बिनोमो एप से Cryptocurrency ट्रेडिंग करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
अगर आप क्रिप्टोकरेंसी और फोरेक्स ट्रेडिंग करना जानते है तो आप बिनोमो ट्रेडिंग एप से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन अगर आपको ट्रेडिंग करना नहीं आता है परन्तु आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं। तो आप बड़ी ही आसानी से ट्रेडिंग करना सीख भी सकते हैं।
Binomo app क्या है?
जो लोग जिंदगी में सफल होना चाहते हैं उन्हें हमेशा अपनी जरूरतों के हिसाब से नई चीजें सीखते रहना चाहिए। तभी वह पैसे कमाने में सफल हो सकते हैं और अपनी जिंदगी को खुशनुमा बना सकते हैं। बीनोमो ट्रेडिंग एप एक ऐसा ही ऐप है जिस पर आप प्रसिद्ध फाइनेंसियल एसेट जैसे करेंसी EUR/USD, GBP/USD आदि और क्रिप्टोकरेंसी में Bitcoin, Ethereum आदि में ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं।इस एप पर आपको ट्रेडिंग सीखने के लिए डेमो अकाउंट में 65000 रूपये दिए जाते हैं। जिससे आपको पैसों का कोई नुकसान होने का खतरा नहीं रहता तथा आपको ट्रेडिंग सीखने का मौका भी मिल जाता है। क्योंकि बिनोमो ट्रेडिंग एप पर आप डेमो अकाउंट के द्वारा आप फ्री में ट्रेडिंग करना सीख सकते हैं।
मेरी आपको यही सलाह है कि आप रियल ट्रेडिंग करने से पहले डेमो ट्रेडिंग करके, ट्रेडिंग करना सीख ले। जिससे आपको रियल ट्रेडिंग के दौरान नुकसान होने का खतरा कम हो जाएं। (क्योंकि ट्रेडिंग में नुकसान होने का जोखिम तो रहता है) और आप पैसा कमा सकें।
यदि आप टेक्निकल एनालिसिस और जापानी कैंडलेस्टिक पैटर्न एनालिसिस सीख लेते हैं तो आप ट्रेडिंग के द्वारा अच्छा पैसा कमा सकते हैं। कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न क्या है
यह शेयर मार्केट इंट्राडे ट्रेडिंग की ही तरह है। शेयर मार्केट की ही तरह इसमें भी चार्ट का उपयोग होता है यदि आप चार्ट पर प्राइस कैसे ऊपर नीचे होते हैं। यह समझ लेते हैं,तो आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यदि आप तुक्का लगायगे, तब नुकसान होने के चांस ज्यादा रहेंगे। Types of charts
Binomo app पर अकाउंट बनाये
यदि आप इस लिंक https://binpartner.com/en?ref=10d4e83c0e69 को यूज करके Binomo app पर अपना ट्रेडिंग अकाउंट बनाते हैं,तो आपको बिनोमो एप की तरफ से ट्रेडिंग करने के लिए 350 रूपये दिए जायगे, इसके लिए आपको भी 350 रूपये अपने Binomo अकाउंट में जमा करने होंगे।
इस तरह आप 700 रुपयों से रियल ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकते हैं। इसमें ट्रेडिंग के दौरान आपको अनुमान लगाना होता है कि प्राइस ऊपर जाएगा या नीचे। यदि आप टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलेस्टिक पेटर्न सीख लेते हैं, तो आप सही अनुमान लगा सकते हैं
बिनोमो आप के द्वारा आप 24 घंटे जब भी आपके पास समय हो या जब भी आपका मन हो तब ट्रेडिंग कर सकते हैं। आप केवल 70 रुपयों से भी ट्रेडिंग कर सकते हैं Binomo app में आप ई- वॉलेट, यूपीआई, पेटीएम आदि से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। बिनोमो एप से आप अपने कमाए हुए, पैसों को बहुत ही आसानी से अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।
इसके लिए आपको इसके मेनू बार में थ्री लाइंस पर क्लिक करना है। उसके बाद बैलेंस के ऑप्शन पर क्लिक करना है, उसके बाद विड्रोल पर क्लिक करना है। इसके बाद आपने जितना भी पैसा यहां से कमाया है, उसे आप अपनी बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।
उम्मीद है, अब आप यह जान गए कि बिनोमो एप से ट्रेडिंग करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? जोखिम तो जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में होता है, परंतु आप चीजों को सीखकर जोखिम को कम जरूर कर सकते हैं। पैसा कमाना तो वैसे भी आसान नहीं, है चाहे कोई भी तरीका क्यों ना हो।
अतः मैं आपको यह सलाह तो अवश्य देना चाहूंगी कि 200, 400 रूपये तो यूं ही किसी भी शौक पर खर्च हो जाते हैं। इसलिए एक बार बिनोमो एप से ट्रेडिंग सीखकर पैसे कमाने की कोशिश तो कर ही सकते हैं। इसलिए ये जानना बेहद जरूरी है कि Binomo app se trading krke online paise kaise kamaye
बिनोमो ट्रेडिंग एप पर अकाउंट कैसे बनाएं?
Binomo app से पैसे कमाने के लिए आपको पहले इस एप पर अकाउंट बनाना पड़ेगा इसके लिए आपको इस अफिलिएट लिंक- https://binpartner.com/en?ref=10d4e83c0e69 पर क्लिक कर के बिनोमो एप को डाउनलोड कर लेना है। मैं अपना अफिलिएट लिंक इसलिए दे रही हूँ कि इससे मुझे भी थोड़ा अफिलिएट मिल जायेगा, आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना है।
उसके बाद इस इस एप को ओपन कर लेना है, फिर आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना है। सबसे पहले आपको अपना ईमेल एड्रेस डालना है, जिससे आप अपना ट्रेडिंग अकाउंट बनाना चाहते हैं। उसके बाद आपको पासवर्ड जेनरेट करके डालना है, और आपको अपनी करेंसी सेलेक्ट करनी है।
हमारी इंडियन करेंसी रूपी है तो आपको INR सेलेक्ट करना है। आखिर मैं आपको टिक के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको I accept term & conditions के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Sign up (साइन अप) के ऑप्शन पर क्लिक करना है, इस तरह आपका अकाउंट बन जाएगा।
अब आपका थोड़े इंतजार के बाद अकाउंट बन जाएगा और डेमो अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा। जिसमें आपको 65000 रूपये ट्रेडिंग की प्रैक्टिस करने के लिए मिलेंगे। डेमो अकाउंट में आप ट्रेडिंग की अच्छी तरह प्रैक्टिस कर सकते हैं। जब आपको लगे कि आप इसे पैसा कमा सकते हैं, उसके बाद ही रियल पैसों से ट्रेडिंग करें। इस तरह आपका ट्रेडिंग अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।
Binomo app के मेन्यू में तीन लाइनों के नीचे जो भी ऑप्शन दिए गए हैं उनके बारे में विस्तार से जानकारी
Trades इसमें सबसे पहले ट्रेड्स का ऑप्शन होता है, जिसमें आपके द्वारा किए गए सभी ट्रेड्स की हिस्ट्री आपको मिल जाएगी। जिसमें आप यह देख सकते हैं कि आपको किस ट्रेड में नुकसान हुआ और किस ट्रेड में मुनाफा।
Balance इसमे आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। पैसे डिपाजिट और विड्रोल भी कर सकते हैं. इसमें आप कम से कम 350 रूपये डिपाजिट कर सकते हैं। ज्यादा से ज्यादा आप जितना चाहे उतने रुपए डिपॉजिट कर सकते हैं।
जितने भी पैसे आपने यहां से कमाए हैं, उन्हें विड्रोल के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको यहां पर अपने बैंक की जानकारी भरनी है। अपना अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, फोन नंबर आदि। फिर आपको विड्रॉल के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इस तरह आप Binomo app से कमाए हुए पैसे अपने बैंक में ट्रांसफर कर पाएंगे।
Bonus इसमें आप अपने बोनस प्वाइंट को देख सकते ठीक है, और उनका उपयोग कर सकते हैं।
Support यदि आपको Binomo app का यूज करने में कोई दिक्कत आ रही है, तो आप चैट कर सकते हैं। कांटेक्ट भी कर सकते हैं।
Setting सेटिंग के ऑप्शन में आप अपने नाम और डेट ऑफ बर्थ को यदि चाहे तो एडिट कर सकते हैं।
Chart थोड़ा सा बैक करने पर आपको चार्ट का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें आपको तीन तरह के चार्ट, लाइन चार्ट, बार चार्ट और कैंडलेस्टिक चार्ट के ऑप्शन दिखाई देंगे। आप जिस चार्ट को चाहे उसे सेलेक्ट कर सकते हैं। मुझे शेयर मार्केट ट्रेडिंग का काफी अनुभव है, इसलिए मैं यहां पर एक सलाह देना चाहूंगी कि आप कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न्स को सेलेक्ट करें। कैंडलस्टिक चार्ट पर, प्राइस एक्शन को अच्छी तरह समझा जा सकता है।
ट्रेडिंग करने से पहले आप कैंडलेस्टिक चार्ट पेटर्न्स को समझ ले। मेरे भी ब्लॉग में कैंडलेस्क चार्ट पेटर्न के ऊपर कई आर्टिकल हैं। आप यूट्यूब से भी कैंडलेस्टिक चार्ट पेटर्न को समझ सकते हैं।
चेतावनी ट्रेडिंग में हमेशा मार्केट का रिस्क होता है इसलिए ट्रेडिंग करने का निर्णय सोच समझ कर ले क्योंकि यह शेयर मार्केट ट्रेडिंग की ही तरह है। यहां पर अपने रिस्क पर ही ट्रेडिंग किया जाता है। इसमें जोखिम होता है, क्योंकि इसमें प्रॉफिट और नुकसान के लिए आप खुद जिम्मेदार होते हैं।
उम्मीद है अब आप बिनोमो ट्रेडिंग एप पर अकाउंट बनाना सीख गए होंगे? आप बिनोमो एप का यूज़ कैसे करें यह भी समझ गए होंगे। बिनोमो एप से ट्रेडिंग करके ऑनलाइन पैसे कमाए यह भी जान गए होंगे?
आशा है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा। यदि यह आर्टिकल पसंद आये तो, इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। ऐसे ही इन्फॉर्मेशनल आर्टिकल पढ़ने के लिए कृपया ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब करें। आप मुझे facebook पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Thanks for sharing Article. Please Click Trading website in India
जवाब देंहटाएं