Option trading: भारत में ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तक हिंदी में
इस आर्टिकल में मैं आपको ऐसी किताबों के बारे में बताने वाली हूँ। जिनसे आपको ऑप्शंस ट्रेडिंग करने में और सीखने में बहुत ज्यादा मदद मिलेगी। जितने भी बड़े-बड़े ट्रेडर्स हैं, उनमें से ज्यादातर ने ऑप्शंस ट्रेडिंग, बुक्स पढ़कर ही सीखी होगी। जिससे उन्हें प्रॉफिट बनाने में सफलता मिली है।
आइए विस्तार से जानते हैं- भारत में ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तक कौन सी हैं? Best book for options trading in India in Hindi. आर्टिकल में मैंने कुछ अच्छी ऑप्शन ट्रेडिंग की जानकारी देने वाली बुक्स के बारे में बताया है। आप भी अपने लिए इनमें से कोई बुक चुनकर पढ़ सकते हैं।
कई लोगों के लिए options trading अजीब और रहस्यों से भरी होती है। लेकिन ऑप्शन ट्रेडिंग के रहस्यों को खोलने के लिए बहुत सी बुक्स है। जो ऑप्शन ट्रेडिंग के ऊपर लिखी गयी हैं। आप भी इनमें से अपनी पसंदीदा बुक्स को पढ़कर ऑप्शन ट्रेडिंग सीख सकते हैं। ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने के लिए best books निम्नलिखित हैं-
1. ऑप्शन ट्रेडिंग के रहस्य Book
ऑप्शन ट्रेडिंग के रहस्य बुक को संदीप नागर ने लिखा है, वैसे तो शेयर मार्केट के ऊपर बहुत सी किताबे लिखी गयी हैं। लेकिन यह एकमात्र पुस्तक है, जिसमें सभी तरीकों को वास्तविक उदाहरणों के साथ समझाया गया है, इस पुस्तक में कोई भी तथ्य छिपाया नहीं गया है। इस बुक से आपको options trading सीखने में मदद मिलेगी।
आप ऑप्शन ट्रेडिंग के रहस्य बुक को इस लाल रंग के लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।
मेरा मानना है कि ऑप्शन ट्रेडिंग पर मजबूत पकड़ बनाने के लिए यह book आपके लिए सोने पर सुहागा साबित होगी। इस बुक में ऑप्शन ट्रेडिंग के जटिल पहलुओं को सरल भाषा और गणना के आधार पर समझाने का प्रयास किया गया है।
शेयर मार्केट में निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी के ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट्स में कैसे ट्रेडिंग करें? इसकी जानकारी विस्तार से ऑप्शन ट्रेडिंग के रहस्य बुक में विरतर से दी गयी है। मुझे यकीन है कि यह बुक उन option traders के प्रश्नों, और शंकाओं का समाधान करेगी। जो वे ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में जानना चाहते हैं।
इस पुस्तक के माध्यम से आप option trading के बारे में व्यापक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और बेहतर आत्मविश्वास के साथ option market में प्रवेश कर सकेंगे। मुझे यकीन है कि आप इस बुक के माध्यम से ऑप्शन ट्रेडिंग के ऑलराउंडर बन सकेंगे और अपना प्रॉफिट बढ़ाने में कामयाब होगें।
Option trading ke Rahasya Book के लेखक के बारे में
संदीप नागर एक पुस्तक लेखक हैं, जो पिछले कई वर्षों से Share market में options trading पर रिसर्च कर रहे हैं। अपने उस शोध को उनकी पहली पुस्तक, सीक्रेट्स ऑफ़ ऑप्शंस ट्रेडिंग में उन्होंने संकलित किया है। लेखक ने सीसीएस विश्वविद्यालय से विभिन्न विषयों में ट्रिपल एमए, और एनआईआईटी ग्रेटर नोएडा से कंप्यूटर का उन्नत ज्ञान भी हांसिल किया है। और संदीप नगर जीआई ग्रुप के प्रबंधक भी रहे हैं।
2. ऑप्शन स्ट्रेटेजी की पहचान Book
ऑप्शन स्ट्रेटेजी की पहचान बुक को अंकित गाला और जितेंद्र गाला ने लिखा है। यह उनकी options trading के ऊपर लिखी गयी best books में से एक है। इस बुक में Put option और Call option का इस्तेमाल करके बनने वाली option trading strategy के बारे में विस्तार से बताया गया है।
ऑप्शन स्ट्रेटेजी की पहचान बुक को प्राप्त करने के लिए आप लाल रंग के इस लिंक पर क्लिक करें।
ऑप्शन स्ट्रेटेजी की पहचान बुक में दिए गए टॉपिक्स
- Share market का परिचय
- डेरिवेटिव मार्केट का परिचय
- फ्यूचर्स & ऑप्शंस का परिचय
- ऑप्शंस का मूल्य निर्धारण
- रेग्युलेटरी फ्रेमवर्क
- कॉर्पोरेट एड्जस्टमेंट्स
- मार्जिन्स क्लीयरिंग & सेटलमेंट F & N
- स्टॉक्स & इंडेक्स ऑप्शंस का उपयोग कैसे करें?
- ऑप्शन ट्रेडिंग स्ट्रेटेजीज कैसे बनायें?
- ओपन इंट्रेस्ट
- ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट स्पेसिफिकेशन
- जानकारी का स्रोत
- टेक्सेशन, इसके आलावा और भी कई अन्य फ्यूचर्स & ऑप्शंस के महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर इस बुक में जानकारी दी गयी है।
3. Psychology of ऑप्शन ट्रेडिंग Book
साइकोलॉजी ऑफ ऑप्शन ट्रेडिंग बुक को महेशचंद्र कौशिक जी ने लिखा है। जो एक सेबी रजिस्टर्ड और NISM प्रमाणित शेयर मार्केट एनालिस्ट हैं। आमतौर पर किसी भी व्यक्ति में यह टेंडेंसी होती है कि वह बिना मेहनत किए ही सबकुछ पा लेना चाहता है। इसी टेंडेंसी के चलते लोग Stock market में बगैर कोई पुस्तक पढ़े, बगैर मेहनत किए सीधे ही सुनी-सुनाई बातों और दोस्तों की सलाह से invest कर बैठते हैं।
फिर अपनी सारी पूँजी गँवाकर जिंदगी भर शेयर बाजार future & options trading को कोसते रहते हैं। ऑप्शन ट्रेडिंग में लोग साधारण शेयर खरीदने-बेचने की तुलना में 10 गुना ज्यादा तेजी से पैसा कमा सकते हैं। इसका विपरीत भी उतना ही सत्य है कि लोग दस गुना तेजी से पैसे गँवा भी सकते हैं।
साइकोलॉजी ऑफ ऑप्शन ट्रेडिंग बुक को प्राप्त करने के लिए आप लाल रंग के इस लिंक पर क्लिक करें।
ट्रेडिंग को बैंक एफ.डी. की तरह निश्चित रिटर्न देने वाला निवेश न समझना चाहिए। निवेश व ट्रेडिंग दो अलग-अलग सिद्धांत हैं। ट्रेडिंग में नफा-नुकसान दोनों हो सकते हैं, इसलिए इस बुक के शुरुआत में आपको ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए मानसिक रूप से मैच्योर किया जायेगा। साथ ही पोजीशन साइज मैनेज करने के सिद्धांत भी बताए गए हैं।
ये इस बुक के जरूरी भाग हैं, आपसे अपेक्षा की जाती है कि पाठक शुरुआती अध्यायों को ध्यानपूर्वक पढ़कर उन पर अम्ल करेंगे। पहले option trading के लिए मानसिक रूप से जरूरी परिपक्वता अर्जित करें। उसके बाद पोजीशन साइज के अनुसार कितनी पोजीशन लेनी है, यह सुनिश्चित करें। किसी भी परिस्थिति में लालच करने एवं ओवर पोजीशन लेने से बचना चाहिए। यह इस बुक में बताया गया है।
इसमें पाठकों को जो भी सिद्धांत बताए हैं, उनमें कम-से-कम एक माह तक पेपर ट्रेड करके अनुभव अर्जित करें। अंत में बस इतना ही कहूंगी कि "साइकोलॉजी ऑफ ऑप्शन ट्रेडिंग" बुक ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने के लिए एक अच्छी बुक है।
4. Option trading से पैसों का पेड़ कैसे लगाएं
इस बुक को भी महेशचंद्र कौशिक जी ने लिखा है। जो एक सेबी रजिस्टर्ड और NISM प्रमाणित शेयर मार्केट एनालिस्ट हैं। "ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसों का पेड़ कैसे लगाएँ" book में जैसी जानकारी दी गई है। आप ऑप्शन पर हजारों पुस्तकें पढ़ लें पर ऐसा ज्ञान किसी पुस्तक में नहीं मिलेगा। ज्यादातर लेखक ऑप्शन क्या है व ऑप्शन के ग्रीक आदि का विवरणात्मक ज्ञान देते हैं।
ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसों का पेड़ कैसे लगाएं बुक को प्राप्त करने के लिए आप लाल रंग के इस लिंक पर क्लिक करें।
कोई भी पुस्तक आपको ऑप्शन का ऐसा व्यावहारिक ज्ञान नहीं देती। जिस ज्ञान से एक कम पढ़ा-लिखा साधारण व्यक्ति भी ऑप्शन ट्रेडिंग से अमीर बन सकता है। प्रस्तुत पुस्तक भारतीय शेयर बाजार के सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले रिसर्च एनालिस्ट महेश कौशिक की ऐसी दुर्लभ कृति है। जिसमें ऑप्शन के क, ख, ग से लेकर ग्रीक तक का आधुनिकतम ज्ञान एकदम सरल भाषा में दिया गया है।
Stock market में ट्रेडिंग करना एक कला है। अगर आपको यह कला सीखनी है, तो आपको पेपर ट्रेडिंग करके ट्रेडिंग की प्रक्टिस करनी चाहिए। आप जितनी लगन से स्कूल में परीक्षा पास करने के लिए पाठ्य पुस्तक पढ़ते हैं। उतनी ही मेहनत से आपको "ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसों का पेड़ कैसे लगाएं" बुक पढ़नी चाहिए।
5. Share trading करो और अमीर बनों
इस बुक को इंद्रजीत शांतराज और किरण कुमार नायर ने लिखा है। क्या आप व्यक्तिगत रूप से यह जानने का प्रयास करना चाहेंगे कि कुछ Stock market traders इतने सफल कैसे होते हैं? क्यों 5 प्रतिशत व्यापारी 95 प्रतिशत विफल होने वाले ट्रेडर्स का सारा धन ले जाते हैं?
इसका उत्तर किसी रहस्योद्घाटन से कम नहीं है! इस पुस्तक के लेखकों ने इस संसार के कुछ सबसे सफल स्टॉक मार्केट ट्रेडर्स के बारे में अध्ययन किया है। और अपने सफर को संक्षिप्त सिद्धांतों के रूप में इस book में बताया है। जिन पर यदि अमल किया जाए तो कोई भी साधारण इंसान सफल Share market trader बन सकता है। और शेयर मार्केट से पैसे कमाने के सपने को पूरा कर सकते है। शेयर ट्रेडिंग करो और अमीर बनों बुक को प्राप्त करने के लिए आप लाल रंग के इस लिंक पर क्लिक करें।
एक दशक से भी अधिक समय तक इस बुक के लेखकों ने दुनिया के सफल ट्रेडर्स का अध्ययन किया है। अपनी जानकारी के आधार पर उन्होंने उनका पालन किया और आज वे उन 5 प्रतिशत सफल लोगों में शामिल हैं। जो शेयर मार्केट से लगातार प्रॉफिट कमाते हैं। यह व्यावहारिक पुस्तक न केवल अवधारणाओं की शिक्षा देती है।
बल्कि कहानियों की सहायता से ट्रेडिंग में सफल होने के तरीके भी बताती है। इस बुक को बस एक बार पढ़ लेने भर की बजाय, एक बार में एक अध्याय के हिसाब से पढ़ा जाना चाहिए। यदि आप एक सफल ट्रेडर बनने के रोमांचक सफर का आनंद लेना चाहते हैं। तो यही वह पुस्तक है, जिसकी आपको तलाश होनी चाहिए।
उम्मीद है, आपको भारत में Option trading के लिए सर्वश्रेष्ठ Book कौन सी हैं? आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको यह Best book for options trading in India in Hindi. आर्टिकल पसंद आया हो तो। इसे दोस्तों दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए इस साइट को जरूर सब्स्क्राइब करें। इस आर्टिकल के सम्बन्ध में आपके कोई सुझाव या सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। आप मुझे फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं