थे। उनका मानना था कि investing सीखने का एक ही तरीका है 'अनुभव' और अनुभव गलतियों से ही मिलता है।
उनका कहना था कि मार्केट सुप्रीम है तथा मार्केट कभी गलत नहीं हो सकता। सही या गलत होते है तो वो हैं हम या आप। यदि stock market में आप कोई गलती करते है तो उसे स्वीकार भी करना चाहिए। उससे सीखो और आगे बढ़ो, अगर आपने अपनी गलती नहीं मानी तो आप कभी भी शेयर मार्केट के बारे में सीख नहीं पाओगे। राकेश झुनझुनवाला जी अपने लॉन्ग-टर्म investment के लिए जाने जाते है। उन्होने बहुत सारे Multibagger Stocks ढूढ़ते रहते थे। जैसे कि Lupin, Orient Cement Ltd ,Prajindustries, CRISIL, Delta Corp Ltd, Titan Aptech, Firstsource Solutions, SpiceJet Ltd आदि।
उनका कहना था कि मार्केट सुप्रीम है तथा मार्केट कभी गलत नहीं हो सकता। सही या गलत होते है तो वो हैं हम या आप। यदि stock market में आप कोई गलती करते है तो उसे स्वीकार भी करना चाहिए। उससे सीखो और आगे बढ़ो, अगर आपने अपनी गलती नहीं मानी तो आप कभी भी शेयर मार्केट के बारे में सीख नहीं पाओगे। राकेश झुनझुनवाला जी अपने लॉन्ग-टर्म investment के लिए जाने जाते है। उन्होने बहुत सारे Multibagger Stocks ढूढ़ते रहते थे। जैसे कि Lupin, Orient Cement Ltd ,Prajindustries, CRISIL, Delta Corp Ltd, Titan Aptech, Firstsource Solutions, SpiceJet Ltd आदि।
इन सभी stocks में राकेश जी ने बहुत ही निचले लेवल पर इन्वेस्ट किया था। जो आज कई गुना बढ़कर उन्हें मल्टीबैगर रिटर्न दे रहे हैं। इनमें से कई stocks में उन्होने मुनाफा बुक भी किया है।
झुनझुनवाला जी ने हमेशा India की ग्रोथ के ऊपर विश्वास रखा है। 2012 -2013 में बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के कैंडिडेट के रूप में जब मोदी जी का नाम प्रधानमंत्री पद लिए सुझाया गया था। या यूँ कहे की चल रहा था। तब राकेश जी ने कहा था कि यदि श्री नरेंद्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बनते है।
झुनझुनवाला जी ने हमेशा India की ग्रोथ के ऊपर विश्वास रखा है। 2012 -2013 में बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के कैंडिडेट के रूप में जब मोदी जी का नाम प्रधानमंत्री पद लिए सुझाया गया था। या यूँ कहे की चल रहा था। तब राकेश जी ने कहा था कि यदि श्री नरेंद्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बनते है।
तो आने वाले सालों में stocks की कीमत कहीं से कहीं पहुँच जाएगी। यानि कि बहुत ऊपर पहुँच जाएगी और हुआ भी वही। इस बात से हमें राकेश जी की दूरदर्शी सोच का पता चलता है।
राकेश जी कभी भी किसी शेयर से इमोशनली अटैच नहीं होते तथा दूसरों को भी यही सलाह देते थे। राकेश जी हमेशा किसी कम्पनी के फंडामेंटल तथा भविष्य में होने वाली ग्रोथ का अनुमान लगाकर ही उसमे इन्वेस्ट करते थे। वे इस बात की जरा भी परवाह नहीं कि short-term में स्टॉक का प्राइस कितना ऊपर या नीचे हो रहा है। हमेशा लॉन्ग -टर्म के लिए शेयर बाजार में निवेश करते है।
Rakesh Jhunjhunwala Ji कई फिल्मों के निर्माता भी थे, उन्होने English vinglish, Ki & Ka तथा Shmitabh इन तीन फ़िल्मों का निर्माण किया था। तीनों ही फ़िल्में सफल रही है, राकेश जी कई कम्पनियों के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स में भी शामिल थे। जिनमें Aptech तथा Hungama प्रमुख है। रिच डैड पुअर डैड बुक
उम्मीद है, आपको यह भारत के सबसे बड़े शेयर मार्केट इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला की बायोग्राफी हिंदी में। आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। अगर आपको यह Rakesh Jhunjhunwala' biography in Hindi. आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। उम्मीद है, आपको इस आर्टिकल से शेयर बाजार के बारे में बहुत कुछ सीखने को भी मिला होगा।
राकेश जी कभी भी किसी शेयर से इमोशनली अटैच नहीं होते तथा दूसरों को भी यही सलाह देते थे। राकेश जी हमेशा किसी कम्पनी के फंडामेंटल तथा भविष्य में होने वाली ग्रोथ का अनुमान लगाकर ही उसमे इन्वेस्ट करते थे। वे इस बात की जरा भी परवाह नहीं कि short-term में स्टॉक का प्राइस कितना ऊपर या नीचे हो रहा है। हमेशा लॉन्ग -टर्म के लिए शेयर बाजार में निवेश करते है।
Rakesh Jhunjhunwala Ji कई फिल्मों के निर्माता भी थे, उन्होने English vinglish, Ki & Ka तथा Shmitabh इन तीन फ़िल्मों का निर्माण किया था। तीनों ही फ़िल्में सफल रही है, राकेश जी कई कम्पनियों के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स में भी शामिल थे। जिनमें Aptech तथा Hungama प्रमुख है। रिच डैड पुअर डैड बुक
उम्मीद है, आपको यह भारत के सबसे बड़े शेयर मार्केट इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला की बायोग्राफी हिंदी में। आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। अगर आपको यह Rakesh Jhunjhunwala' biography in Hindi. आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। उम्मीद है, आपको इस आर्टिकल से शेयर बाजार के बारे में बहुत कुछ सीखने को भी मिला होगा।
मेरी यही कोशिश रहती है कि जो भी लिखू जानवर्द्धक लिखू ऐसी ही इन्फॉर्मेशनल पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट को जरूर subscribe कीजिये। यदि आपके मन में इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। आप मुझे Facebook पर भी फॉलो कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं