HDFC Bank share Price: एचडीएफसी बैंक के शेयर की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में।
By. Manju Chaudhary Jul 12, 2025
HDFC Bank share Price: एचडीएफसी बैंक लिमिटेड भारत में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े और प्रमुख बैंकों में से एक है। यह भारत और विदेशों में व्यक्तियों और व्यवसायों को बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। इन सेवाओं में खुदरा बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, व्यापार वित्त, ट्रेजरी संचालन और विभिन्न प्रकार के ऋण और जमा शामिल हैं। आइए विस्तार से जानते हैं- एचडीएफसी बैंक के शेयर की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में। HDFC Bank Share Price in Hindi.
यदि आप शेयर मार्केट एक्सपर्ट बनना चाहते हैं तो आपको वारेन बफे के गुरु बैंजामिन ग्राहम द्वारा लिखित बुक द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर जरूर पढ़नी चाहिए।
HDFC Bank के बारे में
एचडीएफसी बैंक एक भारतीय बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी है, इसका मुख्यालय मुंबई में है। एचडीएफसी बैंक ने अपनी पेरेंट कंपनी, एचडीएफसी का अपने में विलय कर लिया है। इसके बाद यह भारत के प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक बन गया है।
इसका मार्केटकैप 172 बिलियन डॉलर के आस-पास है। यह मार्केट केपेटलाइजेशन में भारतीय स्टॉक मार्केट की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। इसमें करीब पौने दो लाख कर्मचारी काम करते हैं। रोजगार देने के मामले में यह भारत की सोलहवीं सबसे बड़ी कंपनी है।
HDFC Bank की स्थापना 1994 में हाउसिंग डवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन की सहायक (subsidiary) कंपनी के रूप में की गई थी। जिसका पंजीकृत कार्यालय मुंबई महाराष्ट्र में था। इसके सबसे पहले कॉर्पोरेट ऑफिस और फुल-सर्विस ब्रांच जो की संडोज हाउस में स्थित है। उसका उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह द्वारा किया गया था।
HDFC Bank का नेटवर्क भारत के 3811 से अधिक शहरों में फ़ैला है। इसने करीब 4,30,000 POS टर्मिनल स्थापित किये हैं। 2.35 करोड़ डेबिट कार्ड (एटीएम कार्ड) अपने ग्राहकों को वितरित किये हैं और इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है।
HDFC Bank ने अब तक अपने ग्राहकों को 1.2 करोड़ से ज्यादा क्रेडिट कार्ड जारी कर रखे हैं। इनकी संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यह करीब 152000 कर्मचारियों के साथ भारत का पंद्रहवां सबसे बड़ा नियोक्ता भी है।
HDFC Bank के विलय और अधिग्रहण
फरवरी 2000 में टाइम्स बैंक का एचडीएफसी बैंक में विलय हो गया था। यह न्यू जेनरेशन प्राइवेट सेक्टर बैंक कैटेगरी में, दो प्राइवेट बैंकों का पहला विलय था। टाइम्स बैंक की स्थापना बेनेट, कोलमैन एंड कंपनी द्वारा की गयी थी। जिसे आमतौर पर 'द टाइम्स ग्रुप' के नाम से जाना जाता है और अब यह भारत का सबसे बड़ा मीडिया समूह है।
2008 में सेंचुरियन बैंक ऑफ़ पंजाब (CBoP) का HDFC Bank के द्वारा अधिग्रहण कर लिया गया था। यह भारत के फाइनेंस सेक्टर का सबसे बड़ा विलय था। 9510 करोड़ रुपयों में सीबीओपी बैंक को खरीदा गया था। 2021 में इसने FERBINE में 9.99% स्टेक खरीदा था, यह टाटा ग्रुप की एनटीटी है। यह सम्पूर्ण भारत में रिटेल पेमेंट सिस्टम को ऑपरेट करती है।
इसी तरह HDFC Bank ने 2021 में पेटीएम की पार्टनरशिप में वीजा द्वारा संचालित क्रेडिट कार्ड की सीरीज लॉन्च की थी। 4 अप्रैल 2022 को, एचडीएफसी बैंक ने हाउसिंग डवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन के अपने साथ विलय की घोषणा की थी।
इस विलय के बाद मार्केट कैपेटलाइजेशन में एचडीएफसी बैंक दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक बन गया है। एचडीएफसी बैंक और हाउसिंग डवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन का विलय 1 जुलाई 2023 से प्रभावी हो गया है। इस विलय के बाद हाउसिंग डवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन का लोन पोर्टफोलियो एचडीएफसी बैंक में ट्रांसफर हो गया है।
अब यह बैंक, होम फाइनेंस (होम लोन) कंपनी के जमाकर्ताओं को अपना पैसा निकलने या HDFC Bank में जमा करने का विकल्प दे रहा है। बैंक में पैसा जमा करने पर यह, होम फाइनेंस के जमाकर्ताओं को अच्छा ब्याज ऑफर कर रहा है।
HDFC Bank प्रोडक्ट एंड सर्विसेस
एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह की सर्विसेज उपलब्ध कराता है। जिनमें रिटेल बैंकिंग, AMC सर्विस, होलसेल बैंकिंग, ट्रेजरी, पर्सनल लोन, टू-व्हीलर लोन, ऑटोलोन, प्रॉपर्टी गिरवी रखकर लोन, कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन, लाइफ स्टाइल लोन, क्रेडिट कार्ड्स लोन आदि बहुत सी सर्विस HDFC Bank के द्वारा दी जातीं हैं। इसके साथ ही विभिन्न डिजिटल उत्पाद और Payzapp और SmartBuy आदि की सर्विस इस बैंक के द्वारा दी जाती हैं।
ये भी पढ़ें- मल्टीबैगर स्टॉक्
HDFC Bank का इन्वेस्टमेंट्स
यह निवेश, 2020 में एचडीएफसी बैंक की पेरेंट कंपनी हाउसिंग डवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने यस बैंक में तब 1,000 करोड़ रुपयों का इन्वेस्टमेंट किया था। जब यस बैंक एक घोटाले की वजह से बिल्कुल बर्बाद हो गया था। इसकी पुनर्निर्माण योजना के अनुसार कुल इन्वेस्टमेंट का 75 प्रतिशत कॉर्पोरेशन के द्वारा तीन वर्ष के लिए लॉक किया गया था।
14 मार्च को यस बैंक ने कॉर्पोरेशन ने 10 रूपये प्रति शेयर (08 रूपये प्रीमियम सहित) के हिसाब से 2 रूपये फेस वैल्यू के 100 करोड़ शेयर आवंटित किये थे। यह शर यस बैंक की पोस्ट-इश्यू इक्विटी शेयर का 7.97% है।
HDFC Bank की शेयरहोल्डिंग
एचडीएफसी बैंक के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ऑफ इंडिया और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ऑफ इंडिया दोनों पर लिस्ट हैं। इसकी अमेरिकी डिपोजिटरी रिसीट्स जेपी मॉर्गन चेंज बैंक के माध्यम से जारी NYSE पर सूचीबद्ध है। अडानी ग्रुप
मार्च 2025 एचडीएफसी बैंक में विभिन्न शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी निम्नलिखित थी। यहाँ ध्यान देने योग्य बात यह है कि विशिष्ट प्रतिशत में समय के साथ उतार-चढ़ाव कर सकते हैं।
शेयरहोल्डर्स के नाम | शेयरहोल्डिंग % | |
---|---|---|
1. म्युचुअल फंड्स | 25.61% | |
2 . फॉरेन इंस्टीटूशनल इन्वेस्टर्स ( FII ) | 48. 84% | |
3. रिटेल और अन्य | 15.21% | |
4. अन्य डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशन | 10.35% | |
उम्मीद है, आपको यह एचडीएफसी बैंक के शेयर के बारे में जानें। आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको यह HDFC Bank Share Price in Hindi. आर्टिकल पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
शेयरों के बारे में ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस साइट को जरूर सब्स्क्राइब करें। यदि आपके मन में इस आर्टिकल के बारे में कोई सुझाव या सवाल हो तो कमेंट जरूर करें। आप मुझे फेसबुक पर भी जरूर फॉलो करें।
कोई टिप्पणी नहीं