Covered Call Option Trading: कवर्ड कॉल ऑप्शन ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी क्या है?
कवर्ड कॉल ऑप्शन ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल शेयर मार्केट इन्वेस्टर्स के द्वारा किया जाता है। ऑप्शन ट्रेडिंग में शामिल स्टॉक्स यदि किसी इन्वेस्टर के पास हैं। और वह उसे उस स्टॉक के करंट प्राइस से ऊपर बेचना चाहता है। तो वह अपने पसंद के प्राइस पर उसका कॉल ऑप्शन बेच सकता है। जिससे इन्वेस्टर को शार्ट-टर्म प्रॉफिट प्राप्त करने में मदद मिल सकती है। इसके अलावा इससे इन्वेस्टर को स्टॉक के प्राइस के भविष्य में किसी भी गिरावट से थोड़ी सुरक्षा मिल सकती है। आइए विस्तार से जानते हैं- कवर्ड कॉल ऑप्शन ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी क्या है? Covered Calls Option trading strategy in Hindi.
अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग के एक्सपर्ट बनना चाहते हैं तो आप ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसों का पेड़ कैसे लगाए बुक पढ़ सकते हैं।
Covered Call Option Trading Strategy क्या है?
जब Option Trading की बात आती है तो ऑप्शन ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स को बहुत सावधानी बरतनी चाहिए। क्योंकि यह केश इक्विटी के मुकाबले यहीं अधिक जोखिम भरी है। इसलिए अधिकांश अनुभवी निवेशक अपना जोखिम और अपने नुकसान को कम करने के लिए जिस स्पेशल ऑप्शन ट्रेडिंग स्ट्रेटेजीज का उपयोग करते हैं। उसे Covered Call कहते हैं।
कवर्ड कॉल किसी अन्य व्यक्ति को किसी निश्चित प्राइस ( स्ट्राइक प्राइस ) पर एक्सपायरी डेट पर या उससे पहले किसी भी समय आपके पास मौजूद शेयर खरीदने का अधिकार देता है। लॉन्ग की गई कवर्ड कॉल सबसे अधिक प्रॉफिटेबल तब होती है। जब अंडरलाइंग एसेट का प्रीमियम स्ट्राइक प्राइस तक बढ़ता है। यदि एक्सपायरी डेट तक अंडरलाइंग एसेट का प्राइस एक ही जगह कंसोलिडेट होता रहता है। तो कवर्ड कॉल वर्थलेस भी एक्सपायर हो सकती है। और Covered Call बेचने वाले ( जिसके पास शेयर हैं ) को प्रीमियम का प्रॉफिट होगा।
कवर्ड कॉल शेयर प्राइस के कंसोलिडेशन पीरियड और मध्यम बुलिश पीरियड के लिए सही है। क्योंकि इस समय आपके खरीदे गए स्टॉक्स के प्राइस के ऊपर जाने की संभावना कम रहती है। इस समय Covered Call Trading Strategy का उपयोग आपको प्रॉफिट कमाकर दे सकता है। शार्ट-टर्म में प्रॉफिट बुक करना, स्टॉक्स को लॉन्ग-टर्म तक होल्ड करने से कहीं बेहतर है।
Covered Call Option Trading Strategy कैसे काम करती है?
कवर्ड कॉल ऑप्शन ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी का उपयोग करने के लिए, आपको पहले किसी ऐसी कंपनी के स्टॉक्स होने चाहिए। जिसमे ऑप्शन ट्रेडिंग होती हो। उदाहरणस्वरूप मान लें कि आप पहले से ही ऐसी किसी कंपनी के शेयर रखते हैं। अर्थात आप पहले से ही शेयर होल्ड करते हैं। जब आपने ये शेयर खरीदे थे तब इन पर आपका विचार बुलिश था। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, आपका विचार उन स्टॉक्स के भविष्य को लेकर डावांडोल होने लगे। यानि अब आपको अपने होल्ड किये स्टॉक्स के प्राइस में वृद्धि की उम्मीद नहीं है।
ऐसी स्थिति में आप Covered Call का उपयोग करके शार्ट-टर्म प्रॉफिट कमा सकते हैं। अपने स्टॉक के लिए कॉल ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट का उपयोग करके स्टॉक के प्राइस में होने वाली गिरावट से बच सकते हैं। इसके लिए आपको स्ट्राइक प्राइस पर Call Option Contract को बेचना होगा। जो स्टॉक के बाइंग प्राइस से अधिक होना चाहिए। कॉल ऑप्शन का खरीदार आपको बदले में प्रीमियम देगा। और उस प्रीमियम से मिलने वाला पैसा आपका होगा। भले ही ऑप्शन बायर अपने ऑप्शन का प्रयोग करे अथवा नहीं करे।
Covered Call Option Trading Strategy का परिणाम
आपके द्वारा Covered Call Option Strategy का उपयोग करने के बाद निम्नलिखित तीन प्रकार की स्थिति हो सकती है-
- अगर स्टॉक प्राइस गिरती है: इस स्थिति में आपको सीमित सुरक्षा मिलती है, कॉल ऑप्शन बेचकर आपको जो प्रीमियम मिला वह आपके लिए बोनस की तरह होना चाहिए। या प्रीमियम से मिले पैसों का उपयोग स्टॉक के प्राइस में गिरावट के परिणामस्वरूप आपको होने वाले नुकसान को कम करने के लिए कर सकते हैं।
- स्टॉक प्राइस के स्थिर रहने पर: जब भी किसी स्टॉक का प्राइस बिना किसी बदलाव के स्थिर रहता है। तब ऑप्शन सेलर को प्रीमियम से अच्छा पैसा मिलता है। तब आपका प्रॉफिट प्रीमियम से मिला पैसा होगा। जिसे आप स्टॉक का कॉल ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट बेचकर प्राप्त कर सकते हैं। फिर चाहे जो भी हो, यदि कॉल ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट बायर अपने अधिकार का प्रयोग नहीं करना चाहता है। तब प्रीमियम से मिलने वाले पैसे के साथ-साथ आपके स्टॉक्स भी आपके पास सुरक्षित रहेंगे। आगे जब चाहे आप उन्हें चाहे केश मार्केट में बेचें अथवा फिर से कवर्ड कॉल ऑप्शन स्ट्रेटेजी का प्रयोग करके और पैसे कमाएं।
- स्टॉक का प्राइस बढ़ने पर: ऐसी स्थिति में आप अपनी पसंद के प्राइस पर Call Option बेचकर शार्ट-टर्म प्रॉफिट कमा सकते हैं। इसके अतिरिक्त आपको कॉल ऑप्शन बेचकर मिलने वाला पैसा ( प्रीमियम ) आपके प्रॉफिट को और बढ़ा देगा।
क्या कवर्ड कॉल एक अच्छी स्ट्रेटेजी है?
कवर्ड कॉल ऑप्शन ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी एक ऐसा तरीका है। जिसके द्वारा कम रिस्क पर इनकम जैनरेट की जा सकती है। यह ऑप्शन ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी शेयर मार्केट के अनुभवी इन्वेस्टर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। जो अपनी शेयर होल्डिंग को बेचना नहीं चाहते लेकिन उससे इनकम जैनरेट करना चाहते हैं। एक कवर्ड कॉल ऑप्शन ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी के द्वारा आप कम रिस्क पर अक्सर मार्केट से कुछ इनकम जैनरेट कर सकते हैं।
आप कवर्ड कॉल पर ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे कर सकते हैं?
कवर्ड कॉल ऑप्शन ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी को किर्यान्वित करने के लिए, शेयर मार्केट इन्वेस्टर के पास किसी ऐसी कंपनी के शेयर होने चाहिए। जिनमे ऑप्शन ट्रेडिंग की अनुमति हो। यदि कॉल ऑप्शन का बायर अपने ऑप्शन का प्रयोग करना चाहता है। तो इन्वेस्टर शेयर डिलीवर कर सकता है। यदि शेयरों पर ऑप्शन ट्रेडिंग की अनुमति है, तो वह इन्वेस्टर अपने होल्ड किये शेयरों पर कवर्ड कॉल बेचकर कुछ इनकम प्राप्त कर सकता है।
कवर्ड कॉल ऑप्शन ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी में प्रॉफिट कैसे होता है?
Covered Call ऑप्शन ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी में अधितम प्रॉफिट तब हो सकता है। जब अंडरलाइंग एसेट के स्टॉक का प्राइस, उसके स्ट्राइक प्राइस से नीचे रहे। इस स्ट्रेट्जी में अधिकतम नुकसान तब हो सकता है। जब स्टॉक का प्राइस उसके शुरूआती प्राइस से काफी नीचे गिर जाता है।
कवर्ड कॉल के क्या नुकसान हैं?
सबसे पहली बात तो यह है कि कवर्ड कॉल से आप सीमित मात्रा में ही रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। हाँ इतना जरूर है कि यदि कवर्ड कॉल बेचने के बाद यदि आपके स्टॉक के प्राइस में गिरावट आती है तो आप नुकसान से बच जाते हैं। किंतु इसका सबसे बड़ा नुकसान तब होता है जब आप कवर्ड कॉल बेच देते हैं और उसके बाद यदि आपके शेयर का प्राइस, कवर्ड कॉल के प्राइस से ज्यादा ऊपर जाने लगता है। तो आप अपने शेयर प्राइस के अपसाइड मूवमेंट का फायदा उठाने से चुक जाते हैं।
सबसे जोखिम भरी ऑप्शन ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी क्या है?
किसी ऐसे स्टॉक का कॉल ऑप्शन बेचना जो आपके पास नहीं है। सबसे जोखिम भरी ऑप्शन ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी होती है। इसमें आपको अनलिमिटेड नुकसान हो सकता है। इसे नैकेड कॉल राइटिंग और अनकवर्ड कॉल बेचना भी बोला जाता है।
उम्मीद है, आपको यह कवर्ड कॉल ऑप्शन ट्रेडिंग ( Covered Call Option Trading ) स्ट्रेटेजी क्या है? आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको यह Covered Calls Option trading strategy in Hindi. आर्टिकल पसंद आये। तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए आप इस साइट को जरूर सब्स्क्राइब करें। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं। आप मुझे फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते हैं।
बढ़िया जानकारी
जवाब देंहटाएंMP CM मोहन यादव: पर्यवेक्षक दल ने मोहन यादव को चुना मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री।