Avoid Loss and Earn Consistently: शेयर मार्केट में नुकसान से कैसे बचें और धनवान बनें"|

स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना फायदेमंद और जोखिम भरा दोनों हो सकता है। प्रसेनजीत पॉल द्वारा लिखित "स्टॉक मार्केट में नुकसान से कैसे बचें और लगातार कमाएँ" बुक, उनके लिए है। जो इन्वेस्टर्स शेयर मार्केट के रिस्क को कम करना चाहते हैं और लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टिंग से लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। 

ऐसे नये और अनुभवी दोनों तरह के इन्वेस्टर्स का यह बुक मार्गदर्शन करती है। आइए जानते हैं- प्रसेनजित पॉल द्वारा लिखित "शेयर मार्केट में नुकसान से कैसे बचें और धनवान बनें" बुक समरी हिंदी में। How to Avoid Loss and Earn Consistently in the Stock Market Book summary in Hindi


How to Avoid Loss and Earn Consistently in the Stock Market Book summary in Hindi


How to Avoid Loss and Earn Consistently in the Stock Market बुक का परिचय 

जब भी हम अपने दोस्तों रिश्तेदारों से स्टॉक मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने की बात करते हैं। तब ज्यादातर लोगों का कहना होता है कि "स्टॉक मार्केट एक जुआ है" इसलिए इसमें अपने पैसे को invest करने का मतलब, अपनी मेहनत की कमाई को डुबाना है। कॉफी कैन इन्वेस्टिंग

अब आप ही सोचिये क्या यह सही है। क्योंकि दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर लोगों ने अपनी दौलत डायरेक्ट या इनडायरेक्ट Share market से ही बनाई है। विश्व के सबसे महान इन्वेस्टर Worren Buffett और भारत के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने इतनी दौलत शेयर मार्केट से ही कमाई है। 

वहीं अन्य अमीर लोगों ने जैसे मुकेश अंबानी, गौतम अडानी और फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग आदि। अपनी कंपनियों को शेयर मार्केट में लिस्ट कराकर ही इतने अमीर बनें हैं। ऐसे भारत और विश्व में बहुत सारे लोग हैं जिन्होंने शेयर मार्केट से अथाह धन कमाया है। अब यहां एक प्रश्न उठता है कि अगर शेयर मार्केट एक जुआ है। तो उपर्युक्त लोगों ने शेयर मार्केट से इतनी ज्यादा wealth create कैसे कर ली। 

इस टॉपिक को समझने के लिए प्रसेनजित पॉल द्वारा लिखित How to Avoid Loss and Earn Consistently in the Stock Market बुक समरी को पूरा पढ़ें। इस बुक को पूरा पढ़ने के लिए प्रोडक्ट लिंक पर क्लिक करें। 

यह बुक आपको बताती है, स्टॉक मार्केट में पैसे कमाने से ज्यादा अपने पैसे को बचाना जरूरी है। हाई क्वालिटी वाले बिजनेस से जुडी companies के शेयरों में इन्वेस्ट करना। उन्हें लॉन्ग-टर्म के लिए होल्ड करना शेयर मार्केट से wealth create करने का सबसे बेहतरीन ही तरीका है।

प्रसेनजित पॉल द्वारा लिखित शेयर मार्केट में नुकसान से कैसे बचें और धनवान बनें" बुक हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में है। आपको इस बुक को जरूर पढ़ना चाहिए। अगर आपको यह बुक पसंद नहीं आती है तो आप इसकी 30 दिनों की रिटर्न पॉलिसी का लाभ भी उठा सकते हैं।

मार्केट में नुकसान से कैसे बचें और धनवान बनें"

"How to Avoid Loss and Earn Consistently in the Stock Market" बुक को आप निम्नलिखित टॉपिक्स के द्वारा समझ सकते हैं- 

1. लॉन्च-टर्म इन्वेस्टमेंट के महत्व को समझें: इस बुक का मुख्य संदेश यह है कि इन्वेस्टर्स को शार्ट टर्म में मार्केट में होने वाले उतार-चढ़ाव के बजाय लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट से लाभ पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। यानि लम्बे समय की Stock market investment strategy बनानी चाहिए। क्योंकि यह शार्ट टर्म में बहुत वॉलेंटाइल होता है। 

मार्केट के प्रत्येक ट्रेंड को पकड़ने की कोशिश करने से अक्सर नुकसान होता है। इसलिए Paul एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमें मानसिकता अपनाने की सलाह देते हैं। जहाँ शेयरों का चुनाव डेली प्राइस मूवमेंट के बजाय उनकी fundamental value  के आधार पर किया जाता है। 

2. स्पेक्युलेटिव इन्वेस्टमेंट से बचें: पॉल शेयरों की speculative या आवेगपूर्ण बाइंग और सेलिंग करने के लिए मना करते हैं। जो अक्सर फियर एंड ग्रीड से प्रेरित होता है। लेखक Share market में किसी भी शेयर में investment करने से पहले  बारे में गहन रिसर्च करने की सलाह देते हैं। 

टिप्स या अफवाहों पर भरोसा करने के बजाय, कंपनी के फंडामेंटल एनालिसिस, बिजनेस मॉडल और उसके ग्रोथ रेट की संभावनाओं को समझना चाहिए। यह बुक लॉन्ग-टर्म में मजबूत ग्रोथ रेट की संभावनाओं वाली कंपनियों में इन्वेस्टमेंट करने पर जोर देती है। 

3. फाइनेंसियल रेश्यो और फंडामेंटल एनालिसिस को समझना: How to Avoid Loss and Earn Consistently in the Stock Market बुक प्रमुख फाइनेंसियल रेश्यो जैसे कि पी/ई रेश्यो (Price-to-Earnings), ROE (Return on Equity) और Debt-To- Equity ratio जैसे फंडामेंटल एनालिसिस टूल्स से परिचित कराती है। 

ये कुछ ऐसे टूल्स हैं, जिनका उपयोग इन्वेस्टर्स यह जानने  के लिए कर सकते हैं कि कोई शेयर ओवरवैल्यूड है या अंडरवैल्यूड है। Paul का मानना ​​है कि इन फाइनेंसियल मेट्रिक्स में महारत हासिल करके इन्वेस्टर्स खराब Stock में इन्वेस्ट करने से बच सकते है। 

4. पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन बहुत जरूरी है: एक प्रसिद्ध कहावत है कि "सब अंडे एक ही टोकरी में नहीं रखने चाहिए" एक ही शेयर में अपना सारा पैसा निवेश करने से भले ही मल्टीबैगर रिटर्न मिल सकता है। लेकिन इससे रिस्क भी बहुत ज्यादा होता है। 

Prasenjit Paul का इस बुक में कहना है कि Stock market में risk management करना चाहिए। इसके लिए एक सेक्टर में गिरावट के जोखिम को कम करने के लिए विभिन्न सेक्टर्स की अलग-अलग कंपनियों में इन्वेस्टमेंट करके portfolio diversification करना चाहिए। 

5. टाइमिंग और धैर्य: बहुत से investors इस इंतजार में रहते हैं कि जब शेयर मार्केट में गिरावट होगी। तब वे शेयर खरीदेंगे और जब स्टॉक के price बढ़ेंगे तब बेचेंगे। इस चक्कर में फंसकर बहुत से इन्वेस्टर्स बर्बाद हो जाते हैं। पॉल स्टॉक्स को long-term तक होल्ड करने के लिए धैर्य रखने को बहुत जरूरी बताते हैं। 

अपने इन्वेस्टमेंट पर विश्वास रखने को भी बहुत जरूरी बताते हैं। Stock market में उतार-चढ़ाव के दौरान भी अपने होल्ड किये शेयरों को सख्ती से पकड़े रहना चाहिए। How to Avoid Loss and Earn Consistently in the Stock Market. सामान्यतः अच्छे रिटर्न और बेहतर यील्ड के लिए इनमें उछाल आने का इंतजार करना चाहिए। और अपना टार्गेट हिट होने पर तेजी से पोजीशन से बाहर आ जाना चाहिए। टाटा मोटर्स

6. Stock से बाहर निकलना: जबकि अधिकांश इन्वेस्टमेंट बुक्स इस बात पर जोर डालती हैं कि कब और कैसे शेयर खरीदें? प्रसेनजित पॉल द्वारा लिखित शेयर मार्केट में नुकसान से कैसे बचें और धनवान बनें" बुक में एक स्पष्ट एग्जिट स्ट्रेटेजी (Exit strategy) के बारे में बताया गया है। 

पॉल एक अपनी पोजीशन से बाहर आने के लिए एक स्पष्ट एग्जिट स्ट्रेटेजी बनाने का सुझाव देते हैं। जब आपके स्टॉक्स आपके द्वारा तय किये प्राइस पर पहुँच जाये अथवा उनके फंडामेंटल बदल जाएँ। तब आपको अपने स्टॉक्स को बेचकर उस पोजीशन से बाहर हो जाना चाहिए। स्टॉक मार्केट की बेस्ट बुक

7. साइकोलॉजिकल डिसिप्लिन: Psychological discipline शेयर बाजार की सफलता में एक प्रमुख भूमिका निभाता है। यह बुक बताती है कि नुकसान से बचने के लिए भावनाओं को नियंत्रित करना, जैसे कि बाजार में गिरावट के दौरान डर या तेजी के दौरान लालच (fear & greed) होता है। अतः अपनी strategy पर टिके रहना और तर्कसंगत होना जरूरी है। 

शेयर मार्केट में नुकसान से कैसे बचें और धनवान बनें" बुक की मुख्य बातें 

प्रसेनजित पॉल द्वारा लिखिय बुक में Share market investing के दौरान ध्यान देने योग्य बातें निम्नलिखित हैं- 
  1. Long-term के लिए शेयर खरीदें:  ऐसे स्टॉक्स को ख़रीदकर होल्ड करना चाहिए जिनके प्राइस में लगातार बढ़ोतरी होती रहे। 
  2. पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन करें: अपना सारा पैसा एक ही स्टॉक या सेक्टर  कंपनियों के स्टॉक में न लगानाचाहिए। 
  3. अटकलबाजी से बचें: इधर-उधर से टिप्स लेकर शेयर मार्केट में पैसा नहीं लगाना चाहिए। अफवाहों और भावनाओं में बहकर शेयर मार्केट में पैसा नहीं लगाना चाहिए। 
  4. फाइनेंसियल रेश्यो में महारत हासिल करें: शेयरों के प्राइस का मूल्यांकन करने के लिए उनका फंडामेंटल एनालिसिस करना सीखना चाहिए। 
  5. अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें: शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव के दौरान धैर्य रखें और अनुशासित भी रहें। 
  6. एग्जिट प्लान बनाना सीखें: हमेशा ऑब्जेक्टिव मीट्रिक के आधार पर बाहर निकलने की strategy तैयार रखें।
उम्मीद है, आपको यह शेयर मार्केट में नुकसान से कैसे बचें और धनवान बनें" बुक समरी जरूर पसंद आयी होगी। अगर आपको यह How to Avoid Loss and Earn Consistently in the Stock Market आर्टिकल पसंद आये तो इसे सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें।  

आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं। शेयर मार्केट के बारे  ही ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस साइट को जरूर सब्स्क्राइब करें। आप मुझे फेसबुक पर भी जरूर फॉलो करें क्योंकि वहां में शेयर मार्केट के बारे में नई-नई जानकारियां अक्सर शेयर करती रहती हूँ। 

कोई टिप्पणी नहीं

Jason Morrow के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.