Ichimoku Cloud indicator: मार्केट का पूरा ट्रेंड, सपोर्ट और रेजिस्टेंस बताने वाला इंडिकेटर

Ichimoku Cloud indicator: क्या आप भी उन ट्रेडर्स में से हैं जो अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर 10 अलग-अलग इंडिकेटर लगाकर कंफ्यूज हो जाते हैं? एक इंडिकेटर 'Buy' कहता है, दूसरा 'Sell' करने को, तीसरा कुछ और इस संकेत दे रहा होता है। यह किसी ट्रैफिक जाम में फँसने जैसा है, जहाँ हर कोई अलग-अगल दिशा में जाने को कह रहा हो। इसी सब से बचने के लिए आइए जानते हैं- इचिमोकू क्लाउड मार्केट का पूरा ट्रेंड, सपोर्ट और रेजिस्टेंस बताने वाला इंडिकेटर! Ichimoku Cloud indicator in Hindi

Ichimoku Cloud indicator
अगर आपकी भी यही कहानी है तो आज मैं आपको एक ऐसे टूल से मिलवाने जा रही हूँ। जिसे कई प्रोफेशनल ट्रेडर्स 'ऑल-इन-वन' (all-in-one) या 'कंप्लीट' इंडिकेटर मानते हैं। यह एक ऐसा सिस्टम है जो आपको एक ही नज़र में मार्केट का पूरा हाल बता देता है। ट्रेंड किधर है, कहाँ सपोर्ट मिल सकता है, कहाँ रेजिस्टेंस है और ट्रेड में कब एंट्री या एग्जिट करना है? 

इचिमोकू क्लाउड इंडिकेटर क्या है? (What is Ichimoku Cloud in Hindi)

इसे 1930 के दशक में गोइची होसोदा (Goichi Hosoda) नाम के एक जापानी पत्रकार ने बनाया था। उन्होंने इसे 30 साल तक टेस्ट किया और 1960 के दशक में दुनिया के सामने पेश किया। उनका मकसद ही यही था कि ट्रेडर्स को सिर्फ एक इंडिकेटर देखकर मार्केट की पूरी तस्वीर मिल जाए।

जापानी शेयर मार्केट के लिए डिज़ाइन किए जाने के बावजूद, इचिमोकू क्लाउड इंडिकेटर को जल्द ही करेंसी और कमोडिटी मार्केट ने भी बड़े स्तर पर अपनाया। ट्रेडर्स ने इसकी शेयर प्राइस के पूर्वानुमान लगाने की क्षमता की बड़ी सराहना की। आज यह इंडिकेटर अधिकांश लोकप्रिय ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म और विश्लेषणात्मक प्लेटफ़ॉर्म पर एक मानक सुविधा है। इसका उपयोग आमतौर पर लॉन्ग-टर्म और शार्ट-टर्म, दोनों ही ट्रेडिंग स्ट्रेटेजीज में किया जाता है।

यह कोई साधारण मूविंग एवरेज या RSI इंडिकेटर जैसा नहीं है। यह 5 अलग-अलग लाइनों का एक पूरा सिस्टम है जो एक साथ काम करते हैं। ये 5 लाइन्स मिलकर आपको भविष्य के संभावित सपोर्ट/रेजिस्टेंस ज़ोन (जिसे 'क्लाउड' या 'कुमो' कहते हैं), मोमेंटम और ट्रेंड की दिशा दिखाती हैं। 

इचिमोकू क्लाउड इंडिकेटर को इचिमोकू किन्को ह्यो के नाम से भी जाना जाता है। Ichimoku Cloud indicator 5 लाइनों से मिलकर बना है। आपको शुरू में ये लाइनें बहुत डरावनी और उलझी हुई लग सकती हैं लेकिन असल में हर लाइन का एक खास काम है। ये पांच लाइनें निम्नलिखित हैं-

  1. तेनकान-सेन (Tenkan-sen) Conversion Line 
  2. किजुन-सेन (Kijun-sen) Base Line 
  3. सेनकोउ स्पैन A (Senkou Span A) Leading Span A
  4. सेनकोउ स्पैन B (Senkou Span B) Leading Span B
  5. चिकोउ स्पैन (Senkou Span) Lagging Span (Chikou Span) 
1. तेनकन-सेन (Tenkan-sen) - ' द फास्ट' लाइन: यह इचिमोकू सिस्टम की सबसे तेज लाइन है। यह डिफॉल्ट रूप से पिछले 9 पीरियड्स के हाई (Highest High) और लो (Lowest Low) प्राइस का औसत होती है। यह एक बहुत शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज (Moving Average) की तरह है लेकिन यह क्लोजिंग प्राइस के बजाय हाई और लो का इस्तेमाल करती है। 

जिससे यह मोमेंटम को बेहतर तरीके से पकड़ती है। यह मार्केट में तत्काल मोमेंटम या 'स्पीड' को दिखाती है। अगर यह लाइन तेजी से ऊपर जा रही है, तो इसका मतलब शॉर्ट-टर्म में खरीदारी सेंटीमेंट मजबूत है। आप भी इस सिग्नल के मिलने पर लॉन्ग पोजीशन बना सकते हैं।

2. किजुन-सेन (Kijun-sen) - द 'स्लो' लाइन: यह Ichimoku Cloud indicator की बेस लाइन या संतुलन रेखा है। यह डिफॉल्ट रूप से पिछले 26 पीरियड्स के हाई और लो प्राइस का औसत होती है। यह तेनकन-सेन से धीमी है और मीडियम-टर्म ट्रेंड को दर्शाती है। 

इसे आप एक 'क्रूज शिप' की तरह समझ सकते हैं जो धीरे-धीरे अपनी दिशा बदलता है। जबकि तेनकन-सेन एक 'स्पीडबोट' है। यह लाइन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह अक्सर प्राइस के लिए एक मजबूत सपोर्ट या रेजिस्टेंस का काम करती है। यह मार्केट का 'संतुलन बिंदु' (Equilibrium Point) है।

3. सेंकौ स्पैन A (Senkou Span A) - द 'लीडिंग' लाइन A: यह वह लाइन है जो भविष्य का 'बादल' (Cloud) बनाने में मदद करती है। यह (तेनकन-सेन + किजुन-सेन) / 2 होती है, और इसे 26 पीरियड आगे (भविष्य में) प्लॉट किया जाता है। यह भविष्य के सपोर्ट/रेजिस्टेंस ज़ोन की एक बाउंड्री (सीमा) बनाती है।

4. सेंकौ स्पैन B (Senkou Span B) - द 'लीडिंग' लाइन B: यह Ichimoku Cloud की दूसरी और सबसे धीमी लाइन है। पिछले 52 पीरियड्स के हाई और लो का औसत होती है, और इसे भी 26 पीरियड आगे (भविष्य में) प्लॉट किया जाता है। यह भविष्य के सपोर्ट/रेजिस्टेंस की दूसरी और अक्सर ज्यादा मजबूत बाउंड्री बनाती है।

5. चिकौ स्पैन (Chikou Span) - द 'लैगिंग' लाइन (अतीत का आईना): यह लाइन सबसे अनोखी लाइन है, यह वर्तमान कैंडल के क्लोजिंग प्राइस को लेती है और उसे चार्ट पर 26 पीरियड पीछे प्लॉट कर देती है। यह आपके 'रियर-व्यू मिरर' (rear-view mirror) की तरह है। यह दिखाती है कि आज का प्राइस, 26 दिन पहले के प्राइस की तुलना में कहाँ है। 

यह एक कन्फर्मेशन टूल है। अगर चिकौ स्पैन (आज का प्राइस) 26 पीरियड पहले के प्राइस से ऊपर है, तो यह बुलिश (तेजी) ट्रेंड की पुष्टि करता है। अगर यह 26 पीरियड पहले के प्राइस से नीचे है, तो यह बेयरिश (मंदी) ट्रेंड की पुष्टि करता है। 

ज्यादातर टेक्निकल इंडीकेटर्स के विपरीत इचिमोकू क्लाउड इंडिकेटर भविष्योन्मुखी है। यह आने वाले सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस के अलावा उनकी स्ट्रेंथ का अनुमान भी बताता है। यह इंडिकेटर ट्रेडर्स को ट्रेड सेटअप करने में मदद करता है। यह इंडिकेटर मार्केट पर व्यापक दृश्टिकोण प्रदान करता है। 

Ichimoku Cloud indicator मार्केट ट्रेंड की दिशा और मोमेंटम के साथ-साथ संभावित सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस को भी दर्शाता है। जिससे यह शार्ट टर्म ट्रेंड की तुलना में ट्रेंड-फॉलोइंग या ट्रेंड ट्रेडिंग के लिए अधिक उपयुक्त हो जाता है। 

Ichimoku Cloud indicator का उपयोग कैसे करें? 

इचिमोकू क्लाउड इंडिकेटर का उपयोग करने के लिए सबसे पहले ट्रेडिंगव्यू वेबसाइट पर जाएँ। सर्चबार में इचिमोकू टाइप करने के बाद उसे सलेक्ट करें। इसके बाद आपको चार्ट पर यह इंडिकेटर आपको दिखाई देगा। पहली बार देखने पर आपको इसके चार्ट पर बहुत साड़ी लाइंस दिखाए देंगी। 

जिससे यह इंडिकेटर बहुत उलझा हुआ दिखाए देता है लेकिन आपको सभी लाइंस का इस्तेमाल नहीं करना है। इसके लिए आपको चार्ट की सेटिंग में जाकर ऊपर के दिन बॉक्स को हटा देना है। अब आपको यह इंडिकेटर पहले से बहुत साफ दिखाई देगा।  

चार्ट पर ग्रीन लाइन को leading Span A कहा जाता है और ब्लू लाइन को leading Span B कहते हैं। इन दोनों लाइंस के नीचे दिख रहे एरिया को Core Ichimoku Cloud area कहते हैं। इसी एरिया का इस्तेमाल करके ट्रेडिंग पोजीशन बनाई जाती है। 

Ichimoku Cloud indicator का ट्रेड में इस्तेमाल कैसे करें?

आप इचिमोकू क्लाउड इंडिकेटर से मिलने वाले निम्नलिखित सिग्नल्स को पहचान कर उनके अनुसार ट्रेडिंग पोजीशन बना सकते हैं-

1. ट्रेंड रिवर्सल के संकेत

जब भी किसी स्टॉक का प्राइस इचिमोकू क्लाउड एरिया के ऊपर होता है। तब उसे अपट्रेंड या बुलिश ट्रैंड माना जाता है और जब प्राइस इचिमोकू क्लाउड एरिया के नीचे होता है। तब उसे डाउनट्रेंड या बेयरिश ट्रेंड माना जाता है। अपट्रेंड के दौरान जब प्राइस और इचिमोकू क्लाउड के बीच का अंतर सबसे ज्यादा होता है। 

तब प्राइस सबसे स्ट्रांग bullish momentum होता है। जब प्राइस Ichimoku cloud area के पास या अंदर होता है, तब वर्तमान बुलिश मोमेंटम के कमजोर पड़ने का संकेत होता है। इसी तरह जब भी मार्केट डाउनट्रेंड में होता है, जब भी किसी स्टॉक का प्राइस इचिमोकू क्लाउड एरिया के नीचे होता है। तब उसे डाउनट्रेंड या बेयरिश ट्रैंड माना जाता है। 

डाउनट्रेंड के दौरान जब प्राइस और इचिमोकू क्लाउड के बीच का अंतर सबसे ज्यादा होता है। तब प्राइस सबसे स्ट्रांग bearish momentum में होता है। जब प्राइस Ichimoku cloud area के पास या अंदर ट्रेड करने लगता है। तब वर्तमान बेयरिश मोमेंटम के कमजोर पड़ने का संकेत होता है। 

जब भी किसी स्टॉक का प्राइस अपट्रेंड में होता है और जब प्राइस इचिमोकू क्लाउड लाइन को ऊपर से नीचे की तरफ क्रॉस करने लगती है, तब यह ट्रेंड रिवर्सल ला संकेत होता है। यानि इस दौरान बुलिश ट्रेंड, डाउन ट्रेंड में बदल रहा होता है। इसी तरह जब डाउन ट्रेंड के दौरान शेयर प्राइस इचिमोकू क्लाउड एरिया को नीचे से ऊपर की तरफ क्रॉस करता है तब उस समय शेयर में अपट्रेंड आने की संभावना बढ़ जाती है। 

2. इचिमोकू लाइन्स का सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस लाइन्स के रूप में इस्तेमाल

जब प्राइस अपट्रेंड में होता है और प्राइस इचिमोकू क्लाउड एरिया के ऊपर ट्रेड कर रहा होता है। उस दौरान जब शेयर प्राइस क्लाउड की ऊपरी लाइन को छूकर फिर से बाउंस-बैक करते हुए ऊपर की तरफ चलने लगता है तो आप इस ऊपरी लाइन को सपोर्ट लेवल मानते हुए यहाँ से लॉन्ग ट्रेड ले सकते हैं। 

इसी तरह डाउनट्रेंड के दौरान जब शेयर का प्राइस लाइन इचिमोकू क्लाउड एरिया के नीचे की तरफ चलते हुए। क्लाउड एरिया की निचली लाइन को टच करके फिर से अपने ट्रेंड को फॉलो करती है तो आप क्लाउड एरिया की निचली लाइन को रेजिस्टेंस लेवल मानते हुए यहाँ से शेयर में शार्ट-सेल की पोजीशन बना सकते हैं। 

3. ट्रेड में एंट्री के लिए सेटअप तैयार करना

जब प्राइस अपट्रेंड में होता है और इचिमोकू लाइन क्लाउड को ऊपर से नीचे की तरफ क्रॉस करती है तब इसे ट्रेंड चेंज का सिग्नल माना जाता है। इस समय अगर  आप किसी वजह से शार्ट-सेल का ट्रेड नहीं ले पाते हैं तो जब यही प्राइस नीचे से रिट्रेसमेंट फेस करते हुए ऊपर फिर से इचिमोकू क्लाउड से रेजिस्टेंस फेस करने के बाद नीचे आ रहा होता है। तब आपको ट्रेड में एंटर करना चाहिए। इस तरह आप मार्केट ट्रेंड का फायदा उठाते हुए ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स कैप्चर कर सकते हैं। 

इसके विपरीत जब प्राइस डाउनट्रेंड में होता है। तब प्राइस लाइन, इचिमोकू क्लाउड को नीचे से ऊपर की तरफ क्रॉस करती है। तब इसे ट्रेंड रिवर्सल का सिग्नल माना जाता है। जब प्राइस नीचे से सपोर्ट लेकर ऊपर की तरफ निकलती है, उस वक्त आपको लॉन्ग ट्रेड लेना चाहिए। और अपट्रेंड का फायदा उठाकर ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स कैप्चर करके प्रॉफिट कमाना चाहिए। 

4. मार्केट ट्रेंड की डायरेक्शन में ट्रेड लेना

जब शेयर प्राइस इचिमोकू क्लाउड एरिया के ऊपर होता है, तब उसे अपट्रेंड माना जाता है। इस समय आपको बुलिश डायरेक्शन में ट्रैड लेना चाहिए। आपको चार्ट पर क्लियर दिख जायेगा कि प्राइस इचिमोकू क्लाउड एरिया के ऊपर ट्रेड कर रहा है। 

इस समय प्राइस के मूविंग एवरेज और Ichimoku Cloud area का सपोर्ट लेकर अपट्रेंड मोमेंटम के कंटीन्यू करने के बहुत ज्यादा चांस रहते हैं। आप इस पॉइंट पर मार्केट में चल रहे मोमेंटम का फायदा लेकर लॉन्ग पोजीशन बनाकर अच्छा प्रॉफिट बना सकते हैं। 

Ichimoku Cloud indicator की कमियां और सीमाएं

कोई भी इंडिकेटर 100% परफेक्ट नहीं होता, और इचिमोकू भी नहीं है। यह जानना जरूरी है कि यह कहाँ फेल हो सकता है-
  • दिखने में जटिल (Cluttered Look): 5 लाइन्स और एक क्लाउड एक साथ देखकर नया ट्रेडर डर सकता है। चार्ट बहुत 'गन्दा' या 'Cluttered' लगता है। (हालांकि, प्रैक्टिस से यह साफ हो जाता है)।
  • लैगिंग इंडिकेटर (Lagging Indicator): इचिमोकू एक ट्रेंड-फॉलोइंग सिस्टम है। इसका मतलब है कि यह ट्रेंड शुरू होने के बाद आपको सिग्नल देता है। आप ट्रेंड का टॉप या बॉटम नहीं पकड़ पाएँगे। यह आपको ट्रेंड के बीच के बड़े हिस्से को पकड़ने में मदद करता है।
  • साइडवेज़ मार्केट में फेल (Fails in Choppy Markets): यह इचिमोकू की सबसे बड़ी कमजोरी है। जब मार्केट किसी दिशा में ट्रेंड नहीं कर रहा होता (साइडवेज़ होता है)। तब इचिमोकू बहुत सारे झूठे (Whipsaw) सिग्नल देता है। (यहाँ प्राइस क्लाउड के अंदर फंसा रहता है)। इसीलिए जब प्राइस क्लाउड के अंदर हो, तो ट्रेड न करें।

निष्कर्ष: क्या आपको Ichimoku Cloud indicator का इस्तेमाल?

तो दोस्तों, क्या इचिमोकू क्लाउड वह 'जादुई' टूल है जो आपको रातोंरात अमीर बना देगा? नहीं। लेकिन क्या यह एक बेहद शक्तिशाली, 'ऑल-इन-वन' टेक्निकल एनालिसिस सिस्टम है जो आपकी ट्रेडिंग में डिसिप्लिन और स्पष्टता ला सकता है?

यह आपको बताता है कि ट्रेंड के साथ कब रहना है, कब सपोर्ट या रेजिस्टेंस की उम्मीद करनी है, और सबसे महत्वपूर्ण, कब ट्रेड नहीं करना है (जब प्राइस क्लाउड के अंदर हो)। दूसरे इंडिकेटर्स के विपरीत, जहाँ आपको ट्रेंड के लिए मूविंग एवरेज, मोमेंटम के लिए RSI और सपोर्ट के लिए पिवट पॉइंट्स देखने पड़ते हैं, इचिमोकू यह सब काम अकेला कर देता है।

इसे सीखने में समय लगता है। पहली बार में यह डरावना लग सकता है, लेकिन अगर आप इसे समय देते हैं तो यह इचिमोकू क्लाउड आपके लिए मार्केट का 'वेदर फोरकास्ट' (Weather Forecast) बन सकता है। यह आपको बता सकता है कि 'धूप' (तेजी) है, 'बारिश' (मंदी) होने वाली है, या 'तूफान' (साइडवेज़) है जिसमें घर के अंदर रहना ही बेहतर है।

अकसर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

Q1: इचिमोकू क्लाउड किस टाइम-फ्रेम पर सबसे अच्छा काम करता है? 

A1: इचिमोकू सभी टाइम-फ्रेम पर काम करता है, 1-मिनट से लेकर मंथली चार्ट तक। हालांकि, यह एक ट्रेंड-फॉलोइंग इंडिकेटर है इसलिए यह बड़े टाइम-फ्रेम (जैसे 4-घंटे, डेली, या वीकली) पर सबसे ज्यादा भरोसेमंद सिग्नल देता है।

Q2: क्या इचिमोकू इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए अच्छा है? 

A2: हाँ, इंट्राडे ट्रेडर्स इसका इस्तेमाल 5-मिनट या 15-मिनट चार्ट पर कर सकते हैं। बस याद रखें कि छोटे टाइम-फ्रेम पर 'शोर' (Noise) ज्यादा होता है और फाल्स सिग्नल मिल सकते हैं। हमेशा बड़े टाइम-फ्रेम (जैसे 1-घंटा) पर पहले मुख्य ट्रेंड देख लें।

Q3: इचिमोकू क्लाउड और मूविंग एवरेज में क्या अंतर है? 

A3: मूविंग एवरेज (MA) सिर्फ क्लोजिंग प्राइस का औसत निकालते हैं। इचिमोकू की लाइन्स (तेनकन और किजुन) पिछले पीरियड्स के 'हाई' और 'लो' का औसत (मिड-पॉइंट) निकालती हैं, जो सपोर्ट/रेजिस्टेंस को बेहतर तरीके से दिखाता है। साथ ही, इचिमोकू में 'क्लाउड' होता है जो भविष्य का सपोर्ट/रेजिस्टेंस दिखाता है, जो MA नहीं करता।

Q4: तेनकन-सेन और किजुन-सेन का क्या मतलब है? 

A4: तेनकन-सेन (9-पीरियड) शॉर्ट-टर्म मोमेंटम दिखाता है। किजुन-सेन (26-पीरियड) मीडियम-टर्म ट्रेंड या संतुलन को दिखाता है। जब तेनकन, किजुन के ऊपर हो, तो यह बुलिश मोमेंटम है।

उम्मीद है, आपको यह इचिमोकू क्लाउड मार्केट का पूरा ट्रेंड, सपोर्ट और रेजिस्टेंस बताने वाला इंडिकेटर आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको यह Ichimoku Cloud indicator in Hindi आर्टिकल पसंद आये तो  इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। शेयर मार्केट के बारे में ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारियां प्राप्त करने के लिए इस साइट को जरूर सब्स्क्राइब करें। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ