Dividend Stocks: 6 जबरदस्त कंपनियाँ जिनके शेयर से हो रही है मोटी कमाई, जानिए क्यों और कैसे?

क्या आप शेयर बाजार में स्मार्ट निवेश करना चाहते हैं? तो ये 6 कंपनियाँ रिटर्न के मामले में बाज़ी मार रही हैं। आज ही इन्हें अपने पोर्टफोलियो में शामिल करें और पाएं बंपर मुनाफ़ा। आइए विस्तार से जानते हैं-  6 जबरदस्त कंपनियाँ जिनके शेयर से हो रही है मोटी कमाई, जानिए क्यों और कैसे! 6 Great companies whose shares are giving huge returns. 
                                                                                     
Dividend Stocks:
कम रिस्क हाई ग्रोथ और डिविडेंड देने वाली कंपनियों के शेयरों की पूरी लिस्ट

अगर आप अपने पोर्टफोलियो को मजबूत बनाना चाहते हैं। यानि ऐसे शेयरों की तलाश में हैं जो आपको शानदार डिविडेंड और रिटर्न दे सकें, तो कुछ कंपनियां हैं। जो निवेशकों को लगातार अच्छा लाभ दे रही हैं। ये कंपनियां न केवल अपने बिजनेस में अग्रणी हैं, बल्कि निवेशकों को डिविडेंड और ग्रोथ के रूप में शानदार रिटर्न भी देती हैं। 

1. टाटा कन्सल्टेंसी सर्विस (TCS)

टीसीएस टाटा ग्रुप की प्रमुख आईटी कंपनी है, जिसने हाल ही में 30 रूपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है।टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज इंडियन मल्टीनेशनल सॉफ्टवेयर सर्विस और कंसल्टिंग कंपनी है। इसका हैडक़्वार्टर मुंबई में है। यह भारतीय स्टॉक एक्सचेंज BSE: 532540 और NSE: TCS पर लिस्ट है। यह दुनिया की चुनिंदा सबसे बड़ी इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी और प्रोसेस आउटसोर्सिंग सेवा प्रदाता कंपनियों में शामिल है। 

2. एचडीएफसी बैंक (HDFCBank)

भारत के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने अपने शेयरधारकों को 22 रूपये प्रति शेयर Dividend देने की घोषणा की है। एचडीएफसी लिमिटेड ने पिछले 45 वर्षों में बेहतरीन फाइनेंशियल प्रोडक्ट पेश किये हैं। जिससे यह हाउसिंग फाइनेंस बिजनेस में अग्रणी बन गया है। 

एचडीएफसी बैंक शहरी, अर्ध शहरी और ग्रामीण भारत को अपनी विस्तृत उत्पाद श्रृंखला के तहत होम लोन और पर्सनल लोन की निर्बाध डिलीवरी को सक्षम बनाता है। 20-04-2025 के बाद HDFC Bank के शेयर का मार्केट कैप 76,483.95 करोड़ रुपये बढ़कर 14,58,934.32 करोड़ रुपये  से ऊपर पहुंच गया है।

3. स्वराज इंजिन्स (Swaraj Engines)

महिंद्रा एंड महिंद्रा की सहायक कंपनी Swaraj Engines ने निवेशकों को चौंकाते हुए 104.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। यह इस सूची का सबसे बड़ा डिविडेंड अमाउंट है। स्वराज इंजन लिमिटेड ("एसईएल") की स्थापना 1985 में पंजाब के मोहाली में की गई थी।

यह मुख्य रूप से महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम) के स्वराज डिवीजन को इंजन की आपूर्ति के बिजनेस में लगी हुई है। एसईएल 22 एचपी से 65 एचपी से ऊपर की रेंज में डीजल इंजनों का निर्माण और आपूर्ति करती है। कंपनी हाई प्रोडक्टिव और बढ़िया क्वालिटी वाली एनालाइज मशीनों से सुसज्जित है। यह हाई-टेक इंजन कम्पोनेंट का भी निर्माण कर रहा है।

4. इंफोसिस (Infosys)

इंफोसिस ने इस साल 22 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। यह कंपनी आईटी सेक्टर में अपनी स्थिरता और नवाचार के लिए जानी जाती है। अगर आप लॉन्ग-टर्म निवेश की सोच रहे हैं, तो इंफोसिस एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। 

इंफोसिस नेक्स्ट जेनरेशन की डिजिटल सर्विसेज और कंसल्टिंग में वर्ल्ड लीडर कंपनी है। यह 56 देशों में अपने ग्राहकों को उनके डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को नेविगेट करने में सक्षम बनाती है। टीसीएस और इंफोसिस दोनों एक ही सेक्टर की कंपनियां हैं। 

5. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

ICICI Bank ने 11 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की है। यह बैंक अपने मजबूत फाइनेंशियल पोजीशन और स्टेबल ग्रोथ के लिए जाना जाता है। इसका पूरा नाम इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया है। 

मार्केट कैपिटलाइजेशन की दृष्टि से यह बैंक, एचडीएफसी बैंक के बाद भारत के निजी क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है। इस बैंक की भारत में 2883 से ज्यादा शाखाएँ हैं। 10021 से ज्यादा एटीएम हैं और यह 19 अन्य देशों में भी मौजूद है।

6. एंजेल वन (Angel One)

Angel One ने 26 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड (Dividend) घोषित किया है। यह कंपनी फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ रही है। यह शेयर मार्केट ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग स्टॉकब्रोकर फर्म है। यह कंपनी अपने ग्राहकों को NSE & BSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) और MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स की सदस्य है। 

यानि इन एक्सचेंजों पर यह अपने ग्राहकों को ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध करता है। एंजेल वन का शेयर अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहा है। इस शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं। 

अगर आप अपने पोर्टफोलियो को मजबूत बनाना चाहते हैं। यदि ऐसे शेयरों की तलाश में हैं जो आपको शानदार रिटर्न दे सकें, तो उपरोक्त कंपनियां आपके इन्वेस्टमेंट के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं। इनसे लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट से आपको डिविडेंड के साथ-साथ शेयर प्राइस हाइक का लाभ भी मिल सकता है। 

डिस्क्लेमर: यहाँ दी गयी जानकारी सिर्फ सुचना के लिए है। यहाँ बताना जरूरी है कि शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने के लिए हमेशा एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। moneymarkethindi.com साइट की तरफ से मार्केट में पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती है। 

कोई टिप्पणी नहीं

Jason Morrow के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.