Tesla, Elon Musk: एलन मस्क ने टेस्ला इलेक्ट्रिक कंपनी को टॉप पर कैसे पहुंचाया?
पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए प्रसिद्ध कंपनी टेस्ला (Tesla) का नाम आपने अवश्य सुना होगा। टेस्ला एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है। इस कंपनी के मालिक Elon Musk खुद भी पूरी दुनिया में लोकप्रिय व्यक्ति हैं। इनके ट्विटर पर पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोवर्स हैं।
आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि ये पूरी दुनिया में कितने प्रसिद्ध हैं। आइए विस्तार से जानते हैं- Tesla एलन मस्क ने टेस्ला इलेक्ट्रिक कंपनी को टॉप पर कैसे पहुंचाया? Tesla Automotive Company ki full jankari hindi me.
यदि आप अमीर बनना चाहते हैं और एलोन मस्क की सफलता के रहस्य जानना चाहते हैं तो आप रेंडी किर्क द्वारा लिखित बुक Elon Musk बायोग्राफी जरूर पढ़ना चाहिए।
Tesla Electric-Vehicles Company
Tesla Inc. (TSLA) मार्केट वैल्यू, डिजाइन, निर्माण और पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माण में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। यह कंपनी एनर्जी जेनरेशन और उसके स्टोरेज की भी सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी वेहिकल्स सर्विस सेंटर बॉडी शॉप्स और चार्जिंग स्टेशन की सेवाएं भी संचालित करती है।
अमेरिकी कार मार्केट, कार कंपनियों से भरा पड़ा है। जैसे Honda (HMC),Chevrolet (GM) and Ford (F). लेकिन इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला (Tesla) कंपनी इन कंपनियों से अलग है। टेस्ला कंपनी और इसके CEO एलोन मस्क तब से बहुत प्रसिद्ध हो गए। जब से उन्होंने 2012 में अपनी फ्लैगशिप कार Model S को लॉन्च किया। पैसे कमाने का तरीका
टेस्ला की 2012 की Model S की सफल लॉन्चिंग ने इसे, अपनी समकक्ष वाहन निर्माता कंपनियों से आगे कर दिया था। टेस्ला गाड़ी ऑटो खरीदारों के बीच बहुत लोकप्रिय गाड़ी है। इसकी शानदार लग्जरी सेडान, मॉडल एस, प्रत्येक श्रेणी में सर्वश्रेठ गाड़ियाँ हैं। यह माध्यम आकार की सेडान, पूर्ण आकार की सेडान तथा कॉम्पेक्ट और मध्यम आकार की स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन बनाती और बेचती भी है।
Tesla की स्थापना 2003 में मार्टिन एबरहार्ड और मार्क तारपेनिग ने टेस्ला मोटर्स के नाम से की थी। फिर Elon Musk ने इसमें पैसा लगाया और इसके अध्यक्ष बनें। मार्टिन एबरहार्ड ने मस्क पर कोर्ट केस किया, कोर्ट के बाहर हुए समझौते में अनुसार दोनों Tesla Automotive Company के सह संस्थापक बने। एल्गो ट्रेडिंग
मस्क ने इस कंपनी का विस्तार इलेक्ट्रिक वेहिकल्स उसके उपकरण और सौर ऊर्जा तथा सौर ऊर्जा स्टोरेज उपकरण (बैटरियां) बनाने वाली कंपनी में किया। अब इसे Tesla Electric-Vehicles बनाने वाली कंपनी के रूप में ही ज्यादा जाना जाता है। 29 जून 2010 को टेस्ला का आईपीओ आया था।
2021 में टेस्ला ने अपना मुख्यालय पोलो ऑल्टो केलिफोर्निया से ऑस्टिन, टेक्सास में स्थानांतरित कर लिया था। इन्वेस्ट करने के लिए टेस्ला का शेयर इन्वेस्टर्स का पसंदीदा शेयर है। टेस्ला की पर्तिस्पर्धी कंपनियों में फोर्ड मोटर्स कंपनी (F) और जर्नल मोटर्स कंपनी (GM) प्रमुख है।
साथ ही ल्युसिड ग्रुप इंक (एलसीआईडी) और चीन स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी (एनआईओ) शामिल हैं। इलोन मस्क ने ट्विटर इंक कंपनी को खरीद लिया है और अब वह इसके मालिक और सीईओ भी बन गए हैं।
टेस्ला कंपनी के फाइनेंशियल
Tesla Company ने 2021 के वित्तीय वर्ष के लिए जनवरी के अंत में अपने रिजल्ट घोषित किये थे, जो 31 दिसंबर को पूरा हुआ था। कंपनियों के आम शेयरधारकों के लिए शुद्ध इनकम वर्ष के दौरान 665. 5% बढ़कर 5.5 बिलियन हो गया था। वित्त वर्ष 2021 के दौरान टेस्ला का राजस्व 44.5% अमेरिका से आया था। जोकि वर्ष 2020 की तुलना में 57% अधिक था। चीन से इसके कुल राजस्व का 25% आया जोकि पिछले वर्ष का डबल राजस्व था। शेष 29.7% पूरे विश्व के अन्य देशों से आया था।
Tesla Company के रिजल्ट 22 नवंबर 2022 तक, एलोन मस्क की कुल संपत्ति 100 बिलियन डॉलर घट गई थी।
19 अक्टूबर 2022 को टेस्ला ने अपने तिमाही नतीजे घोषित किये। जोकि विश्लेषकों की उम्मीद से ख़राब नतीजे थे। जिसकी वजह से टेस्ला के शेयर प्राइस में गिरावट हुई थी। NSE, BSE हॉलीडेज 2023
5 अगस्त 2022 को Tesla Electric-Vehicles Company ने 3-for-1 स्टॉक विभाजन की घोषणा की थी। जिसके बाद स्टॉक विभाजन समायोजित होने के बाद टेस्ला के शेयर में उसके अनुसार ट्रेडिंग स्टार्ट हुई।
Tesla Inc. (TSLA) इलेक्ट्रिक कार की बिक्री चीन, अमेरिका और अन्य देशों में पिकअप ट्रकों और कारों की बिक्री के द्वारा दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी बन गयी है। मार्केट केपेटलाइजेशन में भी यह दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है।
टेस्ला कंपनी को अन्य इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों से कड़ा मुकाबला करना पड़ रहा है। जो इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण और डिरट्रीब्यूशन कर रहे हैं। जिनमें जरनल मोटर्स कंपनी (GM), जर्मन कंपनी वोक्सवैगन एजी (VOW3), डेमलर एजी और चीन स्थित एनआईओ (NIO) इंक कंपनी प्रमुख हैं। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की फुल जानकारी
Tesla Inc. (TSLA) के बिजनेस सेगमेंट
टेस्ला दो मुख्य बिजनेस सेगमेंट हैं- कंपनी दोनों सेगमेंट से राजस्व एकत्र करती है और प्रॉफिट कमाती है।
- मोटर वाहन (Automotive)
- एनर्जी उत्पादन और भंडारण (Energy generation and storage)
मोटर वाहन (Automotive)
टेस्ला के ऑटोमोटिव सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहनों के डिजाइन, उनका निर्माण और वाहनों को लीज पर देना आदि। इसके साथ-साथ ऑटोमोटिव रग्युलेटरी की बिक्री शामिल है। यह कंपनी के टोटल रवेन्यू और ग्रॉस प्रॉफिट का 95% है। साथ ही इसमें नॉन वारंटी बिक्री, बिक्री के बाद दी जाने वाली सर्विस, रीसेल, रिटेल माल और वाहन बीमा का रेवेन्यू भी शामिल है। टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर की पूरी जानकारी
ऊर्जा उत्पादन और ऊर्जा भंडारण
टेस्ला कंपनी फोटोवोल्टिक सोलर रूफ एनर्जी सिस्टम इंस्टाल करती है। यह कंपनी सोलर एनर्जी स्टोरेज बैटरी बनाती है। सौर ऊर्जा (Solar energy) और उसका स्टोरेज प्रोडक्ट के निर्माण से टेस्ला के टोटल राजस्व का 5% आता है।
5 नवम्बर को Donald Trump के अमेरिकी राष्ट्पति का चुनाव जीतने के बाद से Tesla के शेयर में 70% की बढ़त आ चुकी है। अब इसके शेयर प्राइस के कुछ समय तक कंसोलिडेट होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल टेस्ला का शेयर 434 USD के आसपास ट्रेड कर रहा है। राकेश झुनझुनवाला
हालांकि, 18 दिसंबर को बार्कलेज के विश्लेषकों ने चेतावनी दी कि टेस्ला कंपनी शेयरों में अमेरिकी चुनाव के बाद की तेजी स्टॉक और कंपनी के फंडामेन्टल के बीच "sharp disconnect" को दर्शाती है। फर्म ने लिखा कि टेस्ला के शेयर अब क्रिप्टोकरेंसी की तुलना में सबसे बेहतर हैं।
उम्मीद है, आपको यह आर्टिकल Tesla एलन मस्क (Elon Musk) ने टेस्ला इलेक्ट्रिक कंपनी को टॉप पर कैसे पहुंचाया? अवश्य पसंद आया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल Tesla Automotive Company ki full jankari hindi me. पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए आप इस साइट को जरूर सब्स्क्राइब करें।
कोई टिप्पणी नहीं