Stock Market and its Working system -in Hindi
बहुत से लोगों को लगता है कि शेयर मार्केट में बहुत आसानी से घर बैठे पैसा कमाया जा सकता है। लेकिन ऐसा नहीं है। इसमें ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करने से पहले इसके बारे में जानना बेहद जरूरी है।
यह कैसे काम करता है तथा इसमें कैसे पैसा कमाया जा सकता है? शेयर बाजार के जोखिम के बारे में जानना भी बहुत जरूरी है। आइए विस्तार से जानते हैं- शेयर मार्केट कैसे काम करता है? Stock market and its working system- in Hindi.
यदि आप शेयर मार्केट से अथाह धन कमाना चाहते हैं तो आपको पीटर लिंच द्वारा लिखित अप ऑन वॉल स्ट्रीट बुक जरूर पढ़नी चाहिए। इस बुक में पॉर्टर लिंच ने बताया है कि आप अपनी जानकारी का उपयोग शेयर मार्केट से धन कमाने में कैसे कर सकते हैं?
Stock market क्या है?
शेयर बाजार एक ऐसा बाजार है, जहाँ शेयर खरीदने व बेचने का काम होता है। आजकल कोई भी व्यक्ति कही से भी मोबाइल फोन के द्वारा ऑनलाइन शेयर खरीद व बेच सकता है। यह बहुत ही आसान है और इसे आसानी से सीखा जा सकता है। Stock market एक ऐसी जगह है, जहाँ बहुत ही कम रुपयों से आप wealth बनाने की शुरुआत कर सकते है। इसके लिए आपको नियम, धैर्य, शेयर मार्केट का औसत ज्ञान तथा अच्छे टेम्परामेंट की जरूरत होती है।
शेयर बाजार में निवेश या ट्रेडिंग करने से पहले आपको इसके बारे में जानकारी कर लेनी चाहिए। क्योंकि शेयर मार्केट में जोखिम बहुत ज्यादा रहता है। वैसे तो बिना सीखे किये जाने वाले प्रत्येक काम में जोखिम होता है।आप stock trading और इन्वेस्टिंग सीखकर इससे अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है। लेकिन जानकारी के अभाव में अपनी मेहनत की कमाई गवाँ भी सकते है।
शेयर बाजार एक ऐसा बाजार है, जहाँ कंपनियों के शेयर खरीदने व बेचने के लिए प्राइस की बोलिया लगाई जाती है। यदि अपने डीमैट अकाउंट खुलवा रखा है तो आप मार्केट और लिमिट ऑर्डर लगाकर बड़ी आसानी से शेयर खरीद और बेच सकते हैं। स्टॉक के लेनदेन का सारा काम इंटरनेट के माध्यम से कम्प्यूटरों पर होता है।
अतः आप भी घर या बाहर कहीं से भी ऑनलाइन stocks खरीद और बेच सकते हैं। शेयर खरीदने व बेचने का पूरा लेनदेन स्टॉक एक्सचेंजो के नेटवर्क से जुड़े कम्प्यूटरो के द्वारा होता है इसलिए आप घर बैठे या कहीं से भी मोबाइल या कम्प्यूटर सेऑनलाइन शेयर खरीद व बेच सकते है।
Share Market में अगर किसी को शेयर खरीदना होता है तो जो सब से कम कीमत पर शेयर बेचने को तैयार होता है। उससे शेयर खरीद लेता है तथा जो शेयर बेचना चाहता है वो सबसे ऊंची कीमत लगाने वाले को अपने शेयर बेच देता है। स्टॉक एक्सचेंज शेयर खरीदने व बेचने के लिए सभी तरह की सुविधा मुहैया करवाते है। शेयर मार्केट में एक दिन में लाखो-करोड़ों शेयरो का आदान-प्रदान होता है। भारत में दो मुख्य स्टॉक एक्सचेंज BSE तथा NSE है तथा एक तीसरा स्टॉक एक्सचेंज MCX भी है। इसमें मुख्यतः कमोडिटी का काम होता है। भारत में शेयर मार्केट सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी है। सेंसेक्स BSE (Bombay Stock Exchange) का सूचकांक है तथा निफ्टी NSE (National Stock Exchange) का सूचकांक है। शेयर मार्केट में मुख्य दो तरह के फेज होते हैं-
- बुल मार्केट
- बेयर मार्किट
Bull Market
Bull market यानि तेजड़ियों का सम्बन्ध शेयरों के प्राइस में उछाल से है। यानि की जब शेयरो का प्राइस बढ़ रहा होता है। जब किसी भी देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है। उस दौरान उस देश का शेयर मार्केट बुल मार्केट बुलरन में होता है। चूंकि अधिकांश निवेशक लंबे समय तक बने रहते हैं, इसलिए सकारात्मक बाजार आम तौर पर ऐसे बाजार को दर्शाता है जहां सामान्य सूचकांक ऊपर जाते हैं। इसे बुल मार्केट भी कहा जाता है। शेयर कैसे खरीदें?
Bear Market
बेयर मार्केट, बुल मार्केट का ठीक विपरीत होता है। जिसमें शेयरो की कीमत घटने लगती हैं। जब किसी भी देश में आर्थिक मंदी आती है। तब उस देश के stockmarket में भी गिरावट आने लगती है जो लम्बी चलती है। इसी को बेयर मार्केट कहा जाता है। दूसरी ओर, कीमतों में लगातार गिरावट या निफ्टी और सेंसेक्स इंडेक्स के स्तरों में लगातार गिरावट bull market को दर्शाती है
Investing in Stock market
शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले कुछ बातों का जान लेना आवश्यक है। जैसे- कमाई को लेकर आपकी सोच क्या है? आपको कितना पैसा चाहिए और आपके इन्वेस्टमेंट का टाइम फ्रेम क्या है?
Stock Market में कभी भी घर की आवश्यक जरूरतों का पैसा नहीं लगाना चाहिए। कभी भी शेयर मार्केट में कर्ज लेकर पैसा नहीं लगाना चाहिए। शेयर मार्केट बचत का पैसा लगाना चाहिए जिसकी आपको जल्दी में जरूरत ना हो, यानि एक्स्ट्रा पैसा शेयर मार्केट में लिंग टर्म के लिए इन्वेस्ट करना चाहिए। शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करते समय रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो का ध्यान जरूर रखना चाहिए।
शेयर मार्केट में जितनी छोटी अवधि के लिए पैसा लगाया जाता है उतना ही ज्यादा जोखिम होता है। लम्बी अवधि के निवेश में जोखिम कम होता है। शेयर मार्केट में एक साथ सारा पैसा कभी भी नहीं लगाना चाहिए। हमेशा थोड़ा-थोड़ा करके पैसा मार्केट में लगाना अच्छा रहता है। शेयर बाजार में ट्रेडिंग तथा निवेश करने के लिए एक Stock Broker तथा Demat account की जरूरत होती है।
शेयर मार्केट में जितनी छोटी अवधि के लिए पैसा लगाया जाता है उतना ही ज्यादा जोखिम होता है। लम्बी अवधि के निवेश में जोखिम कम होता है। शेयर मार्केट में एक साथ सारा पैसा कभी भी नहीं लगाना चाहिए। हमेशा थोड़ा-थोड़ा करके पैसा मार्केट में लगाना अच्छा रहता है। शेयर बाजार में ट्रेडिंग तथा निवेश करने के लिए एक Stock Broker तथा Demat account की जरूरत होती है।
उम्मीद है, अब आप समझ गए होंगे कि Stock Market and its working system क्या है? शेयर मार्केट में किस तरह निवेश करना चाहिए। अगर यह शेयर मार्केट कैसे काम करता है? आर्टिकल आपको अच्छी लगा हो तो इसे आपने दोस्तों से शेयर जरूर करे। यदि आपके मन में शेयर मार्किट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट जरूर करें। आप मुझे फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं