Full Time Trader: क्या फुल टाइम ट्रेडर बनना सही फैसला है? जानिए पूरी सच्चाई!
By: Manju Chaudhary Jul 05, 2025
FullTime Trader: शेयर मार्केट की दुनिया ने हमेशा से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया है। शेयर बाजार की चमक-दमक और रातों-रात अमीर बनने की कहानियां कई लोगों को फुल टाइम ट्रेडर बनने का सपना दिखाती हैं।लेकिन क्या यह सपना हकीकत में भी उतना ही सुनहरा है जितना दिखता है? क्या फुल टाइम ट्रेडर बनना सचमुच एक सही करियर ऑप्शन है? जानते हैं- क्या फुल टाइम ट्रेडर बनना सही फैसला है? जानिए पूरी सच्चाई! Full-time trader career option Hindi.
अगर आप शेयर मार्केट ट्रेडिंग में एक्सपर्ट बनना चाहते हैं तो आपको इंद्रजीत शांतराज द्वारा लिखित द आर्ट ऑफ इंट्राडे ट्रेडिंग बुक जरूर पढ़नी चाहिए।
क्या Full-TimTrader बनना एक सही करियर ऑप्शन है?
फुल टाइम ट्रेडर बनना एक रोमांचक और संभावित रूप से फायदेमंद करियर ऑप्शन हो सकता है लेकिन यह चुनौतियों और जोखिमों से भरा भी है। अगर आप इस रास्ते पर चलने की सोच रहे हैं तो इससे जुड़ी हर बात को बेहद गहराई से समझना बेहद ज़रूरी है। इस आर्टिकल में आप फुल टाइम ट्रेडिंग के फायदे और नुकसान, ज़रूरी स्किल्स, शुरुआती कदम और बहुत कुछ जानेंगे ताकि आप एक बेहतर और अपने लिए सही निर्णय ले सकें।
Full-Time Trader: एक फुल टाइम ट्रेडर वह व्यक्ति होता है जो अपनी आजीविका कमाने के लिए फाइनेंशियल मार्केट्स में स्टॉक, कमोडिटी, फॉरेक्स या क्रिप्टोकरेंसी जैसे विभिन्न इंस्ट्र्मेंटस को इंट्राडे में buy & sell करके प्रॉफिट कमाता है। ये लोग किसी कंपनी या फर्म के लिए काम करने के बजाय अपने खुद के पूंजी (capital) का उपयोग करते हैं। इसके लिए वह विभिन्न ट्रेडिंग स्ट्रेटेजीज का उपयोग कर सकता है।
इनका मुख्य लक्ष्य बाजार की चाल (market trend) को समझना और उससे प्रॉफिट कमाना होता है।अक्सर फुल टाइम ट्रेडिंग को फाइनेंशियल फ्रीडम के रूप में चित्रित किया जाता है। जिसमें बताया जाता है कि आप अपनी शर्तों पर कहीं से भी काम करते हुए पैसे कमा सकते हैं लेकिन सच्चाई इसके बिल्कुल विपरीत होती है।
कुछ ही ट्रेडर्स प्रॉफिट कमाने में सफल होते हैं। यदि ट्रेडिंग से उनकी कमाई की वार्षिक यील्ड निकली वह बहुत कम होती है। जो लोग full-time trader बनने के बारे में सोच रहे होते हैं। उनमें से ज्यादातर लोग रातोंरात अमीर बनने की कहानियों से प्रभावित होते हैं।
बहुत से लोग ऐसी ऐसी ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी बताते हैं जिनसे निश्चित प्रॉफिट हो सकता है। अनुभवजन्य, डेटा-संचालित अध्ययनों से पता चलता है कि कोई भी व्यक्ति इतना परफेक्ट नहीं हो सकता कि वह पास्ट के डेटा से भविष्य का बिल्कुल सही अनुमान लगा सके।
ऐसा कहने वाले लोग या तो अपना ट्रेडिंग सिस्टम बेचना चाहते हैं या कोई कोर्स बेचना चाहते हैं। अथवा किसी ब्रोकरेज फर्म में आपका अकाउंट खुलवाना चाहते हैं क्योंकि उन्हें भी पता है कि वास्तविक कमाई ट्रेडिंग में नहीं बल्कि दूसरों को सपने बेचने से होती है। जो लोग Full time trading सफलतापूर्वक कर रहे होते हैं।
उनमें जो एक कॉमन बात होती है, वह यह कि वे नौकरी छोड़ने से पहले से ही सफलतापूर्वक ट्रेडिंग कर रहे होते हैं। फुल टाइम ट्रेडर बनने का विचार करने से पहले आपके पास सिस्टम, स्ट्रेटेजी, फंडिंग और सबसे महत्वपूर्ण बात, रियल प्रॉफिट कमाने का ट्रैक रिकॉर्ड होना चाहिए।
Full-Time Trading के लिए पैसे की वास्तविकता
आपने यह कहावत तो जरूर सुनी होगी कि "पैसा ही पैसे को खींचता है"। यह कहावत ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग पर भी लागू होती है। ज्यादातर ऑनलाइन Stockbrokers फ्री में ट्रेडिंग अकाउंट खोलने की बात करते हैं। जबकि सच्चाई यह है कि ट्रेडर्स को प्रत्येक ट्रेड के लिए ब्रोकरेज चुकानी पड़ती है।
Stock buy करने के लिए अलग और sell करने के लिए अलग और सरकार द्वारा लगाए जाने वाले टैक्स (STT & Stamp duty) अलग से देने होते हैं। इस तरह इंट्राडे ट्रेडिंग की लागत भी बहुत ज्यादा हो जाती है। भारत ने ज्यादातर डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर 20 रूपये प्रति ट्रेड चार्ज करते हैं।
फुल टाइम ट्रेडर्स को एक दिन में कई ट्रेड करने होते हैं जिससे उनका बहुत सारा पैसा तो ब्रोकरेज के रूप में ही चला जाता है। उसके बाद प्रॉफिट कहीं जाकर प्रॉफिट बचता है। अगर आपको लॉस हुआ तब भी आपको ब्रोकरेज तो चुकाना ही पड़ेगा। इस तरह लॉस होने पर ट्रेडर्स को दोहरी मार पड़ती है।
जब आप अपनी जॉब छोड़ देंगे तो आपको अपने जीवन को चलाने पैसों की लगातार जरूरत पड़ेगी इसलिए आपको जॉब छोड़ने से पहले कम से कम 6 महीने या एक साल के लिए एडवांस में फंड रखना पड़ेगा। साथ ही इमरजेंसी में खर्च करने के लिए अलग से फंड रखना पड़ेगा। अतः Full-time trader बनना इतना भी आसान नहीं है। जिंतना आपको लग रहा है।
Trading सीखने की प्रक्रिया
दूसरे बिजनेस की तुलना में बहुत दबाव रहेगा क्योंकि आप मुख्य काम के रूप में ट्रेडिंग को अपना रहे हैं। यदि आप बहुत कम पैसों के साथ trading शुरू कर रहे हैं तो आप अपने पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाइड नहीं कर पाएंगे। साथ ही नई-नई ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी टेस्ट भी नहीं कर पाएंगे। इसी वजह से नए ट्रेडर्स बर्बाद हो जाते हैं।
यदि लोग दूसरा बिजनेस करते हैं तो आप उसके लिए ट्रेनिंग भी लेते हैं और पैसा भी बहुत ज्यादा लगाते हैं। लेकिन जब लोग शेयर मार्केट में काम करना चाहते हैं तो सीखने के लिए पैसे खर्च नहीं करना चाहते। साथ ही कम पैसों में ज्यादा इनकम कमाना चाहते हैं। जबकि हकीकत में ऐसा होता नहीं है।
ये भी पढ़ें-
जब लोग ढंग से सीखे बिना ही ट्रेडिंग शुरू कर देते हैं तो उन्हें नुकसान भी बहुत ज्यादा होता है। जिसकी वजह से वे मार्केट में लम्बे समय तक टिक नहीं पाते हैं और मार्केट से बाहर हो जाते हैं। इस तरह नए ट्रेडर्स चक्रव्यूह में फंस जाते हैं और Full-time-trader नहीं बन पाते हैं इसलिए ही तो कहते हैं कि एक सफल ट्रेडर बनना इतना भी आसान नहीं है।
ब्रोकरेज और अन्य संस्थानों में ट्रेडर्स के विपरीत आपको ऑन-द-जॉब प्रशिक्षण मिलता है। यह सबसे बड़ी सच्चाई है कि अधिकांश रिटेल ट्रेडर्स वास्तविक धन को जोखिम में डालकर ट्रेडिंग सीखते हैं। मैंने भी ऐसे ही ट्रेडिंग सीखी थी लेकिन यह बहुत पुरानी बात है। ये तब की बात है जब इंटरनेट का जमाना नहीं था।
यदि आप ट्रेडिंग सीखने को लेकर गंभीर है तो आजकल तो आप फ्री में ऑनलाइन ब्लॉग पढ़कर और यूट्यूब पर वीडियो देखकर भी Share market trading सीख सकते हैं। अतः अगर आप सच में एक सफल ट्रेडर बनना चाहते हैं तो ट्रेडिंग शुरू करने से पहले समय लेकर ट्रेडिंग करना सीखें।
शुरुआत पेपर ट्रेडिंग से करें, जब इसमें प्रॉफिट कमाने लगें तो उसके बाद रियल ट्रेडिंग शुरू करें। जब तक आप एक अच्छी रकम ट्रेडिंग से कमा ना लें जॉब ना छोड़ें। जरूरी नहीं है कि आप ट्रेडिंग में ही अपना पैसा लगाएं। ट्रेडिंग के लिए प्रतिबद्ध पूंजी कहीं और सुरक्षित, अधिक अनुमानित रिटर्न कमा सकती है।
जैसे कि विविध म्यूचुअल फंड, सेवानिवृत्ति खाते, या निष्क्रिय रूप से प्रबंधित एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड आदि। अभी हाल ही में जियो-ब्लैकरॉक ने फाइनेंसियल मार्केट से पैसे कमाने की रिस्क फ्री स्कीम लॉन्च की हैं आप उन्हें भी देख सकते हैं। साथ ही अपने जॉब को भी जारी रख सकते हैं।
उम्मीद है, आपको यह क्या फुल टाइम ट्रेडर बनना सही फैसला है? जानिए पूरी सच्चाई! आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। अगर आपको यह Full-time trader career option Hindi आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
शेयर मार्केट के बारे में ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारियां प्राप्त करने के लिए इस साइट को जरूर सब्स्क्राइब करें। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं आप मुझे फेसबुक पर भी जरूर फॉलो करें।
कोई टिप्पणी नहीं