Buffett portfolio: वारेन बुफेट पोर्टफोलियो के सबसे अच्छे पाँच शेयर कौन से हैं?

शेयर मार्केट के बारे में जानने वाला शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो, जिसने वारेन बुफेट का नाम नहीं सुना हो। वॉरेन एडवर्ड बफेट शेयर मार्केट के दिग्गज अमेरिकी निवेशक, बिज़नेसमैन और दानदाता व्यक्ति हैं। वह Berkshire Hathaway कंपनी के चेयरमैन और सीईओ हैं। 

वारेन बुफेट के टॉप फाइव स्टॉक्स हैं- एपल, बैंक ऑफ़ अमेरिका, शेवरॉन कॉर्प, कोका कोला और अमेरिकन एक्सप्रेसहैं। यह दुनिया के टॉप टेन सबसे धनवान लोगों में भी शामिल हैं। आइए विस्तार से जानते हैं- वारेन बुफेट के पोर्टफोलियो में सबसे अच्छे पाँच शेयर कौन से हैं? Top five stocks of Warren Buffett Portfolio In Hindi
                                                                                     
moneymarkethindi.com

जिस बुक को पढ़कर वॉरेन बफेट ने शेयर मार्केट इन्वेस्टिंग सीखी। आप भी उस द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर बुक को पढ़ सकते हैं।

Warren Buffett का पोर्टफोलियो 

बफेट शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट, अपनी कंपनी बर्कशायर हैथवे के माध्यम से करते हैं। वह बर्कशायर हैथवे के सबसे बड़े शेयरधारक हैं। यह अमेरिकी शेयर मार्केट में सूचीबद्ध सार्वजनिक कंपनी है। बर्कशायर हैथवे कंपनी प्रत्येक तिमाही में अपने रिजल्ट जारी करती है। यह कंपनी अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज को वॉरेन बफेट पोर्टफोलियो के लिए खरीदे और बेचे गए सभी स्टॉक्स की जानकारी देती है।  

Warren Buffett Portfolio सार्वजनिक है। बर्कशायर हैथवे के अलावा इनके व्यक्तिगत पोर्टफोलियो में भी शेयर होल्डिंग है जो कि निम्नलिखित है - 
  • बर्कशायर हैथवे- इस कंपनी के इनके पास 16% शेयर हैं। जिनकी मार्केट वैल्यू करीब 108 बिलियन डॉलर से अधिक है। 
  • जेपी मॉर्गन बैंक- इसके शेयर भी वारेन बुफेट के व्यक्तिगत पोर्टफोलियो में हैं। 
  • वेल्स फार्गो- इस कंपनी के शेयर भी इनके व्यक्तिगत पोर्टफोलियो में शामिल हैं। डॉव थ्योरी 
भले ही बुफेट अब इन्वेस्टमेंट के निर्णय नहीं ले रहे परन्तु आज भी वह और उनकी कंपनी मीडिया का व्यापक  ध्यान खींचती है। स्टॉक मार्केट के दिग्गज विश्लेषकों के द्वारा उनके इन्वेस्टमेंट की समीक्षा की जाती है। शेयर मार्केट में अद्वितीय सफलता के बावजूद उनका इन्वेस्टमेंट मॉडल सीधा, सुसंगत और पारदर्शी रहा है।

Warren Buffett मजबूत बैलेंश शीट और आकर्षक वैलुएशन वाली बड़ी ब्लू-चिप कंपनियों में इन्वेस्टमेंट करते हैं। बफेट अक्सर नया इन्वेस्टमेंट करते रहते हैं किन्तु वह अपने लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट से प्रॉफिट बुकिंग करके बाहर निकलने से भी परहेज नहीं करते हैं। 

उन्होंने और उनकी टीम ने 2022 की शुरुआत में वेल्स फार्गो (WFC) कंपनी में अपनी होल्डिंग को बेचकर प्रॉफिट बुक किया। वेल्स फार्गो के शेयर उन्होंने 1989 से होल्ड कर रखे थे। वारेन बुफेट के बर्कशायर हैथवे के पास 31 मार्च 2022 तक ब्लू-चिप स्टॉक्स का पोर्टफोलियो 390.5 बिलियन डॉलर था। 

Warren Buffett portfolio के  पांच बड़े स्टॉक्स में एप्पल इंक, बैंक ऑफ़ अमेरिका कॉर्प, अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी, शेवरॉन और कोका कोला कंपनी शामिल हैं। एप्पल बर्कशायर हैथवे की सबसे बड़ी होल्डिंग कंपनी है।

वॉरेन बफेट एप्पल को बेचकर नकदी जुटा रहे हैं, संभवतः इसलिए क्योंकि उन्हें लगता है कियह स्टॉक ओवरवैल्यूड है। बर्कशायर हैथवे ने डोमिनोज़ पिज़्ज़ा को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है। बफेट इसके लॉन्ग-टर्म ग्रोथ की संभावनाओं और पूंजीगत रिटर्न कार्यक्रम से आकर्षित हैं।

इसमें इनके पोर्टफोलियो का 41% हिस्सा है। उपर्युक्त टॉप फाइव कंपनियों में बफेट के पोर्टफोलियो का 70% हिस्सा है। 2022 की पहली तिमाही के दौरान बफेट ने शेवरॉन में बर्कशायर हैथवे की होल्डिंग बढ़ा दी। जबकि वेल्स कार्गो में लम्बे समय से चली आ रही अपनी होल्डिंग को खत्म कर दिया। 

Warren Buffett द्वारा निवेशित टॉप 5 कंपनियां  

1. Apple: एप्पल मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। यह कंपनी iPhones बनाती है। इसमें बर्कशायर हैथवे की सबसे बड़ी स्टॉक होल्डिंग है। जो Q1 2022 तक 159.1 बिलियन डॉलर था। यह बर्कशायर हैथवे के पोर्टफोलियो का 41% और एप्पल के बकाया शेयरों का 5.7% हिस्सा है। 

Apple में बर्कशायर हैथवे 2016-2019 के बीच 35 बिलियन डॉलर से अधिक की हिस्सेदारी हांसिल की। जिसकी वजह से इसने 2018 की शुरुआत में वेल्स फार्गो का स्थान ले लिया। 

2. Bank of America: बैंक ऑफ़ अमेरिका फाइनेंसियल सर्विस देने वाली मल्टीनेशनल कंपनी है। बर्कशायर हैथवे की दूसरी सबसे बड़ी होल्डिंग बैंक ऑफ़ अमेरिका में है। 2022 की पहली तिमाही के अनुसार यह बर्कशायर के पोर्टफोलियो का करीब 10.9% है। वॉरेन बफेट वे बुक

जिसकी वैल्यू करीब 42.6 बिलियन डॉलर है। बफेट ने बैंक ऑफ़ अमेरिका के एक बिलियन शेयरों में से 700 मिलियन का अधिग्रहण किया। इन्होने 2011 में बैंक ऑफ़ अमेरिका में पांच बिलियन डॉलर का निवेश किया था।

3. American Express: अमेरिकन एक्सप्रेस एक फाइनेंसियल सेवा प्रदाता बहुराष्ट्रीय कंपनी है। जिसे 'एमेक्स' के रूप में भी जाना जाता है। 2022 Q1 में Warren Buffett के पास इसकी करीब 28.6 बिलियन डॉलर की हिस्सेदारी थी। 

जो उनके पोर्टफोलियो का 7.3% है। 2022 Q1 अमेरिकन एक्सप्रेस के शेयरों की 20.1% होल्डिंग इनके पास थी। पिछले एक दशक में बर्कशायर हैथवे में अमेरिकन एक्सप्रेस में अपनी हिस्सेदारी में काफी वृद्धि की है। 
 
4. Chevron Corp: शेवरॉन कॉर्पोरेशन एक बहुराष्ट्रीय ऊर्जा कंपनी है। बफेट ने 2022 की पहली तिमाही में शेवरॉन में बर्कशायर हैथवे की हिस्सेदारी को बढाकर 25.9 बिलियन डॉलर कर दिया। जिसकी वजह से शेवरॉन उनकी चौथी सबसे बड़ी होल्डिंग कंपनी बन गयी। 

बर्कशायर हैथवे के इक्विटी पोर्टफोलियो में शेवरॉन के शेयरों का हिस्सा 6.6% है। जबकि शेवरॉन के बकाया शेयरों में बर्कशायर की 8.1% हिस्सेदारी है। राकेश झुनझुनवाला

बफेट ने शेवरॉन को 2020 की तीसरी तिमाही में खरीदना शुरू किया और बर्कशायर हैथवे ने 2021 के अंत तक 4.5 बिलियन डॉलर इसमें खरीददारी की। Warren Buffett ने बर्कशायर हैथवे की 2021 की शेयरधारकों की मीटिंग में जलवायु परिवर्तन में शेवरॉन की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर कहा था कि "शेवरॉन कम से कम एक बुरी कंपनी नहीं है। मुझे इसके मालिक होने का कोई पछतावा नहीं है। 

5. Coca-Cola: बफेट कोक के पांच (12-औंस) सर्विंग्स का डेली सेवन करते हैं। एक बार उन्होंने कहा था कि उनके कैलोरी पेय सेवन का कोका-कोला एक चौथाई है। बर्कशायर हैथवे के पास कोका-कोला की 24.8 बिलियन की हिसेदारी है। जो कि उनके स्टॉक पोर्टफोलियो में 6.4 % का हिस्सा रखता है। यह कोका-कोला के बकाया स्टॉक का 9.2% है। 

बफेट ने 1988 से कोका-कोला से शेयर खरीदने शुरू किये थे। बफेट ने बर्कशायर हैथवे के शेयरहोल्डर को लिखे पत्र में बताया कि इसमें खरीदारी करने के बाद उन्होंने इसे लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट के रूप में बनाये रखने की योजना बनाई। 

Warren Buffett ने अपने पत्र में लिखा- जब हम उत्कृष्ट मैनेजमेंट के साथ फेवरेट बिजनेस के हिस्से के मालिक होते हैं, तो हमारी पसंदीदा होल्डिंग हमेशा के लिए होती है। वारेन बफेट की सबसे अच्छी बुक्स 

Warren Buffett portfolio में शामिल सभी कंपनियों के नाम

  • एप्पल इंक 
  • बैंक ऑफ़ अमेरिका कॉर्पोरेशन   
  • शेवरॉन कॉर्पोरेशन 
  • कोका कोला कंपनी 
  • अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी 
  • क्राफ्ट हेंज़ कंपनी 
  • ऑक्सीडेंटल पेट्रोलियम 
  • मूडीज कॉर्पोरेशन 
  • एक्टीविशन बलिज़्ज़ार्ड 
  • एचपी इंक 
  • डाविटा हेल्थकेयर पार्टनर्स 
  • वेरीसाइन इंक 
  • सिटी ग्रुप इंक 
  • क्रोगेर कंपनी 
  • वीसा इंक लिबर्टी 
  • मीडिया कॉर्प डेलावेर 
  • जर्नल एमटीआरएस कंपनी 
  • पैरामाउंट ग्लोबल 
  • मास्टर कार्ड इंक  
  • एऑन पीएलसी  
  • चार्टर कम्युनिकेशन इंक  
  • बैंक ऑफ़ न्यूयॉर्क मेलोन 
  • मकेसन कॉर्प 
  • केलनेसे कॉर्प  
  • अमेज़ॉन कॉम इंक 
  • स्नोफ्लेक इंक   
  • लिबर्टी सिरियस एक्सएम सीरीज 
  • ग्लोबल लाइफ इंक  
  • टी-मोबाइल यूएस इंक  
  • अल्ली फाइनेंसियल इंक  
  • मर्केल कॉर्प 
  • रेस्टोरेशन हार्डवेयर होल्डिंग इंक  
  • ताइवान सेमीकंडकटर एस.ए 
  • लिबर्टी मीडिया कॉर्प फार्मूला वन 
  • नु होल्डिंग लिमिटेड 
  • लुसियाना-पेसिफिक कॉर्प  
  • फ्लोर & डेकॉर होल्डिंग 
  • यूएस बैंक्रोप डेल 
  • सटोनेको लिमिटेड 
  • जॉनसन & जॉनसन 
  • मार्श & मेक्लेनन 
  • प्रॉक्टर & गैम्बल कंपनी 
  • लिबर्टी लेटिन अमेरिका लिमिटेड 
  • मोंडेलेज इंटल इंक  
  • एसपीडीआर एस & पी 500 ईटीएफ 
  • वानगॉर्ड एस & पी 500  ईटीएफ 
  • जेफ्रीज फाइनेसियल ग्रुप इंक 
  • यूनाइटेड पार्सल सर्विस इंक 

Berkshire Hathaway ने पिछले 60 वर्ष में 37 लाख प्रतिशत का रिटर्न कमाया 

ओरेकल ऑफ़ ओहामा के नाम से फेमस इन्वेस्टर वारेन बफेट की कंपनी ने पिछले छः दशक में 37,87,464% का रिटर्न दिया है। बर्कशायर हैथवे ने अपने शेयरहोल्डर्स को जारी वार्षिक लेटर में यह जानकारी दी है। यह लेटर बफेट के अब तक के सबसे छोटे लेटर्स में से एक है। 

Warren Buffett ने अपने इस लेटर में बताया है कि इन्वेस्टमेंट से रिटर्न कमाने में कंपनी के करीब एक दर्जन अच्छे फैसले रहे हैं। जिनकी वजह से कंपनी अपने इन्वेस्टमेंट पर इतना अच्छा रिटर्न कमा पायी है। ऐसे फैसले प्रत्येक पाँच वर्ष में एक बार ही होते हैं। 

यह नहीं समझना चाहिए कि बहुत आसान काम है क्योंकि हम हर बार सटीक अनुमान नहीं लगा सकते हैं। लेकिन इसके लिए कोशिश हमेशा जारी रहनी  चाहिए। Diversification in investing

Warren Buffett ने अपने लेटर में लिखा है कि इन्वेस्टर इन्वेस्टमेंट के लिए सही कंपनी का चुनाव करने के लिए बहुत मेहनत करते हैं। बफेट लिखते हैं कि जहाँ तक मेरी बात है, लिस्ट को और छोटा किया जा सकता है। साथ ही उनका मानना है कि उनके सही फैसलों में भी सबसे अच्छा फैसला नेशनल इन्डेम्निटी कंपनी का अधिग्रहण है।

बर्कशायर की मौजूदा एसेट्स में आधा योगदान अकेले इंश्योरेंस सेक्टर का है। बफेट ने इन्डेम्निटी कंपनी का 1967 में 86 लाख डॉलर में अधिग्रहण किया था। एक वर्ष की ओनरशिप के बाद 1968 में बफेट 17.6 लाख डॉलर के प्रॉफिट में थे। 

उम्मीद है, आपको यह वारेन बुफेट के पोर्टफोलियो सबसे अच्छे पाँच शेयर कौन से हैं? आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको यह Top five stocks of Warren Buffett portfolio In Hindi. आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। 

ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए इस साइट को जरूर सब्स्क्राइब करें। यदि आप के मन के इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई सवाल  हो तो उसे जरूर कमेंट बॉक्स में लिखे। आप मुझे Facebook पर भी जरूर फॉलो करें क्योंकि वहां में शेयर मार्केट के बारे में अक्सर रोचक जानकारियां शेयर करती रहती हूँ। 

कोई टिप्पणी नहीं

Jason Morrow के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.