निफ्टी और बैंक निफ्टी की सबसे अच्छी रिवर्स ऑप्शन ट्रेडिंग स्ट्रेटजी
सबसे पहले आपको निफ्टी या बैंक निफ्टी ऑप्शन की दूर की (अपनी स्ट्रॅटजी के के अनुसार) पुट या कॉल लेनी है। जो की दस से तीस के बीच के प्राइस की होनी चाहिए। अगर मार्केट आपकी पोजीशन के विपरीत दिशा में चलने लगे तो आपको जिस दिशा में मार्केट चल रहा है। उस दिशा में नई पोजीशन बना लेंनी चहिये।
नई पोजीशन आपको पहली पोजीशन के विपरीत बनानी चाहिए। यानि यदि आपने पहले कॉल खरीदी थी तो अब आपको पुट खरीदनी है। दूसरी पोजीशन आपको स्ट्राइक प्राइस के बिलकुल पास की खरीदनी है। विस्तार से जानते हैं- निफ्टी और बैंक निफ्टी की सबसे अच्छी रिवर्स ऑप्शन ट्रेडिंग स्ट्रेटजी Nifty and Bank Nifty reverse option trading strategy in Hindi
यदि आप फ्यूचर्स & ऑप्शंस के एक्सपर्ट बनना चाहते हैं तो आप इंवेस्टोनोमी बुक पढ़ सकते हैं।
Option trading strategy
इस स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल करके आप बहुत कम रिस्क में, ज्यादा से ज्यादा 500 रूपये का ही रिस्क है। इसे लेकर निफ़्टी बैंक निफ़्टी में ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसा कमा सकते हैं। इस स्ट्रेटजी में 500 रूपये का रिश्क भी ज्यादा है, इस स्ट्रेटजी में केवल 300 रूपये का ही रिस्क है। भारतीय शेयर मार्केट हॉलीडेज 2023
इस स्ट्रेटजी के द्वारा आप निफ्टी और बैंक निफ़्टी ऑप्शन की पुट और कॉल की पोजीशन में सही एंट्री करने का तरीका सीख जाएंगे। यह स्ट्रेटजी केवल Nifty & Bank Nifty के ऑप्शन के लिए है, स्टॉक ऑप्शन के लिए यह स्ट्रेटजी बिलकुल नहीं है। यदि आप ट्रेंडलाइन फॉलो करते हैं, और ट्रेंडलाइन ब्रेक होने पर एंट्री लेते हैं। आप ट्रेंडलाइन ब्रेक होने के बाद इस स्ट्रेटजी में भी एंट्री लीजिए।
अगर आप सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस लाइन ब्रेक होने के बाद एंटी लेते हैं तो लीजिए, कोई परेशानी नहीं है। सपोर्ट और रेजिस्टेंस यदि आप कोई इंडिकेटर फॉलो करते हैं, जब आपको सिग्नल मिलता है तब आप पोजीशन में एंट्री करते हैं। करिए कोई दिक्कत नहीं है लेकिन एंट्री किस ऑप्शन में लेनी है यह महत्वपूर्ण है।
जब आप ट्रेड ले लेते हैं, तब आपको समझ आता है कि आप कहीं ना कहीं गलत हो चुके हैं। फिर आपका स्टॉपलॉस हिट होता है और आपको इस पोजीशन में नुकसान होता है। इसी नुकसान से बचने के लिए आपको यह reverse option trading strategy अपनानी है।
गलत ट्रेड को कैसे सुधारें?
अगर आपका ट्रेड गलत दिशा में जा रहा है यानी आपको ट्रेड मैं नुकसान हो रहा है। अब आपको नुकसान से बचने के लिए बड़े प्लेयर्स की तरह ट्रेड करना चाहिए। बड़े प्लेयर्स पहले अपने कुल ट्रेड का 10% ट्रेड लेते हैं, अगर उन्हें लगता है कि वह सही है। यानी मार्केट उनके हिसाब से चल रहा है, तब वे धीरे-धीरे बाकी क्वांटिटी भी ले लेते हैं।
रिटेल ट्रेड यानी हम-आप क्या करते हैं? हम पहले ही बार में अपनी 100% पोजीशन बना लेते हैं। जब आपको अपनी पोजीशन में नुकसान होने लगता है, तब आप एक बार में ही पूरी पोजीशन काट भी देते हैं। आज के बाद कभी भी आपको अपनी पूरी पोजीशन एक बार में नहीं बनानी चाहिए।
अब आपके मन में यह सवाल होगा कि हम तो एक लॉट का ही ट्रेड करते हैं, इसमें पहले 10% से ट्रेड कैसे ले पाएंगे। फ्यूचर कॉन्ट्रेक्ट रोलओवर आपका सवाल बिल्कुल सही है लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आप Nifty and Bank Nifty reverse option trading strategy को समझे, आप जिस भी ऑप्शन स्ट्रेटजी को फॉलो करते हैं उसी स्ट्रेटजी को फॉलो करते रहे। बस आपको दूसरी पोजीशन पहली पोजीशन के रिवर्स बनानी है।
Options कैसे खरीदें?
मान लीजिए कि आप सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस लाइन फॉलो करते हैं। जैसे ही बैंक निफ़्टी का प्राइस रजिस्टेंस लाइन को तोड़कर ऊपर जाता है। आप कॉल ऑप्शन खरीद लेते हैं लेकिन प्राइस धीरे-धीरे नीचे की तरफ यानी आपके stop-loss की तरफ आने लगता है। अब आपको ऐसा नहीं करना है।
अब आपको क्या कर सकते हैं? सबसे पहले आपको NSE की वेबसाइट nseindia.com पर जाना है, वहां पर आपको ऐसी कॉल देखनी है। जो 10-30 की रेंज में हो और जैसे ही चार्ट पर आपका entry-point नजर आता है। आप अपने बजट के हिसाब से 30 से कम वाली दूर की कॉल का एक लॉट खरीद सकते हैं। आप 10 के आसपास की कॉल भी ले सकते हैं, पोजीशन बनाने के बाद आपको 5-10 मिनट इंतजार करना है।
5-10 मिनट बाद आपको अंदाज हो जाएगा कि मार्केट आपके अनुमान के अनुसार चल रहा है या नहीं। अगर मार्केट आपके अनुमान के अनुसार ऊपर नहीं जा रहा है। बल्कि नीचे की तरफ आ रहा है इस पोजीशन में जिस जगह पर आप ने पोजीशन में एंट्री ली थी। अब उसे आपको स्टॉपलॉस मानना चाहिए और आपको पहली पोजीशन की रिवर्स पोजीशन दूर की बनानी चाहिए।
जैसे कि पहले आपने दूर की कॉल खरीद रखी है तो अब आपको पुट खरीदना है वह वह भी At the money यानी स्ट्राइक प्राइस के बिल्कुल पास वाला। आपको बड़ी तेजी से टारगेट मिल जाएगा क्योंकि पहली पोजीशन में आपने जो स्टॉपलॉस लगाया था वही आपका टारगेट होगा। पहली पोजीशन में आपको दस-पांच मिनट ही इंतजार करना है।
यदि आप 15 मिनट इंतजार कर सकते हैं तो यह और भी अच्छा है। अगर 10-15 मिनट इंतजार के बाद भी मार्केट आपकी पोजीशन के अनुरूप नहीं जा रहा है तो समझ लीजिए आप गलत है। अक्सर ऐसा होता है जब आप जहां पर एंट्री लेते हैं मार्केट वही से रिवर्स हो जाता है। इसीलिए गलत दिशा में ट्रेड लेने पर आप इस तरह अपनी ट्रेड को संभाल सकते हैं। बैंक निफ्टी की सबसे बढ़िया ट्रेडिंग स्ट्रेटजी
यदि आप बैंक निफ़्टी की दूर की 20 की कॉल खरीदते हैं तो वह 500 रूपये में आ जाएगी और हो सकता है। कॉल 10 की हो जाए हो जाए तो वह इस स्थिति में आपको ढाई सौ रूपये का नुकसान हो सकता है। इसकी जगह आपने At the money की बड़ी कॉल ली होती। उसमें 20-30 पॉइंट के बाद आपका स्टॉपलॉस होता तो उस पोजीशन आपको ज्यादा नुकसान होता।
जब मार्केट आपकी पहली छोटी पोजीशन के विपरीत चलने लगे और जब आपको लगे कि अब यहां से मार्केट आपके अनुमान के अनुसार भागने वाला है। तब आपको At the money की पुट में बड़ी पोजीशन बनानी चाहिए, पुट वाली पोजीशन में आपको पहली (कॉल) पोजीशन के एंट्री पॉइंट का स्टॉपलॉस रखना चाहिए। Groww app se पैसे कैसे कमाएं? इस पोजीशन में आपको पहली पोजीशन (कॉल) का टारगेट टार्गेट रखना चाहिए।
यदि दूसरी पोजीशन (पुट वाली) में आपका स्टॉप लॉस हिट हो जाता है (क्योंकि शेयर मार्केट में कभी भी कुछ भी हो सकता है) तो आपको इस पोजीशन को क्लोज कर देना चाहिए और अगली पोजीशन ट्रेंड की दिशा में कॉल में बनानी चाहिए। इस तरह आप जरूर प्रॉफिट में आ जाएंगे।
अक्सर लोग को ट्रेड में पोजीशन बनाने के बाद पता चलता है कि गलत ट्रेड ले लिया। ज्यादातर लोगों की साइकोलॉजी ऐसी ही होती है। यदि आप ऑप्शन ट्रेड में फंस चुके हैं तो आपको दूसरा ट्रेड उसके रिवर्स लेकर, उसके नुकसान की भरपाई कर सकते हैं। इस तरह यदि आप इस दस-बारह दिन ट्रेड करके देखते हैं तो आप जरूर प्रोफिट कमाने में सफल होंगे।
अगर बड़े ट्रेडर ट्रेंड चेक करने के लिए अपने टोटल बैलेंस का दस प्रतिशत का ट्रेड लेकर लॉस लेने के लिए तैयार रहते हैं।आप भी तीस से कम का ऑप्शन खरीदकर छोटा जोखिम ले सकते हैं। आपको भी स्मार्ट मनी की तरह ट्रेड करना सीखना चाहिए तभी आप शेयर मार्केट में पैसा कमाने में सफल हो सकते हैं। यदि आप ऑप्शन ट्रडिंग के एक्सपर्ट बनना चाहते है तो आप इस बुक ऑप्शन ट्रेडिंग के रहस्य को पढ़ सकते हैं।
वैसे तो शेयर मार्केट ऑप्शन ट्रेडिंग की बहुत सारी स्ट्रेटजी हैं लेकिन उम्मीद है, यह स्ट्रेटजी आपके काफी काम आएगी। अगर यह निफ्टी और बैंक निफ्टी की सबसे अच्छी रिवर्स ऑप्शन ट्रेडिंग स्ट्रेटजी Nifty and Bank Nifty reverse option trading strategy in Hindi आर्टिकल आपको पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए इस साइट को जरूर सब्स्क्राइब करें। आप मुझे facebook पर भी फॉलो कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं