Rakesh Jhunjhunwala: "बिग बुल" राकेश झुनझुनवाला की तरह अरबपति कैसे बनें?

भारत के वॉरेन बफे और बिग बुल के नाम से प्रसिद्ध शेयर मार्केट investor राकेश झुनझुनवाला का 14.08.2022 को कार्डियेक्ट अरेस्ट की वजह से निधन हो गया। वे बासठ वर्ष के थे। उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ने सुबह 6:45 पर मृत घोषित कर दिया गया। 

राकेश झुनझुनवाला जी करीब दो सप्ताह पहले ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए थे। बाद में उनकी तबीयत फिर से बिगड़ी और उनका निधन हो गया। आइए उन्हें श्र्द्धांजलि देते हुए उनकी इन्वेस्टिंग की खूबियों के बारे में जानते हैं- बिग बुल राकेश झुनझुनवाला अरबपति कैसे बने?। How did Rakesh jhunjhunwala become a Billionaire in Hindi.                                                   

Big bull Rakesh jhunjhunwala

 
 

अगर आप शेयर मार्केट इन्वेस्टिंग के गुर सीखना चाहते हैं तो आपको बिग बुल ऑफ दलाल स्ट्रीट बुक में लिखित राकेश झुनझुनवाला जी की बायोग्राफी जरूर पढ़नी चाहिए। 

Rakesh Jhunjhunwala के बारे में 

राकेश झुनझुनवाला मूलतः राजस्थान के झुंझनू जिले के रहने वाले थे। इसी से प्रेरित होकर उनके परिवार ने झुनझुनवाला सरनेम अपनाया था। राकेश झुनझुनवाला किडनी, डायबिटीज और ह्रदय की बीमारियों से ग्रस्त थे। रविवार शाम 5:30 pm पर मुंबई में उनकी अंत्येष्टि की गयी थी। 

फोर्ब्स मैगजीन की 2021 की लिस्ट के अनुसार वे भारत के छतीसवे सबसे धनि व्यक्ति थे। प्रसिद्ध उधोगपति रतन टाटा ने उनके निधन पर शोक जताते हुए लिखा है कि "राकेश झुनझुनवाला हमेशा मार्केट की गहरी समझ, खुशमिजाज व्यक्तित्व और अपनी दयालुता के लिए याद रहेंगे"। वारेन बुफेट पोर्टफोलियो

राकेश झुनझुनवाला जी ने एक इंटरव्यू में यह कहा था कि मेरे पास फ़िलहाल जो सम्पत्ति है, यदि उससे भी 10-15% कम सम्पत्ति होती तो भी मैं ऐसी ही सामान्य जिंदगी जीता। उसी कार में घूमता और ऐसे ही घर में रहता। वह काफी सादगी पसंद व्यक्ति थे। उनका सबसे बड़ा Investment टाइटन कंपनी में है। 

Rakesh Jhunjhunwala इन्वेस्टर्स को समझाते थे 

  1. राकेश झुनझुनवाला जी का हमेश यही कहना था। कि पिता या ससुर के पैसे कभी भी Share Market में इन्वेस्ट मत करो, हमेशा अपने कमाए पैसे ही शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करो। 
  2. उनका कहना था कि कभी भी प्रसिद्ध stock में invest मत करो, हमेशा स्टॉक के प्रसिद्ध होने से पहले उसमे इन्वेस्ट करो। 
  3. मैं शेयर मार्केट की भविष्यवाणी करता हूँ सही होती है तो खुश होता हूँ, गलत होती है तो उससे सीखता हूँ।
  4.  
  5. हमेशा कुछ पैसा अपने पास रखो जिससे कभी कोई अपॉर्च्युनिटी मिले तो उसे पकड़ सको। एलोन मस्क
  6.  
  7. शेयर मार्केट भी हमेशा पत्नी की तरह सही होता है। पत्नी से बहस कर सकते हैं मार्केट से नहीं इसलिए हमेशा शेयर मार्केट के हिसाब से चलें। इसलिए उनका कहना था Trend is our friend. 
  8.  कंपनी में invest करने के बजाय, उसके बिजनेस में इन्वेस्ट करें। 
  9. यदि मन में कोई शंका है, तो हमेशा अपने मन की सुनें और ट्रेडिंग कभी ना करें। हमेशा लम्बी अवधि के लिए शेयर मार्केट में निवेश करें।

Rakesh Jhunjhunwala अकासा एयर की स्थापना  

हाल ही में उन्होंने अकासा एयर के नाम से किफायती विमान सेवा की शुरुआत की थी। इस एयरलाइंस में राकेश झुनझुनवाला की मेजोरिटी हिस्सेदारी है। 7.08.2022 से अकाशा एयरलाइंस ने ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है। इन्हें भारत का Warren Buffet भी कहा जाता है। 

ऐसा इन्हें Stock market से अथाह पैसा कमाने की वजह से ही कहा जाता है। स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले बिग बुल राकेश झुनझुनवाला अपने पीछे आज हजारों करोड़ रुपए की संपत्ति छोड़ गए हैं। 

झुनझुनवाला जी का Stock market में निवेश

कहा जाता है कि उन्होंने शेयर मार्केट में निवेश की शुरुआत मात्र 5000 रूपये से की थी। राकेश झुनझुनवाला के पिता Share market में निवेश किया करते थे। अतः शेयर मार्केट के बारे में राकेश झुनझुनवाला की रूचि पैदा हुई। Rakesh Jhunjhunwala अपने पिता और उनके दोस्तों की बातचीत अक्सर सुना करते थे। अतः इनका रुझान भी शेयर मार्केट की तरफ हो गया। 

ऐसा कहा जाता है कि वे कॉलेज के दिनों से ही शेयर मार्केट में invest करना चाहते थे। लेकिन उनके पिता ने उन्हें पहले अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स किया और फिर इसके बाद उन्होंने शेयर मार्केट में इन्वेस्टकरना शुरू किया। 

जब झुनझुनवाला जी ने शेयर मार्केट में निवेश करने की शुरुआत की उस समय सेंसेक्स 150 अंक पर कारोबार कर रहा था और आज सेंसेक्स 84,544.31 अंक पर कारोबार कर रहा है। उन्हें भारत में सबसे प्रसिद्ध और सम्मानित इक्विटी निवेशकों में से एक के रूप में जाना जाता है। जिन्होंने अपने एएमसी (एसेट मैनेजमेंट कंपनी) रेयर एंटरप्राइजेज में एक भागीदार के रूप में अपने पोर्टफोलियो का प्रबंधन किया

वर्तमान समय में राकेश झुनझुनवाला के पास करीब 43000 करोड़ रूपये की संपत्ति है। कई ऐसे मौके आए, जब शेयर मार्केट में लोगों अपना पैसा गवाँ रहे थे। परन्तु उस समय भी, Rakesh Jhunjhunwala शेयर मार्केट से कमाई कर रहे थे। राकेश झुनझुनवाला अपनी शेयर ट्रेडिंग कंपनी रेयर एंटरप्राइजेज के मालिक थे। इसके साथ ही राकेश झुनझुनवाला की  एप्टेक हंगामा आदि कंपनियों में मेजोरिटी हिसेदारी भी है। डॉव थ्योरी

राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन, एस्कॉर्ट, स्टार हेल्थ, प्रोवोग प्रॉपर्टी, मेट्रो ब्रांड आदि कंपनियों में अपना पैसा निवेश किया हुआ था। राकेश झुनझुनवाला अपनी पत्नी Rekha Jhunjhunwala के नाम से भी Share market में निवेश किया करते थे। राकेश झुनझुनवाला अपने निवेश किए हुए शेयरों से मिलने वाले dividend को दान कर दिया करते थे।

हाल ही में राकेश झुनझुनवाला की एक तस्वीर प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ काफी चर्चा में रही थी। जिसमें मोदी जी खड़े हुए थे और राकेश झुनझुनवाला जी कुर्सी पर बैठे हुए थे। जिसके कारण सोशल मीडिया पर इस तस्वीर की काफी चर्चा हुई थी। लेकिन ऐसा इसलिए था क्योंकि बीमारी की वजह से राकेश झुनझुनवाला सही तरीके से खड़े नहीं हो पाते थे इसलिए वह उस समय कुर्सी पर बैठे।

जब भी राकेश झुनझुनवाला किसी Stock में निवेश करते थे और जैसे ही यह न्यूज बाहर आती थी। उस शेयर का प्राइस आसमान छूने लगता था। लाखों लोग उनसे प्रभावित होकर शेयर मार्केट में निवेश करते थे। यदि आप राकेश झुनझुनवाला की सक्सेस स्टोरी को जानना चाहते हैं तो आप राकेश झुनझुनवाला की सक्सेस स्टोरी बुक को पढ़ सकते हैं। 

 प्रधानमंत्री Nrendra Modi Ji ने भी राकेश झुनझुनवाला जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि राकेश झुनझुनवाला जिंदादिल मजाकिया और पैनी नजर वाले शख्स थे। पीएम मोदी ने कहा कि आर्थिक जगत में राकेश झुनझुनवाला ने अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने अपने ट्वीट में उनके निधन पर दुख जताते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है। 

RadhaKishan Damani, झुनझुनवाला के ट्रस्ट को संभाल सहते हैं। 

 डीमार्ट रिटेल चेन के मालिक राधाकिशन दमानी, राकेश झुनझुनवाला की संपत्ति को मैनेज करने वाले ट्रस्ट के हेड (head) बन सकते हैं। निवेशक से बिजनेसमैन बने दामनी को राकेश झुनझुनवाला अपना गुरु मानते थे। अपने बाद अपने इन्वेस्टमेंट को संभालने के लिए उन्होंने दमानी पर ही विश्वास किया। 

राकेश झुनझुनवाला अक्सर अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता और राधाकिशन दमानी को ही दिया करते थे। ऐसी खबरे आ रही हैं कि ट्रस्ट में दमानी के अलावा अन्य ट्रस्टियों में कल्पराज धर्मशी और अमल पारिख शामिल होगें। लेकिन इन सभी सूचनाओं को झुठलाते हुए उत्पल शेठ रेयर इंटरप्राइजेज के CEO बनाये गए हैं। ऑप्शन डेल्टा 

राकेश झुनझुनवाला के पास शेयर मार्केट में लिस्ट करीब तीन दर्जन कंपनियों में 30,000 करोड़ रूपये से अधिक की हिस्सेदारी थी। इसके आलावा उन्होंने स्टार्टअप में भी इन्वेस्ट किया हुआ था। हाल ही में शुरू हुई आकासा एयरलाइन में भी उनकी काफी बड़ी हिस्सेदारी है। Warren Buffet biography

Rakesh Jhunjhunwala अपना अधिकांश निवेश अपनी फर्म रेयर एंटरप्राइजेज के माध्यम से किया करते थे। जिसका नाम उन्होंने अपने और अपनी पत्नी के नाम के पहले दो अक्षरों को मिलाकर रखा था। 

उम्मीद है, राकेश झुनझुनवाला जी को मेरे द्वारा लिखा गया श्रद्धांजलि बिग बुल Rakesh Jhunjhunwala अरबपति कैसे बने? आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको यह How Rakesh jhunjhunwala become Billionaire in Hindi आर्टिकल पसब्द आये तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

शेयर मार्केट के बारे में ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस साइट को जरूर सब्स्क्राइब करें। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं। आप मुझे फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं

Jason Morrow के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.