मैं शेयर मार्केट में Online Investment करें और घर बैठे पैसे कमाएँ?

आजकल शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना बहुत आसान है क्योंकि अब आप घर बैठे ऑनलाइन ट्रेडिंग अकाउंट खोलकर शेयर मार्केट ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग कर सकते हैं। स्टॉक ब्रोकिंग फर्म जीरोधा, ग्रो, ऐंजल वन आदि ने मोबाइल ट्रेडिंग एप लॉन्च किये हुए हैं। जिन्हें आप गूगल प्ले स्टोर या माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से डाउलोड करके अपना ऑनलाइन ट्रेडिंग अकाउंट खोल सकते हैं।  

आप बहुत कम पैसों से ऑनलाइन इन्वेस्टिंग की शुरूआत कर सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं- मैं शेयर मार्केट में ऑनलाइन निवेश कैसे कर सकता हूँ? How can I invest in the share market online? 

                                                                                 
Invest online share market


अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके अथाह धन कमाना चाहते हैं तो आपको वॉरेन बफेट के गुरु बैंजामिन ग्राहम द्वारा लिखित बुक द इंटेलिजेंट इन्वेस्टरद इंटेलिजेंट इन्वेस्टर जरूर पढ़नी चाहिए।  

शेयर मार्केट उन लोगों के लिए पैसा कमाने का एक मंच है। जिनको शेयरों के लेनदेन से प्रॉफिट कमाने का सही ज्ञान प्राप्त है। यदि आप भी Share market में काम करना चाहते हैं। यानि शेयर मार्केट में ऑनलाइन ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करना चाहते हैं। तो इसे निम्नलिखित आसान चरणों के द्वारा किया जा सकता है। 

Online investing करना सीखें  

इसके लिए आपको सबसे पहले शेयर मार्केट में यूज होने वाली शब्दावली यानि टर्मिनोलॉजी सीखनी चाहिए। जैसे स्टॉक, डिविडेंड, ऑप्शन चैन, डिलीवरी, इंट्राडे ट्रेडिंग, आदि का मतलब। ये कुछ शेयर मार्केट टर्मिनोलॉजी के कुछ उदाहरण हैं। साथ ही आपको इसके कॉन्सेप्ट भी समझने होंगे। ट्रेडिंग स्ट्रेटजीज के बारे में जानें और अपने लिए सही ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग स्ट्रेटेजी का चयन करें।

शेयर मार्केट ट्रेंड को फॉलो करें, फाइनेंशियल न्यूज, मार्केट ट्रेंड और इकोनॉमिक इंडीकेटर्स से हमेशा अपडेट रहें। आपको हमेशा शेयर मार्केट सेंटीमेंट का पता होना चाहिए। शुरुआत में बहुत छोटी पूँजी लगाएं, फिर धीरे-धीरे प्रॉफिट होने पर ही ज्यादा पूँजी मार्केट में लगानी चाहिए। कभी भी लोन का पैसा शेयर मार्केट में नहीं लगाना चाहिए। 

Online Stockbroker चुनें 

ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आपको एक स्टॉक ब्रोकर की जरूरत पड़ेगी। यूँ तो आजकल सभी स्टॉकब्रोकर ऑनलाइन ब्रोकिंग सर्विस देते हैं। लेकिन आपको अपने लिए एक विश्वशनीय स्टॉक ब्रोकर चुनना चाहिए। जिसकी ब्रोकरेज, इंटरफेस और टूल्स की अन्य ब्रोकरेज फर्म के साथ तुलना करने के बाद ही stockbroker का चुनाव करें। जिसकी ब्रोकरेज फीस कम और सर्विस अच्छी हो आपको उस ब्रोकर के साथ अपना डीमैट अकाउंट खोलना चाहिए। 

अपना Demat account खोलें और उसमें पैसे डालें डीमैट अकाउंट खलने के लिए आप अपना online एप्लिकेशन कम्प्लीट करें। जिसमें अपनी फाइनेंशियल जानकारी और पहचान सत्यापन के साथ ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। इसके बाद अपने डीमैट अकाउंट में बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करें। 

अपनी invest strategy विकसित करें 

अपनी व्यक्तिगत इन्वेस्टमेंट कैपेसिटी के आधार पर आपको इन्वेस्टमेंट के उद्देश्य के अनुसार अपनी investment strategy तैयार करनी चाहिए। जोखिम कम करने के लिए अपने पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाइड करें। Stock market का analysis करना सीखें। 

लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग के लिए आपको स्टॉक का  फंडामेंटल एनालिसिस और टेक्निकल एनालिसिस करना आना चाहिए। शार्ट टर्म ट्रेडिंग के लिए आप स्टॉक का टेक्निकल एनालिसिस कर सकते हैं। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि किसी भी स्टॉक के बारे में जितनी भी न्यूज होती हैं। वह उसके प्राइस में समाहित होती है। 

ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग के लिए ऐसे स्टॉक्स का चयन करना चाहिए जो आपकी स्ट्रेटेजी के साथ मेच करता हों। आप अगल-अलग सेक्टर्स के अलग-अलग स्टॉक्स में online invest कर सकते हैं। आप म्यूच्यूअल फंड्स और ETFs में भी अपना पैसा invest कर सकते हैं। 

Stocks खरीदने और बेचने के लिए अपने ब्रोकरेज फर्म के प्लेटफॉर्म का उपयोग करें। आपको मार्केट ऑर्डर और लिमिट ऑर्डर लगाना जरूर सीखना चाहिए। साथ ही इनमें में क्या अंतर है, आपको यह भी जरूर जानना चाहिए? 

Portfolio की निगरानी करें 

अक्सर investors यह गलती करते हैं कि वह समय-समय पर अपने पोर्टफोलियो की निगरानी नहीं करते हैं। Share market बहुत ही गतिशील है। इसमें लगातार परिवर्तन होता रहता है। यानि शेयरों के प्राइस में उतार-चढ़ाव होता रहता है। स्टॉक्स को सही समय पर कम प्राइस पर खरीदना चाहिए और ज्यादा प्राइस पर बेचना चाहिए। 

किसी भी पोजीशन में एंट्री करने से पहले एग्जिट प्लान पहले बना लेना चाहिए। साथ ही आपको अपने पोर्टफोलियो की नियमित समीक्षा भी करनी चाहिए। यदि आपके पोर्टफोलियो में शामिल किसी स्टॉक के फंडामेंटल्स फंडामेंटल्स में कोई नेगेटिव बदलाव होता है। तो ऐसे stock को समय रहते बेच देना चाहिए।  

उपर्युक्त चरणों का पालन करके आप share market में online investment स्टार्ट कर सकते हैं। इस तरह आप स्ट्रेटेजिक और सही निर्णय लेकर समय के साथ अपने लिए वेल्थ क्रिएट कर सकते हैं। 

Share market में invest करते समय ध्यान देने योग्य बातें 

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए शेयर 
  1. मार्केट में इन्वेस्ट करने की कोई न्यूनतम सीमा नहीं होती है। आपको अपने रिस्क लेने की क्षमता के अनुसार ही मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहिए। रिस्क लेने की क्षमता कुछ किसी इन्वेस्टर की कुछ हजार आय कुछ लाख रूपये हो सकती है। किसी की करोड़ों रूपये हो सकती है। 
  2. यदि आप शेयर मार्केट आप शुरुआत कर रहे हैं तो आपको कुछ हजार रुपयों से शुरुआत करनी चाहिए।
  3. आपको उन stocks में इन्वेस्ट करना चाहिए जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों। किसी भी शेयर का प्रदर्श उसके सेक्टर के प्रदर्शन, कंपनी की आर्थिक स्थिती और मार्केट सम्बन्धी न्यूज पर निर्भर करता है। 
  4. जो स्टॉक्स अपट्रेंड में चल रहे हों आपको उनमें invest करना चाहिए। यानि आपको उस स्टॉक में इन्वेस्टमेंट करना चाहिए जिनका price ऊपर जा रहा हो। 
  5. Stock market को हलचल को समझने के लिए आपको स्टॉक चार्ट और टेक्निकल इंडीकेटर्स का उपयोग करना चाहिए। 
  6. मार्केट से पूँजी जुटाने के लिए कंपनियों द्वारा मार्केट में अपने शेयर बेचे जाते हैं। यही stocks शेयर मार्केट में ट्रेड होते हैं। शेयर का प्राइस अपने मार्केट ट्रेंड के अनुसार ऊपर या नीचे जाता है। आप कम प्राइस पर शेयर खरीदकर उसे ज्यादा प्राइस पर बेचकर प्रॉफिट कमा सकते हैं। 
  7. इसी तरह डिविडेंड देने वाली कपंनियों में इन्वेस्ट करके डिविडेंड से भी प्रॉफिट कमा सकते हैं। प्रॉफिट कमाने वाली कंपनियां अपनी इनकम का कुछ प्रतिशत डिविडेंड के रूप में अपने इन्वेस्टर्स को वितरित करती हैं। 
  8. शेयर मार्केट में आप शेयर ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग, ऑप्शन ट्रेडिंग बांड्स और म्यूच्यूअल फंड्स में online इन्वेस्ट और ट्रेडिंग करके पैसा कमा सकते हैं। 
  9. शेयर मार्केट के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इस साइट के ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल पढ़ने चाहिए। इसके आलावा आप मनीकंट्रोल वेबसाइट से शेयर मार्केट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  10. यदि शेयर मार्केट में गिरावट आ रही है तो आप शेयर मार्केट में शार्ट सेलिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं।   
उम्मीद है, आपको यह मैं शेयर मार्केट में ऑनलाइन निवेश कैसे कर सकता हूँ? आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको यह How can I invest in the share market online? आर्टिकल पसंद आये तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। 

ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस साइट को जरूर सब्स्क्राइब करें। यदि इस आर्टिकल के बारे में आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो प्लीज कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। आप मुझे फेसबुक पर भी फॉलोफॉलो कर सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं

Jason Morrow के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.