Jio-BlackRock का धमाका! म्यूचुअल फंड्स में क्रांति लाने वाली स्कीम लॉन्च

By: Manju Chaudhary published Jul 03, 2025

क्या आप एक ऐसे निवेशक हैं जो अपने पैसे को समझदारी से बढ़ाना चाहते हैं लेकिन पारंपरिक विकल्पों से ऊब चुके हैं? क्या आप एक ऐसे नए अवसर की तलाश में हैं जो सुरक्षा और विकास दोनों प्रदान करे? तो जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड्स (Jio BlackRock Mutual Funds) आपके लिए एक रोमांचक संभावना लेकर आया है। जानते हैं- Jio-BlackRock का धमाका! म्यूचुअल फंड्स में क्रांति लाने वाली स्कीम लॉन्च।
                                                                                    
Jio-BlackRock

ब्लैकरॉक कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है  नेटवर्थ 11 ट्रिलियन डॉलर से भी अधिक है। अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो ब्लैकरॉक कंपनी के ऊपर लिखी THE BLACKROCK EMPIRE बुक पढ़ सकते हैं।

Jio-BlackRock अलायंस

जियो ब्लैकरॉक भारतीय निवेश परिदृश्य में एक नया और शक्तिशाली गठजोड़ है। यह रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) और दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक (BlackRock) के बीच बना है।

निवेश की दुनिया में पार्टनरशिप कोई नई बात नहीं है लेकिन जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक का गठजोड़ कई मायनों में ऐतिहासिक है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज के विशाल नेटवर्क और भारतीय कंज्यूमर मार्केट की गहरी समझ का प्रतिनिधित्व करती है। वहीं ब्लैकरॉक ग्लोबल इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट की दिग्गज कंपनी है। 

जिसके पास दशकों का अनुभव, अत्याधुनिक तकनीक और दुनिया भर के फाइनेंशियल मार्केट्स की गहरी जानकारी है। इस पार्टनरशिप का मुख्य उद्देश्य भारत में एक नया, अत्याधुनिक और डिजिटल-फर्स्ट एसेट मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म बनाना है। इस प्लेटफॉर्म ने Indian investors को विश्व स्तरीय निवेश समाधान प्रदान किया है। 

यह उनकी वित्तीय आकांक्षाओं को पूरा करने में मदद करेगा। यह सिर्फ एक फंड हाउस नहीं बल्कि एक भविष्य-उन्मुखी पहल है जो निवेश को अधिक सुलभ, पारदर्शी और कुशल बनाने का लक्ष्य रखती है।

Jio-BlackRock का लक्ष्य

जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड का दृष्टिकोण केवल अमीर इन्वेस्टर्स तक सीमित नहीं है। उनका लक्ष्य निवेश को भारत के कोने-कोने तक पहुंचाना है। खासकर उन लोगों तक जो अभी तक फाइनेंशियल मार्केट से पूरी तरह से नहीं जुड़े हैं। उन्हें टेक्नोलॉजी और सरलता के माध्यम से शामिल किया जाएगा।

भारत में अभी भी एक बड़ा वर्ग ऐसा है जो म्यूचुअल फंड्स और शेयर मार्केट को जटिल और जोखिम भरा मानता है। जियो ब्लैकरॉक का इरादा इस धारणा को बदलना है। वे ऐसे उत्पाद और सेवाएं पेश की जो समझने में आसान और निवेश करने में सरल हैं। 

जिन्हें मोबाइल फोन के माध्यम से आसानी से एक्सेस किया जा सके। इसका मतलब है कि अब एक रिटेल इन्वेस्टर भी जो पहले कभी निवेश के बारे में सोचता भी नहीं था। आसानी से अपनी बचत को उत्पादक परिसंपत्तियों में बदल सकता है। 


Jio-BlackRock म्यूच्यूअल फंड स्कीम 

जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड ने अपनी पहली स्कीम लॉन्च कर दी है। जिसमें तीन ओपन-एंडेड डेट स्कीम लॉन्च की गयी। तीनों फंड के लिए न्यू फंड ऑफर (NFO) सोमवार, 30 जून को खुला और 2 जुलाई को बंद हो गया। जियोब्लैकरॉक लिक्विड फंड, जियोब्लैकरॉक मनी मार्केट फंड और जियोब्लैकरॉक ओवरनाइट फंड पेश किए गए हैं। 

1. जियोब्लैकरॉक लिक्विड फंड: ऐसे शार्ट-टर्म इन्वेस्टर्स जो नियमित इनकम चाहते हैं Jio-BlackRock Liquid Fund उनको ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्युमेंट्स के अनुसार यह फंड 91 दिनों की परिपक्वता के साथ मनी मार्केट और डेट इंस्ट्रूमेंट्स में investment करेगा। 

इसमें आप मात्र 500 रूपये इन्वेस्टमेंट से शुरुआत कर सकते हैं। इसमें एग्जिट लोड 0.0070%  से शुरु होता है। अगर आप इस स्कीम में 7 दिन से ज्यादा निवेशित रहते हैं तो एग्जिट लोड शून्य हो जाता है। 

2. Jio-BlackRock मनी मार्केट फंड: इसका लक्ष्य एक साल तक की मैच्यॉरिटी वाले मनी मार्केट फंड्स में इन्वेस्टमेंट करके इन्वेस्टर्स के लिए रेग्युलर इनकम जैनरेट करना है। इस फंड में भी न्यूनतम  500 रूपये के निवेश से शुरुआत की जा सकती है। इसमें को एग्जिट लोड भी नहीं है। यह स्कीम उन इन्वेस्टर्स के लिए एक स्थिर विकल्प के रूप में पेश की गई है जो कम जोखिम वाले स्पेक्ट्रम में थोड़े लंबे समय के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं। 

3. जियो ब्लैकरॉक ओवरनाईट फंड: JioBlackRock ओवरनाइट फंड ओवरनाइट परिपक्वता वाले ऋण और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट में निवेश के माध्यम से इनकम उत्पन्न करना चाहता है। इसमें भी उपर्युक्त दोनों फंड्स की तरह न्यूनतम 500 रूपये से शुरुआत की जा सकती है। 

इस योजना में भी कोई एग्जिट लोड नहीं है। यह फंड उन investors के लिए उपयुक्त है जो न्यूनतम इंट्रेस्ट रेट पर कम रिस्क के साथ एक दिन या उससे अधिक समय के लिए इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं। 


Jio-BlackRock म्यूच्यूअल फंड स्कीम में इन्वेस्टमेंट करने से पहले आपको निम्नलिखित बातों  ध्यान जरूर रखना चाहिए- 
  • अपने फाइनेंसियल गोल जानें: आप क्या हासिल करना चाहते हैं? क्या आप रिटायरमेंट के लिए बचत कर रहे हैं, बच्चों की शिक्षा के लिए, या घर खरीदने के लिए? आपके गोल से आपके इन्वेस्टमेंट डिसीजन निर्धारित होने चाहिए। 
  • अपनी जोखिम सहनशीलता (Risk Tolerance): आप कितना जोखिम लेने को तैयार हैं? इक्विटी फंड अधिक रिस्की होते हैं लेकिन हाई रिटर्न की संभावना भी रखते हैं। जबकि डेट फंड कम रिस्की होते हैं लेकिन रिटर्न भी कम होता है। 
  • विभिन्न फंडों की जांच: जब जियो ब्लैकरॉक अपने फंड लॉन्च करता है तो प्रत्येक फंड के निवेश उद्देश्य, रणनीति और ऐतिहासिक प्रदर्शन (यदि उपलब्ध हो) की सावधानीपूर्वक जांच करनी चाहिए।
  • निवेश क्षितिज (Investment Horizon): आप कितने समय के लिए निवेश करना चाहते हैं? लॉन्गटर्म के निवेश आमतौर पर शार्ट-टर्म के निवेश की तुलना में अधिक फायदेमंद होते हैं। 
  • विविधीकरण (Diversification): सबसे सफल निवेशक वॉरेन बफेट का भी कहना है कि "अपने सभी अंडे एक ही टोकरी में नहीं रखने चाहिए"। अपने निवेश को अलग-अलग एसेट क्लास और फंडों में फैलाना चाहिए। जिससे रिस्क कम हो जाता है। 

Jio-BlackRock म्यूचुअल फंड की विशेषताएं

ये लॉन्च भारत के म्यूचुअल फंड बाजार में JioBlackRock एसेट मैनेजमेंट की आधिकारिक प्रविष्टि को चिह्नित करते हैं। जो Jio Financial Services और BlackRock के बीच 50:50% का जॉइंट वैंचर है। एक इन्वेस्टर के रूप में आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण यह जानना है कि जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड्स आपको क्या-क्या लाभ दे सकते हैं। आइए इसके कुछ प्रमुख निम्नलिखित पॉइंट्स पर गौर करते हैं- 
  • वर्ल्ड क्लास एक्सपर्टस: ब्लैकरॉक दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है, इसे ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट के विभिन्न एसेट क्लास में इन्वेस्टमेंट करने का लंबा अनुभव है। यह भारतीय इन्वेस्टर्स की अच्छे इन्वेस्टमेंट डिसीजन लेने में मदद करेगा। यह डेटा संचालित इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजीज और रिस्क मैनेजमेंट के बेहतर टूल्स भी पेश करता है। 
  • टेक्नोलॉजी एडवांटेज: जियो डिजिटल की टेक्निकल पहुंच आज भारत के घर-घर तक है। जिससे मोबाइल ऐप के माध्यम से निवेश करना, पोर्टफोलियो को ट्रैक करना और लेनदेन करना बेहद सुविधाजनक हो जाएगा। 
  • डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो: Jio-BlackRock से उम्मीद है कि आगे भी यह विभिन्न तरह की mutual fund secheme पेश करते रहेंगे। जो इन्वेस्टर्स को अपनी जोखिम प्रोफाइल और फाइनेंशियल गोल के अनुसार सही विकल्प चुनने में मदद करेगा। 
  • कम एंट्री और एग्जिट फीस: चूंकि यह एक डिजिटल-फर्स्ट दृष्टिकोण पर आधारित है इसलिए जियो ब्लैक रॉक अपनी लागत संरचना को प्रतिस्पर्धी रखेगा। कम व्यय अनुपात (Expense Ratio) का मतलब है कि आपके निवेश पर आपको अधिक रिटर्न मिलेगा। 
  • पारदर्शिता और सरलता: ये काम्प्लेक्स फाइनेंशियल प्रोडक्ट को सिम्पल भाषा में समझायेंगे। साथ ही Jio-BlackRock से अपनी पार्टनरशिप में पारदर्शिता की उम्मीद भी की जाती है। 
  • भारतीय मार्केट की गहरी समझ: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की Indian Financial markets की गहरी समझ है। जबकि ब्लैकरॉक ग्लोबल मार्केट की बादशाह है। यह एक बहुत ही पावरफुल कॉम्बिनेशन बनता है जो इंडिया स्पेसिफिक इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजीज डवलप करने में मदद करेगा। 
उम्मीद है, आपको यह जियो ब्लैकरॉक का धमाका! म्यूचुअल फंड्स में क्रांति लाने वाली स्कीम लॉन्च आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको यह Jio-BlackRock Mutual Funds in Hindi आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। 

शेयर मार्केट के बारे में ऐसी ही नई-नई ज्ञानवर्धक जानकारियां प्राप्त करने के लिए इस साइट को जरूर सब्स्क्राइब करें। आप मुझे फेसबुक पर भी जरूर फॉलो करें क्योंकि वहां में शेयर मार्केट के बारे में अक्सर रोचक जानकारियां शेयर करती रहती हूँ। 

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है और वित्तीय सलाह नहीं है। निवेशकों को कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले एक योग्य वित्तीय सलाहकार से परामर्श करना चाहिए। म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं, योजना से संबंधित सभी दस्तावेज़ों को ध्यान से पढ़ें।

कोई टिप्पणी नहीं

Jason Morrow के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.